Balance Check: ऐसे चेक करें केनरा बैंक में अपना अकाउंट बैलेंस!

5 तरीकों से आप केनरा बैंक में तुरंत अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हो जिसमें ऑनलाइन, ऑफलाइन, टॉल-फ्री नंबर, एसएमएस, एटीएम जैसे तरीके शामिल है. केनरा बैंक अपने ग्राहकों के लिए बेहतर ग्राहक सेवा प्रदान करता है जिसका एक उदाहरण यह सेवा (बैलेंस इंक्वायरी) भी है.

केनरा बैंक अकाउंट बैलेंस चेक करने के तरीके

नीचे, केनरा बैंक बैलेंस चेक करने के 5 तरीकों के बारे में बताया गया है आप अपनी सुविधा अनुसार कोई भी तरीका चुनकर केनरा बैंक में अपना अकाउंट बैलेंस तुरंत चेक कर सकते हैं.

केनरा बैंक बैलेंस चेक करने वाले तरीकों में शामिल है:

टॉल-फ्री नंबर से केनरा बैंक में अकाउंट बैलेंस चेक करने का तरीका

1800-103-0018
1800-425-0018
1800-208-3333
1800-3011-3333

दिए गए नंबरों पर कॉल करके आप सीधा केनरा बैंक में अपना अकाउंट बैलेंस पता कर सकते हो. इन नंबर्स के जरिए भारत के किसी भी क्षेत्र में केनरा बैंक से अपने अकाउंट का बैलेंस पता किया जा सकता है. पूरे भारत देश में यह नंबर मान्य है.

भारत के बाहर रहने वाले व्यक्तियों के लिए भी केनरा बैंक ने एक खास नंबर प्रदान किए हैं, जो है,

+91-80-22064232

ध्यान रहे: इन नंबर्स से कॉल करने पर सामान्य कॉल दरें लागू होंगी जिसके चलते यह नंबर टोल फ्री नहीं है.

तरीका:

  • ऊपर दिए गए नंबरों में से किसी एक नंबर को चुनकर उस पर कॉल करें.
  • कुछ देर बाद कॉल अपने आप कट जाएगी.
  • इसके बाद आपको एक एसएमएस प्राप्त होगा जिसमें केनरा बैंक बैलेंस की जानकारी होगी.

ये भी देखें: केनरा बैंक में मिलने वाली ब्याज दरें

केनरा बैंक एसएमएस सेवा

यह तरीका उन लोगों के लिए बेहतर है जिनके पास इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध नहीं है.

तरीका:
अपने पंजीकृत केनरा बैंक मोबाइल नंबर से एक एसएमएस करें इस प्रकार से —

“CANBAL <स्पेस> USER ID <स्पेस> MPIN”

इसे लिखकर 5607060 पर भेज दें.

canara bank account balance checking methods (image)

केनरा बैंक मोबाइल बैंकिंग

केनरा बैंक द्वारा प्रदान किए जाने वाले कुछ ऐप्स के जरिए आप आसानी से अपने खातों का बैलेंस पता कर सकते हो. इन ऐप्स की खास बात यह है आप कहीं भी-कभी भी इन मोबाइल बैंकिंग ऐप्स का उपयोग कर केनरा बैंक खाते का बैलेंस जान सकते हो.

केनरा बैंक द्वारा प्रदान किए जाने वाले कुछ मोबाइल बैंकिंग ऐप्स:

Canara E-Passbook
Canara ai1 – Mobile Banking App

ऊपर बताए गए ऐप्स को आप गूगल प्ले स्टोर और ऐप स्टोर दोनों जगह से डाउनलोड और इंस्टॉल कर सकते हो.

तरीका:

  • ऐप को इंस्टॉल कर रजिस्ट्रेशन/लॉगिन कर लें.
  • अकाउंट सेक्शन में जाएं फिर बैलेंस इंक्वायरी वाले ऑप्शन पर क्लिक करें इसके बाद आपको अपना केनरा बैंक अकाउंट बैलेंस दिख जाएगा.

केनरा बैंक एटीएम (ATM)

केनरा बैंक एटीएम कार्ड होने की स्थिति में ग्राहक केनरा बैंक एटीएम जाकर आसानी से अपना अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हैं.

  • सुविधाजनक एटीएम में जाएं
  • एटीएम में अपना केनरा बैंक डेबिट कार्ड डालें
  • 4-अंकों का पिन दर्ज करें
  • ‘बैलेंस इंक्वायरी/चेक अकाउंट बैलेंस’ का ऑप्शन चुनें
  • ‘बैलेंस इंक्वायरी/चेक अकाउंट बैलेंस’ का ऑप्शन चुनें
  • इसके बाद आप अपना अकाउंट बैलेंस देख पाएंगे

केनरा बैंक पासबुक

केनरा बैंक में अपना अकाउंट बैलेंस चेक करने का यह एक ऑफलाइन तरीका है. दरअसल बैंक द्वारा खाता खोलने पर एक अकाउंट पासबुक दी जाती है जिसमें आपका सभी लेन-देन का लेखा जोखा होता है. जिस केनरा बैंक में आपका खाता है वहां अपने खाते की पासबुक लेकर जाएं और केनरा बैंक कर्मचारी को अपनी पासबुक देकर अपडेट करवा लें.

केनरा बैंक इंटरनेंट बैंकिंग

इस तरीके को अपनाने के लिए आपके पास केनरा बैंक इंटरनेट बैंकिंग एक्सेस का होना जरूरी है. आप अपने एक्टिव डेबिट कार्ड के साथ खुद से केनरा बैंक में इंटरनेट बैंकिंग का रजिस्ट्रेशन कर सकते हो.

तरीका:

  • केनरा बैंक इंटरनेट बैंकिंग एक्सेस करने के लिए ऑफिशियल पोर्टल पर जाएं और अपनी कस्टमर आईडी/पासवर्ड डालकर लॉगिन करें.
  • ग्राहक अपने बैंक अकाउंट को स्क्रीन पर देख सकते हैं, ‘अकाउंट डिटेल्स’ ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • अब आपको बैंक बैलेंस और स्टेटमेंट का ऑप्शन दिखाई देगा, दोनों में से किसी भी ऑप्शन पर क्लिक कर आप अपने बैलेंस को जान सकते हैं, आपकी जानकारी के लिए बता दें बैलेंस ऑप्शन में आप सिर्फ बैलेंस को देख सकते हैं जबकि स्टेटमेंट वाले ऑप्शन में बैलेंस के साथ अपने पिछले ट्रांजैक्शन और लेन-देन को भी जान सकते हैं.

ये भी देखें: केनरा बैंक में अपना स्टेटमेंट कैसे निकाले

संबंधित सवाल (FAQs)

मिस्ड कॉल के जरिए केनरा बैंक बैलेंस कैसे चेक करें?

केनरा बैंक मिस्ड कॉल सेवा के तहत आप अकाउंट बैलेंस और मिनी स्टेटमेंट से संबंधित जानकारी आदि का फायदा उठा सकते हैं इसके लिए, 0-9015-613-613 नंबर पर मिस कॉल करें. इसके बाद एसएमएस के जरिए आपको जानकारी मिल जाएगी.

मेरे पास केनरा बैंक नेट बैंकिंग सर्विस उपलब्ध नहीं है, मैं कैसे केनरा बैंक का अकाउंट बैलेंस कैसे चेक कर सकता हूं?

आप केनरा बैंक में एक्टिव डेबिट कार्ड के साथ नेट बैंकिंग के लिए रजिस्टर कर सकते हैं.

बिना मोबाइल नंबर के केनरा बैंक में अकाउंट बैलेंस कैसे चेक करें?

केनरा बैंक द्वारा प्रदान किए गए टॉल फ्री नंबर पर कॉल करके साथ ही एटीएम के माध्यम से आप बिना मोबाइल नंबर के केनरा बैंक में अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हैं.

केनरा बैंक अकाउंट की आखरी कुछ ट्रांजैक्शन कैसे चेक करें?

केनरा बैंक ई पासबुक ऐप के जरिए आप अपने केनरा बैंक अकाउंट की आखिरी कुछ ट्रांजैक्शन देख सकते हैं इसके लिए केनरा ईपासबुक ऐप को गूगल प्लेस्टोर या ऐप स्टोर से डाउनलोड कर लें और अपनी कस्टमर आईडी पासवर्ड डालकर लॉगिन करें इसके बाद बैंक स्टेटमेंट सेक्शन में जाकर आप आखरी कुछ ट्रांजैक्शन पता कर सकते हैं.

यूपीआई द्वारा केनरा बैंक अकाउंट बैलेंस कैसे चेक करें?

गूगल प्लेस्टोर पर जाएं और भीम यूपीआई ऐप को इंस्टॉल कर लें इसके अलावा आप यूपीआई सपोर्टिव बाकी ऐप्स को भी गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते हो (जैसे पेटीएम, गूगल-पे आदि) इसके बाद इन ऐप्स में रजिस्टर करें और अपनी केवाईसी पूरी कर लें फिर केनरा बैंक अकाउंट को यूपीआई ऐप्स के साथ लिंक करें इसके बाद आप अपना केनरा बैंक अकाउंट बैलेंस देख पाएंगे.

मेरा अकाउंट बैलेंस गलत दिखा रहा है, मैं क्या करूं?

टेक्निकल प्रॉब्लम्स की वजह से ऐसा हो सकता है इसके लिए आप केनरा बैंक कस्टमर केयर से बात करके अपनी समस्या का समाधान पा सकते हैं.

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *