House Plan: 30 by 35 घर का नक्शा फोटो के साथ आसानी से समझे!

क्या आप 30 बाई 35 का घर बनवाने जा रहे हैं?

यदि हां!

तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत उपयोगी होने वाली है क्योंकि यहां 30*35 घर की डिजाइन के बारे में सभी जरूरी जानकारी दी गई है।

जिसके जरिए आपको घर बनवाने में काफी आसानी होगी।

हम समझते हैं कि कोई भी व्यक्ति जब घर बनाने का फैसला करता है तो वह सबसे अच्छा प्राप्त करना चाहता है और इसी को बेहतर बनाने के लिए वह इंटरनेट पर खोजने लगता है जैसे नवीनतम डिजाइन, बढ़िया घर की डिजाइन, आसान घर का नक्शा, वास्तु शास्त्र के अनुसार मकान का नक्शा, और भी बहुत कुछ।

यह 30 बाई 35 घर की योजना सभी को पसंद आएगी नक्शे के तहत सभी आवश्यक कमरे जैसे लिविंग रूम, बेडरूम, डाइनिंग रूम, बाथरूम के साथ किचन सहित घर बनाया जाएगा, यह कहा जा सकता है कि यह पूरी तरह से दिल खुश कर देने वाला हाउस प्लान है।

इस पोस्ट में मैंने घर का नक्शे के साथ उसकी विशेषताएं भी शेयर की है जिसके जरिए आपको समझने में काफी आसानी होगी।

30×35 घर के नक्शे का विवरण

30 by 35 house design image

जैसा कि आप नक्शे में देख सकते हैं घर में सभी जगह मौजूद हैं जैसे कि बैडरूम, ड्राइंग रूम, डायनिंग हॉल, किचन, टॉयलेट, बरामदा और पोर्च यह सभी आपको इस 30 बाई 35 के नक्शे में देखने को मिलती है।

बैडरूम211 फुट 6 इंच * 11 फुट – 10 फुट 3 इंच * 11 फुट
ड्राइंग रूम114 * 11 फुट
डायनिंग हॉल120 फुट 11 इंच * 14 फुट 12 इंच
किचन17 फुट 3 इंच * 10 फुट 9 इंच
टॉयलेट25 फुट * 6 फुट 9 इंच – 5 फुट * 7 फुट 6 इंच
बरामदा114 फुट 6 इंच * 8 फुट
पूजा स्थल113 फुट 9 इंच
सीढ़ीया16 फुट * 11 फुट 3 इंच

यह मकान बनने के बाद कुछ इस तरह दिखेगा:

30 by 35 house design image
30 by 35 house design image

डाइनिंग रूम में आपको ऊपर की तरफ जाने की सीढ़ियां देखने को मिलती है आपको इस मकान में पार्किंग भी देखने को मिलती है आप यहां अपने वाहनों को आराम से खड़ा कर सकते हैं।

बैडरूम

इस मकान में दो बेडरूम दिए गए हैं एक की साइज 11 फुट 6 इंच * 11 फुट हैं तो वहीं दूसरे बेडरूम की साइज 10 फुट 3 इंच * 11 फुट हैं किसी भी बेडरूम का साइज हमेशा सैम संख्या में होना चाहिए जो कि हमें इस मकान में देखने को मिलता है ऐसा इसलिए है क्योंकी टाइल्स लगाते समय अच्छा रहता है।

ड्राइंगरूम

ड्राइंगरूम को अतिथि कक्ष भी कहा जाता है जहां सिर्फ मेहमान आते हैं या फिर हम कह सकते हैं यह मेहमानों के लिए होता है इस मकान में आपको 14 * 11 फुट का एक ड्राइंगरूम देखने को मिलता है।

डायनिंग हॉल

डाइनिंग हॉल को भोजन कक्ष भी कह सकते हैं जिसमें सभी परिवार के सदस्य भोजन कर सकते हैं इस मकान में आपको 20 फुट 11 इंच * 14 फुट 12 इंच का एक डायनिंग हॉल देखने को मिलता है।

किचन

इस प्लानिंग में 7 फुट 3 इंच * 10 फुट 9 का इंच किचन दिया गया है जो की मध्यम आकार का है यहां आप आराम से भोजन बना सकते हैं और इससे संबंधित सभी काम कर सकते हैं।

टॉयलेट

इस मकान में आपको दो टॉयलेट देखने को मिलते है एक घरवालो के लिए और दूसरा आप मेहमानो के लिए रख सकते है एक टॉयलेट 5 फुट * 6 फुट 9 इंच का तो वहीं दूसरा टॉयलेट इस मकान में आपको 5 फुट * 7 फुट 6 इंच का देखने को मिलता है।

बरामदा

मकानों में वह छाया हुआ लंबा सँकरा भाग जो कुछ आगे या बाहर निकला रहता है उसे ही हम बरामदा कहते हैं इस मकान में आपको 13 फुट 6 इंच * 10 फुट फुट का एक बरामदा देखने को मिलता है।

पूजा स्थल

धार्मिक और मजहबी चीजों के लिए इस मकान में आपको 13 फुट 9 इंच का एक बरामदा देखने को मिलता है।

सीढ़ीया

ऊपर वाले फ्लोर में जाने के लिए इस मकान में6 फुट * 11 फुट 3 इंच की सीढ़ीया दी गयी है।

इस मकान को बनाने में कितना खर्च आएगा

यह कई चीजों पर निर्भर करता है जैसे आप किस तरह यह मकान बना रहे हैं, आप किस जगह रहते हैं, वहां मेटीरियल्स की रेट क्या है कारीगरों की रेट क्या है आप किस समय यह मकान बनवा रहे हैं वगैरह फिर भी अगर एक अनुमानित राशि लेकर चलें तो इस मकान को बनाने में 10 से 15 लाख तक का खर्चा आ सकता है रकम की संख्या कम ज्यादा हो सकती है।

आप इंटरनेट पर इस आर्टिकल को: 30 by 40 house plan, 30 by 40 ke ghar ka naksha, घर का नक्शा 30 बाई 40, 30 x 40 house plans, 30 by 40 house design जैसे कीवर्ड के जरिए खोज सकते हो।

इस मकान का नक्शा और डिजाइन गोपाल जी ने बनाया है जो कि प्रोफेशनल आर्किटेक्चर है इस मकान की ज्यादा जानकारी के लिए आप उनसे कांटेक्ट कर सकते हैं: www.gopalarchitecture.com/

5 Responses

  1. Mukesh Kumar Gujar MKG कहते हैं:

    20*36 ka palat ka naksha v makan ki dijayan

  2. Balram Meena कहते हैं:

    CR TV hi it ek hai hi tu in

  3. Sudheer shukla कहते हैं:

    30 बाई 35 होम

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *