Stashfin Loan App Review हिंदी में! (Fake or Best?) 2023

तकरीबन एक करोड़ से अधिक लोग अब तक इस ऐप को डाउनलोड कर चुके हैं और उन्हीं में से कई लोगों ने अपना रिव्यू इस ऐप को लेकर दिया है जो भी उनका एक्सपीरियंस इस ऐप से रहा है.

  • क्या Stashfin Loan App से लोन लेना ठीक रहेगा?
  • क्या वाकई ये लोन देता भी है?
  • लोन देने के बाद Stashfin Loan App वाले परेशान करते हैं या नहीं?
  • किन प्रक्रियाओं से गुजरने के बाद आपको लोन मिलता है?
  • पात्रता और ब्याज दर किस हिसाब से है?

ऐसे ही सवालों के जवाब लोगों ने अपने Reviews में दिए हैं, तो चलिए जानते हैं.

Stashfin Loan App Review + Stashfin Loan Review

3 लाख से अधिक लोगों ने Stashfin Loan App को लेकर अपने Reviews दिए है जिनमें से हम कुछ ऐसे रिव्यूज निकालकर लाए हैं जिससे आप समझ पाओगे कि इस ऐप से लोन लेना चाहिए या नहीं. इस Loan App कि क्या खामियां हैं और क्या इस ऐप की अच्छी बातें हैं.

ये हैं लोगों द्वारा दिए गए कुछ रिव्यूज जिन्हें देखकर आप समझ सकते हैं कि Stashfin Loan App आपके लिए बेहतर है या नहीं:

संजय कुमार सैनी:

कंपनी बार-बार कह रही है कि आप अपनी सीमा को 0% ब्याज दर पर 30 दिनों तक उपयोग करें. लेकिन जब मैंने यह लिया तो मुझसे ब्याज, प्रोसेसिंग शुल्क, जीएसटी और सभी अन्य शुल्क लिए गए, बहुत बुरा रिस्पॉन्स.

सुधीर सक्सेना:

अच्छा ऐप है, मैंने समय पर सभी ऋण का भुगतान किया है, अब मेरे पास कोई बकाया नहीं है, लेकिन फिर से आवेदन करने पर दिखा रहा है कि आप कर्ज के लिए पात्र नहीं हैं, इस बार यह भयानक अनुभव था.

श्रीनिधि गौड़ा:

ऐप उपयोग करने में बहुत सरल है, मेरे पास पता है लेकिन ऋण राशि का भुगतान करने के बाद भी क्रेडिट अपडेट नहीं हो रहा है और यह दिखा रहा है कि यह 90 दिनों के बाद अपडेट होगा. इसलिए मैं 4 Star दे रहा हूँ, अन्यथा ऐप वास्तव में अच्छा है, ब्याज दरें उच्च हैं.

श्रीविद्या:

तुम क्या कर रहे हो, बहुत ही खराब खराब ऐप है, जो कभी भी मुझे दिखाया गया है, बेवकूफ़ और दयनीय ऐप है. वे अपने ही कंपनी नंबर से संदेश भेज रहे हैं की आप पात्र हो और ऐप में लॉगिन करने के बाद यह दिखा रहा है कि पात्र नहीं हो. वे लगातार संदेश भेजते हैं कि आप ₹18,000 के लिए पात्र हैं और यह पूर्व स्वीकृत है, सबसे खराब ऐप है.

स्टीव जेबेज:

यह ऐप वास्तव में बहुत बुरा है, मैंने उन्हें ऋण के लिए आवेदन नहीं किया था, लेकिन किसी तरह से वे मेरे खाते में राशि क्रेडिट कर दी और जब मैंने ग्राहक सहायता से संपर्क किया तो वे प्रतिक्रिया नहीं दे रहे थे और मैंने उनके ऐप में तो लॉगिन भी नहीं किया था लेकिन वे किसी तरह से मुझे पैसे भेज दिए, एक ऐसा धोखाधड़ी ऐप है, कृपया मुझे कॉल बैक करें @stashfin.

इब्राहिम:

लेनदार शुल्क और ब्याज दर बहुत अधिक हैं… कोई ग्राहक सहायता नहीं है, कोई NOC प्रक्रिया नहीं है… कई बार, दूसरा ऋण 1 महीने से भी अधिक समय तक विलंबित हो जाता है… इस ऐप में केवल एक उपयोग है, आपातकालीन ऋण उपलब्ध हैं.

फैजान मंजूर:

मैंने 107 रुपये दिए हैं अपनी क्रेडिट रिपोर्ट देखने के लिए, लेकिन ऐप में कोई क्रेडिट रिपोर्ट नहीं दिखा रहा है. कृपया इस समस्या को जल्द से जल्द हल करें, धन्यवाद.

