ऐसे ट्वीट करने से बढेंगे आपके फॉलोअर्स!

By: Altaf

आपके फॉलोअर्स तब बढेंगे जब आपके अकाउंट की एंगेजिंग बढ़ेगी और एंगेजिंग तब बढ़ेगी जब आप कुछ बढ़िया ट्वीट करेंगे

बढ़िया करने के लिए ऐसे करें ट्वीट...

शुरुआत में दूसरों के ट्वीट का दें जवाब

ट्विटर इस चीज को ज्यादा प्रमोट करता है अगर अभी ट्विटर पर आपके फॉलोअर्स नहीं है या कम है तो ऐसा करना आपके लिए काफी फायदेमंद होगा

जो आपके मन में चल रहा हो ट्वीट करें

ज्यादा ना सोचें, जो भी कुछ आपके मन में चल रहा हो उस पर ट्वीट करदें ऐसा करने से आप सीधा विजिटर्स से एंगेज कर पाएंगे

मजेदार मीम ट्वीट करें

अगर आप खुद से मीम नहीं बना सकते तो दूसरों के मीम उठाइए और उन पर अपनी टिप्पणी करिए

हाल ही में चल रही ट्रेंडिंग चीजों पर ट्वीट करें

ऐसा कोई दिन नहीं जाता जब कोई चीज ट्रेंड ना करें आपको उसी ट्रेंड पर ट्वीट करना है

अपने मनपसंद गाने को करें ट्वीट

इसे ट्विटर पर शेयर करें और इसे अपने ट्विटर फॉलोअर्स के दिमाग में अटकाये

अपने बिजनेस (उद्योग) के दिलचस्प आंकड़े ट्वीट करें

ट्विटर पर आंकड़े हमेशा लोगों को इंगेजिंग का काम करते हैं लेकिन यह शेयर करते वक्त ध्यान रखें वे साझा करने योग्य और सूचनात्मक हो