ऐसे बदलें केनरा बैंक खाते में मोबाइल नंबर से लेकर बाकी जानकारियों को

केनरा बैंक में आप मोबाइल नंबर, पता, ईमेल आईडी जैसी कई जानकारियों को अपडेट कर सकते हो, इसके लिए जरूरी है आपको केनरा बैंक में कुछ चीजों का पता होना. केनरा बैंक में अपनी जानकारियां अपडेट करने से संबंधित (Process to change your details in canara bank) अधिक जानने के लिए ये पोस्ट पढ़ें.

केनरा बैंक में मोबाइल नंबर बदलने और अपडेट करने का तरीका

केनरा बैंक द्वारा ऑफिशियल तौर पर ये क्लियर कर दिया गया है, आप मोबाइल नंबर केवल केनरा बैंक ब्रांच शाखा में विजिट करके ही बदल सकते हैं. इसीलिए हम आपको सलाह देते हैं केनरा बैंक में मोबाइल नंबर अपडेट और बदलने के लिए पहला तरीका इस्तेमाल करें.

हालांकि, दूसरे तरीके में जो एटीएम वाला मेथड बताया गया है आप उसे एक बार इस्तेमाल करके देख सकते हैं. 1% चांस है कि आप अपना मोबाइल नंबर बदल लेंगे.

मोबाइल नंबर बदलने और अपडेट करने का तरीका:

  • केनरा बैंक शाखा में विजिट करके
  • एटीएम/डेबिट कार्ड द्वारा

ये भी पढ़ें: जानिए केनरा बैंक सेविंग्स अकाउंट में मिलने वाली ब्याज दरें, फीचर्स, सुविधाएं और संबंधित जरूरी बातें!

केनरा बैंक शाखा द्वारा मोबाइल नंबर बदलने और अपडेट करने का तरीका

  • सुविधाजनक केनरा बैंक शाखा में जाएं.
  • केनरा बैंक मोबाइल नंबर चेंजिंग फॉर्म प्राप्त करें
  • फॉर्म में केवल मुख्य विवरण दर्ज करें (जैसे खाता नंबर, मोबाइल नंबर जो आप बदलना चाहते हैं, दिन तारीख आदि)
  • फॉर्म के साथ हस्ताक्षर की हुई आधार कार्ड की कॉपी अटैच करें, जरूरी होने पर.
  • फॉर्म और आधार आधार कॉपी दोनों को को बैंक में जमा कर दें.

कुछ समय में आपका मोबाइल नंबर सफलतापूर्वक आपके खाते में अपडेट कर दिया जाएगा.

एटीएम कार्ड द्वारा केनरा बैंक में मोबाइल नंबर बदलने और अपडेट करने का तरीका

यह तरीका इस्तेमाल करते वक्त ध्यान रखें आप केवल केनरा बैंक एटीएम में ही विजिट करें साथ ही नीचे बताए गए स्टेप्स को ध्यानपूर्वक समझें:

  • सुविधाजनक केनरा बैंक एटीएम में जाएं.
  • एटीएम कार्ड को मशीन में लगाएं.
  • सुविधानुसार भाषा का चयन कर पिन नंबर दर्ज करें.
  • ‘Main Menu’ बटन पर क्लिक करें.
  • ‘Other Services’ ऑप्शन को चुनें.
  • अब ध्यान देने वाली बात यह है अगर आपके सामने मोबाइल नंबर चेंजिंग का ऑप्शन आता है तो आप उस पर क्लिक करके अपने नए मोबाइल नंबर को दर्ज कर ओटीपी के जरिए सत्यापित कर सकते हैं. अन्यथा यह प्रोसेस ही बंद कर दें.

केनरा बैंक में बाकी जानकारी बदलने और अपडेट करने का तरीका

केनरा बैंक में बाकी जानकारियां जैसे पता, ईमेल आईडी, और संबंधित दूसरी जानकारियां आप बदल सकते हो इसके लिए केनरा बैंक ने कई तरह के विकल्प प्रदान किए हैं जिनका उपयोग कर आप जानकारी अपडेट कर सकते हो.

  • पता बदलने का तरीका: अपनी केनरा बैंक इंटरनेट बैंकिंग में यूजर आईडी और पासवर्ड के के जरिए साइन इन करें. ‘अकाउंट एंड प्रोफाइल’ ऑप्शन पर क्लिक कर ‘व्यू/मैनेज’ ऑप्शन को चुने. यहां आपको परमानेंट एड्रेस और कम्युनिकेशन ऐड्रेस के दो ऑप्शन के साथ ‘अपडेट कम्युनिकेशन ऐड्रेस’ का विकल्प दिखेगा इस पर क्लिक करें, इसके बाद अगले पेज में एड्रेस प्रूफ दस्तावेज को सेलेक्ट कर उसकी जानकारी दर्ज कर अपडेट बटन पर क्लिक करें इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी जाएगा उसको डालें. इस तरह आप अपनी कम्युनिकेशन ऐड्रेस को सफलतापूर्वक अपडेट कर पाएंगे.
  • ईमेल आईडी बदलने का तरीका: केनरा बैंक इंटरनेट बैंकिंग में यूजर आईडी और पासवर्ड के जरिए साइन इन करें. मीनू में जाएं ‘Other Services’ ऑप्शन पर क्लिक करें. यहां आपको एक ऑप्शन दिखेगा ‘Update Email Id’ इस पर क्लिक करें, फिर एक नया पेज ओपन होगा आप ‘Add’ बटन पर क्लिक कर ईमेल आईडी दर्ज करें और अपडेट बटन पर क्लिक करें इसके बाद आपकी ईमेल आईडी पर एक ओटीपी जाएगा उसको दर्ज करें इसके बाद आपकी ईमेल आईडी सफलतापूर्वक अपडेट कर दी जाएगी.

इसी प्रकार से आप केनरा बैंक में बाकी अपडेट लायक जानकारियों को अपडेट कर सकते हो.

अपडेटेड बैंकिंग जानकारी से होने वाले फायदे

  • सुविधा का लाभ तुरंत मिलता है.
  • खातों में कुछ ऊंच-नीच होने पर जानकारी तुरंत पता चल जाती है.
  • किसी तरह के स्कैम होने की संभावना पहले के मुकाबले काफी कम हो होती है.
  • बैंक और बैंकिंग सेवाओं से आप अपडेटेड रहते हैं.

केनरा बैंक ग्राहक सेवा

केनरा बैंक प्रश्नों या सेवाओं से संबंधित केनरा बैंक कस्टमर केयर से संपर्क कर सकते हैं:

तरीकासंपर्क विवरण
फोन कॉल के जरिएकस्टमर केयर नंबर 1800 425 0018, 1800 103 0018
1800 208 3333, 1800 3011 3333
ईमेल के जरिएमेल pdwing@canarabank.com

संबंधित सवाल (FAQs)

केनरा बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर कैसे चेंज करें?

फिलहाल केनरा बैंक द्वारा मोबाइल नंबर बदलने के लिए ऑनलाइन किसी भी तरह की कोई प्रक्रिया नहीं है इसके लिए ग्राहक का शाखा में जाना जरूरी है. यह बातखुद केनरा बैंक कस्टमर अधिकारियों ने क्लियर कर दी है.

केनरा बैंक में मोबाइल नंबर बदलवाने के लिए क्या करना होगा?

केनरा बैंक खातों में मोबाइल नंबर बदलवाने के लिए शाखा में जाएं और मोबाइल नंबर चेंजिंग फॉर्म प्राप्त करें जरूरी विवरण भरें फॉर्म के साथ आधार की कॉपी अटैच करें और बैंक में जमा कर दें कुछ समय बाद आपके मोबाइल नंबर सफलतापूर्वक आपके खातों में अपडेट कर दिए जाएंगे.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *