वैसे तो वर्तमान समय में online loan provide करने के लिए कई अनगिनत application market में है, लेकिन आज हम जिस app के बारे में यह बात करने वाले हैं, वह अब तक का सबसे बेहतरीन और सबसे पॉपुलर ऐप है। जी हाँ इस application को भारत के best fintech platform की सूची में 8वें number पर रखा गया है। इस App के माधयम से आप 10 मिनट के भीतर ही लोन की राशि प्राप्त कर सकते है इसलिए आज हम यहाँ बताएँगे की, Nira App kya hai (नीरा लोन क्या है), Nira App eligibility criteria क्या है और Nira App se loan kaise le साथ ही साथ हम यहाँ Nira App review in Hindi के बारे में भी बताएँगे तो चलिए फिर शुरू करते है.
Nira App kya hai (नीरा लोन क्या है)
Nira एक online platform है, जिसके माध्यम से instant personal loan provide की जाती है. Nira App की मदद से लोग घर बैठे असानी से loan apply कर सकते हैं और चंद मिनटों के भीतर ही loan की राशि प्राप्त कर सकते हैं. इस application के माध्यम से आपको बहुत ही कम interest rate में loan provide की जाती है और साथ ही साथ यहां से loan लेने के लिए आपको Cibil score की आवश्यकता भी नहीं होती है.
Nira App को नूपुर गुप्ता और रोहित सेन ने साल 2017 में शुरू किया था। आपको बता दें, कि इस App के founder यानी रोहित सेन और नूपुर गुप्ता ने अपनी education IIT से कंप्लीट करने के बाद तकरीबन 10 से 15 साल finance industries में काम किया और फिर उन्होंने Nira App की शुरुआत की थी.
इस application के माध्यम से ₹5,000 से लेकर तकरीबन ₹10,00,00 तक कि लोन राशि आसानी से प्राप्त की जा सकती है. इतना ही नहीं loan repayment करने का समय भी आप अपने अनुसार तय कर सकते हैं. जी हाँ यह App loan की राशि भुगतान करने के लिए 3 से 24 महीने का समय देती है, जहां आप अपने अनुसार तय कर सकते हैं, कि आप कितने महीने के भीतर और कितने-कितने amount pay करना चाहते हैं.
Nira App Overview
Nira Instant personal loan App अब तक का सबसे popular online loan provider app है. यह app google play store पर भी available है, जहां से इसे download किया जा सकता है. आपको बता दें, कि इस app को google play store पर 4.3 rating प्राप्त और अब तक इस App को तकरीबन 5 Million से भी ज्यादा बार download किया जा चुका है.
App Name | NIRA Instant personal loan App |
Loan Type | Instant Cash Loan Personal Loan Mobile EMI Loan Small Loan |
App Available on | Google Play Store |
App Download | 5 Million+ 4.3 rating |
Loan Amount | 5000 to 100000 lakh |
Loan Processing Fees | 350 + GST |
Interest Rate | 2.0% to 3.0% per month |
Hidden Charges | NIIL |
Late Fees | 500 to 100 |
Loan delivery time | 24 hours |
Loan Repayment Time (Tenure) | 3 -12 Month |
Minimum Monthly Income | 11,000 or higher per month |
Age Limit | 21- 55 years |
Founder & Co-founder | Rohit Sen and Nupur Gupta |
CEO | Rohit Sen |
Important Documents | Aadhaar card, PAN card or bank statements of the last 3 months |
लोन लेने के लिए Important Documents और Eligibility Criteria
Eligibility criteria:
Nira app से loan लेने के लिए कंपनी की ओर से कुछ eligibility criteria तय की गई है. इसलिए यदि आप Nira app के माध्यम से loan apply करना चाहते हैं, तो आपको कंपनी द्वारा तय किए गए पात्रता मापदंड के योग्य होना आवश्यक है.
- Nira app से loan लेने के लिए आवेदन कर्ता को भारत का नागरिक होना जरूरी है.
- यदि आयु सीमा की बात करें तो Nira app से आवेदन कर्ता को loan तभी मिलेगा, जब आवेदन कर्ता की आयु 21 वर्ष से 55 वर्ष के बीच होगी.
- इस application के माध्यम से loan apply करने के लिए आवेदन कर्ता के पास तकरीबन 6 महीने का work experience होना आवश्यक है.
- इस app के माध्यम से कोई भी व्यक्ति loan के लिए तभी apply कर सकता है, जब उसकी monthly Income 11,000 या उससे अधिक हो.
- अपना खुद का bank account होना जरूरी है, तभी loan की राशि direct आपके bank account में transfer हो पाएगी.
- Important Documents:
- Aadhaar card
- PAN card
- Bank statements of the last 3 months.
इंस्टेंट लोन लेने का तरीका
Nira App से loan लेने कोई मुश्किल काम नहीं है. जी हाँ इस application के माध्यम से बहुत आसानी से लोन लिया जा सकता है. लेकिन इसके लिए आपको इसके official website या google play store के माध्यम से इसका app अपने phone में download व Install करना होगा. नीचे हम आपको Nira App se loan kaise le के बारे में पूरा process विस्तारपूर्वक बता रहे हैं:
- Nira App से loan लेने के लिए आपको google play store या इसके official website के माध्यम से इसका App अपने smartphoneपर download व install करना होगा.
- Install करने के बाद अब इस app को open करें। open करते ही screen पर कुछ languages दिखाई देंगे. आप जिस language में comfortable है उसे select करे और फिर ok पर click कर दें.
- अब यहां आपके सामने loan amount choose करने का option दिखाई दिखेगा. आप जितना loan इस app के माध्यम से लेना चाहते हैं उसे choose करें और कितने महीने में उस loan की राशि का भुगतान आप करना चाहते हैं, उसे set करें. set करते ही नीचे आपको दिख जाएगा कि प्रति महीना आपको कितनी राशि का भुगतान करना है. इतना करने के बाद अब proceed पर click करें.
- अब यहां Apply Now पर click करें. इसके बाद यहां आपको permission grant करना होगा, जिसके लिए आप terms & condition को select करें और फिर Ok I Understand पर click कर दें.
- इतना करने के बाद आपको यहां अपने 10 अंकों का mobile number दर्ज करना है और फिर Get OTP पर click करें.
- Get OTP पर click करते ही आपके registered mobile number पर एक OTP आएगा जिसे यहां enter करके register पर click करें.
- अब आपके सामने एक नया page open होगा, जहां आपको अपना employed type select करना है. employment type select करके proceed पर click करें.
- अब यहां आपको अपना monthly income enter करना है और यह choose करना है, कि आप को सैलरी Cash में मिलता है या bank account में, इसे select करने के बाद proceed पर click करें.
- अब यहां आपको अपना personal details enter करना है, जिसमें आपको अपना पूरा नाम (जो आपके आधार कार्ड में है), date of birth, email id, work experience और आपके area का pin code enter करके proceed पर क्लिक करें.
- अब यहां आपको अपना Gender, marital status choose करना है और यह बताना है, कि present में कोई loan लिया है या नहीं और साथ ही साथ आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड के साथ लिंक है या नहीं choose करना है और फिर proceed पर क्लिक करें.
- यहां loan purpose chooseकरना है यानी कि आप जिस कारण से लोन ले रहे हैं उसे सेलेक्ट करें और फिर proceedपर click कर दें.
- अब यहां आप फिर से जितना लोन लेना चाहते हैं उसे set करें और कितने महीने में आप लोन की राशि pay करना चाहते हैं उसे सेट करें और फिर नीचे दिए गए finish loan application पर click कर दें.
