Beneficial Stocks 2024: टाटा सहित ये 16 शेयर्स तेजी से बढ़ने वाले हैं, जानिए स्टॉक्स प्राइस टारगेट!

रिसर्च के आधार पर टाटा सहित कई इंडस्ट्रीज से भविष्य में बढ़ने वाले 16 शेयर्स निकल कर आए हैं जिनसे आने वाले समय में काफी अच्छा रिटर्न प्राप्त करने की उम्मीद है. इससे पहले कि आप इन स्टॉक्स में पैसा लगाएं जरूरत है कुछ चीजों को जानने की. चलिए समझते हैं.

ध्यान दें: स्टॉक मार्केट में किसी भी कंपनी का एग्जैक्ट फ्यूचर प्राइस पता कर पाना मुमकिन नहीं है लेकिन कुछ फैक्टर्स कुछ समझ कर इसका एक अंदाजा लगाया जा सकता है हम आपको सुझाव देंगे नीचे लिस्ट में बताए गए कोई भी स्टॉक को चुनने से पहले उसके बारे में ध्यान से पढ़ें साथ ही खुद से रिसर्च करने के बाद स्टॉक में इन्वेस्ट करें.

भविष्य में बढ़ने वाले टाटा सहित ये 15 शेयर्स देंगे तगड़ा रिटर्न

  • पॉलीकैब इंडिया
  • हैप्पीएस्ट माइंडस टेक्नोलॉजीज
  • एक्साइड इंडस्ट्रीज
  • वी-गार्ड इंडस्ट्रीज
  • बिरलासॉफ्ट
  • ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक लिमिटेड
  • टाइटन
  • टाटा पावर
  • टाटा एलेक्सी
  • ग्रीव्स कॉटन लिमिटेड
  • एनएचपीसी
  • अफ्फ्ले (इंडिया) लिमिटेड
  • बोरोसिल रिन्यूएबल्स लिमिटेड
  • डाबर इंडिया
  • डी-मार्ट

पॉलीकैब इंडिया

कंपनीPolycab India
क्षेत्रमैन्युफैक्चरिंग और फास्ट-मूविंग इलेक्ट्रिक गुड्स (FMEG)
NSE प्रतीकPOLYCAB
पीई रेश्यो38.0
रिटर्न ऑन इक्विटी17.3%
रिकॉर्डपिछले 6 महीने: 12.27%
पिछला 1 वर्ष: 19.76%
पिछला 5 वर्ष: 359.50%

कंपनी का पिछला स्टॉक रिकॉर्ड बेहतर है काफी तेजी के साथ पॉलीकैब इंडिया के शेयर में उछाल देखने को मिल रहा है 2019 में ₹650 के आसपास से पॉलीकैब कंपनी को इंडियन स्टॉक मार्केट (NSE) में शामिल किया गया था और आज 2023 में इसकी एक स्टॉक की कीमत ₹3,000 के आसपास है जो कि काफी हद तक बेहतर है. 2019 से लेकर 2023 तक पॉलीकैब इंडिया कंपनी ने लगभग 350% रिटर्न दिया है.

1966 में कंपनी की शुरुआत औद्योगिकरण मशीनरी के तौर पर हुई थी. पॉलीकैब इंडिया केबल/तारों और संबद्ध बिजली के सामानों का निर्माण करती है, इसी के साथ पॉलीकैब ने इलेक्ट्रॉनिक सामान बनाने भी शुरू कर दिए हैं, जिनमें:

  • पंखे
  • सौर उत्पाद
  • घरेलू उपकरण
  • एलईडी लाइटिंग
  • प्रकाश उपकरण
  • स्विचगियर्स
  • पाइप, आदि शामिल है.

ये पॉइंट्स भविष्य में पॉलीकैब इंडिया के स्टॉक्स बढ़ने को दर्शाते हैं:

  • कंपनी का रिटर्न ऑन इक्विटी (ROI) अधिक है और डेब्ट-तो-इक्विटी (D/E) रेश्यो लौ, जिसका मतलब कंपनी काफी अच्छी तरीके से मैनेज्ड होने के साथ फाइनेंशली रूप से मजबूत है.
  • पॉलीकैब अपने प्रोडक्ट्स पर खरा उतर रही है जिसके चलते लोगों में कंपनी के प्रोडक्ट भरोसेमंद बनकर उभर रहे हैं.
  • इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स की डिमांड तेजी के साथ बढ़ रही है जिसके चलते भविष्य में पॉलीकैब इंडिया कंपनी के स्टॉक्स बढ़ना तय है.

मूल्य लक्ष्य:

वर्ष 2024लक्ष्य1 3100
लक्ष्य2 3290
वर्ष 2025लक्ष्य1 3300
लक्ष्य2 3450
वर्ष 2026लक्ष्य1 3500
लक्ष्य2 3600
वर्ष 2027लक्ष्य1 3650
लक्ष्य2 3750
वर्ष 2028लक्ष्य1 3800
लक्ष्य2 3920
वर्ष 2029लक्ष्य1 4000
लक्ष्य2 4250
वर्ष 2030लक्ष्य1 4300
लक्ष्य2 4500

हैप्पीएस्ट माइंडस टेक्नोलॉजीज

कंपनीHappiest Minds Technologies
क्षेत्रआईटी (इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी)
NSE प्रतीकHAPPSTMNDS
पीई रेश्यो51.9
रिटर्न ऑन इक्विटी30.6
रिकॉर्डपिछले 6 महीने: -20.20%
पिछला 1 वर्ष: -28.33%
पिछला 5 वर्ष: 121.91%

हैप्पीएस्ट माइंडस टेक्नोलॉजीज (Happiest Minds Technologies) भविष्य में बढ़ने वाली फील्ड्स में लगातार काम कर रही है, यही बात इस कंपनी को खास बनाती है. फिलहाल हैप्पीएस्ट माइंडस का व्यापार कई तकनीको पर आधारित है; जिनमें:

  • आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस
  • बिग डेटा एनालिटिक्स
  • डिजिटल प्रोसेस ऑटोमेशन
  • क्लाउड
  • सिक्योरिटी
  • मशीन लर्निंग
  • रोबोटिक्स/ड्रोन
  • ब्लॉकचेन, वगैरह शामिल है.

2018 में कंपनी (HAPPSTMNDS) के शेयर ₹500 पर tren कर रहे थे, बीते कुछ सालों में इसकी कीमत ₹1500 पर पहुंच गई, फिलहाल कंपनी के शेयर लगभग ₹800 के आसपास ट्रेड कर रहे हैं.

