Tweet Ideas: 21 शानदार ट्वीट आइडियाज, जब कुछ समझ नहीं आ रहा हो, करें ट्वीट!

समझ नहीं आ रहा क्या ट्वीट करें?

होता है, अक्सर कई बार ट्विटर (Twitter) इस्तेमाल कर रहे लोगों को समझ नहीं आता क्या ट्वीट (Tweet) करें इसमें आप अकेले नहीं है।

इस पोस्ट में, मैं आपके साथ 21 फ्रेश ट्वीट आइडिया शेयर करने वाला हूं जिन्हें आप ट्वीट कर सकते हैं।

तो इसी बात पर मुस्कुराइए 🙂

ट्वीट करते वक्त ध्यान रखें जो आपके अंदर चल रहा हो उस पर ट्वीट करें जैसा भी आप फील कर रहे हो लोगों को उसके बारे में बताये, अपनी फीलिंग्स शेयर करें और अगर आप इससे हटके ट्वीट करना चाहते है तो नीचे दिए गए ट्विटिंग आइडियाज का सहारा ले सकते है।

लेकिन उससे पहले आप इस पोस्ट को बुकमार्क में सेव करलें ताकि बाद में जब आपको ट्वीट करने के लिए कुछ समझ ना आए तब आप इन ट्वीट आइडियाज (Tweet Ideas) का सहारा ले सकें।

तो चलिए जानते है…

ट्वीट आइडियाज (Tweet Ideas)

1. जो आपके मन में चल रहा हो ट्वीट करें

(ट्विटर इसी का नाम है) ज्यादा ना सोचें, जो भी कुछ आपके मन में चल रहा हो उस पर ट्वीट करदें ऐसा करने से आप सीधा विजिटर्स से एंगेज कर पाएंगे।

आप ट्वीट में:

  • कैसा फील कर रहे हैं ट्वीट कर सकते हैं।
  • हाल ही में आपने जो काम किया ट्वीट कर सकते हैं।
  • आपको किसी की सर्विस पसंद नहीं आई ट्वीट कर सकते हैं।

ऐसी ही हजारों चीज है जिन पर आप ट्वीट कर सकते हैं।

2. हाल ही में चल रही ट्रेंडिंग चीजों पर ट्वीट करें

ऐसा कोई दिन नहीं जाता जब कोई चीज ट्रेंड ना करें आपको उसी ट्रेंड पर ट्वीट करना है।

आप उस ट्वीट में:

  • अपनी राय ट्वीट कर सकते हैं।
  • कोई खबर ट्वीट कर सकते हैं।
  • कुछ मजेदार ट्वीट कर सकते हैं।

ऐसी ही कई चीज है जो आप ट्रेंड के ऊपर ट्वीट कर सकते हैं यह निर्भर करता है कि वह ट्रेंड किस चीज के ऊपर चल रहा है।

3. ट्वीट में एक सवाल पूछे

फॉलोअर्स इंगेज (Followers Engage) करने का यह सबसे बेहतरीन तरीका है।

आप किसी विषय पर अपने फॉलोअर्स की राय पूछ सकते हो, पोल के माध्यम से किसी एक ऑप्शन को चुनने के लिए कह सकते हैं इससे लोग काफी जल्दी इंगेज होते हैं।

आप ट्वीट में:

  • किसी चीज के बारे में उनकी राय ले सकते हो।
  • दो चीजों के कंपैरिजन पर ट्वीट कर सकते हो।
  • हां या ना में उनसे सवाल कर सकते हो।

ऐसी ही कई इंगेजिंग सवाल है जिन पर आप ट्वीट कर सकते हैं।

4. अपने सप्ताहांत की योजनाओं के बारे में ट्वीट करें

ऐसा करने से ना सिर्फ आप ट्वीट कर पाएंगे साथ ही आपकी योजनाओं को और बेहतर करने के लिए लोगों की राय मिलेगी।

आप ट्वीट में:

  • अपने सप्ताहिक गोल्स बारे में ट्वीट कर सकते हैं।
  • अपनी योजना पर लोगों की राय ले सकते हैं उनसे पूछ सकते हैं आपके द्वारा बनाई गई योजना सही है या नहीं।
  • आपके द्वारा बनाई गई योजनाओं पर लोगों से जुड़ने के लिए कह सकते हैं।

5. हाल ही में हुई कुछ मजेदार बातों के बारे में ट्वीट करें

क्या आपके साथ कुछ अजीब हुआ? शर्मआए नहीं इसके बारे में ट्वीट करें!

किसी को मुस्कुराने या हंसाने का मौका ना गवाएं आपकी एक ट्वीट से कई चेहरों पर मुस्कान आ सकती है।

आप ट्वीट में:

  • कोई फनी इंसीडेंट शेयर कर सकते हैं।
  • आपके आसपास हुई कोई मजाकिया घटना को ट्वीट कर सकते हैं।
  • किसी इंसिडेंट को लेकर आप अपना रिएक्शन शेयर कर सकते हैं। (मीम टाइप में)

6. आपके द्वारा हाल ही में देखी गई फिल्म पर ट्वीट करें

फिल्म पर अपने विचार साझा करें जैसे आपको इसके बारे में क्या पसंद आया या क्या नहीं।

यदि आपने हाल ही में कोई ऐसी फिल्म देखी है, जो आपके मन में कुछ भावनाओं को जगाती है, तो उसके बारे में ट्वीट करें।

आप ट्वीट में:

  • फिल्म में कोई स्पेसिफिक पार्ट जो आपको सबसे अच्छा लगा हो उस पर ट्वीट कर सकते हैं।
  • आपको फिल्म पसंद आई या नहीं, इस फिल्म को आप 10 में से कितने अंक देंगे, आप दूसरों को इस फिल्म को देखने के लिए रिकमेंड करेंगे या नहीं इस पर ट्वीट कर सकते हैं।
  • फिल्म पर कोई मजाकिया जोक या मीम शेयर कर सकते हैं।

7. फ़ीडबैक मांगें

आप कोई काम करने जा रहे हैं लेकिन लेकिन कंफ्यूज है?

इसके बारे में ट्वीट करें और अपने फॉलोवर्स से पूछें।

अधिकांश उपयोगकर्ता अपनी राय और अनुभव आपके साथ शेयर करेंगे।

परिणामस्वरूप, आपके पास बहुत सारे जवाब और सलाह होंगी।

आप ट्वीट में:

  • कोई बड़ी खरीदारी करने से पहले फ़ीडबैक मांग सकते हैं।
  • किसी चीज को लेकर अगर आपको कुछ समझ नहीं आ रहा है तो इस पर लोगों की हेल्प मांग सकते हैं
  • जो चीज आप खरीद रहे हैं उस पर लोगों का एक्सपीरियंस क्या है आप पूछ सकते हैं

8. एक सेल्फी ट्वीट करें

सिर्फ इंस्टाग्राम और फेसबुक ही नहीं ट्विटर को भी सेल्फी पसंद है।

बेशक, इसका मतलब यह नहीं है कि आपको अपनी हर सेल्फी ट्वीट करने की जरूरत है।

आप उन सेल्फी को चुन सकते हैं जो कुछ खास है अगर आप ग्रुप सेल्फी शेयर करते हैं, तो फोटो में यूजर्स का @उल्लेख करें।

आप ट्वीट में:

  • ग्रुप सेल्फी शेयर कर सकते है।
  • यादगार सेल्फी शेयर कर सकते हो।
  • इसी तरह आप अपने मुताबिक सेल्फी शेयर कर सकते है।

9. अपनी पसंदीदा पुस्तक के बारे में ट्वीट करें

लोग हमेशा पढ़ने के लिए अच्छी किताबों की तलाश में रहते हैं इसलिए अपनी पसंदीदा किताब को अपने दर्शकों के साथ जरूर शेयर करें।

आप ट्वीट में:

  • लोगों के साथ किताब शेयर कर सकते है उस किताब से क्या सीख मिलती है बता सकते है।
  • उस किताब से आपने क्या बदलाव लाये लोगों को बता सकते है।
  • ये पुस्तक क्यों पड़नी चाहिए लोगों को बता सकते है।

10. अपने मनपसंद गाने को करें ट्वीट

favorite song tweet screenshot image

क्या आपके दिमाग में कोई गाना अटका हुआ है? 

इसे ट्विटर पर शेयर करें और इसे अपने ट्विटर फॉलोअर्स के दिमाग में अटकाये।

ये सुनने में काफी फनी लगता है न? 🙂

Well

आप ट्वीट में:

  • गाने की पसंदीदा लाइन्स लोगों के साथ शेयर कर सकते है।
  • वो गाना सुनकर आपको कैसा फील होता है बता सकते है।
  • वो गाना लोगों को क्यों सुनना चाहिए बता सकते है।

11. बिहाइंड द सीन्स ट्वीट करें

हर कोई बिहाइंड द सीन्स (पर्दे के पीछे के शॉट्स) को पसंद करता है आपके उत्पाद को कैसे बनाया जाता है इसकी प्रक्रिया जैसी चीजें लोगों के साथ शेयर कर सकते है।

आप ट्वीट में:

  • अपने व्यवसाय की वीडियो बनाकर डाल सकते हो।
  • आपके काम करने का तरीका क्या है आप किस तरह काम कर सकते हो इस पर ट्वीट कर सकते हो।
  • पर्दे के पीछे आप कैसे लाइफ जीते हो इस पर ट्वीट कर सकते हो।

12. दूसरों को, आपके द्वारा ट्वीट की गई तस्वीर के लिए कैप्शन लिखने के लिए कहें

एक दिलचस्प फ़ोटो पोस्ट करें और अपने फ़ॉलोअर्स को इसे कैप्शन देने के लिए कहें।

यह अधिक जुड़ाव पाने का एक शानदार तरीका है कुछ प्रतिक्रियाएँ जो आपको वापस मिलेंगी निश्चित रूप से आपको चौंका देंगी।

आप ट्वीट में:

  • मजेदार फोटो ट्वीट करके लोगों को कैप्शन देने के लिए कह सकते है।
  • लोगों से बोल सकते है इस फोटो के लिए बेस्ट कैप्शन क्या रहेगा।
  • फोटो पर सिर्फ दो शब्द लिख सकते है “Caption This”

13. फिल इन द ब्लैंक्स (रिक्त स्थानों की पूर्ति) जैसे सवाल ट्वीट करें

ट्वीट करके अपने फॉलोअर्स को उलझाने का यह एक बढ़िया तरीका है।

आप ट्वीट में:

  • किसी रोचक चीज पर यह सवाल ट्वीट कर सकते हैं।
  • ट्रेंड पर चल रही चीजों पर यह ट्वीट कर सकते हैं।
  • अगर आप खुद किसी सवाल में उलझ गए हैं तो इस माध्यम से आप उसे भी पूछ सकते हैं।

14. हाल ही में आपने जो सीखा है उसके बारे में ट्वीट करें

ट्विटर पर सबसे बड़े नियमों में से एक है अपने दर्शकों के साथ वैल्यू शेयर करना।

यदि आपने अभी कुछ नया सीखा है तो उसे अपने दर्शकों के साथ शेयर करना ना भूले।

आप ट्वीट में:

  • आपने जो सीखा है वह अपने फॉलोअर्स को बता सकते हैं।
  • वह चीज सीखने के क्या फायदे हैं इस पर ट्वीट कर सकते हैं।
  • आपको यह सीखने से क्या क्या फायदा हुआ वह आप अपने फॉलोवर्स के साथ शेयर कर सकते हैं।

15. एक मजेदार मीम ट्वीट करें

hindi meme tweet screenshot image

शायद मुझे सोशल मीडिया पर मीम की अहमियत आपको बताने की जरूरत नहीं है।

अगर आप खुद से मीम नहीं बना सकते तो दूसरों के मीम उठाइए और उन पर अपनी टिप्पणी करिए।

आप ट्वीट में:

  • ट्रेंड में चल रही चीजों पर मीम बना सकते हैं (इंगेजिंग के हिसाब से यह सबसे बेस्ट है)
  • किसी फिल्म या ट्रेलर पर मीम ट्वीट कर सकते हैं।
  • किसी के द्वारा पोस्ट की गई ट्वीट पर अपनी क्रिएटिविटी दिखाते हुए टिप्पणी करके मीम शेयर कर सकते हैं।

16. अपने बिजनेस (उद्योग) के दिलचस्प आंकड़े ट्वीट करें

stats tweet screenshot image

ट्विटर पर आंकड़े हमेशा लोगों को इंगेजिंग का काम करते हैं लेकिन यह शेयर करते वक्त ध्यान रखें वे साझा करने योग्य और सूचनात्मक हो।

आप ट्वीट में:

  • अपनी बिजनेस को बढ़ावा देने के लिए आंकड़े का उपयोग कर सकते हैं।
  • इस महीने आपके बिजनेस की स्थिति कैसी रही इस पर ट्वीट करें।
  • अगर आपके बिजनेस पर कोई उतार-चढ़ाव आया है तो इसकी क्या वजह रही या इसकी क्या वजह हो सकती है यह लोगों के साथ शेयर करना ना भूले।

17. किसी और के ट्वीट का जवाब दें

यह अपने फ्लावर्स से संबंध बनाने और अन्य उपयोगकर्ताओं के साथ जुड़ने का एक बढ़िया तरीका है।

यदि आपको कोई ऐसा ट्वीट दिखाई देता है जिसे आप पसंद करते हैं या अपने विचार साझा करना चाहते हैं तो रिट्वीट करने में देर ना करें ।

खासकर में आपको इन्फ्लुएंसर्स द्वारा शेयर किए गए ट्वीट्स पर ऐसा करने की सलाह देता हूं क्योंकि यह आपके लिए मौका है उनका ध्यान अपनी तरफ आकर्षित करने का।

आप उस ट्वीट का भी जवाब दे सकते हैं जो आपकी सामग्री साझा करता है या आपके ब्रांड के बारे में कुछ अच्छा कहता है।

आप ट्वीट में:

  • मजेदार तरीके से किसी दूसरे के ट्वीट का जवाब दे सकते हैं।
  • अगर किसी ने आपके ऊपर ट्वीट किया है तो आप उस पर भी रिट्वीट कर सकते हैं।
  • किसी न्यूज़ या घटना पर रिट्वीट करके आप अपनी राय दे सकते हैं।

18. हाल ही में चल रही ब्रेकिंग न्यूज़ पर ट्वीट करें

ट्विटर एक तरह का न्यूज़ प्लेटफार्म ही है।

हम ऐसे समय में रहते हैं जहां ब्रेकिंग न्यूज ट्विटर पर पहले से ही दिखाई देती है।

आप उस खबर को साझा करने वाले व्यक्ति हो सकते हैं।

आप ट्वीट में:

  • ट्रेंड मैं चल रही ब्रेकिंग न्यूज़ पर ट्वीट कर सकते हैं और अपनी राय दे सकते हैं।
  • ब्रेकिंग न्यूज़ रिट्वीट करके लोगों को इसके बारे में अवेयर कर सकते हैं।
  • यह न्यूज़ कवर करने के लिए आप उनको धन्यवाद कह सकते हैं।

19. ग्राहक सेवा के बारे में ट्वीट करें

किसी सर्विस को इस्तेमाल करते हुए आपका एक्सपीरियंस कैसा रहा इस पर ट्वीट कर सकते हैं और लोगों को इसके बारे में जानकारी दे सकते हैं।

अगर वह कंपनी ट्विटर पर है तो उसे टैग करना ना भूले क्या पता वह आपके ट्वीट के ऊपर अपनी राय दे दे।

आप ट्वीट में:

  • आपने इस सर्विस को क्यों चुना ये ट्वीट कर सकते है।
  • उस सर्विस को लेकर अपना एक्सपीरियंस बता सकते है।
  • दूसरों के लिए ये सर्विस कैसी रहेगी यह बता सकते है।

20. अपने खाने की तस्वीर ट्वीट करें

ज्यादातर खाने की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की जाती है, है ना?

लेकिन ऐसा तो नहीं है कि ट्विटर ने खाने की तस्वीरें पोस्ट करने से मना किया हो।

तो फिर किस बात का इंतजार? उठाइए फोन और कर डालिए अपना खाना ट्वीट।

आप ट्वीट में:

  • अपने खाने को सजाकर ट्वीट कर सकते हैं।
  • अगर आप किसी रेस्टोरेंट पर खाना खा रहे हैं तो उस रेस्टोरेंट को टैग करके ट्वीट कर सकते हैं।
  • लोगों से पूछ सकते हैं क्या उनको यह डिश पसंद है।

21. इस आर्टिकल को रिट्वीट करें

आप इस आर्टिकल को अपने ट्विटर अकाउंट पर रिट्वीट करें 😉

आप ट्वीट में:

  • इस आर्टिकल का लिंक शेयर कर सकते हैं इस कैप्शन के साथ “ट्वीट करने के लिए 21 शानदार आइडियाज”
  • या फिर आप ट्विटर पर इस आर्टिकल का लिंक शेयर करते हुए लोगों से पूछ सकते हैं कि क्या आपने कभी ट्वीट करने के लिए आइडियाज की जरूरत पड़ी है।
  • आप इस आर्टिकल को शेयर करते हुए थैंक्स भी बोल सकते हैं 😉

मेरे कुछ पसंदीदा ट्वीट आइडियाज

अगर मैं अपनी बात करूं तो मुझे कुछ ट्वीट आइडियाज बहुत पसंद है जिनमे शामिल है:।

  • जो मेरे अंदर चल रहा हो उस पर ट्वीट।
  • कुछ फनी ट्वीट करना (मीम, जोक्स वगैरह)।
  • ट्रेंडिंग चीजों पर ट्वीट करना।

वगैरह-वगैरह.

संबंधित स्टोरी

ऐसे ट्वीट करने से बढेंगे आपके फॉलोअर्स!
ऐसे ट्वीट करने से बढेंगे आपके फॉलोअर्स!
Altaf का लिखा

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

ऐसे ट्वीट करने से बढेंगे आपके फॉलोअर्स!