क्या आप 30 बाई 40 का घर बनवाने जा रहे हैं?
यदि हां!
तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत उपयोगी होने वाली है क्योंकि यहां 30*40 घर की डिजाइन के बारे में सभी जरूरी जानकारी दी गई है।
जिसके जरिए आपको घर बनवाने में काफी आसानी होगी।
हम समझते हैं कि कोई भी व्यक्ति जब घर बनाने का फैसला करता है तो वह सबसे अच्छा प्राप्त करना चाहता है और इसी को बेहतर बनाने के लिए वह इंटरनेट पर खोजने लगता है जैसे नवीनतम डिजाइन, बढ़िया घर की डिजाइन, आसान घर का नक्शा, वास्तु शास्त्र के अनुसार मकान का नक्शा, और भी बहुत कुछ।
यह 30 बाई 40 घर की योजना सभी को पसंद आएगी नक्शे के तहत सभी आवश्यक कमरे जैसे लिविंग रूम, बेडरूम, डाइनिंग रूम, बाथरूम के साथ किचन सहित घर बनाया जाएगा, यह कहा जा सकता है कि यह पूरी तरह से दिल खुश कर देने वाला हाउस प्लान है।
इस पोस्ट में मैंने घर का नक्शे के साथ उसकी विशेषताएं भी शेयर की है जिसके जरिए आपको समझने में काफी आसानी होगी।
30×40 घर के नक्शे का विवरण

जैसा कि आप नक्शे में देख सकते हैं घर में सभी जगह मौजूद हैं जैसे कि बैडरूम, ड्राइंग रूम, डायनिंग हॉल, किचन, टॉयलेट, बरामदा और पोर्च यह सभी आपको इस 30 बाई 40 के नक्शे में देखने को मिलती है।
जगह | संख्या | साइज |
---|---|---|
बैडरूम | 2 | 11 फुट * 11 फुट 9 इंच – 12 फुट * 11 फुट 9 इंच |
ड्राइंग रूम | 1 | 12 * 14 फुट |
डायनिंग हॉल | 1 | 17 फुट 2 इंच * 12 फुट |
किचन | 1 | 11 * 12 फुट |
टॉयलेट | 1 | 4 फुट 9 इंच * 7 फुट 9 इंच |
बरामदा | 1 | 16 फुट 2 इंच * 7 फुट |
पोर्च | 1 | 13 फुट 6 इंच * 10 फुट |
यह मकान बनने के बाद कुछ इस तरह दिखेगा:



डाइनिंग रूम में आपको ऊपर की तरफ जाने की सीढ़ियां देखने को मिलती है आपको इस मकान में पार्किंग भी देखने को मिलती है आप यहां अपने वाहनों को आराम से खड़ा कर सकते हैं।
बैडरूम
इस मकान में दो बेडरूम दिए गए हैं एक की साइज 11 फुट * 11 फुट 9 इंच हैं तो वही दूसरे बेडरूम की साइज 12 फुट * 11 फुट 9 इंच हैं किसी भी बेडरूम का साइज हमेशा सैम संख्या में होना चाहिए जो कि हमें इस मकान में देखने को मिलता है ऐसा इसलिए है क्योंकी टाइल्स लगाते समय अच्छा रहता है।
ड्राइंगरूम
ड्राइंगरूम को अतिथि कक्ष भी कहा जाता है जहां सिर्फ मेहमान आते हैं या फिर हम कह सकते हैं यह मेहमानों के लिए होता है इस मकान में आपको 12 * 14 फुट का एक ड्राइंगरूम देखने को मिलता है।
डायनिंग हॉल
डाइनिंग हॉल को भोजन कक्ष भी कह सकते हैं जिसमें सभी परिवार के सदस्य भोजन कर सकते हैं इस मकान में आपको 17 फुट 2 इंच * 12 फुट का एक डायनिंग हॉल देखने को मिलता है।
किचन
इस प्लानिंग में 11 * 12 फुट किचन दिया गया है जो की मध्यम आकार का है यहां आप आराम से भोजन बना सकते हैं और इससे संबंधित सभी काम कर सकते हैं।
टॉयलेट
इस मकान में आपको एक एक टॉयलेट देखने को मिलता है 4 फुट 9 इंच * 7 फुट 9 इंच का इस मकान में आपको 17 फुट 2 इंच * 12 फुट का एक डायनिंग हॉल देखने को मिलता है।
बरामदा
मकानों में वह छाया हुआ लंबा सँकरा भाग जो कुछ आगे या बाहर निकला रहता है उसे ही हम बरामदा कहते हैं इस मकान में आपको 13 फुट 6 फुट * 10 फुट का एक बरामदा देखने को मिलता है।
पोर्च
इसे भी हम एक तरह से बरामदा कह सकते हैं घर में मुख्य दरवाज़े के सामने जगह को पोर्च कहते हैं इस मकान में आपको 13 फुट 6 इंच * 10 फुट का एक बरामदा देखने को मिलता है।
इस मकान को बनाने में कितना खर्च आएगा
यह कई चीजों पर निर्भर करता है जैसे आप किस तरह यह मकान बना रहे हैं, आप किस जगह रहते हैं, वहां मेटीरियल्स की रेट क्या है कारीगरों की रेट क्या है आप किस समय यह मकान बनवा रहे हैं वगैरह फिर भी अगर एक अनुमानित राशि लेकर चलें तो इस मकान को बनाने में 10 से 15 लाख तक का खर्चा आ सकता है रकम की संख्या कम ज्यादा हो सकती है।
आप इंटरनेट पर इस आर्टिकल को: 30 by 40 house plan, 30 by 40 ke ghar ka na21sha, घर का नक्शा 30 बाई 40, 30 x 40 house plans, 30 by 40 house design जैसे कीवर्ड के जरिए खोज सकते हो।
इस मकान का नक्शा और डिजाइन गोपाल जी ने बनाया है जो कि प्रोफेशनल आर्किटेक्चर है इस मकान की ज्यादा जानकारी के लिए आप उनसे कांटेक्ट कर सकते हैं: www.gopalarchitecture.com/
Very good design but no save of puja room. Puja room must in house. If possible to adjust puja room
Super
hello brother mail se contact karo. mujhe aapki website se backlink chahiye.