- यहां आपको अपना company info enter करना है. आप जिस कंपनी में काम कर रहे हैं उस कंपनी का नाम यहां इंटर करें और वह आप किस पोस्ट पर कार्य कर रहे हैं उसे यहां इंटर करें. अब यहां दो option कंपनी ईमेल और अपलोड आईडी प्रूफ में से किसी एक को choose करें (हम यहां email id choose कर रहे है) और फिर proceed पर क्लिक कर दें.
- अब यहां आपको अपनी कंपनी का email id enter करें और फिर proceed पर क्लिक करें.
- Proceed पर click करने के बाद आपके ईमेल आईडी पर एक लिंक आएगा। email verify करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
- अब यहां आपको अपना selfie upload करना है और फिर अपना PAN card number और अपना current address enter करके check credit score पर click करें.
- अब यहां credit score check पर click करें उसके बाद यहां terms & condition select करने का option दिखेगा लेकिन आपको उसे select नहीं करना है और direct आपको Accept पर click कर देना है.
- अब यहां आप का credit score दिखाई देगा, जिसे देखने के बाद continue with loan application पर click कर दें.
- यहां आपको reference contact number देना होगा. आप यहां अपने किसी family member का contact details और name enter कर सकते हैं या अपने किसी करीबी दोस्त का, जिसका आप चाहें। enter करने के बाद नीचे proceed पर click करें.
- अब अपना bank account verify करने के लिए अपना bank account number, IFSC code enter करें और यदि net banking है तो yes करें और नहीं है तो No पर क्लिक करें और फिर proceed पर क्लिक कर दें.
- Next page में आप अपना बैंक select करें और फिर अपना username और password enter करके next पर क्लिक करें.
- अब यहां आपको अपना salary slip submit करना होगा यदि आपके पास है, तो yes को select करके अपना salary slip का pdf file upload करें और submit पर क्लिक कर दें.
- अब यहां आपको स्क्रीन पर दिखाई देगा कि आपने कितने लोन के लिए अप्लाई किया है और इसे आप कितने महीने में चुकता करेंगे. इसे देखने के बाद proceed to get you loan पर क्लिक कर दें.
- आप KYC करने के लिए अपना आधार कार्ड नंबर एंटर करें और फिर start Aadhar KYC पर क्लिक कर दें.
- अब Loan agreement par click करें. click करते ही आपके सामने Loan का agreement दिखाई देगा जिसे select करके नीचे confirm पर click कर दे.
- अब आपको choose करना होगा कि आप किसके माध्यम से लोन की राशि का भुगतान करेंगे जैसे डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग आदि। उसे सेलेक्ट करें और फिर submit पर क्लिक कर दें.
- अब अपना user id और password enter करके confirm पर क्लिक कर दे. इतना करते ही चंद मिनटों के अंदर आपके बैंक अकाउंट में आपके लोन की राशि डायरेक्ट ट्रांसफर कर दी जाएगी.
Nira App review in Hindi
Nira भारत का सबसे best online loan provider App है. जी हाँ report के अनुसार यह app भारत के सर्वश्रेष्ठ app की सूचि में 8 वें number पर आती है. इसका इस्तेमाल करना पूरी तरह से सुरक्षित है, क्योंकि Nira App आरबीआई (RBI) द्वारा जारी की गई गाइडलाइंस को फॉलो करती है और इतना ही नहीं यह एनबीएफसी (NBFC) द्वारा प्रमाणित भी है.Nira App पर 4 अलग-अलग तरह के loan प्रोवाइड की जाती है. जिनमें, Instant Cash Loan, Personal Loan, Mobile EMI Loan, Small Loan शामिल है. यहां शुरुआत में कम amount की लोन प्रोवाइड की जाती है, जिसका भुगतान सही समय पर करने से Nira App फिर अधिक amount की लोन भी provide करती है. यहां यदि सही समय पर लोन की राशि का भुगतान किया जाए, तो आपका cibil score बढ़ता है और आपका Interest rate घटता है.Nira App, Nira RoC-Bangalore private limited द्वारा जारी किया गया एप्लीकेशन है या उसी के अंतर्गत कार्य करता है जिसका हेड क्वार्टर बेंगलुरु, कर्नाटका में स्थित है. हालांकि हमारी राय यही है, कि यदि आपके पास कोई Income source है तभी आप इस app के माध्यम से लोन ले अन्यथा ना ही ले तो बेहतर है.Nira App Loan features and Benefits Nira App के माध्यम से लोन लेने के बहुत से ऐसे Benefits हैं पर इतना ही नहीं इसके कई महत्वपूर्ण features भी है, जिनके बारे में हम निचे विस्तार से बात करेंगे, जैसे कि:
- Nira App के माध्यम से आप बहुत ही कम Interest rate पर loan ले सकते हैं.
