English to Hindi Conversation: अंग्रेजी और हिंदी में बातचीत

English सीखने का सबसे आसान तरीको में से एक तरीका है Conversation का। English to Hindi Conversation के जरिये आप आसानी से English को सीख सकते है।

और क्या आपको पता है English Hindi Conversation का सबसे बड़ा फायदा ये है की इसमें आपको न तो Tense की जरुरत होती है और न ही Grammar की आप इनके बिना ही फर्राटेदार English बोलना सीख सकते हो।

में यहां सबसे पहले एक बात Clear कर देना चाहता हु की English बोलने के लिए न तो Tense जरुरी है और न ही Grammar अगर कोई चीज़ जरुरी है तो वो है English के Words को समझना। 

अगर आपको अंग्रेजी के शब्दों का मतलब पता चल गया तो समझ लो आपको अंग्रेजी बोलना आ गयी।

और English के Words को जल्दी सीखने का सबसे आसान और सरल तरीका है English Hindi Conversation को पड़ना आप रोज़ एक Conversation को ध्यान लगाकर पड़े बहुत जल्द आप भी फर्राटेदार English बोलने लगेंगे।

पता है क्यों?

चलो में आपको समझाता हु जब भी आप कोई Conversation को पड़ते या देखते है तो उसमे हर बात में एक Sentence होता है जैसे किसी ने कहा “मेरा नाम राहुल है – My name is Rahul” तो ये जो पूरा वाक्य है इसे ही हम Sentence बोलते है। 

तो जब भी आप कोई English sentence पड़ते है तो उसमे आपको sentence के मतलब के साथ-साथ एक ही बार में कई शब्दों के मतलब भी पता चल जाता है for example: 

“उन्होंने मुझे घर से निकाल दिया – They fired me from the home”

अब हमें इस sentence का मतलब तो पता चल ही गया साथ में 5 English words भी हमने सीख लिए जैसे:

They का मतलबवे
Fired का मतलबनिकाल देना
Me का मतलबमुझे
From का मतलबसे
Home का मतलबघर

देखा आपने कितनी आसनी से हमने 5 English words सीख लिए एक ही Sentence से अगर हम यही शब्द एक-एक करके याद करते तो काफी समय लगता और याद करने में भी परेशानी होती इसीलिए English सीखने का सबसे आसान तरीका Conversation को पड़ना और समझना है।तो चलिए English सीखने के लिए अब एक Conversation देख लेते है।

Simple English to Hindi Conversation

ये Conversation एक लड़का और लड़की के बीच है जो बहुत समय के बाद मिले है लड़के का नाम राहुल और लड़की का नाम रिया है। 

राहुल: हलो रिया Hello Riya (हलो रिया)


रिया: हाइ राहुल, बहुत दिनों में दिखाई दिए।Hi Rahul, long time no see. (हाइ राहुल, लौंग टाइम नो सी)


राहुल: हां, बाहर गया हुआ था और सब कैसा चल रहा है?Yes, I was out of station How is everything. (येस आइ वॉज़ आउट ऑफ़ स्टेशन हाउ इज़ एवरीथिंग?)


रिया: बढ़िया चल रहा है।Fine (फ़ाइन)


राहुल: रिया तुम कौन सा कोर्स कर रही हो?What course are you doing Riya? (वॉट कोर्स आर यू डूइंग रिया)


रिया: आर.एस.-सी.आई.टी का और तुम RS-CIT and you (आर.एस.-सी.आई.टी ऐंड यू)


राहुल: में 10वी कक्षा का छात्र हु। I’m student of class 10 (आई एम स्टूडेंट ऑफ़ क्लास 10)


रिया: अच्छा, तुम्हारे माता-पिता का क्या नाम है।Ok, what’s your parents name (ओके, वॉट्स योर पेरेंट्स नेम)


राहुल: मेरे पिता का नाम जगदीश और माँ का नाम कमला देवी है। My fathers name is jagdish and my mother name kamla devi (माय फादर्स नेम इज़ जगदीश ऐंड माय मदर नेम कमला देवी)


रिया: तुम्हारे माता-पिता को मेरी तरफ से नमस्ते कहना। Saying hello to them from my side (सेइंग हलो टू देम फ्रोम माय साइड)


राहुल: ज़रूरSure ( शोह)


रिया: दरअसल में अभी फ्री हु तो सोच रही थी क्या करूं?Actually this time i’m free so i was just wondering what to do? (एक्चुअली दिस टाइम आइम फ्री सो आइ वाँज़ जस्ट वंडरिंग वॉट टु डू)


राहुल: मैं कैंटीन जा रहा था। चलोगी?I was going to the canteen. Care to join me? (आइ वाँज़ गोइंग टु द कैंटीन केयर टु जॉइन मी?)


रिया: ठीक है।O.K. (ओ. के.)


