CASHe Loan App Review हिंदी में! (Fake or Best?) 2023

किसी भी ऐप से लोन लेने से पहले आप उस ऐप का रिव्यू जरूर चेक करते होंगे और ये सुरक्षा के लिए जरूरी भी है. CASHe App को गूगल प्लेस्टोर पर 3.6 की रेटिंग प्राप्त हुई है और इस ऐप के आज 10 मिलियन से ज्यादा यूजर्स हो चुके हैं. हालांकि इस ऐप की रेटिंग भारत में उपलब्ध बाकी लोन ऐप्स के मुकाबले कम है.

लगभग 2 लाख से अधिक लोगों ने इस ऐप के ऊपर अपना रिव्यू दिया है जो इसे डाउनलोड कर इस्तेमाल कर चुके हैं उन्हीं में से हम आपके लिए कुछ ऐसे रिव्यूज निकाल कर लाए हैं जिन्हें देखकर आप यह समझ सकते कि इस ऐप से लोन लेना आपके लिए सही है या आपको किसी दूसरे लोन एप की तरफ रुख करने की जरूरत है.

CASHe Loan App Review + CASHe Loan Review

इस ऐप को लेकर लोगों द्वारा गए कुछ रिव्यूज ये हैं:

सृजन पौल:

शुरू में यह एक तेज और सुगम प्रक्रिया थी. सभी भुगतान समय पर और कोई कमी नहीं करते हुए कर दिए गए थे, जब दूसरी बार अच्छे CIBIL के साथ आवेदन किया गया तो अन्य ऐप्स की तुलना में शुल्क अधिक है. वे मौजूदा ग्राहकों का मूल्य मान्य नहीं करते हैं. ईमेलों का कोई प्रतिक्रिया नहीं है. बहुत ही खराब ग्राहक सेवा. आप उन्हें फोन कॉल के जरिए कोई संपर्क नहीं कर सकते हैं. बहुत ही खराब सेवाएं, मैं Recommend नहीं करता.

रितु मैती:

मैंने अपने ऋण को चुक्त किया है और Cashe App से एक नया क्रेडिट लिमिट चुना है, लेकिन दूसरी बार यह उपलब्ध नहीं है और नियमित भुगतान के बाद भी आपकी लिमिट में कोई वृद्धि नहीं होती है, साथ ही हम अपने नवीनतम दस्तावेज़ों (बैंक स्टेटमेंट या सैलरी स्लिप) को अपडेट नहीं कर सकते हैं और आपके समस्या को हल करने और समर्थन करने के लिए कोई ग्राहक सहायता या हेल्प डेस्क नहीं है और कई ईमेलों के बावजूद उन्होंने अभी तक समस्या का जवाब नहीं दिया है… मौजूदा ग्राहक के रूप में यह एक बुरी अनुभव है, उन्हें समस्या को हल करने के लिए चिंता भी नहीं होती.

सुप्रिया घोष:

यह एकत्रणीयतम ग्रेड (Third Grade) ऐप है, मैंने सभी दस्तावेज़ सबमिट कर दिए हैं, उसके बाद इसमें समीक्षा का समय 7 दिन से अधिक लगा, इसके बाद मुझे पुष्टि मिली कि मेरे पास 5,000 की क्रेडिट लाइन है और मैं इसे अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकता हूँ. लेकिन जब मैं इसे ट्रांसफर करने की कोशिश की, तो उन्होंने विद्यमान दस्तावेज़ों को ई-साइन किया, इसके बाद उन्होंने इसके लिए प्रोसेस किया. लेकिन 24 घंटे से अधिक समय बित चुका है और अभी तक वह प्रोसेसिंग फेज में है. और इस एप्लिकेशन में एक बुरी बात यह है कि ग्राहक सहायता टीम नहीं है, केवल एक बॉट मैसेज सेवा है. मैं इस एप्लिकेशन से बहुत निराश हूँ, कृपया इसे अपडेट करें.