- Nira App के माध्यम से loan apply करने के 10 मिनट के भीतर ही, आपके बैंक अकाउंट में लोन की राशि प्राप्त हो जाती है.
- Nira app के माध्यम से loan लेने पर आपके पास लोन चुकता करने के लिए काफी समय होता है। जी हाँ आप 3 महीने से लेकर 24 महीने के अंदर लोन की राशि जमा कर सकते हैं.
- Nira App से loan लेने की Processing fees भी बाकियों की तुलना में काफी कम है। जी हाँ यहां आपको केवल ₹350 + GST देना पड़ता है.
- इस application के माध्यम से loan लेने के लिए आपको credit score की आवश्यकता नहीं होती है. यदि आपके पास credit score नहीं है, तब भी आप यहां से आसानी से लोन ले सकते हैं.
- Nira App के माध्यम से आप ₹5000 से लेकर ₹100000 तक का loan प्राप्त कर सकते हैं.
- Nira App के माध्यम से loan लेने के लिए आपको बैंक जाने की जरूरत नहीं होती, क्योंकि इसका सारा प्रोसेस ऑनलाइन ही होता है.
- Nira App के माध्यम से loan लेने के लिए आपको बहुत अधिक documents की आवश्यकता भी नहीं पड़ती चंद दो या तीन डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ती है, जिसके बाद लोन अप्रूव हो जाता है.
Nira loan app customer care number
यहाँ पर आपको हम Nira App की contact details बता रहे, जिसके माध्यम से यदि लोन लेने में आपको कोई समस्या आती है या कोई अन्य समस्या का सामना करना पड़ रहा है, तो आप यहाँ दी गयी customer care number से संपर्क कर सकते है और अपने problems से छुटकारा पा सकते है.
Contact Number | 9591196740 |
Email Id | safety@nirafinance.com support@nirafinance.com |
Official website | https://www.nirafinance.com/ |
Main Headquarter | Bengaluru, Karnataka |
संबंधित सवाल
Nira App का मालिक है, नूपुर गुप्ता और रोहित सेन.
जी हाँ Nira App को भारत में कानूनी रूप से मान्यता प्राप्त है, क्युंकि इसे NBFC द्वारा मान्यता प्राप्त है और RBI bank द्वार ताऊ किये गए नियमो को भी यह फॉलो करता है.
Nira App repayment की समय अवधि 3 से 24 month तक होती है.
जी नहीं इसमें कोई भी hidden charges pay नहीं करना होता है.
Nira App से लगभग 5000 से 1 लाख तक का लोन मिल सकता है.
निष्कर्ष
आज का यह लेख $Nira App se loan kaise le” यहीं पर समाप्त होता है आज के इस लेख में हमने जाना कि नीरा ऐप क्या है (Nira App kya hai), Nira App reviews तथा Nira App eligibility criteria kya hai और साथ ही साथ हमने यहाँ Nira App review in Hindi के बारे में भी बताया है. उम्मीद करते हैं, हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित हुई होगी और इस लेख के माध्यम से आपको कुछ नया सीखने को मिला होगा. तो यदि आपको यह लेख पसंद आई हो, तो कृपया इसे शेयर करें और नीचे कमेंट के माध्यम से यह लेख आपको कैसा लगा हमें जरूर बताएं.