कंपनी की मार्केट वैल्यू लगभग ₹11,300 करोड़ के आसपास है. हालांकि, यह बहुत अधिक नहीं है लेकिन कंपनी लगातार बढ़ रही है. ये पॉइंट्स भविष्य में हैप्पीएस्ट माइंडस के स्टॉक्स बढ़ने को दर्शाते हैं:

  • भविष्य में बढ़ने के लिए कंपनी अपने कारोबार का लगातार विस्तार करने के साथ रिसर्च एंड डेवलपमेंट में अधिक ध्यान दे रही है.
  • इक्विटी पर कंपनी का रिटर्न अच्छा है.
  • हैप्पीएस्ट माइंडस कंपनी के संस्थापक अशोक सूता का आईटी इंडस्ट्री में काफी अच्छा अनुभव है साथ ही हैप्पीएस्ट माइंडस का मैनेजमेंट विश्व स्तर पर बेहतर है.

मूल्य लक्ष्य:

वर्ष 2024लक्ष्य1 1280
लक्ष्य2 1429
वर्ष 2025लक्ष्य1 1430
लक्ष्य2 1579
वर्ष 2026लक्ष्य1 1700
लक्ष्य2 1900
वर्ष 2027लक्ष्य1 2050
लक्ष्य2 2190
वर्ष 2028लक्ष्य1 2250
लक्ष्य2 2400
वर्ष 2029लक्ष्य1 2500
लक्ष्य2 2699
वर्ष 2030लक्ष्य1 2700
लक्ष्य2 3000

एक्साइड इंडस्ट्रीज

कंपनीExide Industries Ltd
क्षेत्रइंडस्ट्रियल और ऑटोमोबाइल
NSE प्रतीकEXIDEIND
पीई रेश्यो3.19%
रिटर्न ऑन इक्विटी53.53%
रिकॉर्डपिछले 6 महीने: 15.05%
पिछला 1 वर्ष: 13.27%
पिछला 5 वर्ष: -24.67%

बीते 5 सालों में एक्साइड इंडस्ट्रीज के शेयर्स ने कुछ खास कमाल नहीं दिखाया है लेकिन अब समय आ गया है इस कंपनी में लंबी अवधि के लिए इन्वेस्ट करने का, एक्साइड इंडस्ट्रीज मुख्यतौर आटोमोटिव और इंडस्ट्रियल सेक्टर की बैटरीज का निर्माण करती है जिसमें इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल, सोलर प्लांट आदि शामिल है.

इसी के साथ यह कंपनी भारत की बैटरी मैन्युफैक्चरिंग की लीडिंग कंपनियों में शामिल है.

ये पॉइंट्स भविष्य में एक्साइड इंडस्ट्रीज लिमिटेड के स्टॉक्स बढ़ने को दर्शाते हैं:

  • आने वाले समय में सड़कों पर इलेक्ट्रॉनिक्स व्हीकल चलना सामान्य है ऐसे में बैटरीज की डिमांड होना स्वभाविक है जिसके चलते भविष्य में यह स्टॉक मल्टीबैगर के रूप में सामने आ सकता है.
  • एक्साइड इंडस्ट्रीज ई-रिक्शा, सोलर, और लिथियम-आयन बैटरीज के निर्माण में लगी हुई है जो मार्केट के लिए नई अपॉर्चुनिटी पैदा कर सकती हैं.
वर्ष 2024लक्ष्य1 230
लक्ष्य2 290
वर्ष 2025लक्ष्य1 310
लक्ष्य2 380
वर्ष 2026लक्ष्य1 400
लक्ष्य2 460
वर्ष 2027लक्ष्य1 500
लक्ष्य2 550
वर्ष 2028लक्ष्य1 610
लक्ष्य2 720
वर्ष 2029लक्ष्य1 800
लक्ष्य2 950
वर्ष 2030लक्ष्य1 1000
लक्ष्य2 1250

वी-गार्ड इंडस्ट्रीज

कंपनीV Guard Industries Ltd
क्षेत्रइलेक्ट्रॉनिक्स
NSE प्रतीकVGUARD
पीई रेश्यो48.82%
रिटर्न ऑन इक्विटी17.83%
रिकॉर्डपिछले 6 महीने: 3.73%
पिछला 1 वर्ष: 13.61%
पिछला 5 वर्ष: 9.89%

केरला में स्थित वी-गार्ड इंडस्ट्रीज एक पब्लिक लिमिटेड कंपनी है जो डाइवर्सिफाइड इलेक्ट्रिकल एप्लीकेशंस और कई तरह के इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट मैन्युफैक्चरिंग का काम करती है, इसी के साथ कंपनी ने अपने पैर रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में भी बढ़ाना शुरू कर दिए हैं और अब वी-गार्ड कंपनी डिस्ट्रीब्यूशन पर ध्यान दे रही है ताकि अधिक से अधिक लोगों तक पहुंच सके.

अभी के समय कंपनी वोल्टेज स्टेबलाइजर, पंप, सोलर वाटर हीटर, इलेक्ट्रॉनिक वाटर हीटर, केबल/वायर, पंखे आदि को मैन्युफैक्चर कर रही है.

ये पॉइंट्स भविष्य में वी-गार्ड इंडस्ट्रीज लिमिटेड के स्टॉक्स बढ़ने को दर्शाते हैं:

  • भारत में इलेक्ट्रॉनिक क्षेत्र तेजी से बढ़ रहा है जिसके चलते वी-गार्ड भी अपने बेहतर और इनोवेटिव प्रोडक्ट्स के साथ इसका भरपूर फायदा उठा रही है, इसी फायदे के चलते कंपनी का भविष्य में स्टॉक परफॉरमेंस भी बेहतर होने के चांस अधिक हैं.
  • रिन्यूएबल एनर्जी को बढ़ने में सरकार तवज्जो दे रही है जिसमें सोलर वाटर हीटर्स और सोलर पावर जैसे प्रोडक्ट्स का भी प्रचार किया जा रहा है जिसका फायदा प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से वी-गार्ड इंडस्ट्रीज को मिलेगा.
  • भविष्य को देखते हुए वी-गार्ड कंपनी ने फ्यूचर प्रोडक्ट्स के लिए अभी से तैयारी शुरू कर दी है अगर कंपनी इस में सफल होती है तो जाहिर है इसका सीधा सीधा असर कंपनी के स्टॉक्स पर पड़ेगा.

मूल्य लक्ष्य:

वर्ष 2024लक्ष्य1 260
लक्ष्य2 320
वर्ष 2025लक्ष्य1 320
लक्ष्य2 380
वर्ष 2026लक्ष्य1 390
लक्ष्य2 455
वर्ष 2027लक्ष्य1 465
लक्ष्य2 550
वर्ष 2028लक्ष्य1 612
लक्ष्य2 720
वर्ष 2029लक्ष्य1 720
लक्ष्य2 844
वर्ष 2030लक्ष्य1 900
लक्ष्य2 1100

बिरलासॉफ्ट

कंपनीBirlasoft Ltd
क्षेत्रइलेक्ट्रॉनिक्स
NSE प्रतीकBSOFT
पीई रेश्यो29.11
रिटर्न ऑन इक्विटी19.86%
रिकॉर्डपिछले 6 महीने: -6.78%
पिछला 1 वर्ष: -43.31%
पिछला 5 वर्ष: 90.76%

बिरलासॉफ्ट कंपनी बिरला-ग्रुप का एक हिस्सा है जो एशिया के साथ अमेरिका और यूरोप में अपनी आईटी सर्विसेज और सॉल्यूशन लगातार प्रदान कर रहा है. बिरलासॉफ्ट कंपनी इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी से संबंधित; साइबर सिक्योरिटी, क्लाउड कंप्यूटिंग, डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन, एप्लीकेशन डेवलपमेंट, एंड डाटा एनालिटिक्स, वगैरह जैसी सेवाएं प्रदान करती है.

इसी के चलते बिरलासॉफ्ट ने अपने बेहतरीन और इनोवेटिव आईटी सॉल्यूशन के लिए कई अवार्ड भी जीते हैं.

ये पॉइंट्स भविष्य में बिरलासॉफ्ट लिमिटेड के स्टॉक्स बढ़ने को दर्शाते हैं:

  • दुनिया डिजिटलाइजेशन की तरफ तेजी से बढ़ रही है, बिरलासॉफ्ट इस ट्रेंड का फायदा उठा सकता है.
  • कंपनी के पास फ्यूचर प्रोजेक्ट्स के लिए एक मजबूत पाइपलाइन है.
  • माइक्रोसॉफ्ट, ओरेकल, एसएपी, जैसी लीडिंग टेक्नोलॉजी कंपनियों के साथ बिरलासॉफ्ट की पार्टनरशिप है, ये पार्टनरशिप कंपनी को नए टेक्नोलॉजी का लाभ उठाने में मदद करते हैं.

मूल्य लक्ष्य:

वर्ष 2024लक्ष्य1 320
लक्ष्य2 390
वर्ष 2025लक्ष्य1 400
लक्ष्य2 516
वर्ष 2026लक्ष्य1 516
लक्ष्य2 612
वर्ष 2027लक्ष्य1 620
लक्ष्य2 710
वर्ष 2028लक्ष्य1 710
लक्ष्य2 820
वर्ष 2029लक्ष्य1 829
लक्ष्य2 999
वर्ष 2030लक्ष्य1 1000
लक्ष्य2 1300

ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक लिमिटेड

कंपनीOlectra Greentech Ltd
क्षेत्रइंडस्ट्रियल इक्विपमेंट
NSE प्रतीकOLECTRA
पीई रेश्यो87.44
रिटर्न ऑन इक्विटी4.68%
रिकॉर्डपिछले 6 महीने: 9.11%
पिछला 1 वर्ष: -5.44%
पिछला 5 वर्ष: 263.13%

ओलेक्ट्रा कंपनी भारत में इलेक्ट्रिक बसों के प्रमुख निर्माता है, साथ ही कंपनी का उद्देश्य भारत देश में रिन्यूएबल एनर्जी इंफ्रास्ट्रक्चर को डेवलप कर सतत विकास (Sustainable development) को बढ़ावा देना है.

ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक; एनर्जी स्टोरेज सिस्टम्स, सोलर पावर प्लांट डेवलपमेंट, स्मार्ट ग्रिड सोलूशन्स, और ईवी चार्जिंग स्टेशनों जैसी कई सर्विसेज प्रदान करता है. फिलहाल कंपनी का ध्यान इलेक्ट्रिक वाहन (EVs) और संबंधित इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास में है.

ये पॉइंट्स भविष्य में ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक लिमिटेड के स्टॉक्स बढ़ने को दर्शाते हैं:

  • प्रदूषण और जलवायु परिवर्तन की चिंता से निपटने के लिए समय के साथ लोग इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ रुख करेंगे इससे लॉन्ग टर्म में कंपनी को फायदा होगा.
  • अगर पिछले कुछ वर्षों को देखें तो कंपनी ने वित्तीय रूप से एक मजबूत पहचान बनाई है यह चीज कंपनी को आगे विकास करने में काफी मदद करेगी.
  • कंपनी को बड़ा करने के लिए ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक के पास विस्तार योजनाएं है जो कंपनी की मार्केट शेयर और आय दोनों बढ़ने में मदद करेंगे.

मूल्य लक्ष्य:

वर्ष 2024लक्ष्य1 749
लक्ष्य2 823
वर्ष 2025लक्ष्य1 850
लक्ष्य2 958
वर्ष 2026लक्ष्य1 1040
लक्ष्य2 1100
वर्ष 2027लक्ष्य1 1190
लक्ष्य2 1280
वर्ष 2028लक्ष्य1 1330
लक्ष्य2 1467
वर्ष 2029लक्ष्य1 1600
लक्ष्य2 1800
वर्ष 2030लक्ष्य1 2024
लक्ष्य2 2187

टाइटन

कंपनीTitan Company Ltd
क्षेत्रडायमंड्स और ज्वेलरी
NSE प्रतीकTITAN
पीई रेश्यो73.5%
रिटर्न ऑन इक्विटी25.76%
रिकॉर्डपिछले 6 महीने: -1.90%
पिछला 1 वर्ष: 0.75%
पिछला 5 वर्ष: 169.70%

कंपनी का पूरा नाम टाटा इंडस्ट्रीज तमिल नाडु है इस चीज को बहुत अधिक लोग नहीं जानते हैं. टाइटन कंपनी घडियो, नक्शानकित वस्तुओं, उपहारों, लग्जरी वस्तुएं, चश्मे और संबंधित उपकरणों का उत्पादन करती है साथ ही यह टाटा ग्रुप का हिस्सा है.

आज के समय टाइटन भारत में सबसे बड़ी घड़ी निर्माताओं कंपनियों में से एक है, इसका बिजनेस साउथ ईस्ट एशिया सहित मिडल ईस्ट में फैला हुआ है. टाइटन कंपनी के कुछ प्रसिद्ध ब्रांड जोया, एक्सिलिस, तनिष्क, फास्ट्रैक, सोनाटा, मिया, और कैरेटलेन हैं.

ये पॉइंट्स भविष्य में टाइटन के स्टॉक्स बढ़ने को दर्शाते हैं:

  • टाइटन कंपनी का पोर्टफोलियो डाइवर्स है जिसका मतलब कंपनी कई चीजों को मैन्युफैक्चर करती है जिनमें मुख्य रूप से लग्जरी वस्तुएं, चश्मे, घड़ियां और संबंधित उपकरण शामिल है.
  • टाइटन कंपनी अपनी रिटेल प्रजेंस (ऑफलाइन और ऑनलाइन स्टोर्स) को लगातार बड़ा रही है जिससे कंपनी की आय के साथ स्टॉक प्राइस दोनों को बढ़ने में मदद मिलेगी.
  • टाइटन कंपनी लगातार अपने प्रोडक्ट को बेहतर और इनोवेटिव बनाने के साथ लगातार अपने प्रोडक्ट्स को अपग्रेड करती है जो कस्टमर्स को पसंद आते है.

मूल्य लक्ष्य:

वर्ष 2024लक्ष्य1 2745
लक्ष्य2 2940
वर्ष 2025लक्ष्य1 3079
लक्ष्य2 3100
वर्ष 2026लक्ष्य1 3189
लक्ष्य2 3242
वर्ष 2027लक्ष्य1 3340
लक्ष्य2 3409
वर्ष 2028लक्ष्य1 3550
लक्ष्य2 3668
वर्ष 2029लक्ष्य1 3700
लक्ष्य2 3864
वर्ष 2030लक्ष्य1 4200
लक्ष्य2 4304

टाटा पावर

कंपनीTata Power Company Limited
क्षेत्रविद्युत उत्पादन
NSE प्रतीकTATAPOWER
पीई रेश्यो11.52%
रिटर्न ऑन इक्विटी33.76%
रिकॉर्डपिछले 6 महीने: -11.41%
पिछला 1 वर्ष: -22.98%
पिछला 5 वर्ष: 129.64%

टाटा पावर कंपनी बिजली बनाने के साथ इसे संचारित और डिस्ट्रीब्यूट करने का काम करती है. लगभग 14,000 मेगावाट बिजली उत्पादन के साथ टाटा पावर भारत की सबसे बड़ी बिजली उत्पादन कंपनियों में से एक है.

टाटा पावर कन्वेंशनल और रिन्यूएबल एनर्जी दोनों सोर्सेस से बिजली जनरेट करती है. फिलहाल में टाटा पावर; सोलर, थर्मल, हाइड्रो, पवन ऊर्जा प्लांट्स से बिजली जनरेट कर रही है लेकिन 2025 तक कंपनी ने 30 से 40 परसेंट बिजली रिन्यूएबल सोर्सेस से पैदा करने का गोल सेट किया है.

ये पॉइंट्स भविष्य में टाटा पावर के स्टॉक्स बढ़ने को दर्शाते हैं:

  • टाटा पावर अपने संचालन को बेहतर करने के लिए लगातार नई तकनीकों में निवेश कर रहा है जो लॉन्ग टर्म में टाटा को अपने कंपीटीटर्स के साथ लड़ने में काफी हद तक मदद कर सकता है.
  • टाटा पावर कई तरह के ऊर्जा स्त्रोत से बिजली जनरेट करती है जिसके चलते पोर्टफोलियो डायवर्सिफाइड है, यह डायवर्सिफिकेशन कंपनी को जोखिम कम करने और स्थिर आय प्रदान करने में मदद करता है.
  • उच्च मांग वाले बाजारों में टाटा पावर मजबूती के साथ खड़ा है जो भविष्य में कंपनी के लिए राजस्व और विकास का स्थिर स्रोत है.
वर्ष 2024लक्ष्य1 235
लक्ष्य2 309
वर्ष 2025लक्ष्य1 315
लक्ष्य2 422
वर्ष 2026लक्ष्य1 425
लक्ष्य2 518
वर्ष 2027लक्ष्य1 518
लक्ष्य2 667
वर्ष 2028लक्ष्य1 770
लक्ष्य2 810
वर्ष 2029लक्ष्य1 845
लक्ष्य2 990
वर्ष 2030लक्ष्य1 1300
लक्ष्य2 2200

टाटा एलेक्सी

कंपनीTata Elxsi Ltd
क्षेत्रविद्युत उत्पादन
NSE प्रतीकTATAELXSI
पीई रेश्यो11.52%
रिटर्न ऑन इक्विटी33.76%
रिकॉर्डपिछले 6 महीने: -28.97%
पिछला 1 वर्ष: -33.07%
पिछला 5 वर्ष: 488.52%

टाटा एलेक्सी एक टेक्नोलॉजी से संबंधित कंपनी है जो हेल्थकेयर, कम्युनिकेशंस, ऑटोमोटिव, ब्रॉडकास्ट, और ट्रांसपोर्टेशन जैसे क्षेत्रों में सॉल्यूशन और सेवाएं प्रदान करती है, जिसमें सिस्टम इंटीग्रेशन, प्रोडक्ट इंजीनियरिंग, इंडस्ट्रियल डिजाइन, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, और कंसल्टिंग जैसी कई सेवाएं शामिल है.

टाटा एलेक्सी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में भी अपने कदम रख चुकी है और इसके कई क्षेत्र में एक्सपर्ट है जिनमें नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग, कंप्यूटर विजन, प्रेडिक्टिव मेंटेनेंस सिस्टम, इमेज रिकग्निशन सिस्टम, आदि मुख्य रूप से शामिल है.