राहुल: तुम क्या लोगी क्रीमरोल या कुछ और?What do you like cream roll  or something else? (वॉट डू यू लाइक क्रीमरोल और समथिंग एल्स?)


रिया: मेरे ख्याल से क्रीमरोल सही रहेगा। I think cream roll is best. (आइ थिंक क्रीमरोल इज़ बेस्ट)


राहुल: ये लो। Here you are (हियर यू आर)


रिया: क्रीमरोल के लिए थैंक्सThanks for this cream roll (थैंक्स फोर दिस क्रीम रोल)


राहुल: रिया तुम कहां रहती होWhere do you live Riya (वेयर डू यू लिव रिया)


रिया: एल.आइ.सी. इंश्योरेंस बिल्डिंग के पास और तुमNear L.I.C. insurance building and you ( नियर एल.आइ.सी. इंश्योरेंस बिल्डिंग ऐंड यू)


राहुल: में भी उसी एल.आइ.सी. इंश्योरेंस बिल्डिंग के पास रहता हु I also live near the L.I.C. insurance building (आइ आल्सो लिव नियर एल.आइ.सी. इंश्योरेंस बिल्डिंग)


रिया: अच्छाGood (गुड)


राहुल: क्या तुम ज़्यादातर इतवार को फ्री रहती हो?Are you mostly free in the sunday? (आर यू मोस्टली फ्री इन द संडे?)


रिया: हां ज़्यादातरYes mostly (यस मोस्टली)


राहुल: मैंने तुम्हें कल एक मॉल में देखा था तुम वहां क्या कर रही थी?I saw you yesterday at a mall what were you doing there? (आइ सॉ यू यस्टरडे ऐट ऐ मॉल वॉट वर यू डूइंग दियर)


रिया: कुछ ख़ास नहीं, क्योंNothing special, why (नथिंग स्पेशल, वाइ?)


राहुल: हम कुछ दोस्त मिलकर इस इतवार को पिक्चर देखने का प्रोग्राम बना रहे है क्या तुम साथ आना चाहोगी। We friends are planning to see a movie this sunday would you like to come along (वी फ्रेंड्स आर प्लेेनिंग टु सी अ मूवी दिस संडे वुड यू लाइक टू कम अलोंग)


रिया: कौन सी मूवी?Which movie? (विच मूवी)


राहुल: अभी सोचा नहीं है लव स्टोरी पर एक नई मूवी लगी है शायद वही देखें।We haven’t decided yet may be the new movie on love story. (वी हेेवन्ट डिसाइडिड येट मे बी द न्यू मूवी ऑन लव स्टोरी)


रिया: कितने लोग जा रहे है?How many persons are there? (हाउ मेनी पर्सन्ज़ आर देयर)


राहुल: तीन, दो लड़के और एक लड़कीThree, two boys and one girl (थ्री, टू बॉयज़ ऐंड वन गर्ल)


रिया: ठीक है, क्या में अपनी एक दोस्त को ला सकती हूँ?O.K. can i bring a friend along? (औ.के. कैन आइ ब्रिंग अ फ्रेंड अलोंग)


राहुल: ज़रुर। yes of course (येस ऑफकोर्स)


रिया: टिकट के कितने पैसे दूं। How much for the ticket? (हाउ मच फ़ॉर द टिकट?)


राहुल: पैसे मैं टिकट खरीदने के बाद ले लूंगा। I’ll take the money after we buy the tickets. (आइल टेक द मनी आफ़्टर वी बाइ द टिकट्स)


रिया: ठीक है, तुमसे मिलकर अच्छा लगा फिर मिलते है। Ok nice to meet you and see you again (औकेे नाइस टू मीट यू ऐंड सी यू अगैंन)


राहुल: ठीक है बाइok bye (औकेे बाइ

English Hindi conversation helps you to improve your english speaking Skills!

तो देखा आपने कितनी आसानी से रिया और राहुल ने English  में बात करी अगर आप भी रोज़ एक इंग्लिश हिंदी कन्वर्सेशन पड़ते है और उसे समझने की कोशिस करते है तो बहुत जल्द आप भी इसी तरह English में बात करने  लगेंगे और आज आपने इस रिया और राहुल के इंग्लिश हिंदी कन्वर्सेशन से कितने english के words सीखें?


तो कैसी लगी आपको English to Hindi Conversation पोस्ट? उम्मीद है आपको Hindi to English Conversation पोस्टपसंद आयी होगी और बहुत से english words सीखने को मिले होंगे।

English to hindi conversation Images

english to hindi conversation image
english to hindi conversation image
english to hindi conversation image
english to hindi conversation image
english to hindi conversation image

English to hindi conversation से संबंधित स्टोरी

English to Hindi Conversation For Beginners
English to Hindi Conversation For Beginners
Altaf का लिखा

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

English to Hindi Conversation For Beginners