महेश चंद्रा:

प्लेस्टोर में उपलब्ध सभी कर्ज़ ऐप्स में स्टैशफिन सबसे बेहतर ऐप है, क्योंकि अगर आप समय पर कर्ज़ का भुगतान नहीं कर पा रहे हैं तो इंस्टॉलमेंट स्वचालित रूप से छोटे भुगतानों में बदल जाती है, जो समय पर चुक्ता करने में आसान होते हैं. यदि कर्ज़ चुक्ता कर दिया जाता है, तो स्टैशफिन द्वारा कई प्रकार की पुरस्कार भी दी जाती हैं. हाँ, स्टैशफिन में टीम बनाकर भी आप कमाई कर सकते हैं.

stashfin loan app reviews by peoples (image)

ये कुछ रिव्यूस है जिन्हें देखकर आप समझ सकते हैं कि Stashfin App से लोन लेना आपके लिए सही रहेगा या नहीं. दैनिक जीवन में हमें कभी भी पैसों की जरूरत पड़ जाती है. ऐसे में कई बार हमें यह समझ नहीं आता है कि हम अपनी फाइनेंसियल जरूरतों को पूरा करने के लिए क्या करें. अचानक ज्यादा पैसों की जरूरत पड़ने पर हम बैंक से लोन लेने के बारे में भी विचार करते हैं. लेकिन अगर आपको तत्काल पैसों की जरूरत है तो बैंक से लोन लेना अच्छा विकल्प नहीं है. इसमें बहुत समय खर्च हो जाता है. ऐसे में अगर आपको इंस्टेंट लोन चाहिए वह भी कुछ ही मिनट में तो StashFin App आपकी मदद कर सकता है.

ऊपर लोगों के रिव्यूज देखते हुए हमें यह पता चलता है कि स्टेशफिन App से इंस्टेंट लोन तो लिया जा सकता है लेकिन इससे कुछ सेवाएं सही से काम नहीं कर रही है.

स्टैशफिन ऐप के काम करने का तरीका

स्टेशफिन ऐप Google Playe Store पर उपलब्ध एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है जिसके माध्यम से कस्टमर को लोन से संबंधित सर्विस मिलती है.

इस एप्लीकेशन के माध्यम से आपको 11.99% प्रतिवर्ष ब्याज दर पर, ₹1000 से लेकर ₹50,00,00 तक का लोन मिलता है. इस लोन को चुकाने के लिए आप अपनी मर्जी से समय अवधि चुन सकते हैं. यह एक प्रकार का Credit Line Application है, इसे आप पर्सनल लोन एप्लीकेशन की तरह भी उपयोग कर सकते हैं.

स्टेशफिन एप्लीकेशन भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा रजिस्टर्ड NBFC है. इसमें आपको इंस्टेंट लोन आसानी से मिल जाता है और इसकी ब्याज दरें भी काफी कम है.

StashFin App – Highlights

Name of ArticleStashfin Loan App Review
Loan AmountRs.1,000 – Rs.5,00,000
Loan Durantion3 Month to 36 Month
Age Limit18 Years
Minimum Salary Required15000
Processing Fees0% – 10%
Bounce ChargesRs. 500

स्टैशफिन ऐप कर्ज़ के प्रकार

स्टेशफिन लोन एप्लीकेशन के माध्यम से आप अपनी जीवन की विभिन्न प्रकार की जरूरतों को पूरा करने के लिए लोन ले सकते हैं, जिसके बारे में मैं आपको नीचे जानकारी दे रहा हूं.

  • Self Employment Loan – अगर आप कोई नया रोजगार शुरू करना चाहते हैं तो आप आसानी से इस एप्लीकेशन की मदद से अपनी जरूरतों को पूरा करते हुए लोन ले सकते हैं.
  • Travel Loan – अगर आप घूमना फिरना पसंद करते हैं लेकिन वर्तमान में आपके पास पैसा नहीं है तो आप बिना किसी तनाव के छुट्टियों का आनंद उठा सकते हैं और बाद में आसान किस्तों में इस राशि को चुका सकते हैं.
  • Marriage Loan – घर में किसी की शादी है आपकी खुद की शादी है तो उसमें होने वाले खर्चे को पूरा करने के लिए आप ₹50,00,00 तक लोन इस एप्लीकेशन की मदद से प्राप्त कर सकते हैं.
  • Shopping Loan – इस एप्लीकेशन की मदद से आप अपनी शॉपिंग की जरूरतों को पूरा कर सकते हैं और लोन ली गई राशि को आसानी से चुका सकते हैं.
  • Home Loan Renovation Loan – घर बनाना चाहते हैं अथवा घर की मरम्मत करना चाहते हैं इसके लिए आप बहुत ही कम ब्याज दर पर इस एप्लीकेशन की मदद से लोन प्राप्त कर सकते हैं.
  • Computer/ Laptop/ Smartphone Loan – अगर आप अपनी पसंद का कोई मोबाइल फोन खरीदना चाहते हैं या फिर लैपटॉप अथवा कंप्यूटर खरीदना चाहते हैं आप इस एप्लीकेशन की मदद से इंस्टेंट लोन लेकर अपनी गैजेट खरीदने की जरूरतों को पूरा कर सकते हैं.
  • Debit Consolidation Loan आपने विभिन्न प्रकार के छोटे-मोटे लोन ले रखे हैं लेकिन आप उन्हें चुकाना चाहते हैं और सिर्फ एक ही किस्त देना चाहते हैं तो आप यह लोन ले सकते हैं.

