प्लेस्टोर डेटा के मुताबिक मनी व्यू ऐप को अब तक 1 करोड़ से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं जिसमें से 10 लाख+ लोगों ने अपना रिव्यू दिया है. ज्यादातर लोगों द्वारा दिए गए रिव्यू पॉजिटिव है. ऐप को 5 में से 4.7 की रेटिंग मिली हुई है प्लेस्टोर पर, जो कि 10 लाख से अधिक लोगों द्वारा दी गई है. नीचे कुछ ध्यान रखने वाली बातें और लोगों द्वारा दिए गए कुछ खास रिव्यूज को बताया गया है जिनको देखकर आप समझ पाएंगे कि Money View से लोन लेना आपके लिए सही है या नहीं.
दरअसल यह एक ऐसा App है, जो लोगों को Instant loan provide करता है. इस App के माध्यम से आप ₹10,000 से लेकर ₹5,00,000 तक का Loan लें सकते हैं. पहले इसकी शुरुआती लोन सीमा 5,000 थी लेकिन कंपनी ने इसे बढ़ाकर 10,000 कर दिया है.
चलिए जानते हैं Money View ऐप पर लोगों द्वारा दिए गए रिव्यूस को, इसी के साथ हम देखेंगे:
- मनी व्यू ऐप कैसे काम करता है.
- मनी व्यू का इंटरेस्ट रेट क्या है.
- मनी व्यू ऐप से लोन कैसे लें.
Money View App Review + Money View Instant Loan Review

हम आपको यहां कुछ ऐसे लोगों के रिव्यू बता रहे हैं जो इस ऐप से लोन ले चुके हैं या इस ऐप का इस्तेमाल कर चुके हैं, अब वे क्या कहते हैं आप खुद देख लीजिए:
सोनल सुरीन:
क्रेडिट के लिहाज से मेरा बढ़िया अनुभव था, वे जरूरत के समय आपको तत्काल क्रेडिट प्रदान करते हैं.
मेरे पास उन्हें जोड़ने की एक छोटी सी समस्या थी, क्योंकि साइट पर दिए गए ग्राहक सहायता नंबर पुराना और पहुँच योग्य नहीं था, इसलिए मैंने उनसे मेल के माध्यम से संपर्क करने की कोशिश की और एक घंटे के भीतर ही वे मुझसे संपर्क करके समस्या को सुलझाने के लिए संपर्क किया. उनकी ग्राहक सहायता भी सहायक है. बस एक छोटा सुझाव है कि आप अपने संपर्क नंबर को अपडेट करें ताकि लोग आपसे आसानी से संपर्क कर सकें. तथापि, आपकी मदद के लिए धन्यवाद.
इमजान खान:
बहुत खराब ग्राहक सहायता और ऐप है. मैं केवल अपना ऋण EMI चुकता करना चाहता हूं, लेकिन मैं में ऐप के लॉगिन पेज पर फंस गया हूँ. यह केवल OTP पेज में अटक जाता है. मैंने पांच दिनों से प्रयास किए हैं लेकिन मुझे लॉगिन के लिए एक भी OTP प्राप्त नहीं हुआ है. मैंने इस मुद्दे को E-mail के माध्यम से ग्राहक सहायता को संपर्क करके बताया है, लेकिन उनसे कोई भी जवाब नहीं मिला. मोबाइल नंबर भी काम नहीं कर रहा है, ताकि मैं उन्हें कॉल कर सकूं. इसके अलावा, मेरे खाते से EMI का भुगतान भी नहीं किया गया है, हालांकि मैंने ऑटो डेबिट NACHE विकल्प सक्षम किया है, मैं बहुत ही निराश हूं.
बोनू वेंकटरामणा:
यह ऐप उन लोगों के लिए अच्छी है जो तुरंत लोन लेना चाहते है क्योंकि राशि 48 घंटे के भीतर क्रेडिट हो जाती है. लेकिन मुश्किल यह है कि इसमें कोई ग्राहक सहायता केंद्र नहीं है जहां हम मानवों से बात कर सकते हैं और समाधान प्राप्त कर सकते हैं, मेल भेजने के बावजूद भी हमें बहुत देर तक जवाब मिलता है, मैंने कर्ज लिया और राशि प्राप्त करने के दिन के बाद ही उसे बंद कर दिया, लेकिन मुझे उसकी कोई पुष्टि नहीं मिली, मैंने इस मुद्दे के संबंध में कई मेल भेजे, लेकिन मुझे सही प्रतिक्रिया नहीं मिली.
सुमति मणि:
मुझे एक दोस्त द्वारा सुझाव दिया गया था, जिसमें उच्च पात्रता दिखाई दी गई थी और फिर कम राशि पर संशोधन किया गया और फिर संशोधित करके और भी कम राशि हो गई, मैं समझता हूँ कि उन्हें चिंता है लेकिन वे एक को ठीक करना चाहिए, क्योंकि यह समय की बर्बादी है। मैं आपको सुझाव देता हूँ कि आवश्यकता होने पर छोटी राशि लें, हालांकि, मैं इस ऐप पर नाराज़ हूँ.
रोहित कुमार:
शानदार, सरल और सहज मैंने आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के बाद ही उसी दिन अपने बैंक खाते में कर्ज राशि प्राप्त की, ब्याज भी अच्छा है, यदि किसी को कर्ज की आवश्यकता होती है, तो उन्हें निश्चित रूप से Money view का उपयोग करना चाहिए, आवेदन प्रक्रिया सरल और किसी भी व्यक्ति द्वारा समझी जा सकती है.
नारायण संद्रेश्ची:
प्रो: जब आपका आवेदन मंजूर हो जाता है, तो प्रक्रिया सरल और उपयोग में आसान होती है, मंजूरी दर बहुत अच्छी है.
कॉन्स: सबसे खराब ग्राहक सेवा जो मैंने कभी देखी है, फोन नंबर व्यर्थ है क्योंकि मानव से बात करने का कोई विकल्प नहीं होता है और किसी भी जानकारी को आप पहले ही ऐप पर प्राप्त कर लेते हैं। ईमेल के जवाब दिनों लग सकते हैं, और फिर भी आपके सवालों का पूरा उत्तर कभी नहीं मिलता है.
सुझाव: जमा का इंतजार न करें, यह हफ्तों ले सकता है, भले ही यह 48 घंटे के भीतर कहते हों, सतर्क रहें.
— [source]
यह कुछ लोगों के रिव्यूज है जिन्होंने इस ऐप का इस्तेमाल किया है, आप इन रिव्यूज से अंदाजा लगा सकते हैं कि यह Instant Loan App आपके लिए ठीक रहेगा या नहीं और क्या आपको इनसे लोन लेना चाहिए? अगर हम बात करें इस ऐप से लोन लेने की तो जिस तरह से इस ऐप के रिव्यूज देखने को मिल रहे हैं उस हिसाब से यह सिद्ध होता है कि यह ऐप लोन देने के लिए तो कारगर है मगर इसका सपोर्ट उतना अच्छा नहीं है जिससे काफी लोगों को इससे परेशानी देखने को मिली है.
यह तो बात हुई मनी व्यू लोन ऐप के रिव्यूज की अब जान लेते इसके बारे में कुछ जरूरी जानकारी जो इस ऐप से लोन लेने में आपकी मदद करेंगी.
Money View App Overview
Name | Money View App |
Interest rate | 1.33% प्रति माह |
Loan Period | 5 साल |
Minimal Monthly Income | Employed – 13,000 Non – Employed – 15,000 |
Loan Processing Fees | 2% से शुरू |
Age Limits | 31 to 57 वर्ष |
EMI Bounce charges | 400 + GST |
लोन का आंशिक और पूर्ण भुगतान | इस App में आंशिक भुगतान की फैसिलिटी नहीं है और पूर्ण भुगतान 3 EMI के बाद कर सकते हैं |
Important Documents | पैन कार्ड, इनकम प्रूफ, आधार कार्ड, एड्रेस प्रूफ |
Loan Amount | 5000 से 50,000 तक |
मनी व्यू ऐप कैसे काम करता है?
Money View भारतवर्ष का एक Secure और Trusted instant personal loan provide करने वाला Mobile application है, जो कि पूरे भारतवर्ष में लगभग 500 शहर और कस्बों में Personal oan provide कर रहा है.
Money View App एक Digital platform है, जिसे Money View company द्वारा 20 जून 2017 को संजय अग्रवाल और पुनीत अग्रवाल द्वारा लॉन्च किया गया था. इसका मेन हेड क्वार्टर बेंगलुरु में है. यह एप्लीकेशन एनबीएफसी (Non-Banking Financial Company) द्वारा प्रमाणित है और RBI यानी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा जारी की गई गाइडलाइंस को फॉलो करता है.
इसलिए कह सकते हैं, कि Money View App एक विश्वसनीय एप्लीकेशन है जिसे जरूरतमंदों की मदद के लिए खास तौर पर बनाया गया है. Money View App के माध्यम से बहुत जल्दी Loan approve हो जाता है यानी कि अगर कहा जाए तो लोन के लिए अप्लाई करने के तकरीबन 24 घंटों के अंदर अंदर लोन के पैसे Account में Transfer हो जाते हैं.
Money View App पर्सनल लोन लेने की योग्यता शर्तें
Money View App के माध्यम से लोन लेने के लिए कुछ एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया तय की गई है, जिनके बारे में हम नीचे बता रहे हैं, आवेदकों के पास यह योग्यता होना आवश्यक है.
- Loan apply करने वाले की उम्र लगभग 21 साल से 57 साल के बीच होनी चाहिए.
- जो व्यक्ति लोन के लिए अप्लाई कर रहा है, उसका वेतन 13,500 प्रतिमा या उससे अधिक होना आवश्यक है.
- आवेदक कर्ता यानी जो लोन के लिए अप्लाई कर रहा है, वह भारत का नागरिक होना जरूरी है.
- लोन के लिए अप्लाई करने वाले व्यक्ति का सिबिल स्कोर तकरीबन 600 या उससे ज्यादा होना जरूरी है.
- जो व्यक्ति लोन के लिए अप्लाई कर रहा है, उसका स्वयं का कोई नौकरी होना जरूरी है या फिर उस व्यक्ति के पास कोई भी रोजगार का साधन होना जरूरी है अन्यथा वह लोन के लिए अप्लाई नहीं कर सकता.
Money View App पर्सनल लोन की मुख्य विशेषताएं और फायदे
Money View App के बारे में कई अनगिनत features और functionalities है जिंक बारे में हम यहां नीचे आपको बता रहे हैं, जैसे कि:
- Money View App के माध्यम से आप Online पर बैठे ही loan ले सकते हैं, इसके लिए आपको किसी भी कागजी कार्रवाई के लिए दौड़ने भागने की जरूरत नहीं पड़ती.
- Money View App पूरे भारत में 500 से भी ज्यादा शहरों और कस्बों में लोन प्रोवाइड करवाती है.
- Money View App के माध्यम से Loan मिलने पर लोन की राशि सीधे आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर देती है, इसके लिए आपको बैंक जाने की जरूरत नहीं पड़ती.
- Money View App, Data management के लिए 256 – Bit Encryption का इस्तेमाल करवाती है, जिससे आपका डाटा पूरी तरह से सुरक्षित रहते हैं.
- Money View App के माध्यम से Loan apply करते समय अधिक डॉक्यूमेंट की आवश्यकता नहीं पड़ती. यहाँ कम दस्तावेजों की मदद से भी लोन मिल जाता है.
- इस App के माध्यम से आप तकरीबन 5000 से लेकर 50,0000 रुपए तक की लोन राशि प्राप्त कर सकते हैं.
- Money View App के माध्यम से loan apply करने में ज्यादा समय नहीं लगता है यहां 1 से 2 मिनट में आवेदक की पात्रता कि जांच हो जाती है और कुछ घंटों के भीतर अमाउंट प्राप्त हो जाता है.
