ऐसे पता करें अपनी यूजर आईडी!

By: Altaf

कोई भी कंपनी यूजर आईडी का उपयोग अपने ग्राहक की पर्सनल जानकारी को याद रखने के लिए करती है

अगर आपको भी नहीं पता अपनी User ID तो इन स्टेप्स को फॉलो करके पता कर सकते हैं

स्टेप 1: जिस साइट कि User-Id आप पता करना चाहते हैं उसको ओपन करें

स्टेप 2: लॉगइन पेज पर जाएं

स्टेप 3: "Forgot your user id" पर क्लिक करें

स्टेप 4: अब आपसे पंजीकृत ईमेल, फोन नंबर और जन्मतिथि जैसी जानकारी मांगी जा सकती है आप ये जानकारी डाल दें इसके बाद आपके पास एक ओटीपी आ सकता है आपको ओटीपी डाल देना है

फिर ईमेल या मेसेज के जरिये आपको user-id भेज दी जाएगी इस तरह आप अपनी यूजर आईडी का पता लगा सकते हैं