स्टैशफिन ऐप की विशेषताएं और फीचर्स

  • स्टेशफिन एप्लीकेशन से आप ₹50,00,00 तक का पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं और अपनी फाइनेंस की जरूरतों को पूरा कर सकते हैं. इसको चुकाने के लिए आपको आसान विकल्प देखने को मिलते हैं.
  • Stashfin Application से आप इंस्टेंट लोन के रूप में ₹1000 से लेकर ₹50,00,00 तक का राशि प्राप्त कर सकते हैं.
  • स्टेशफिन एप्लीकेशन में लोन लेने के लिए बहुत ही कम कागजी कार्रवाई की जाती है और सारी प्रोसेस ऑनलाइन कंप्लीट होती है.
  • लोन लेने के बाद इसी चुकाने के लिए आपको 3 महीने से लेकर 36 महीने तक का विकल्प मिलता है.
  • इस लोन को लेने के लिए आपको किसी भी प्रकार की गारंटर की जरूरत नहीं होती है.
  • यह लोन लेने के लिए आपको तुरंत इंस्टेंट अप्रूवल मिल जाता है।
  • इस लोन के लिए आवेदन करने हेतु आपको किसी भी ऑफिस में जाने की जरूरत नहीं है. कंपलीट प्रोसेस आप ऑनलाइन पूरी कर सकते हैं.

लोन लेने के लिए Important Documents और Eligibility Criteria

अगर आप स्टेशफिन एप्लीकेशन की मदद से इंस्टेंट पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो आपको पहले कुछ पात्रताओं को पूरा करना होगा तभी आप यह लोन प्राप्त कर सकते हैं.

Eligibility Criteria:

  • अभी तक की उम्र 18 वर्ष से अधिक हो.
  • भारत का नागरिक हो.
  • आवेदक की सैलरी खाती हो.
  • मंथली इनकम कम से कम 15,000 हो.
  • सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए.

Documents:

  • Salaried Person के लिए:
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • ऐड्रेस प्रूफ
  • बैंक अकाउंट चेक की फोटो कॉपी
  • पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट
  • पिछले 3 महीने की सैलरी स्लिप
  • Self Employed Person के लिए:
  • ऑफिस का एड्रेस
  • इनकम टैक्स रिटर्न
  • जीएसटी रिटर्न
  • बिजनेस का सर्टिफिकेट
  • 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट
  • रेगुलर चलते हुए बिजनेस का प्रमाण पत्र

इंस्टेंट लोन लेने का तरीका

अगर आप StashFin App की मदद से पर्सनल लोन अथवा क्रेडिट लाइन प्राप्त करना चाहते हैं तो नीचे बताई गई प्रक्रिया को ध्यान पूर्वक फॉलो करें:

  1. Stashfin एप्लीकेशन इंस्टॉल करें.
  2. मोबाइल नंबर की मदद से रजिस्ट्रेशन करें.
  3. रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपका पूरा नाम और पैन कार्ड नंबर आपसे मांगा जाएगा.
  4. उसके बाद आपसे जन्मतिथि और आपका पिनकोड पूछा जाएगा.
  5. अगर आपका सिबिल स्कोर अच्छा है तो कुछ ही देर में आपकी क्रेडिट लिमिट और आपको कितना लोन मिल सकता है, उसकी लिमिट आपके सामने स्क्रीन पर नजर आ जाएगी.
  6. एप्लीकेशन के अंदर आपको अपनी सभी बेसिक इनफार्मेशन, प्रोफेशनल इंफॉर्मेशन, ऑनलाइन डॉक्युमेंट्स अपलोड जैसी सभी प्रक्रिया पूरी करनी है.
  7. सभी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपको डैशबोर्ड पर कुछ ऑफर नजर आने लगेंगे.
  8. साथ ही आपको अपनी ईकेवाईसी की प्रक्रिया भी पूरी करनी होगी.
  9. सबसे पहले आपको ब्रोंज लाइट लोन लेना है, जब आप इसे लेकर चुका देंगे तो उसके बाद वाले लोन भी ले पाएंगे.
  10. अगर आप सभी प्रकार के मानदंडों को पूरा कर देते हैं तो सभी डिटेल्स भरने के बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना है.

इस प्रकार से आपको कुछ ही समय में लोन राशि अप्रूव हो जाती है और आपके बैंक अकाउंट में राशि कुछ ही घंटों में क्रेडिट कर दी जाती है.

सारांश

मैंने आज आपको इस पोस्ट में StashFin Loan App Review के बारे में जानकारी दी है. साथ ही मैंने आपको बताया है कि इस एप्लीकेशन को उपयोग करके आप किस प्रकार से लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं. उम्मीद करते हैं कि मेरे द्वारा दी गई यह जानकारी आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगी.

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *