ऐसे मिलता है मनीटैप से इंस्टेंट लोन, ब्याज दर, फीस और अन्य शर्तों के साथ जानिए पूरा प्रोसेस!

मनीटैप (MoneyTap) ऐप लगभग 1% की मासिक ब्याज दर पर 5 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन (Personal Loan) दे रहा है. इस लोन को चुकाने के लिए 2 महीने से लेकर 3 साल तक का समय मिलता है. आवेदक की उम्र 23 साल होना जरूरी है लोन आवेदन के लिए.

दरअसल अपने आधार और पैन कार्ड का उपयोग कर आवेदनकर्ता ₹3000 से लेकर ₹5,00,000 तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं इस मोबाइल ऐप के माध्यम से Instant Personal Loan प्राप्त कर सकते हैं. हालांकि लोन की राशि आपके क्रेडिट स्कोर और पिछले रिकॉर्ड पर निर्भर करती है कि आप लोन के लिए कितनी राशि के के लिए योग्य होते हैं. आईए जानते हैं यह लोन आपको कैसे मिल सकता है.

इस लेख का डाटा paisabazaar और Moneytap के ऑफिशियल स्त्रोत से लिया गया है.

Image displays brief information about MoneyTap app

मनीटैप द्वारा दिया जाने वाला पर्सनल लोन का गणित कुछ इस तरह है

3 महीने से लेकर 36 महीने तक की अवधि के साथ आप 3,000 रुपए से लेकर 5 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं. आपको कितनी लोन राशि मिलेगी, यह आपके क्रेडिट स्कोर, पिछले बैंक ट्रांजैक्शन, जैसे सूत्रों के आधार पर मनीटैप तय करता है.

सामान्य तौर पर प्रोसेसिंग फीस 3 हजार रुपए की राशि पर ₹199 लग सकती है वहीं 5 हजार रुपए की राशि पर ₹399, 10 हजार रुपए की राशि पर ₹499 और ₹25,000 या उससे अधिक की राशि पर लोन राशि का 2% शुल्क लगता है. इसी के साथ इन सभी शुल्क पर GST भी लागू होगी.

मनीटैप पर्सनल लोन पर स्वीकृत सीमा के बजाय हस्तांतरित राशि पर प्रोसेसिंग शुल्क लिया जाता है साथ ही लोन पर लगने वाली ब्याज दरें उस राशि पर लागू की जाती हैं जो आप उधार लेते हैं.

लोन राशि₹3,000 से ₹5 लाख तक
ब्याज दर1.08% प्रति माह
लोन अवधि2 महीने से 3 साल तक
प्रोसेसिंग शुल्क₹3,000 पर ₹199
₹5,000 पर ₹399
₹10,000 पर ₹499
₹25,000 या उससे अधिक पर लोन राशि का 2%
मासिक आय₹30,000 प्रति माह, नौकरीपेशा और स्वनियोजित दोनों के लिए

मनीटैप लोन आवेदन के लिए योग्यता शर्तें और दस्तावेज़

  • आवेदक की उम्र 23 से 57 वर्ष के बीच.
  • मिनिमम सिबिल (CIBIL) 600 से अधिक.
  • आवेदक नौकरीपेशा और गैर- नौकरीपेशा व्यक्ति हो सकते है.
  • मिनिमम इन हैंड सैलरी ₹13,500 होना जरूरी है साथ ही सैलरी बैंक अकाउंट होना चाहिए.

ज़रूरी दस्तावेज:

  • पते का प्रूफ: आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस (कोई भी एक)
  • आईडी प्रमाण: वोटर आईडी, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड (कोई भी एक))
  • आपकी सेल्फी (मनीटैप ऐप पर लिया जा सकता है)
  • मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी

मनीटैप ऐप से इंस्टेंट पर्सनल लोन लेने का तरीका

मनीटैप ऐप डाउनलोड करने के बाद नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो करें:

  • ऐप खोले और अपने मोबाइल नंबर/ ईमेल आईडी दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें. (ध्यान रहे उस पर मनीटैप की तरफ से ओटीपी भेजी जाएगी) ओटीपी वेरीफाई होने के बाद “Get Started” बटन पर क्लिक कर आगे बढ़ें.
Screenshot while borrowing a loan from MoneyTap app
  • यहां मनी टेप आपको दो ऑप्शन देगा “क्रेडिट लाइन” और “क्रेडिट कार्ड” आप क्रेडिट लाइन पर क्लिक कर अपनी प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं.
Screenshot while borrowing a loan from MoneyTap app
  • अगले पेज पर आपको; नाम, पिन कोड, उम्र, शहर, पैन कार्ड नंबर, सैलरी जैसी सामान्य जानकारी दर्ज करनी है, जिसके बाद मनीटैप ऐप बताएगा कि आप कितने लोन के लिए पात्र हैं. कुछ इस प्रकार से:
Screenshot while borrowing a loan from MoneyTap app
  • आगे आपको KYC Verification की प्रक्रिया को पूरा करना होगा. घबराइए नहीं यह आसान है, एक सेल्फी और आधार कार्ड को वेरीफाई करना है जिसके बाद केवाईसी सफलतापूर्वक हो जाएगी.
  • अब आपको इंतज़ार करना है मनीटैप टीम आपके दस्तावेजों को सत्यापित करेगी, दस्तावेज सत्यापित होने के बाद आप किश्त (EMI) और पुनर्भुगतान ऑप्शन सेलेक्ट कर अपने लोन अमाउंट को बैंक में ट्रांसफर कर सकते हैं.

