गूगल प्लेस्टोर डाटा के मुताबिक एक करोड़ से अधिक लोग अब तक Zestmoney ऐप का इस्तेमाल कर चुके हैं, जिसमें से 2 लाख लोगों ने अपनी राय इस ऐप के बारे में दि है जो उनका एक्सपीरियंस इस लोन ऐप को इस्तेमाल करते समय रहा है, जेस्ट-मनी लोन ऐप से ऋण मिला है या नहीं, वो लोग ईएमआई पर खरीदारी करने में सफल रहे है या नहीं, क्या यह लोन ऐप वाले परेशान करते हैं, कितने समय में लोन और सामान फाइनेंस हो जाते हैं, किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है और क्या वाकई ये एक बेस्ट लोन ऐप है? या फिर आप भी लोन लेने के बाद परेशानी से घिर जायेंगे.
इन्हीं सब सवालों के जवाब दिए हैं उन लोगों ने जो Zestmoney Loan App से लोन ले चुके हैं या इस ऐप का इस्तेमाल कर चुके हैं उनके रिव्यूज (Peoples reviews) इस आर्टिकल में लेकर आए हैं.
दरअसल ये एक ऐसा platform है, जो बिना credit card के EMI पर products खरीदने का अवसर प्रदान करता है. तो चलिए से फिर बिना देर किए इस लेख को शुरू करते हैं और जानते हैं:
- जेस्ट मनी लोन ऐप के बारे में लोग क्या कहते हैं?
- Zestmoney App Best है या Fake?
- Zestmoney app कैसे काम करता है?
Zestmoney Loan App Review + Zestmoney Loan Review चलिए देखते हैं
पहले आप लोगों द्वारा दिए गए कुछ रिव्यूज को देखने इसके बाद नीचे हम ने इन सभी रिव्यूज का निचोड़ दिया है.
सुंदर सिन्हा:
अच्छा ऐप है लेकिन स्थिर नहीं, यह ऐप किसी भी कारण से क्रेडिट सुविधा को किसी भी समय बंद कर सकता है, इसलिए इस पर विश्वास करना कठिन हो जाता है. जेस्टमनी को ग्राहकों की समस्याओं पर ध्यान देना चाहिए, न कि सिस्टम त्रुटि पर निर्भर होना चाहिए.
गणेश कन्नन:
बहुत लंबे समय से मुझे किसी ऐप से कोई ऋण नहीं मिला. यह वह एकमात्र ऐप था जिससे मुझे पहला ऋण मिला. ऋण प्राप्त करने के बहुत ही सरल तरीके हैं. आसान इंस्टॉलमेंट की विधियां हैं. EMI का भुगतान करने का आसान तरीका है, सब कुछ बहुत पसंद आया. यदि आप अपनी EMI को सही ढंग से भुगतान करते हैं, तो आपके क्रेडिट लिमिट और क्रेडिट स्कोर को बढ़ाने के बहुत सारे मौके होते हैं. व्यक्तिगत ऋण भी उपलब्ध है. मैं जेस्ट मनी के साथ पूरी तरह संतुष्ट हूँ.
कनिष्क:
यह ऐप समय पर कभी नहीं खुलता है, अधिकांश दौरान बंद रहता है. चुकाने का समय होता है तो चुकाने के लिए कई बार प्रयास करना पड़ता है. मैंने 2 फोन से प्रयास किया, लेकिन कोई फ़ोन मुझे जेस्टमनी के होम पेज पर नहीं ले जा रहा है. ऐप के लिए बहुत निराश हूँ. मैंने वेबसाइट खोलने की कोशिश भी की, लेकिन वहां ऐप डाउनलोड करने के लिए कह रहा है. वेबसाइट खुल नहीं रही है.
मोहम्मद कैफ़ मुल्ला:
ये ऐप छोटी क्रेडिट आवश्यकता के लिए अच्छा है, जब आप शेष राशि से बाहर चल रहे हों और आपको आपातकालीन खरीदारी के लिए क्रेडिट लाइन का उपयोग करना हो, तो आप इसका उपयोग कर सकते हैं. चुकाने में आसान और तेज़ होते हैं, ब्याज दर भी ठीक हैं, फिर भी दूसरे विकल्पों को व्याख्यात किया जाता है जैसे कि स्टोर में ऋण, यह छोटी अवधि की आर्थिक आवश्यकताओं के लिए अच्छा है.
चैतन्य पारुळेकर:
नमस्ते, मुझे एक क्रेडिट लिमिट दी गई थी लेकिन मैं इसे सक्रिय नहीं कर पाया, मैं सक्रियण प्रक्रिया जारी रखने की कोशिश कर रहा हूँ लेकिन जेस्ट ऐप का लोगो एनिमेशन पर अटक जाता है. मैंने इसके बारे में ग्राहक सहायता को सूचित किया और उन्होंने मुझे बताया कि समस्या को तकनीकी टीम को फ़ॉरवर्ड किया जाएगा. लगभग एक हफ्ता हो गया है और समस्या अब भी बरकरार है. कृपया इसे देखें, जब यह ठीक हो जाएगा तो मैं रेटिंग में सुधार करूंगा (एक स्टार रेटिंग देते हुए) धन्यवाद.
गीतांजली फ़ातिमा मसीह:
सब कुछ काफी अच्छा जा रहा था, मैंने खरीदारी की और सभी किश्त का नियमित रूप से भुगतान किया, फिर अचानक पता नहीं क्यों अचानक जेस्ट-मनी मेरे खाते को निष्क्रिय दिखा रहा है. ग्राहक सेवा को कॉल किया, लेकिन उसे सही समस्या समझने में दिमाग़ी क्षमता की कमी थी. यह बहुत अच्छा ऐप है, जो आपकी खरीदारी को EMI में बदलता है और आपको समय अवधि चुनने की अनुमति देता है, लेकिन इस समस्या के बाद, मुझे सच्चाई में क्या कहना है, मुझे समझ नहीं आ रहा है.

लोगों के इस तरह के रिव्यूस देखकर यहां एक बात साफ हो जाती है कि जेस्टमनी ऐप से आप सुरक्षित रूप से सामान फाइनेंस करवा सकते हैं और लोन ले सकते हैं लेकिन इस ऐप का तकनीकी सिस्टम फिलहाल सही नहीं है जिसके चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और इसके सपोर्ट में भी कुछ खास दम नहीं दिख रहा है.
ZestMoney App के काम करने का तरीका
ZestMoney App NBFC और अन्य Registered बैंको द्वारा प्रमाणित है, तथा हालिया रिपोर्ट के अनुसार अब यह RBI द्वारा निर्धारित की गई Guidelines का अनुपालन भी करती है. वर्तमान समय में यह App Google Play Store पर available है और अब तक इसे तकरीबन 10 मिलियन लोगों द्वारा Download किया जा चुका है.
ऐप के मुताबिक, 0% Interest rate के साथ Zestmoney Instant loan provide करता है. इसकी शुरुआत साल 2015 में लिजी चैपमैन (Lizzie Chapman), प्रिया शर्मा (Priya Sharma) और आशीष अनंतरामन (Ashish Anantharaman) द्वारा की गई थी, इसका Main headquarter भारत के बेंगलुरु में स्थित है.
ZestMoney App के माध्यम से आप लगभग 10,000 से भी ज्यादा Online E-commerce platforms जैसे Amazon, Flipkart, Ajio, Myntra आदि से अपने मनपसंद top brand के latest technologies, health care & skin care products, dresses, footwear, education आदि जैसे प्रोडक्ट No cost EMI पर खरीद सकते हैं.
इसी के साथ MakeMyTrip और Yatra जैसे online websites की payment भी आप ZestMoney App के माध्यम से No cost EMI पर कर सकते है. दरअसल यह application बिना किसी Debit card, Credit card और बिना किसी Cibil score के 0 Down payment और 0 Interest rate पर loan और फाइनेंस की सुविधा provide प्रदान हैं.
Name | ZestMoney |
Sector | Financial services |
Headquarter | Bangalore, Karnataka, India |
Age Limits | 18 to 65 वर्ष |
Loan का प्रकार | Personal loan, Pay later loan, Credit लाइन loan |
Loan Amount | 1000 से 5,00,000 तक |
Loan Period | 9 Month to 2 year |
Interest rate |
लोन लेने के लिए Important Documents और Eligibility Criteria
Documents:
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- इनकम प्रूफ
- एड्रेस प्रूफ
Eligibility Criteria:
ZestMoney App के माध्यम से लोन तभी Provide होता है, जब आप इसके द्वारा निर्धारित किए गए पात्रता मापदंड के योग्य हो अन्यथा आपको लोन नहीं मिल पाएगा इस App के पात्रता मापदंड कुछ इस तरह है:
- Loan लेने वाले आवेदक के पास खुद का आधार कार्ड या पैन कार्ड होना अनिवार्य है.
- Loan लेने वाले आवेदकों की आयु सीमा तकरीबन 18 वर्ष से 65 वर्ष के बीच ही होनी चाहिए.
- लोन लेने वाला आवेदक भारत का नागरिक होना अनिवार्य है.
- आवेदककर्ता के पास खुद का बैंक अकाउंट होना जरूरी है ताकि लोन की राशि डायरेक्ट बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो सके.
- यदि इस app के माध्यम से अधिक लोन ले रहे हैं यानी ज्यादा अमाउंट का लोन ले रहे हैं, तो आपको Debit card या Internet banking की आवश्यकता पड़ सकती है.
इंस्टेंट लोन लेने का तरीका
ZestMoney app से Loan लेने के लिए नीचे बताए गए steps को ध्यान पूर्वक follow करें, क्योंकि इस App के माध्यम से लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको इस ऐप पर रजिस्ट्रेशन करना होगा. तो आइए जानते हैं लोन लेने की प्रक्रिया:
- ZestMoney से loan लेने के लिए आपको ZestMoney की Official website पर जाना होगा, जो है; https://www.zestmoney.in/ आप चाहे तो ZestMoney ऐप के माध्यम से भी लोन प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपने Smartphone पर ZestMoney App download व Install करना होगा.
- ZestMoney app पर अपना अकाउंट बनाने या रजिस्ट्रेशन करने के लिए इसके Official website को open करें और अपना phone number enter करके continue क्लिक करें.
- Continue करते ही आपके mobile number पर एक OTP आएगा, जिसे website पर enter करके आगे बढ़ें.
- अपनी Email-id enter करें और फिर continue पर क्लिक कर दें.
- अब यहां आप अपना पूरा नाम (Full Name) enter करें और फिर continue करें.
- अब Next page में आपको अपना पैन कार्ड (PAN) नंबर enter करके continue पर क्लिक करना है.
- अब KYC करने के लिए अपना आधार कार्ड नंबर एंटर करें और फिर captcha करके submit कर पर click कर दें.
- Click करते ही रजिस्ट्रेशन मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, जिसे यहां enter करके continue पर क्लिक करें.
- Click करने के बाद Screen पर आपको आपके आधार कार्ड का पूरा details दिखाई देगा। यदि आपकी details बिल्कुल सही है, तो confirm/ continue पर क्लिक करें.
- अब अगली page में आपसे एक प्रश्न पूछा जाएगा जिसमें लिखा होगा ‘what do you do?’ नीचे तीन option होंगे salaried, self employed, salaried. आप अपने अनुसार इन तीनों में से किसी एक को चुने और continue पर click करें.
- यदि आप self employed choose करते हैं, तो आपको यहां अपना monthly income, monthly expenses, housemates (आप और आपके साथ कौन रहता है) select करके continue पर click करें.
- इतना करते ही आपका Credit limit approve हो जाएगा लेकिन उसे activate करने के लिए आपको identity verification और auto repayment set-up करना होगा. सबसे पहले Identity verification को select करे और अपना selfie click करके upload करें.
- अब Additional details जैसे Father name, mother name, marital status enter करके submit करें.
- अब search पर click करके अपना बैंक अकाउंट सेलेक्ट करें और फिर अकाउंट टाइप सेलेक्ट करके Account number और IFSC code enter करके कंटिन्यू पर क्लिक करें.
- Auto debit setup करने के लिए net banking पर कंटिन्यू करें.
- आपके सामने दो ऑप्शन होगें Debit card और Net banking आप जिसका use करना चाहते हैं, उसे select करें.
- अब आपके सामने बैंक अकाउंट का सारा डिटेल दिखाई देगा उसे एक बार चेक करने के बाद Authenticate पर क्लिक करें.
- बैंक की तरफ से आपके पास एक OTP आएगा जो आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ही आएगा उसे यहां एंटर करें और फिर कंफर्म कर दें.
इतना करने के बाद आपका 10,000 का Credit limit activate हो जाएगा. जिसका इस्तेमाल आप इसी एप्लीकेशन के माध्यम से आसानी से कर सकते हैं.
यहां प्राप्त हुए Credit limit का इस्तेमाल करने के लिए आ इस ऐप के माध्यम से किसी भी E-commerce website पर शॉपिंग कर सकते हैं वो भी EMI पर. यहां सभी ई-कॉमर्स वेबसाइट का interest rate अलग-अलग होता है.
जेस्टमनी ऐप के Features और Functionalities
ZestMoney App के विभिन्न features है, जिनके बारे में हम यहां नीचे जानकरी दी गयी है.
- ZestMoney App के माध्यम से आपको Instant loan provide किया जाता है यानी कि Loan apply करने के तुरंत बाद ही आपके बैंक अकाउंट में लोन की राशि ट्रांसफर कर दी जाती है.
- ZestMoney App के माध्यम से लोन लेने के लिए आपको किसी भी तरह के Paper work करने की जरूरत नहीं होती और ना ही बैंक के चक्कर लगाने पड़ते हैं, यहां आपका सारा काम online घर बैठे हो जाता है.
- ZestMoney App के माध्यम से लोन ली गई राशि को चुकाने की समय सीमा 9 महीने से 2 साल के बीच होती है.
- किसी कारणवश यदि लोन की राशि तय समय सीमा पर जमा नहीं की गई तब भी आपको किसी तरह की Charges यानी Late fees का भुगतान करने की जरूरत नहीं होती.
- ZestMoney App के माध्यम से आप तब भी लोन ले सकते हैं जब आपके पास क्रेडिट हिस्ट्री या सिबिल स्कोर ना हो या फिर बहुत कम score हो.
- इस App के माध्यम से आपको किसी भी तरह का कोई hidden charges है या annual charges pay करने की जरूरत नहीं होती.
ZestMoney सम्पर्क करने का तरीका
ZestMoney से लोन लेते समय यदि किसी तरह की समस्या आ रही है या लोन चुकाने (repayment) की तिथि बढ़ाना चाहते हैं या KYC कंपलीट करने में किसी तरह की समस्या आ रही है या अपने क्रेडिट लिमिट को बढ़ाना चाहते हैं या इसके अतिरिक्त कोई अन्य समस्या आ रही है, तो आप ZestMoney के कस्टमर केयर सर्विस के साथ संपर्क कर सकते हैं और अपने समस्याओं का समाधान प्राप्त कर सकते हैं.
नीचे हम आपको ZestMoney customer care number बता रहे हैं:
Contact Number | +91-6269000097 |
help@zestmoney.in | |
Credit limit missed call number | +91-9513650707 |
Website | https://www.zestmoney.in |
सम्बंधित सवाल
अब तक 1 करोड़ से भी ज्यादा लोग इसे डाउनलोड कर चुके है और सेवाओं का लाभ उठा चुके है जिससे प्रतीत होता है Zestmoney एक Genuine Loan App है.
ZestMoney एक Online fintech platform है, जहां पर क्रेडिट कार्ड के बिना लोन प्रोवाइड किया जाता है. इस ऐप के माध्यम से आप किसी भी इकॉमर्स प्लेटफॉर्म से EMI पर प्रोडक्ट खरीद सकते हैं.
जेस्टमनी पर अपना क्रेडिट कार्ड चेक करने के लिए इसके ऑफिशल वेबसाइट (www.zestmoney.in) पर जाएं या इस नंबर (08047193665) पर मिस कॉल करें.
ZestMoney ऐप से लगभग 50,00,00/- तक का लोन मिल सकता है.
ZestMoney, NBFC द्वारा प्रमाणित है और RBI की गाइडलाइंस को फॉलो करता है, इसलिए यह सुरक्षित app है.
ZestMoney के founder, Lizzie Chapman, Priya Sharma और आशीष अनंतरामन Ashish Anantharaman है।
Zestmoney EMI Loan App Review – निष्कर्ष
आज का यह लेख ‘ZestMoney Review’ यहीं पर समाप्त होता है आज के इस लेख में हमने जाना कि Zestmoney app fake hai ya best, ZestMoney कैसे काम करता है, जेस्ट मनी का मालिक कौन है तथा ZestMoney customer toll-free free number क्या है. उम्मीद करते हैं, हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित हुई होगी और इस लेख के माध्यम से आपको ZestMoney EMI App के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त हुई होगी. यदि आपको यह लेख पसंद आया हो, तो इसे जितना हो सके उतना अधिक शेयर ज़रूर करें.