- Money View Loan App का interest rate भी बहुत मिनिमम है, यहां इंटरेस्ट रेट की शुरुआत 1.33% से होती है.
- इस ऐप के माध्यम से लोन की राशि रिटर्न करने का समय 5 वर्षों का होता है, जिसे चुकाना बहुत मुश्किल नहीं होता.
मनी व्यू ऐप से लोन लेने का तरीका
Money View App के माध्यम से लोन लेना बहुत ही आसान है, क्योंकि इसके लिए कहीं भी दौड़ने भागने की जरूरत नहीं होती बल्कि आप घर बैठे ही instant loan प्राप्त कर सकते है, नीचे हम step by step बता रहे हैं, कि Money View App se loan kaise le.
लोन लेने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें:
- Money View App से Loan लेने के लिए सबसे पहले Google play store के माध्यम से Money View App को अपने smartphone पर download व Install कर लें.
- Install करने के बाद आप Money View App को open करें, Open करते ही App आपसे कुछ Permission मांगेगा आप उसे allow करें और जिस भाषा में आप कंफर्टेबल है, उस भाषा का चयन करें, और फिर दिए गए Get started पर click करें.
- अब App पर registered करने के लिए आपको अपनी e-mail id और Phone number enter करके नीचे दिए गए Continue button पर क्लिक करना होगा.
- Homepage पर आपको Get instant loan का एक option दिखाई देगा, आपको उसे Select करना है.
- Select करने के बाद आपको यहां पर अपना पूरा नाम और फोन नंबर एंटर करके send OTP SMS के option पर click करना है, इतना करते ही आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, जो ऑटोमेटिक ही आपके मोबाइल नंबर को वेरीफाई कर लेगा.
- यहां पर कुछ Basic information पूछे जाएंगे जिसे enter करके आपको यह जांच लेना है कि आप यह लोन लेने के लिए Eligible (पात्र) है या फिर नहीं, पूछे गए सभी Information को सही-सही भरे और लोन की राशि भी यहां enter करें.
- यदि आप इस Application के माध्यम से Loan लेने के लिए eligible है, तो आपको कुछ महत्वपूर्ण documents इस App पर upload करने होंगे.
- इतना करते ही Money View App पर आपका loan apply हो जाएगा। apply करने के कुछ घंटों के बाद ही आपके दिए account नंबर पर loan की राशि प्राप्त हो जाएगी.
संबंधित सवाल
मनी व्यू ऐप एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है जो कि इंस्टेंट पर्सनल लोन प्रोवाइड करता है.
जी हां बिल्कुल इस बात से तो आप पूरी तरह से सुनिश्चित रहें क्योंकि मनी व्यू ऐप के सारी डाटा सुरक्षित है.
पुनीत अग्रवाल और संजय अग्रवाल मनी व्यू ऐप के मालिक हैं.
जी हां, बिल्कुल मनी व्यू भारतीय कानून और भारतीय न्यायालय के अधिकार के अंतर्गत ही काम करता है.
Money View App का stating interest rate 1.33% प्रतिमा माह है.
निष्कर्ष
आज का यह लेख Money View app se loan kaise le यहीं पर समाप्त होता है. आज के इस लेख में हमने जाना Money View Loan App Review, मनी व्यू लोन ऐप क्या है, मनी व्यू ऐप से लोन कैसे लें तथा Money View App की Eligibility criteria क्या है?उम्मीद करते हैं, हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित हुई होगी और इससे आपको काफी कुछ नया सीखने को मिला होगा. लेकिन उसके बावजूद यदि इस लेख से संबंधित आपको और अधिक जानकारी चाहिए, तो नीचे कमेंट के माध्यम से आप हमें बता सकते हैं. और यदि यह लेख आपको पसंद आया हो, तो इसे अपने दोस्तों और करीबी रिश्तेदारों के साथ शेयर करना बिल्कुल भी ना भूले.