Union Bank of India Personal Loan 2023: यूनियन बैंक से पर्सनल लोन कैसे लें, पूरी जानकारी!

कुछ स्टेप्स को फॉलो करके आप यूनियन बैंक (Union Bank of India) से लोन ले सकते हो।

यूनियन बैंक 15 लाख रु. तक का पर्सनल लोन देता है जिसकी ब्याज दर 9.30% से शुरू होती है और इसका भुगतान 5 वर्ष तक किया जा सकता है।

पर्सनल लोन एक अनसिक्योर्ड लोन होता है जिसे बैंक बिना किसी जमानत के ग्राहक की क्रेडिट हिस्ट्री के आधार पर देती है।

इस आर्टिकल में हम जानेंगे यूनियन बैंक से लोन कैसे लें और लोन लेने के लिए किन-किन दस्तावेजों की जरूरत होगी।

बैंकयूनियन बैंक
लोन प्रकारव्यक्तिगत
लोन राशि15 लाख रुपये तक
लगने वाला ब्याज6.90% प्रति वर्ष से शुरू
लोन अवधि60 महीने तक
बैंक ऑफिसियल साइटwww.unionbankofindia.co.in

आखिर Union Bank of India Personal Loan क्या है

व्यक्तिगत खर्चों के लिए जो ऋण लिया जाता है उसे ही पर्सनल लोन कहते हैं अब यही लोन यूनियन बैंक प्रदान करती है तो इसे Union Bank Personal Loan कहा जाता है।

फिलहाल यूनियन बैंक में 5 तरह के व्यक्तिगत ऋण देखने को मिलते हैं:

  • यूनियन पर्सनल- वेतनभोगी (सरकारी कर्मचारियों के अलावा) के लिए
  • यूनियन पर्सनल- गैर-वेतनभोगियों के लिए
  • यूनियन पर्सनल- सरकारी कर्मचारियों के लिए विशेष खुदरा ऋण योजना
  • यूनियन प्रोफेशनल पर्सनल लोन योजना
  • यूनियन कैश (पेंशनभोगियों के लिए)

यूनियन बैंक पर्सनल लोन लेने के लिए योग्यता

  • आवेदक की न्यूनतम आयु 18 से 25 वर्ष के बीच होना चाहिए।
  • आवेदक के पास कमाई का जरिया होना चाहिए जिससे कि वह अपना ऋण चुका सके।

इस ऋण की पात्रता दो भागों में बांटी गई है:

  1. टाई अप
  2. गैर टाई अप
भारत के प्रतिष्ठित संस्था संगठन के स्थाई कर्मचारी शामिल हैभारत के प्रतिष्ठित संस्था संगठन के स्थाई कर्मचारी
आवेदक का खाता इसी बैंक में होना अनिवार्य हैऋण आवेदन करने के लिए बैंक में ग्राहक का 6 महीने पुराना अकाउंट होना अनिवार्य है
जेडएलसीसी के अधिकार में कार्य करते हैं

यूनियन बैंक पर्सनल लोन लेने के लिए जरूरी डाक्यूमेंट्स

  • पैन कार्ड
  • तीन फोटो
  • जीवन बीमा पॉलिसी

पहचान का प्रमाण:

  • पासपोर्ट
  • पैन कार्ड
  • आदि

पते का प्रमाण:

  • बिजली का बिल
  • टेलीफोन बिल
  • राशन कार्ड
  • आदि

आय का प्रमाण

  • पिछले साल का आयकर रिटर्न
  • फॉर्म 16
  • वेतन पर्ची

यूनियन बैंक ऑनलाइन पर्सनल लोन आवेदन करने का तरीका

यूनियन बैंक ऑनलाइन पर्सनल लोन आवेदन करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें:

स्टेप 1: यूनियन बैंक की ऑफिशियल साइट पर विजिट करें।

स्टेप 2: “Menu” पर क्लिक करें “Personal” पर क्लिक करें फिर “Online Apply” पर क्लिक करें इसके बाद “Personal Loan” सेलेक्ट करें।

स्टेप 3: अब आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा जिसमें आपसे:

PERSONAL DETAILS

  • First Name
  • Last Name
  • Date of Birth
  • Gender
  • Mobile Number
  • Email ID
  • Residential Status
  • Marital Status

IDENTITY DETAILS

  • Aadhaar No
  • PAN / GIR No
  • Passport Number
  • Voter ID
  • Driving License

ADDRESS DETAILS

  • Address -1
  • Address -2
  • State/UT
  • City
  • District
  • Pin Code

EMPLOYMENT DETAILS

  • Type of Employment
  • Name of the Company
  • Total Years of Experienc

PREFERREDBRANCH

  • Bank Name
  • State/UT
  • City/District
  • Branch

जैसी जानकारी मांगी जा सकती है आपको यह जानकारी बिल्कुल सही देना है इसके बाद सेव बटन पर क्लिक कर दें।

अब बैंक आपके द्वारा डाली गई जानकारी को सत्यापित करेगी सब कुछ सही होने पर कुछ दिनों में धनराशि आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी।

यूनियन बैंक ऑफलाइन पर्सनल लोन आवेदन करने का तरीका

यूनियन बैंक ऑफलाइन पर्सनल लोन लेने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें:

  • अपने नजदीकी यूनियन बैंक में जाएं।
  • वहां से पर्सनल लोन फॉर्म प्राप्त करें।
  • पर्सनल लोन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को भरें।
  • डाक्यूमेंट्स को फॉर्म के साथ अटैच करें।
  • कंप्लीट होने के बाद फॉर्म को बैंक में जमा करदें।
  • इस तरह आप ऑफलाइन इंडसइंड बैंक व्यक्तिगत ऋण के लिए आवेदन कर सकते हैं

यूनियन बैंक पर्सनल लोन स्टेटस कैसे चेक करें

आप 1800222244 / 18002082244 नंबर पर कॉल करके पर्सनल लोन का स्टेटस पता कर सकते हैं

यूनियन बैंक पर्सनल लोन ईएमआई कैलकुलेट करने का तरीका

Union Bank of India Personal Loan Apply Image

यूनियन बैंक ऋण ईएमआई कैलकुलेट (EMI Calculator) करने की सुविधा प्रदान करता है जिसके जरिए आसानी से ऋण पर लगने वाला कुल ब्याज और ईएमआई के बारे में पता लगाया जा सकता है।

यूनियन बैंक व्यक्तिगत ऋण पर लगने वाला ब्याज और ईएमआई पता करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें:

  • यूनियन बैंक की ऑफिशियल साइट पर जाएं।
  • मेनू पर क्लिक करें।
  • ईएमआई कैलकुलेटर सिलेक्ट करें।
  • अब मासिक किस्त, ब्याज दर, और लोन अवधि डालें।
  • अब आप पर्सनल लोन ईएमआई कैलकुलेटेड (Calculated) रिजल्ट देख सकते हैं।

यूनियन बैंक पर्सनल लोन के प्रकार

यूनियन पर्सनल- वेतनभोगी (सरकारी कर्मचारियों के अलावा) के लिए

यूनियन बैंक द्वारा यह ऋण वेतनभोगी ग्राहकों की उनकी व्यक्तिगत जरूरतों जैसे छुट्टी, शादी, यात्रा, वस्तुओं की खरीद आदि से संबंधित सभी वित्तीय आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए प्रदान किया जाता है।

योग्यता:

  • आवेदक की न्यूनतम आयु 18 से 25 वर्ष के बीच होना चाहिए
  • आवेदक के पास कमाई का जरिया होना चाहिए जिससे कि वह अपना ऋण चुका सके
लोन राशिपहली बार नया कर्जदार- 5 लाख रुपये
मौजूदा कर्जदार- 15 लाख रुपये
समय सीमा5 साल तक
प्रोसेसिंग फीसलोन राशि की 0.50% +500
ब्याज दर10.49% से शुरू

यूनियन पर्सनल- गैर-वेतनभोगियों के लिए

यूनियन बैंक द्वारा यह ऋण गैर-वेतनभोगी व्यक्तियों की सभी व्यक्तिगत वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए प्रदान किया जाता है।

योग्यता:

  • आवेदक की न्यूनतम आयु 18 से 25 वर्ष के बीच होना चाहिए
  • आवेदक के पास कमाई का जरिया होना चाहिए जिससे कि वह अपना ऋण चुका सके
लोन राशिपहली बार नया कर्जदार- 5 लाख रुपये
मौजूदा कर्जदार- 15 लाख रुपये
समय सीमा5 साल तक
प्रोसेसिंग फीसलोन राशि की 0.50% +500
ब्याज दर10.49% से शुरू

यूनियन पर्सनल- सरकारी कर्मचारियों के लिए विशेष खुदरा ऋण योजना

यूनियन बैंक द्वारा यह ऋण सरकारी कर्मचारियों के व्यक्तिगत खर्चों को पूरा करने और अन्य वित्तीय संस्थानों से लिए गए व्यक्तिगत ऋण का अधिग्रहण करने के लिए प्रदान किया जाता है।

योग्यता:

  • आवेदक की न्यूनतम आयु 18 से 25 वर्ष के बीच होना चाहिए
  • आवेदक के पास कमाई का जरिया होना चाहिए जिससे कि वह अपना ऋण चुका सके
लोन राशिपहली बार नया कर्जदार- 5 लाख रुपये
मौजूदा कर्जदार- 15 लाख रुपये
समय सीमा5 साल तक
प्रोसेसिंग फीसलोन राशि की 0.50% +500
ब्याज दर10.49% से शुरू

यूनियन कैश (पेंशनभोगियों के लिए)

यूनियन बैंक द्वारा यह ऋण चिकित्सा, यात्रा या किसी आपात स्थिति सहित पेंशनभोगियों/पारिवारिक पेंशनभोगियों के व्यक्तिगत खर्च की पूर्ति के लिए प्रदान किया जाता है।

योग्यता:

  • आवेदक की न्यूनतम आयु 18 से 25 वर्ष के बीच होना चाहिए
  • आवेदक के पास कमाई का जरिया होना चाहिए जिससे कि वह अपना ऋण चुका सके
लोन राशिपहली बार नया कर्जदार- 5 लाख रुपये
मौजूदा कर्जदार- 15 लाख रुपये
समय सीमा5 साल तक
प्रोसेसिंग फीसलोन राशि की 0.50% +500
ब्याज दर10.49% से शुरू

यूनियन बैंक पर्सनल लोन की विशेषताएं

लचीले पुनर्भुगतान विकल्प
यूनियन बैंक व्यक्तिगत ऋण चुकौती अवधि 5 साल तक है जिसके चलते बिना परेशानी और टेंशन के लोन का भुगतान किया जा सकता है।

आसान लोन प्रक्रिया
यूनियन बैंक व्यक्तिगत ऋण आवेदन करने की प्रक्रिया आसान है जिसके चलते बिना झंझट में पड़े आसानी से आवेदन कर सकते हैं।

यूनियन बैंक कस्टमर केयर से संपर्क कैसे करें

यूनियन बैंक कस्टमर केयर नंबर: 1800222244 / 18002082244

यूनियन बैंक पर्सनल लोन से संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

यूनियन बैंक पर्सनल लोन की ब्याज दर क्या है?

यूनियन बैंक पर्सनल लोन पर लगने वाली ब्याज दर 9.30% प्रति वर्ष से शुरू होती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *