केनरा बैंक अपने ग्राहकों की जरूरतों के मुताबिक 8 तरह के सेविंग्स अकाउंट प्रदान करता है जिन्हें आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से खोल सकते हो और विभिन्न प्रकार की बैंकिंग सेवाओं का लाभ उठाने के साथ भविष्य के लिए पैसा बचा सकते हो.
केनरा बैंक में सेविंग्स अकाउंट खोलने से पहले ध्यान रखने वाली बातें
जैसा कि हमने देखा, केनरा बैंक 8 प्रकार के सेविंग अकाउंट प्रदान करता है जिनमें सेविंग खातों के प्रकार के आधार पर अलग-अलग योग्यताएं फीचर्स और सुविधाएं देखने को मिलती हैं. अब समझने वाली बात यह है केनरा बैंक ऑनलाइन सिर्फ कुछ ही अकाउंट खोलने की सुविधा प्रदान करता है बाकी दूसरे अकाउंट खोलने के लिए शाखा में जाना जरूरी है.
फिलहाल केनरा बैंक में ऑनलाइन एसबी अकाउंट खोला जा सकता है दूसरे सेविंग खाते खोलने के लिए ब्रांच विजिट करना जरूरी है.
ऑनलाइन खोले जाने वाले खाते | ऑनलाइन एसबी अकाउंट |
ऑफलाइन खोले जाने वाले खाते | बेसिक सेविंग्स डिपॉजिट खाता जूनियर बचत खाता एसबी पावर प्लस खाता जीवनधारा खाता (वरिष्ठ नागरिकों के लिए) चैंप जमा योजना खाता एनएसआईजीएसई बचत बैंक जमा खाता पेरोल पैकेज बचत बैंक खाता |
अगर आप केनरा बैंक द्वारा प्रदान किए जाने वाले सभी सेविंग खातों के बारे में गहराई से जानना चाहते हैं तो यह लेख पढ़ें – केनरा बैंक सेविंग्स अकाउंट में मिलने वाली ब्याज दरें, फीचर्स, सुविधाएं और संबंधित जरूरी बातें!
केनरा बैंक में ऑनलाइन सेविंग अकाउंट खोलने का तरीका
- बैंक की ऑफिशियल साइट पर जाएं.
Canarabank.com पर जाएं, Online SB A/c Opening ऑप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद अपने आधार से लिंक मोबाइल नंबर डालें साथ ही ईमेल आईडी दर्ज करें. आपके द्वारा दी हुई ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर दोनों पर ओटीपी जाएगा फिर उसको दर्ज करें.
- अपना आधार विवरण दर्ज करें
यहां केनरा बैंक आपको दो ऑप्शन देता है, डायरेक्ट आधार नंबर डालकर ओटीपी के जरिए आधार वेरीफाई कर सकते हैं या वर्चुअल आधार कार्ड आईडी के जरिए भी आप इसे वेरीफाई कर सकते हैं. अपनी सहूलियत के मुताबिक दोनों में से कोई सा भी ऑप्शन चुन लें.
- आधार से लिंक पैन कार्ड नंबर दर्ज करें
- व्यवसायिक जानकारी दर्ज करें
यहां आपसे प्रोफेशन और इनकम के बारे में पूछा जाएगा आप अपने मुताबिक व्यवसायिक जानकारी दर्ज कर आगे बढ़े.
- बेसिक जानकारी दर्ज करें
यहां आपके माता-पिता का नाम, वैवाहिक स्थिति, नॉमिनी के बारे में पूछा जाएगा, अपने मुताबिक जानकारी दर्ज करें.
- ब्रांच सिलेक्ट करें
आप जिस शहर/एरिया में रहते हैं उसके मुताबिक अपने नजदीकी केनरा बैंक ब्रांच सिलेक्ट कर लें.
- केवाईसी कंप्लीट करें
जिस दिन आप केवाईसी कंप्लीट करना चाहते हैं उसकी तारीख सिलेक्ट कर लें साथ ही जिस भाषा में केवाईसी करेंगे उसका चयन करें.
इसके बाद केनरा बैंक द्वारा आपके पास एसएमएस आएगा, जिसमें आपके द्वारा चुना गया समय के बारे में बताया जाएगा साथ ही इस एसएमएस में एक लिंक होगा जिस पर क्लिक कर आप अपनी केवाईसी कंप्लीट कर सकते हैं.
केवाईसी कंपलीट करने के लिए:
एसएमएस में दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
केनरा बैंक की केवाईसी नियम और शर्तों को स्वीकार करें और नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें.
इसके बाद आपके आधार कार्ड वाले मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी जाएगा उसको दर्ज करें.
अब आपके सामने वीडियो केवाईसी का पेज ओपन होगा जो समय आपने केवाईसी के लिए दिया होगा उस समय इस पेज को खोलें और अपनी केवाईसी कंप्लीट करें.
केवाईसी कंपलीट करने के लिए सुनिश्चित कर लें आपके पास पैन कार्ड, खाली पेपर मौजूद हो और आपके मोबाइल के दोनों कैमरा वर्किंग कंडीशन में हो.
इस प्रकार ऑनलाइन आप केनरा बैंक में अपना खाता खोल सकते हो.
केनरा बैंक में सेविंग खाता खोलने की ऑफलाइन प्रक्रिया
- सुविधाजनक केनरा बैंक शाखा में जाएं.
- केनरा बैंक सेविंग अकाउंट आवेदन फॉर्म प्राप्त कर उसे उसे सावधानीपूर्वक भरें और संबंधित दस्तावेजों के साथ अपना हाल ही का पासपोर्ट साइज फोटो फॉर्म के साथ अटैच कर फॉर्म को बैंक में जमा करें.
- अब आपके द्वारा दिए गए फॉर्म और दस्तावेजों को कार्यकारी सत्यापित करेगा.
- सत्यापन प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपके द्वारा चुने गए केनरा बचत खाते के अनुसार प्रारंभिक राशि खाते में जमा करें.
- इसके बाद केनरा बैंक कार्यकारी आपको वेलकम किट सौंपेगा जिसमें पासबुक आदि होंगे.
- कुछ समय पश्चात आपका केनरा बैंक सेविंग खाता पूरी तरह सक्रिय हो जाएगा और आप केनरा बैंक द्वारा प्रदान की जाने वाली सभी बैंकिंग सेवाओं का लाभ उठा सकते.
केनरा बैंक बचत खाता खोलने के लिए पात्रता मापदंड
केनरा बैंक द्वारा सेविंग खातों के आधार पर अलग-अलग पात्रता मापदंड निर्धारित किए गए हैं जिनमें सामान्य तौर पर:
- आवेदक की आयु 18 वर्ष और उससे अधिक होनी चाहिए (नाबालिक खातों को छोड़कर).
- आवेदक के पास वैध पहचान और पता प्रमाण होना आवश्यक है जो कि सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त होना चाहिए.
- इसके अलावा जिस प्रकार का केनरा सेविंग खाता आप खोलना चाहते हैं उसके आधार पर पात्रता मापदंड
केनरा बैंक बचत खातों के लिए आवश्यक दस्तावेज
पहचान का सबूत | पहचान पत्र आधार कार्ड पासपोर्ट पैन कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस |
पते का सबूत | आधार कार्ड पहचान पत्र पासपोर्ट बिजली/टेलीफ़ोन बिल |
*कोई अन्य दस्तावेज बैंक की संतुष्टि के अधीन प्रस्तुत किया जा सकता है.
केनरा बैंक बचत खातों के प्रकार
केनरा बैंक विशिष्ट आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए कई प्रकार के बचत खाते प्रदान करता है, जिनमें शामिल है:
- बेसिक सेविंग्स डिपॉजिट खाता
- जूनियर बचत खाता
- लघु बचत बैंक जमा खाता
- एसबी पावर प्लस खाता
- जीवनधारा खाता (वरिष्ठ नागरिकों के लिए)
- चैंप जमा योजना खाता
- एनएसआईजीएसई बचत बैंक जमा खाता
- पेरोल पैकेज बचत बैंक खाता
अधिक जानें: केनरा बैंक सेविंग्स खातों की पूरी जानकारी!
केनरा बैंक में सेविंग खाता खोलने से संबंधित ध्यान रखने वाली बातें
- केनरा बैंक में सेविंग खाता चुनते समय ध्यान रखें आपके लिए कौनसा सेविंग अकाउंट सही रहेगा.
- मिनिमम बैलेंस मेंटेन नहीं करने पर पेनल्टी फीस कितनी देनी होगी.
- खातों में कितना ब्याज मिलता है और इसकी क्या शर्ते हैं.
- प्रति दिन लेनदेन और निकासी सीमा कितनी है और क्या यह आपके मुताबिक सही है और इस लेनदेन और निकासी सीमा में आपका काम हो सकता है या नहीं.
- खातों में शुल्क के क्या प्रकार हैं और किस फाल्ट पर कितना शुल्क वसूल देना पड़ सकता है.
सेविंग खातों के लिए सेफ्टी टिप्स
- बैंक स्टेटमेंट की नियमित रूप से जांच करें. साथ ही एसएमएस अलर्ट चालू रखें. इससे आपकी निगरानी के बिना कोई लेन-देन हो जाता है तो इसकी सूचना आपको तुरंत मिल जाएगी जिससे आप हाथों-हाथ अपनी बैंक को सूचित कर सकते हैं.
- ऑनलाइन वेबसाइटों पर ट्रांजैक्शन करने से पहले सुनिश्चित करलें जिस वेबसाइट पर आप पेमेंट कर रहे हैं वो भरोसेमंद है या नहीं. हमेशा सुरक्षित वेबसाइटों से खरीदारी करें.
- संयोग से आपका डेबिट कार्ड खो या चोरी हो जाता है, तो आपको इसे तुरंत अपने नेट बैंकिंग के माध्यम से ब्लॉक कर देना चाहिए या केनरा बैंक के कस्टमर केयर से संपर्क करना चाहिए.
केनरा बैंक सेविंग खातों के लिए ग्राहक सेवा
केनरा बैंक सेविंग खाताधारक प्रश्नों या सेवाओं से संबंधित केनरा बैंक कस्टमर केयर से संपर्क कर सकते हैं:
तरीका | संपर्क विवरण |
---|---|
फोन कॉल के जरिए | कस्टमर केयर नंबर 1800 425 0018, 1800 103 0018 1800 208 3333, 1800 3011 3333 |
ईमेल के जरिए | कस्टमर केयर मेल pdwing@canarabank.com |