User ID: समझिये यूजर आईडी को आसान शब्दों में!

यूजर आईडी, यूजर की पहचान आईडी होती है।

यूजर आईडी में आपका बेसिक डेटा स्टोर होता है जैसे आपका नाम, यूजरनेम, ईमेल, पासवर्ड, मोबाइल नंबर, आदि।

कोई भी कंपनी यूजर आईडी का उपयोग अपने ग्राहक की पर्सनल जानकारी को याद रखने के लिए करती है जिसके जरिए दोबारा आप उस साइट पर लॉग इन कर पाते हैं।

अगर आसान भाषा में कहें तो जो इनफार्मेशन आप अपना अकाउंट बनाते वक़्त देते है वही आपकी यूजर आईडी कहलाती है इसे उपयोगकर्ता पहचान आईडी और कस्टमर आईडी (Customer ID) भी कह सकते है।

इसको एक उदाहरण से समझते है:

मानलो आप आईआरसीटीसी (IRCTC) पर अकाउंट बना रहे है अब अकाउंट बनाते वक़्त आपसे:

  • नाम
  • यूजरनेम
  • ईमेल
  • पासवर्ड
  • मोबाइल नंबर
  • जन्म तिथि

जैसी जानकारी मांगी जाएगी, जब आप ये जानकारी आप आईआरसीटीसी (IRCTC) को देंगे तो यही आपकी यूजर आईडी कहलायेगी और इसी जानकारी से आईआरसीटीसी (IRCTC) आपकी इनफार्मेशन को याद रख पायेगा।

कैसे पता करे आपकी User ID क्या है?

यह निर्भर करता है आप किस साइट पर अपनी यूजर आईडी पता करना चाहते है यूजर आईडी पता करने के लिए जरुरी है उस साइट पर आपकी User id पहले से मौजूद हों।

अगर आपने पहले से यूजर आईडी बना रखी है और आपको पता नहीं है तो नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप यूजर आईडी का पता लगा सकते हैं।

User ID पता करने का तरीका:

स्टेप 1: जिस साइट कि User-Id आप पता करना चाहते हैं उसको ओपन करें।

स्टेप 2: लॉगइन पेज पर जाएं।

स्टेप 3: “Forgot your user id” पर क्लिक करें।

अगर आपको यह ऑप्शन नहीं दिख रहा तो आप गूगल पर सर्च करें [साइट का नाम]  [User id forgot] अब गूगल आपको उस साइट के यूजर आईडी फॉरगेट वाले पेजेस दिखाएगा आप उस पर क्लिक करके सीधे उस साइट के यूजर आईडी फॉरगेट पेज पर जा सकते हैं।

अगर यह तरीका भी काम ना करे तो:

आप उस साइट के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल लगाएं वहां से आपको, आपकी यूजर आईडी पता चल जाएगी।

कॉल करते समय ध्यान रखें जिस नाम, मोबाइल नंबर, पासवर्ड और ईमेल से आपने आईडी बनाई थी वो आपको याद हो।

(Forgot your user id पर क्लिक करने के बाद)

स्टेप 4: आपसे पंजीकृत ईमेल, फोन नंबर और जन्मतिथि जैसी जानकारी मांगी जा सकती है आप ये जानकारी डाल दें इसके बाद आपके पास एक ओटीपी आ सकता है आपको ओटीपी डाल देना है।

फिर ईमेल या मेसेज के जरिये आपको user-id भेज दी जाएगी इस तरह आप अपनी यूजर आईडी का पता लगा सकते हैं।

User ID कैसे बनाये

यूजर आईडी बनाना काफी आसान है जिस तरह आप फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट बनाते हैं उसी तरह आप अपनी यूजर आईडी बना सकते हैं।

User ID बनाने का तरीका:

स्टेप 1: जिस साइट कि User-Id आप बनाना चाहते हैं उसको ओपन करें।

स्टेप 2: “Create Account” पर क्लिक करें।

स्टेप 3: यहां आपसे आपका नाम, यूजरनेम, पासवर्ड, ईमेल, मोबाइल नंबर, जन्मतिथि जैसी जानकारी मांगी जा सकती है आपको यह जानकारी डाल देनी है।

स्टेप 4: अब आपके पास कंफर्मेशन ईमेल या मैसेज आएगा जिसमे ओटीपी नंबर भी हो सकते हैं ये OTP नंबर आपको उसी साइट में डालकर कन्फर्म करना है।

अब आपकी user-id बनकर तैयार हो गई है जो यूजर नेम और पासवर्ड आपने सिलेक्ट किया था अब वही आपकी यूजर आईडी है इसी के जरिये आप साइट में कभी भी लॉगिन कर सकते है।

सलाह: यूजर आईडी बनाते वक्त जो जानकारी आप डालें उसे एक पेपर में नोट करलें ताकि फ्यूचर में कभी भूल होने पर आप उसे वापस रिप्लेस कर सकें।

क्यों जरूरी है यूजर आईडी?

किसी भी आईटी-समर्थित सिस्टम के लिए यह आवश्यक है कि वह उन उपयोगकर्ताओं को समझ सके जो इसे एक्सेस करते हैं या इसका उपयोग करते हैं। यूजर आईडी वेबसाइट, एप्लिकेशन या ऑनलाइन सेवा में लॉग इन करने के लिए विशेष रूप से उपयोगी है।

और जैसा कि हमने समझा, कोई भी साइट या कंपनी यूजर आईडी का उपयोग अपने ग्राहक की पर्सनल जानकारी को याद रखने के लिए करती है।

इसीलिए आज के समय यूजर आईडी काफी उपयोगी है।

साइट्स जो USER ID का उपयोग करती हैं

बैंकिंग साइट्स
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (onlinesbi.com)
कनाडा बैंक (canarabank.com)
पंजाब नेशनल बैंक (pnbindia.in)
एचडीएफसी बैंक (hdfcbank.com)
आईसीआईसीआई बैंक (icicibank.com)
बुकिंग साइट्स
आईआरसीटीसी (irctc.co.in)
त्रिवागो (Trivago.in)
मेकमायट्रिप (www.makemytrip.com)
सोशल मीडिया साइट्स
पिंट्रेस्ट (pinterest.com)
रीडिफ (rediff.com)
फेसबुक (facebook.com)
इंस्टाग्राम (instagram.com)
टि्वटर (twitter.com)
सरकारी साइट्स
ई-सत्यापन (e-verify.gov)
यूजर आईडी का मतलब क्या होता है?

यूजर आईडी (User ID) यूजर की पहचान आईडी (Identification ID) होती है जिसका इस्तेमाल कोई भी कंपनी अपने ग्राहक का डाटा याद रखने के लिए करती है।

यूजर आईडी में क्या लिखते हैं?

आप कोई भी शब्द जो आपको याद रहे आप यूजर आईडी में लिख सकते है जो कि पहले से किसी ने इस्तेमाल नहीं किए हों आप अपने नाम का आधा अक्षर और कुछ संख्या का इस्तेमाल कर यूजर आईडी बना सकते हैं।

उदाहरण के लिए:

व्यक्ति अल्ताफ हुसैन उपयोगकर्ता के पास “Altaf743” उपयोगकर्ता आईडी हो सकती है उपयोगकर्ता आईडी व्यक्ति के आद्याक्षर (आधे अक्षर) और कुछ व्यक्तिगत पहचान संख्या के अंकों से बना होता है।

User ID से संबंधित स्टोरी

ऐसे पता करें अपनी यूजर आईडी!
ऐसे पता करें अपनी यूजर आईडी!
Altaf का लिखा

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

ऐसे पता करें अपनी यूजर आईडी!