ये पॉइंट्स भविष्य में टाटा एलेक्सी के स्टॉक्स बढ़ने को दर्शाते हैं:

  • टाटा एलेक्सी कंपनी जिन इंडस्ट्रीज में काम करती है उनमें से अधिक इंडस्ट्रीओं का भविष्य में काफी अधिक स्कोप है इसका सीधा फायदा लॉन्ग टर्म में कंपनी को मिलेगा.
  • बीते कई सालों में कंपनी ने लगातार बेहतर काम किया है जिसके चलते कंपनी की वैल्यू लोगों की नजरों में काफी बेहतर बन चुकी है, जो कंपनी के लिए पॉजिटिव साइन है.
  • टाटा एलेक्सी कंपनी निवेशकों की पहली पसंद है क्योंकि हमेशा से कंपनी ने मजबूत वित्तीय प्रदर्शन किया है जो कंपनी में निवेश करने वाले इन्वेस्टर्स के लिए एक पॉजिटिव साइन है.
वर्ष 2024लक्ष्य1 8985
लक्ष्य2 9909
वर्ष 2025लक्ष्य1 10,356
लक्ष्य2 10,988
वर्ष 2026लक्ष्य1 11,878
लक्ष्य2 12,823
वर्ष 2027लक्ष्य1 10,666
लक्ष्य2 11,001
वर्ष 2028लक्ष्य1 16,890
लक्ष्य2 18,774
वर्ष 2029लक्ष्य1 21,056
लक्ष्य2 23,678
वर्ष 2030लक्ष्य1 27,319
लक्ष्य2 30,000

ग्रीव्स कॉटन लिमिटेड

कंपनीGreaves Cotton Ltd.
क्षेत्रइंजीनियरिंग
NSE प्रतीकGREAVESCOT
पीई रेश्यो30.17%
रिटर्न ऑन इक्विटी2.97%
रिकॉर्डपिछले 6 महीने: -13.75%
पिछला 1 वर्ष: -32.24%
पिछला 5 वर्ष: 7.41%

ग्रीव्स कॉटन लिमिटेड कंपनी अपनी सेवा 60 से अधिक देशों में प्रदान करती आ रही है. कंपनी का मुख्य व्यवसाय डीजल वे गैसोलीन इंजन, कृषि उपकरण और जनरेटर सेट जैसे उत्पादों के लिए समाधान प्रदान करना है.

कंपनी आने वाले कुछ समय में इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ अपना रुख कर सकती है, ग्रीव्स कॉटन ने पहले ही एम्पियर ब्रांड के तहत इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक लॉन्च कर दिए है.

ये पॉइंट्स भविष्य में ग्रीव्स कॉटन लिमिटेड के स्टॉक्स बढ़ने को दर्शाते हैं:

  • ग्रीव्स कॉटन लिमिटेड कंपनी अच्छी वित्तीय स्थिति में है, जो बात उसे अपने विकास की दिशा में और सक्षम बनाती है.
  • समय के साथ बदलकर कंपनी इलेक्ट्रॉनिक चीजों की तरफ तेजी से बढ़ रही है जो भविष्य में कंपनी की ग्रोथ और स्टॉक्स बढ़ा सकते हैं.
  • कंपनी का ध्यान अपनी प्रेजेंस को अंतरराष्ट्रीय स्तर की तरफ और बढ़ाना है इसी के चलते अभी तक ग्रीव्स कॉटन यूएई, तुर्की, बांग्लादेश और ब्राजील जैसे देशों में अपने वितरण नेटवर्क को स्थापित कर चुकी है.
वर्ष 2024लक्ष्य1 201
लक्ष्य2 262
वर्ष 2025लक्ष्य1 399
लक्ष्य2 496
वर्ष 2026लक्ष्य1 513
लक्ष्य2 555
वर्ष 2027लक्ष्य1 555
लक्ष्य2 590
वर्ष 2028लक्ष्य1 590
लक्ष्य2 668
वर्ष 2029लक्ष्य1 711
लक्ष्य2 799
वर्ष 2030लक्ष्य1 802
लक्ष्य2 900

एनएचपीसी

कंपनीNHPC Limited
क्षेत्रहाइड्रो पावर जनरेशन
NSE प्रतीकNHPC
पीई रेश्यो9.83%
रिटर्न ऑन इक्विटी10.87%
रिकॉर्डपिछले 6 महीने: 4.95%
पिछला 1 वर्ष: 41.40%
पिछला 5 वर्ष: 41.16%

एनएचपीसी को पहले नेशनल हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर कॉर्पोरेशन के नाम से जाना जाता था जो एक पब्लिक सेक्टर कंपनी है. एनएचपीसी कंपनी हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर प्लांट्स का डिजाइन, निर्माण, संचालन और रखरखाव जैसी गतिविधियों में शामिल है.

एनएचपीसी भारत के बिजली क्षेत्र में जलविद्युत क्षमता के महत्वपूर्ण हिस्से के लिए जिम्मेदार है. कंपनी को भारत में जलविद्युत शक्ति के एकीकृत विकास की योजना, प्रचार और आयोजन के उद्देश्य से खड़ा किया गया था.

ये पॉइंट्स भविष्य में एनएचपीसी के स्टॉक्स बढ़ने को दर्शाते हैं:

  • कंपनी भारत और विदेशों में रिन्यूएबल एनर्जी का विस्तार कर रही है अपनी समग्र बिजली उत्पादन क्षमता में नवीकरणीय ऊर्जा के हिस्से को बढ़ाने के उद्देश्य से.
  • इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर, एनर्जी स्टोरेज, जैसे नए एरियाज में एनएचपीसी अपने व्यवसाय को डायवर्सिफिकेशन करने में लगी है. इसके अलावा कंपनी अंतरराष्ट्रीय बिजली बाजारों में प्रवेश करने के अवसरों की भी तलाश कर रही है.
  • कंपनी अपने मौजूदा प्लांट्स का आधुनिकीकरण लगातार अपग्रेड कर रही है जो कंपनी को भविष्य में मजबूती से खड़ा रखेगा.
वर्ष 2024लक्ष्य1 55
लक्ष्य 60
वर्ष 2025लक्ष्य1 80
लक्ष्य2 99
वर्ष 2026लक्ष्य1 99
लक्ष्य2 120
वर्ष 2027लक्ष्य1 120
लक्ष्य2 130
वर्ष 2028लक्ष्य1 150
लक्ष्य2 180
वर्ष 2029लक्ष्य1 180
लक्ष्य2 201
वर्ष 2030लक्ष्य1 201
लक्ष्य2 296

अफ्फ्ले (इंडिया) लिमिटेड

कंपनीAffle (India) Ltd
क्षेत्रटेक्नोलॉजिकल
NSE प्रतीकAFFLE
पीई रेश्यो213.28%
रिटर्न ऑन इक्विटी10.94%
रिकॉर्डपिछले 6 महीने: -20.28%
पिछला 1 वर्ष: -21.82%
पिछला 5 वर्ष: 488.93%

अफ्फ्ले (इंडिया) लिमिटेड गुरुग्राम में स्थित एक टेक्नोलॉजिकल कंपनी है जो मोबाइल मार्केटिंग और एडवरटाइजमेंट सॉल्यूशन जैसी सेवाएं प्रदान करती है. साथ ही अफ्फ्ले (इंडिया) कंपनी एंटरटेनमेंट से लेकर फाइनेंस, ई-कॉमर्स और सोशल मीडिया जैसी इंडस्ट्रीज उद्योगों की विस्तृत श्रृंखलाओं में सेवाएं प्रदान करती है.