तेमरेइरिन वाराह:

निराशाजनक एप्लिकेशन, पहले वे आपकी क्रेडिट लाइन को मंजूरी देते हैं जब आप सभी विवरणों को दे देते हैं, तभ भी आप आप ऋण के लिए आवेदन नहीं कर सकते क्योंकि ऐप प्रोफाइल को अधूरी बताता है. प्रोफाइल अपडेट नहीं कर सकते क्योंकि पेज फ्रोज़न है. ऐप हेल्पडेस्क में बार-बार समस्या को फ्लैग करने के बावजूद, समस्या बनी रहती है. निराशाजनक एप्लिकेशन, निराशाजनक सेवा. ऐसा लगता है जैसे यह एक धोखाधड़ी की एप्लिकेशन है.

रोहन शर्मा:

सब कुछ अच्छा है, केवल ऋण के बाद नियमित समय में राशि निकालने की प्रक्रिया सही करने की जरुरत है. उन्होंने मुझे अन्य एप्लिकेशनों की तुलना में सबसे अच्छी ऋण सीमा प्रदान की है. अगर वे सभी दस्तावेज़ों की सत्यापन के बाद निकासी की प्रक्रिया को तेज़ बना सकते हैं, तो यह एक बढ़िया एप्लिकेशन होगी.

मारा सुर:

लगभग सब अच्छा है, लेकिन ग्राहक सहायता समर्थन खराब है. मेरा ऋण मंजूर हो गया है लेकिन अभी भी दिखा रहा है कि पैसा आपके खाते में ट्रांसफर हो रहा है. यदि आप राशि ट्रांसफर करने के इच्छुक नहीं हैं तो आवेदन को अस्वीकार करें. अगर आप पैसा ट्रांसफर करने के इच्छुक नहीं हैं तो मंजूरी न दें, हम कुछ अन्य एप्लिकेशन के लिए प्रयास करेंगे. इस स्थिति में मैं आगे नहीं बढ़ सकता. कृपया जांचें और जल्द से जल्द अपडेट करें.

cashe loan app reviews by peoples (image)

इस ऐप को लेकर लोगों द्वारा दिए गए रिव्यूज को देखकर एक बात समझ में आती है कि ज्यादातर लोगों को दूसरी बार लोन लेने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है साथ ही इस ऐप की ग्राहक सेवा अच्छी नहीं है जिसके कारण लोग परेशान हो रहे हैं.

CASHe Loan App के काम करने का तरीका

CASHe App 3 महीने से लेकर 18 महीने तक की Loan अवधि के लिए ₹15,000 से ₹4,00,000 तक का असुरक्षित अल्पकालिक व्यक्तिगत ऋण (Unsecured Loan) प्रदान करता है.

CASHe App एक ऐसा लोन ऐप है जहां से आप इंस्टेंट यानि तुरंत पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं. यह एक भारतीय ऐप है जो छोटी और बड़ी जरूरतों के लिए लोन देता है.

लोन लेने के लिए इस पोस्ट को आखिर तक पढ़ना होगा ताकि आपको CASHe App से लोन लेने का Step By Step प्रोसेस पता चल सके, तो आइए आज का पोस्ट शुरू करते हैं और सबसे पहले CASHe App के बारे में कुछ जरूरी जानकारी प्राप्त कर लेते हैं.

App Highlights:

App का नामCASHe
लोन कैटेगरीपर्सनल लोन
लोन अमाउंट1 हजार से 4 लाख तक
इंटरेस्ट रेट0% से 30.42% तक
एप्लीकेंटसैलरीड पर्सन
Tenure3 महीने से 18 महीने
चार्जेसइंटरेस्ट रेट+ 3% प्रोसेसिंग फीस+ GST

CASHe App Loan Interest Rate And Other Charges

  • अगर आप CASHe ऐप से किसी भी प्रकार का पर्सनल लोन लेते हैं तो लोन पर आपको कुछ ब्याज भी चुकाना होगा जो अधिकतम 30.42% तक वार्षिक रूप से लागू हो सकता है.
  • यहां इंटरेस्ट रेट लोन लेने वाले की एलिजिबिलिटी के आधार पर लगाया जाता है, अगर आपकी इनकम अच्छी है और सारे KYC डॉक्यूमेंट भी आपके पास उपलब्ध हैं तो हो सकता है कि आपको कम ब्याज देना पड़े.
  • इंटरेस्ट रेट के अलावा आपको 2% से 3% प्रोसेसिंग फीस भी देनी होगी जो आपके द्वारा लिए गए लोन अमाउंट पर निर्भर करेगी, इसके अलावा PF + GST भी आपको देनी होगी.

लोन लेने के लिए Important Documents और Eligibility Criteria

  • डाक्यूमेंट्स:
  • वैलिड मोबाइल नंबर
  • आधार कार्ड/ वोटर आईडी/ पासपोर्ट/ड्राइविंग लाइसेंस
  • पैन कार्ड
  • ईमेल आईडी
  • बैंक स्टेटमेंट
  • सैलरी स्लिप
  • सेल्फी
  • एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया:
  • भारतीय नागरिक इस ऐप से लोन ले सकते हैं.
  • सैलरीड पर्सन यानि वेतनभोगी हैं तो CASHe से लोन ले सकेंगे.
  • लोन लेने के लिए आपकी उम्र कम से कम 21 साल या इससे ज्यादा होनी चाहिए.
  • आपकी मिनिमम सैलरी 12 हजार रुपए होनी चाहिए.
  • अगर आपको सीधे बैंक अकाउंट में सैलरी प्राप्त होती है तो ही आप इस ऐप से लोन ले पाएंगे.
  • आपके पास सारे KYC डॉक्यूमेंट उपलब्ध होने चाहिए.

इंस्टेंट लोन लेने का तरीका

CASHe ऐप से लोन लेने के लिए पहले इस ऐप को प्लेस्टोर या ऐप स्टोर से डाउनलोड कर लीजिए, फिर इस ऐप में लॉगिन कीजिए और अपनी व्यक्तिगत जानकारी दीजिए, इसके बाद बस KYC डॉक्यूमेंट अपलोड कर दीजिए, जैसे ही आपके द्वारा दी गई सारी जानकारी वेरिफाई हो जाएगी आपके बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर हो जाएंगे.

चलिए CASHe App से लोन लेने का पूरा प्रोसेस Step By Step जान लेते हैं:

  • स्टेप 1: सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से CASHe ऐप डाउनलोड कर लीजिए.
  • स्टेप 2: फिर ऐप आपसे कुछ परमिशन मांगेंगे जिसे आपको Allow करना होगा, इसके लिए चेक बॉक्स पर क्लिक करके प्रोसीड कीजिए.
  • स्टेप 3: इसके बाद मांगे जाने वाले सारे परमिशन को Allow करते जाइए.
  • स्टेप 4: अब इस ऐप में अपने किसी भी सोशल मीडिया अकाउंट की मदद से लॉगिन कीजिए.
  • स्टेप 5: फिर अपना मोबाइल नंबर डालकर GET OTP पर क्लिक कर दीजिए और आपके मोबाइल नंबर पर जो ओटीपी आएगा उसे इंटर कीजिए.
  • स्टेप 6: इसके बाद अपनी कुछ व्यक्तिगत जानकारी जैसे कि नाम, पता, सैलरी, जेंडर, डेट ऑफ बर्थ, पैन नंबर, पिन कोड, शहर आदि की जानकारी देकर Save कीजिए.
  • स्टेप 7: अभी एक MPIN सेट कीजिए और करंट एड्रेस की डिटेल्स भरिए.
  • स्टेप 8: इसके बाद जितना लोन आप लेना चाहते हैं उसे इंटर कीजिए और अपनी प्रोफाइल बनाने के लिए पर्सनल जानकारी दीजिए, साथ में रेफरेंस की जानकारी भी डालिए और Save कीजिए.
  • स्टेप 9: फिर प्रोफेशनल जानकारी में अपनी सैलरी, ऑफिस रेसिडेंस आदि की जानकारियां फील कर लीजिए, फिर इसे भी Save कर लीजिए.
  • स्टेप 10: इसके बाद अपनी बैंक डिटेल्स में बैंक का नाम, अकाउंट नंबर और IFSC Code डालकर Save कीजिए.
  • स्टेप 11: अभी Photo Proof में जिन दस्तावेजों की मांग की जा रही है उनकी फोटो अपलोड कर लीजिए.
  • स्टेप 12: इसके बाद वापस होम पेज पर आइए और Get Loan पर क्लिक कीजिए.
  • स्टेप 13: आप देखेंगे कि आपके सामने कई सारे लोन ऑफर हैं, इनमें से एक लोन कैटेगरी सेलेक्ट कर लीजिए और अप्लाई कीजिए.

इस तरह आपका एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट हो जाएगा और वेरिफिकेशन के बाद आपके बैंक अकाउंट में लोन अमाउंट ट्रांसफर कर दिया जाएगा.

CASHe Loan App की विशेषताएं

  • यह ऐप एक भारतीय ऐप है और RBI द्वारा अप्रूव्ड है.
  • इस ऐप से आप पर्सनल लोन, क्रेडिट लाइन और Buy Now Pay Later की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं यानि ऑनलाइन शॉपिंग लोन भी यहां आपको देखने को मिल जाता है.
  • इस ऐप से कम ब्याज पर अच्छा खासा अमाउंट लोन के तौर पर लिया जा सकता है.
  • इंटरेस्ट रेट, प्रोसेसिंग फीस आदि के अलावा कोई हिडेन चार्जेस नहीं देने पड़ेंगे.
  • CASHe में लोन लेने की प्रक्रिया 100% डिजिटल है.
  • यहां आप 3 महीने से 18 महीने तक के लिए लोन ले सकते हैं और लोन वापस चुकाने का समय स्वयं सेलेक्ट कर सकते हैं.
  • पर्सनल लोन में रेंज देखने को मिलता है.
  • लोन लेने के लिए किसी भी प्रकार की गारंटी की जरूरत नहीं है.
  • लोन लेने का प्रोसेस बेहद सरल है.
  • इस ऐप का इंटरफेस सरल है इसलिए नए यूजर्स के लिए लोन लेना काफी आसान हो जाता है.
  • मिनिमम डॉक्यूमेंट की रिक्वायरमेंट होती है और लोन लेने के लिए घंटो इंतज़ार नहीं करना पड़ता है.
  • लोन वापस करने के लिए कई सारे पेमेंट मेथड मिल जाते हैं.

निष्कर्ष:

उम्मीद है आपको CASHe App Loan Review का यह पोस्ट पसंद आया होगा इस ऐप के रिव्यूज देखने के बाद यह बात आप पर निर्भर करती है कि इस ऐप से आपको लोन लेना चाहिए या नहीं. इस आर्टिकल में हमने रिव्यु के साथ ऐप की विशेषताएं पात्रता और लगने वाले जरूरी दस्तावेजों के बारे में बताया है साथ ही आपको यह भी बताया कि आप किस तरह से इस App से लोन ले सकते हैं. यह ऐप इंस्टेंट लोन के लिए इस्तेमाल किया जाता है.

उम्मीद है ये जानकारियां आपके लिए फायदेमंद साबित होंगी, अगर आप इसी तरह लोन या लोन ऐप से जुड़ी कोई भी जानकारी पाना चाहते हैं तो वह आपको हमारी वेबसाइट पर तुरंत मिलेंगी इसलिए हमारे साथ इसी प्रकार जुड़े रहें, हम आपके लिए इस तरह की उपयोगी जानकारी लेकर आते रहेंगे.

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *