Whatsapp Unblock Method: वाट्सऐप पर किसी ने आपको ब्लॉक कर दिया है तो निराश ना हो!
यह 2022 का दौर है इसमें अनब्लॉक भी हो सकते हैं 😉
तो इसी बात पे मुस्कुराइए…)
अक्सर काफी लोग गूगल पर सर्च करते हैं वाट्सऐप अनब्लॉक कैसे करें, Unblock on Whatsapp, How unblock Whatsapp, Whatsapp Unblock Application वग़ैरा-वग़ैरा!
गूगल पर आपको वाट्सऐप अनब्लॉक करने की कई पोस्ट मिल जाएंगी लेकिन उनमें से ज्यादातर अब एक्सपायर हो चुकी है क्योंकि वाट्सऐप वक्त-वक्त पर अपने फीचर्स को इंप्रूव करता रहता है ताकि यूजर्स को किसी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े।
इस समय वाट्सऐप दुनिया का नंबर वन पोजीशन पर आने वाला मैसेजिंग ऐप है।
कई बार बातों के बीच में कुछ ऐसी मिसअंडरस्टैंडिंग हो जाती है जिसके चलते सामने वाला व्यक्ति आपको ब्लॉक कर देता है और फिर आपके पास उस व्यक्ति को मनाने का कोई ऑप्शन नहीं रहता मगर अब इस समस्या का समाधान है
लेकिन उससे पहले यह जान लीजिए
आखिर WhatsApp Block होता क्या है?
वाट्सऐप ब्लॉकिंग वाट्सऐप का एक फीचर है जिसके जरिए कोई भी व्यक्ति आपको मैसेज या वाट्सऐप कॉल नहीं कर सकता और ना ही आपके द्वारा की गई कोई वाट्सऐप गतिविधि देख सकता है।
ऐसे पता लगाएं आप ब्लॉक है या नहीं
वैसे अभी तक तो इसका कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं है जिससे यह पता लगाया जा सके कि आप ब्लॉक हैं लेकिन कुछ बातें हैं जिनसे आप पता लगा सकते हैं सामने वाले व्यक्ति ने आपको ब्लॉक किया है या नहीं:
- उस व्यक्ति की प्रोफाइल पिक्चर को देखें, अगर वहां कोई फोटो शो नहीं हो रही है तो इसका मतलब हो सकता है उस व्यक्ति ने आपको ब्लॉक कर दिया है।
- मैसेज भेज कर पता करें, अगर आपकी तरफ से मैसेज सेंड हो चुका है और सामने वाले के पास डबल टिक नहीं हुआ है तो समझ जाइए कि उन्होंने आपको ब्लॉक कर दिया है।
अब थोड़ा इंतजार करें अगर लंबे समय तक यही हाल रहता है तो यह कंफर्म हो जाता है कि उस व्यक्ति ने आपको ब्लॉक कर दिया है अब आप नीचे बताए गए तरीकों को आजमा कर खुद को अनब्लॉक कर सकते हैं।
तो चलिए जानते हैं:
वाट्सऐप पर खुद को अनब्लॉक करने का तरीका
इसके लिए आपको एक एक्स्ट्रा मोबाइल की जरूरत होगी अगर आपके पास एक एक्स्ट्रा मोबाइल नहीं है तो आप अपने दोस्त या परिवार में से किसी का मोबाइल ले सकते हैं जिसमें वाट्सऐप इंस्टॉल होना चाहिए।
अब इन स्टेप्स को फॉलो करें:
स्टेप #1: वाट्सऐप पर एक ग्रुप बनाएं दूसरे मोबाइल से
वाट्सऐप ग्रुप बनाने के लिए:
- वाट्सऐप ओपन करें
- थ्री डॉट्स पर क्लिक करें
- न्यू ग्रुप पर क्लिक करें
- अब जिस व्यक्ति ने आपको ब्लॉक किया है उसको चुने और अपनी ब्लॉक हुई आईडी को चुने
- अब ग्रुप का कोई भी नाम दे दें
- उसके बाद राइट बटन पर क्लिक कर दें
अब आपका वाट्सऐप ग्रुप बनकर तैयार है।
अब आप ग्रुप में जो भी मैसेज करेंगे वो उसको मिलते रहेंगे।
स्टेप #2:अब आप उस व्यक्ति से रिक्वेस्ट कर सकते हैं कि वो आपको अनब्लॉक कर दे।
दूसरा तरीका
अगर आपके केस में यह तरीका काम ना करें तो यह दूसरा तरीका फॉलो करें इसके लिए आपके पास एक अलग सिम कार्ड होना चाहिए।
स्टेप #1: वाट्सऐप को डिलीट करदें (ध्यान रहे वाट्सऐप डिलीट करना है अकाउंट नहीं)
स्टेप #2: इसके बाद मोबाइल स्विच ऑफ करदें फिर वापस स्विच ऑन करें।
स्टेप #3: गूगल प्ले स्टोर पर जाएं और व्हाट्सएप डाउनलोड करें।
स्टेप #4: वाट्सऐप पर नए सिम नंबर से खाता बनाएं।
अब आप उस व्यक्ति को मैसेज कर पाएंगे।