आज के समय अफ्फ्ले इंडिया मोबाइल मार्केटिंग की लीडिंग कंपनियों में से एक है.

ये पॉइंट्स भविष्य में अफ्फ्ले (इंडिया) के स्टॉक्स बढ़ने को दर्शाते हैं:

  • दुनिया भर में डिजिटल एडवरटाइजिंग में वृद्धि हुई है यह क्षेत्र उभरते बाजारों में से एक है लॉन्ग टर्म में इसकी डिमांड और अधिक होने वाली है.
  • कंपनी ने हाल ही में डिजिटल क्षेत्रों में नए विकल्पों को अंजाम दिया है जिससे संभावित कंपनी के स्टॉक्स पर काफी फर्क पड़ सकता है.
  • अभी भी कई ऐसे बाजार मौजूद है जहां इसका मार्केट प्रारंभिक अवस्था में है इस स्थिति में अफ्फ्ले (इंडिया) उन बाजार में पहल कर अपनी पकड़ बना सकती है इसका फायदा कंपनी के साथ स्टॉक्स पर होगा.
वर्ष 2024लक्ष्य1 1100
लक्ष्य2 1160
वर्ष 2025लक्ष्य1 1585
लक्ष्य2 1650
वर्ष 2026लक्ष्य1 1760
लक्ष्य2 1880
वर्ष 2027लक्ष्य1 1900
लक्ष्य2 2022
वर्ष 2028लक्ष्य1 2133
लक्ष्य2 2207
वर्ष 2029लक्ष्य1 2367
लक्ष्य2 2359
वर्ष 2030लक्ष्य1 2664
लक्ष्य2 2983

बोरोसिल रिन्यूएबल्स लिमिटेड

कंपनीBorosil Renewables Ltd
क्षेत्रसोलर पावर
NSE प्रतीकBORORENEW
पीई रेश्यो47.55%
रिटर्न ऑन इक्विटी23.77%
रिकॉर्डपिछले 6 महीने: -27.84%
पिछला 1 वर्ष: -32.38%
पिछला 5 वर्ष: 105.31%

बोरोसिल रिन्यूएबल्स लिमिटेड सौर ऊर्जा से संबंधित प्रोडक्ट बनाती और बेचती है, यह कंपनी नवीनतम ऊर्जा क्षेत्र में काम करती है. हाल ही में बोरोसिल रिन्यूएबल्स लिमिटेड ने इंटरफ्लोट ग्रुप का अधिग्रहण किया, जो यूरोप में 300 TPD की क्षमता वाला सबसे बड़ा सोलर निर्माता है.

एनवायरमेंटल इंपैक्ट कम करने के लिए कंपनी अपने प्रोडक्शन प्रोसेस को और भी बेहतर बना बनाने के साथ सौर ऊर्जा के लिए अपने नए उत्पादन पर ध्यान दे रही है.

ये पॉइंट्स भविष्य में बोरोसिल रिन्यूएबल्स लिमिटेड के स्टॉक्स बढ़ने को दर्शाते हैं:

  • भारत ही नहीं दुनिया भर में सौर ऊर्जा की मांग तेजी से बढ़ रही है, आने वाले कई सालों तक इसका ट्रेंड जारी रहेगा. बोरोसिल रिन्यूएबल्स लिमिटेड सोलर प्रोडक्ट्स वर्ल्डवाइड मार्केट में उतार रहा है इससे कंपनी की सेल काफी हद तक बढ़ेगी.
  • बोरोसिल रिन्यूएबल्स लिमिटेड कंपनी रिसर्च और डेवलपमेंट में काफी मजबूत खिलाड़ी है ऐसे में संभावना बनती है कंपनी कोई इनोवेटिव प्रोडक्ट लॉन्च कर सकती हैं जिससे आने वाले समय में कंपनी के स्टॉक्स में काफी उछाल देखने को मिल सकता है.
  • रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए गवर्नमेंट भी अपना योगदान दे रही है जिसके चलते कंपनी को आने वाले समय में सरकार की तरफ से सहायता मिल देखने को मिल सकता है.
वर्ष 2024लक्ष्य1 611
लक्ष्य2 697
वर्ष 2025लक्ष्य1 991
लक्ष्य2 1230
वर्ष 2026लक्ष्य1 1239
लक्ष्य2 1844
वर्ष 2027लक्ष्य1 2678
लक्ष्य2 2793
वर्ष 2028लक्ष्य1 2811
लक्ष्य2 2964
वर्ष 2029लक्ष्य1 3045
लक्ष्य2 3189
वर्ष 2030लक्ष्य1 3307
लक्ष्य2 3449

डाबर इंडिया

कंपनीDabur India Ltd
क्षेत्रफास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स (एफएमसीजी)
NSE प्रतीकDABUR
पीई रेश्यो65.06%
रिटर्न ऑन इक्विटी26.09%
रिकॉर्डपिछले 6 महीने: -1.57%
पिछला 1 वर्ष: 0.08%
पिछला 5 वर्ष: 58.99%

डाबर जानी-मानी भारतीय कंज्यूमर गुड्स कंपनी है जो अपने आयुर्वेदिक प्रोडक्ट की वजह से जानी जाती है. 1842 में एक दवा खाने के रूप में शुरू हुई डाबर इंडिया लिमिटेड आज 120 से अधिक देशों में अपना कारोबार चला रही है.

डाबर के उत्पाद आयुर्वेद के सिद्धांतों पर आधारित हैं इसके प्रसिद्ध ब्रांडों में डाबर च्यवनप्राश, डाबर हनी, डाबर रेड टूथपेस्ट और डाबर अमला हेयर ऑयल जैसे कई प्रोडक्ट्स शामिल हैं. गुणवत्तापूर्ण उत्पादों पर ध्यान देने के अलावा, डाबर स्थिरता और सामाजिक उत्तरदायित्व के लिए भी प्रतिबद्ध है. इसके अलावा डाबर कंपनी लगातार अपने फाइनेंशियल परफॉर्मेंस को इंप्रूव कर रही है जो बात इन्वेस्टर का कॉन्फिडेंस बढ़ाती है.

ये पॉइंट्स भविष्य में डाबर इंडिया लिमिटेड के स्टॉक्स बढ़ने को दर्शाते हैं:

  • कुछ लोग प्राकृतिक प्रोडक्ट्स को ज्यादा महत्व देते हैं ऐसे में आयुर्वेदिक प्रोडक्ट की डिमांड बनी रहेगी और इस क्षेत्र में डाबर एक बड़ा खिलाड़ी है.
  • डाबर का ध्यान सतत विकास के साथ सोशल जिम्मेदारियों पर है जो कि इन्वेस्टर्स और कंज्यूमर्स दोनों के लिए एक जरूरी फैक्टर साबित हो सकता है.
  • खासकर इंडिया के रूलर एरियाज में आयुर्वेदिक प्रोडक्ट्स की डिमांड काफी अधिक है इसका सीधा फायदा डाबर को मिल सकता है क्योंकि डाबर का डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क काफी मजबूत है जिसके चलते इसके हर प्रोडक्ट आसानी से रूरल एरियाज में उपलब्ध है.
वर्ष 2024लक्ष्य1 600
लक्ष्य2 610
वर्ष 2025लक्ष्य1 610
लक्ष्य2 690
वर्ष 2026लक्ष्य1 690
लक्ष्य2 793
वर्ष 2027लक्ष्य1 808
लक्ष्य2 884
वर्ष 2028लक्ष्य1 900
लक्ष्य2 980
वर्ष 2029लक्ष्य1 1038
लक्ष्य2 1140
वर्ष 2030लक्ष्य1 1160
लक्ष्य2 1234

एवेन्यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड

कंपनीAvenue Supermarts Ltd
क्षेत्रखुदरा बिक्री
NSE प्रतीकDMART
पीई रेश्यो90%
रिटर्न ऑन इक्विटी12.36%
रिकॉर्डपिछले 6 महीने: -20.30%
पिछला 1 वर्ष: -13.07%
पिछला 5 वर्ष: 151.44%

एवेन्यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड रिटेल बाजार से संबंधित कंपनी है, जो मुख्यतौर पर डी-मार्ट के नाम से भी जानी जाती है जिसमें खासकर इलेक्ट्रॉनिक्स, ग्रोसरीज, हाउसहोल्ड जैसे आइटम्स को डिस्काउंट प्राइस पर सेल किया जाता है. फिलहाल कंपनी के पास कुल 200 से भी ज्यादा स्टोर है जो इंडिया के 45 शहरों में अपनी सेवाएं प्रदान करते हैं. भारत में डी-मार्ट काफी सफल रिटेल चैन है.

कंपनी ने 2017 के समय स्टॉक मार्केट में आईपीओ किया था.

ये पॉइंट्स भविष्य में एवेन्यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड के स्टॉक्स बढ़ने को दर्शाते हैं:

  • एवेन्यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड के रिटेल चैन डी-मार्ट जब से मार्केट में आई है तब से बेहतर रिजल्ट दिए हैं अभी पैंडेमिक के दौरान भी डी-मार्ट ने काफी अच्छी रिजल्ट दिए हैं जो दर्शाता है कंपनी अंदर से मजबूत है.
  • कंपनी अपने व्यवसाय को एक्सपेंड करने के लिए भारत के और भी शहरों में अपने स्टोर्स खोलने की प्लानिंग कर रही है जिससे आने वाले समय में कंपनी के स्टॉक्स पर प्रभाव देखने को मिल सकता है.
  • कंपनी अपने लोजिस्टिक्स को और बेहतर बनाने के लिए लगातार काम कर रही है जिसके चलते कंपनी का मैनेजमेंट, ट्रांसपोर्टेशन और वेयरहाउसिंग आने वाले समय में और बेहतर हो सकता है.

मूल्य लक्ष्य:

वर्ष 2024लक्ष्य1 3950
लक्ष्य2 4022
वर्ष 2025लक्ष्य1 4160
लक्ष्य2 4266
वर्ष 2026लक्ष्य1 4301
लक्ष्य2 4410
वर्ष 2027लक्ष्य1 4523
लक्ष्य2 4631
वर्ष 2028लक्ष्य1 4977
लक्ष्य2 5005
वर्ष 2029लक्ष्य1 5159
लक्ष्य2 5249
वर्ष 2030लक्ष्य1 5477
लक्ष्य2 5791

इस वजह से इन कंपनियों को भविष्य में बढ़ने वाले स्टॉक्स के तौर पर चुना गया है

किसी भी कंपनी में लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट के लिए कुछ चीजों को देखकर अंदाजा लगाया जाता है कि कंपनी आगे चलकर कैसा प्रदर्शन कर सकती है और कितनी संभावना है भविष्य में कंपनी के स्टॉक बढ़ेंगे.

ऊपर बताई गई कंपनियां रिसर्च और एनालिसिस के आधार पर शामिल की गई है, जिनमें निम्न बातों का ध्यान रखा गया है जैसे कि:

  • कंपनी किस क्षेत्र की है और किस फील्ड पर आधारित है. दरअसल कई ऐसी फील्ड हैं जो भविष्य में काफी उभरकर सामने आएंगी.
  • कंपनी किस फाइनेंशियल स्थिति में है. कंपनी की ग्रोथ प्रॉफिट, मार्जिन कैसा है, साल भर का टर्नओवर कितना है और उसमें शुद्ध आय कितनी बनती है.
  • कंपनी किस कंपटीशन स्टेज में है. किसी भी कंपनी के लिए कंपीटीटर्स होना आम बात है लेकिन यह देखने वाली बात होती है कि कंपनी अपने कंपीटीटर्स से किस तरह से डील करती है. साथ ही कंपनी के पास ऐसा क्या है जो इसे कंपटीशन में खड़ा रखेगा.
  • कंपनी का मैनेजमेंट कैसा है और फ्यूचर प्लांस क्या है. किसी भी कंपनी को आगे बढ़ाने में मैनेजमेंट का एक अहम रोल होता है, साथ ही कंपनी भविष्य में क्या नया कर सकती है यह फैक्टर भी अहम भूमिका रखता है.
  • कंपनी की वैल्यूएशन स्थिति क्या है. कंपनी वैल्युएशन एक तरीका है पता करने का कि कंपनी के स्टॉक्स अंडर वैल्यू है या ओवरवैल्यूड.

पेनी स्टॉक्स जिनकी भविष्य में बढ़ने की उम्मीद अधिक है

पेनी स्टॉक्स (Penny Stocks) की बात की जाए तो यह बाजार में कम कीमतों पर ट्रेड होते हैं साथ ही सामान्य स्टॉक्स की तुलना में अधिक अस्थिरता के कारण इन स्टॉक्स में रिस्क अधिक होता है.

रिसर्च के आधार पर वर्तमान में ये कुछ बेहतर पेनी स्टॉक्स है जो भविष्य में अच्छा रिटर्न दे सकते हैं:

टायो रोल्स लिमिटेडTATAYODOGA
कोठारी शुगर्स एंड केमिकल्स लिमिटेडKOTARISUG
आलोक इंडस्ट्रीज लिमिटेडALOKINDS
सुजलॉन एनर्जी लिमिटेडSUZLON
इन्फोबीन्स टेक्नोलॉजीज लिमिटेडINFOBEAN
मोरपेन लैबोरेटरीज लिमिटेडMOREPENLAB
सैक्सोफ्ट लिमिटेडSAKSOFT
ऊर्जा ग्लोबल लिमिटेडURJA
डिश टीवी इंडिया लिमिटेडDISHTV
एमएमटीसी लिमिटेडMMTC
जीएमआर एयरपोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेडGMRINFRA
जम्मू-कश्मीर बैंक लिमिटेडJ&KBANK

भारत में ये सेक्टर्स संभवत काफी तेजी से बढ़ेंगे

शेयर बाजार के लिए लंबी अवधि में निवेश (Long term investment) को लेकर सेक्टर्स अहम भूमिका रखते हैं. लॉन्ग टर्म में सफल निवेश के लिए निवेशकों को यह सुनिश्चित करना चाहिए जिस कंपनी में आप निवेश कर रहे हैं वह किस क्षेत्र की कंपनी है, लोंग टर्म इन्वेस्टमेंट में यह जरूरी है. ग्रो ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म के मुताबिक आने वाले समय में भारत देश में; आईटी, रिन्यूएबल एनर्जी, स्वास्थ्य सेवा, रियल एस्टेट, ऑटोमोबाइल, और बीमा क्षेत्र तेजी से बढ़ेंगे, ऐसे में लंबी अवधि के लिए निवेश करने वाले निवेशकों को इन क्षेत्र की कंपनियों पर ध्यान देना चाहिए.

हाइलाइटेड सेक्टर्स:

  • आईटी
  • रिन्यूएबल एनर्जी
  • स्वास्थ्य सेवा
  • रियल एस्टेट
  • ऑटोमोबाइल
  • बीमा

आईटी सेक्टर की कुछ प्रमुख कंपनियां:

  • टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज
  • रिलायंस इंडस्ट्रीज
  • विप्रो
  • इंफोसिस
  • एचसीएल टेक्नोलॉजीज

रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर की कुछ प्रमुख कंपनियां:

  • रिलायंस इंडस्ट्रीज
  • अदानी ग्रीन एनर्जी
  • ऑयल और प्राकृतिक गैस कॉरपोरेशन
  • एनटीपीसी
  • ओपन ग्रिड कार्पोरेशन

स्वास्थ्य सेवा सेक्टर की कुछ प्रमुख कंपनियां:

  • सिप्ला
  • अपोलो अस्पताल एंटरप्राइज
  • वॉकहार्ट
  • डीवी लैबोरेट्रीज
  • एबॉट इंडिया लिमिटेड

रियल एस्टेट सेक्टर की कुछ प्रमुख कंपनियां:

  • इंडियाबुल्स रियल एस्टेट
  • गोदरेज प्रॉपर्टीज
  • डीएलएफ
  • एनबीसीसी
  • ओबेरॉय रियल्टी

ऑटोमोबाइल सेक्टर की कुछ प्रमुख कंपनियां:

  • ऑटोमोटिव एक्सल्स
  • मारुति सुजुकी
  • आयशर मोटर्स
  • मदरसन सुमी सिस्टम्स
  • जमना ऑटो इंडस्ट्रीज

बीमा सेक्टर की कुछ प्रमुख कंपनियां:

  • एलआईसी इंडिया
  • एचडीएफसी लाइफ
  • एसबीआई लाइफ
  • भारतीय सामान्य बीमा निगम
  • एक्सा

संबंधित सवाल

लंबे समय के लिए कौनसा शेयर खरीदें?

भविष्य में बढ़ने वाले क्षेत्रों की कंपनियों के स्टॉक्स खरीदना सुरक्षित रहता है. लंबी अवधि में निवेश के लिए अगर कुछ तेजी से बढ़ने वाले क्षेत्रों की बात करें तो; रिन्यूएबल एनर्जी, हेल्थ केयर, आईटी सेक्टर, इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर, एफएमसीजी सेक्टर, पर्यटन उद्योग, फिनटेक, आदि भविष्य में निवेश के लिए बेहतर क्षेत्र है.

2025 तक कौन सा शेयर मल्टीबैगर हो सकता है?

कई इंडस्ट्रीज की कंपनियों के स्टॉक्स में 2025 तक काफी उछाल देखने को मिल सकता है जिनमें; स्टाइलम इंडस्ट्रीज, ग्रेविटा इंडिया लिमिटेड, टाटा मोटर्स, पूनावाला फिनकॉर्प लिमिटेड, अडानी ग्रीन एनर्जी, ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक लिमिटेड, शामिल है.

क्या मार्केट फ्लकचुएशंस को नजरअंदाज कर स्टॉक्स को होल्ड करना चाहिए?

स्टॉक मार्केट अनिश्चित होता है, निवेश करने से पहले स्टॉक्स के बारे में अच्छी जानकारी हासिल कर लेने पर लंबी अवधि के निवेश के लिए बाजारू उतार-चढ़ाव को नजरअंदाज करना चाहिए. अधिकतर वित्तीय विशेषज्ञ और ट्रेडर भी यह सुझाव देते हैं, अगर एक सोलिड स्टॉक है तो आपको उसे लंबी अवधि के लिए होल्ड करना चाहिए.

टाटा का सबसे सस्ता शेयर कौनसा है?

वर्तमान में टाटा की 19 कंपनियां भारतीय स्टॉक मार्केट में लिस्टेड है अगर उनमें से सबसे सस्ते टाटा के स्टॉक की बात करें तो; टाटा पावर, टाटा स्टील, टाटा एमटीआरवीआर, टाटाकॉफी की कीमत ₹500 के अंदर है.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *