बैंकिंग का करते हैं इस्तेमाल, समझिये NEFT का फंडा!

By: Altaf

NEFT  एक भुगतान प्रणाली है

एनईएफटी द्वारा पैसों को एक बैंक खाते से दूसरे बैंक खाते पर भेजा और प्राप्त किया जाता है।

हर आधे घंटे का एक बेच होता है, जो कि सुबह 8 से शाम 7 तक बजे होते हैं।

ट्रांजेक्शन बैचों में किए जाते हैं

NEFT के माध्यम से फंड ट्रांसफर का सबसे बढ़िया फायदा यह है कि आपके पास ट्रांजेक्शन का कानूनी रिकॉर्ड होता है जिसे किसी भी समय उपयोग किया जा सकता है।

होता है कानूनी रिकॉर्ड

NEFT के ज़रिए पैसे ट्रांसफर करने पर 12 घंटे या इससे ज्यादा का समय लग सकता है

12 घंटे का लग सकता है समय

NEFT ट्रांजैक्शन की कोई लिमिट नहीं है मगर कुछ बैंकों में NEFT से ट्रांजैक्शन करने पर 10 लाख रु की लिमिट देखने को मिलती है।

नहीं है, कोई लिमिट

एनईएफटी के जरिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से पैसों का ट्रांसफर कर सकते हैं।

कर सकते है दोनों तरह ट्रांसफर