यह था पूरा प्रोसेस मनीटैप ऐप से इंसटैंटली पर्सनल लोन प्राप्त करने के लिए.

मनीटैप से सफल पर्सनल लोन आवेदन करने के लिए इन बातों का ख्याल रखें

लोन आवेदन करते समय आपके ऊपर कर्ज और आपकी कमाई का अनुपात चेक किया जाता है, आपके ऊपर कर्ज कम होना चाहिए, साथ ही आपकी कमाई यह दर्शाती हो कि जो लोन आप ले रहे हैं आपकी सैलरी से उसको चुकाया जा सकता है आपके व्यक्तिगत खर्चों को हटाकर. इससे आपके लोन अप्रूवल चांस बढ़ जाते हैं. अक्सर लोन देने से पहले ऋणदाता देखते हैं आप किसी भी लोन को रीपेमेंट करने के लिए सक्षम है या नहीं. यह कुछ पॉइंट्स है जो मनीटैप लोन अप्रूव करने में आपकी मदद करेंगे:

  • अच्छा क्रेडिट स्कोर बनाए रखें.
  • अपनी आय का एक स्थिर स्रोत बनाएं.
  • डेट-टू-इनकम रेश्‍यो नियंत्रण में रखें.
  • अपने दस्तावेजों को अप टू डेट रखें अपना आधार, पैन कार्ड और मोबाइल नंबर से लिंक रखें साथ ही अपने बैंक खाते में एक अच्छा टर्नओवर बनाने की कोशिश करें.

मनीटैप लोन में कितना समय लगता है?

एप्लीकेशन सबमिट करते ही प्रोसेसिंग शुरू हो जाती है ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को पूरा करने के दौरान लगभग 8 से 10 मिनट लग सकते हैं. कुछ मामलों में यह समय सीमा कम-ज्यादा हो सकती है. अगर आपने किसी अन्य प्रकार का लोन जैसे Home Loan या Education Loan के लिए आवेदन किया है तो इसमें कुछ दिन का समय लग सकता है. मनीटैप या पार्टनर बैंक की तरफ से एक एजेंट आपके घर पर विजिट करेगा. उसके वेरिफिकेशन के बाद आपकी लोन प्रक्रिया आगे बढ़ती है जिसमें 5 से 10 दिन का समय लग सकता है.

MoneyTap App पर लगने वाला ब्याज, फीस और अन्य शुल्क इस प्रकार है

ब्याज1.08% प्रति माह
वन टाइम सेटअप फीस (एक बार का सेवा शुल्क)₹499 + GST
प्रोसेसिंग शुल्कइस्तेमाल की गई राशि पर 2% (हर बार पैसे निकालने पर प्रोसेसिंग फीस + GST लागू होगी)
देर से भुगतान का शुल्क15% बकाया मूल राशि का

मनीटैप पर्सनल लोन के प्रकार

मनीटैप ग्राहकों की जरूरत के हिसाब से कई प्रकार के पर्सनल लोन की सुविधा देता है जिनमें; होम रेनोवेशन, ट्रैवल, मेडिकल, वेडिंग, लैपटॉप, मोबाइल, कंज्यूमर ड्यूरेबल, और डेब्ट कंसोलिडेशन जैसे लोन शामिल है. दरअसल आवेदनकर्ता अपनी जरूरत के हिसाब से लोन राशि का उपयोग कर सकते हैं. उदाहरण के तौर पर कंज्यूमर ड्यूरेबल लोन में ग्राहक टीवी, होम थियेटर जैसे उपकरण खरीद सकते हैं वहीं डेब्ट कंसोलिडेशन लोन के जरिए सभी लोन की ईएमआई एक लोन में की बदल सकते हैं ठीक इसी तरह मेडिकल, वेडिंग, होम रेनोवेशन जैसे बाकी लोन काम करते हैं.

पॉइंट फॉर्म में मनीटैप पर्सनल लोन के प्रकार कुछ ये है:

  • होम रेनोवेशन
  • ट्रैवल, मेडिकल
  • वेडिंग
  • लैपटॉप
  • मोबाइल
  • कंज्यूमर ड्यूरेबल
  • और डेब्ट कंसोलिडेशन

मनीटैप पर्सनल लोन कस्टमर सपोर्ट

फिलहाल मनीटैप किसी भी तरह का सपोर्ट कॉल पर नहीं दे रहे हैं. केवल आप मनीटैप के ऑफिशियल ईमेल आईडी पर ईमेल कर उनसे कांटेक्ट कर सकते हैं. जो है hello@moneytap.com

संबंधित सवाल (FAQs)

मनीटैप पर्सनल लोन का भुगतान कैसे करें?

सामान्य तौर पर सीधे मनीटैप ऐप से लोन का भुगतान कर सकते हैं इसी के साथ चेक/बैंक द्वारा भी भुगतान किया जा सकता है.

ईएमआई चूक जाने पर क्या होगा?

मनीटैप शर्तों के आधार पर इससे आपको बकाया राशि पर 15% की लेट पेमेंट फीस भुगतना होगा.

मनीटैप से कौन लोन ले सकता है?

कोई भी 23 से 57 वर्ष के बीच भारतीय नागरिक जिसकी मासिक आय ₹30,000 है.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *