SmartCoin से लोन कैसे ले जाने इन आसान स्टेप्स में

स्मार्ट कॉइन लोन ऐप 4000 से लेकर 1 लाख तक का इंस्टेंट पर्सनल लोन (Instant Personal Loan) प्रोवाइड करता है जिसके लिए खासकर 2 डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है, आप कुछ ही Minutes में आसानी से इस लोन की प्रोसेस को पूरा कर सकते हो यही वजह है इस ऐप को डेढ़ लाख से भी ज्यादा लोगों ने 4.4 की रेटिंग दी है (प्ले स्टोर पर)

smartcoin instant personal loan

स्मार्ट कॉइन लोन ऐप RBI (भारतीय रिज़र्व बैंक) NBFC (गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी) द्वारा मान्यता प्राप्त है अगर आपको अर्जेंट (Urgent) कुछ पैसों की जरूरत है तो ये स्मार्ट कॉइन लोन ऐप आपका काम चला सकती है।

ऋण सीमा (Loan Limit)4 हजार से 1 लाख तक
ब्याज (Intrest)0% से 30% सालाना
प्रोसेसिंग फीस (Processing fees)0% से 7% तक
समय (Tenure)2 से 6 महीने

तो चलिए स्मार्ट कॉइन ऐप से इंस्टेंट पर्सनल लोन लेते हैं…

स्मार्ट कॉइन ऐप से इंस्टेंट पर्सनल लोन लेने का तरीका

पहले आप गूगल प्ले स्टोर से स्मार्ट कॉइन लोन ऐप को डाउनलोड करले उसके बाद नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  1. सबसे पहले Sign Up बटन पर क्लिक करें।

    उसके बाद भाषा सिलेक्ट करें (जिस भी भाषा में आप कंफर्टेबल Comfortable फील करें उसे सिलेक्ट करले)

    smartcoin instant personal loan step 1 screenshot image

  2. अब अपना नाम और मोबाइल नंबर डालें फिर CONTINUE बटन पर क्लिक करदें।

    (ध्यान रहे वही नाम आपकी पैन कार्ड पर भी होना चाहिए) उसके बाद साइन अप विद गूगल (Signup with Google) पर क्लिक करें इससे आप जीमेल के जरिए लॉगिन हो जाएंगे फिर कुछ Permission मांगी जाएंगी उसको Allow कर दें।

    smartcoin instant personal loan step 2 screenshot image

  3. अब आपसे प्रोफाइल डिटेल्स मांगी जाएगी।

    Date of Birth: यहां अपनी जन्मतिथि डालें।
    Gender: अगर आप एक पुरुष है तो Male सिलेक्ट करें यदि महिला है तो Female सिलेक्ट करें।
    Current Address: यहां अपना पता डालें।
    Current Address Pincode: यहां पिन कोड नंबर डालें।

    फिर CONTINUE बटन पर क्लिक करें।

    smartcoin instant personal loan step 3 screenshot image

  4. अब आपको वर्क डिटेल्स (Work Details) देनी है।

    वर्क डिटेल्स में आपको तीन ऑप्शन दिखेंगे:

    1. Employment Status
    2. Monthly Income
    3. PAN Number

    1. Employment Status: एंप्लॉयमेंट स्टेटस पर क्लिक करने पर आपको ये 10 ऑप्शन दिखेंगे:

    SHOP OWNER: अगर आप किसी दुकान के मालिक हैं तो इसे सिलेक्ट करें।
    BUSINESS OWNER / SELF EMPLOYED: अगर आप किसी बिजनेस के मालिक हैं तो इसे सिलेक्ट करें।
    SALARIED: WORKING IN FACTORY: अगर आप किसी फैक्ट्री में नौकरी करते हैं तो इसे सिलेक्ट करें।
    SALARIED: WORKING IN SHOP: अगर आप किसी दुकान में नौकरी करते हैं तो इसे सिलेक्ट करें।
    SALARIED: GOVERNMENT SECTOR JOB: अगर आपकी सरकारी नौकरी है तो इसे सिलेक्ट करें।
    SALARIED: OTHER: अगर आपकी किसी दूसरे तरह से तनख्वाह आती है तो इसे सिलेक्ट करें।
    STUDENT: अगर आप एक छात्र या छात्रा है तो इसे सिलेक्ट करें।
    OUT OF WORK: अगर आप एक बेरोजगार है तो इसे सेलेक्ट करें।
    HOUSEWIFE: अगर आप 1 घरेलू औरत है तो इसे सिलेक्ट करें।
    RETIRED: अगर आपने काम छोड़ दिया है तो इसे सिलेक्ट करें।

    2. Monthly Income: 1 महीने में आप कितना कमाते हैं वो रकम यहां डालें ध्यान रहे आपकी Monthly Income 12,000 से ज्यादा होनी चाहिए लोन लेने के लिए।

    3.PAN Number: यहां अपने पैन कार्ड नंबर डालें।

    यह जानकारी डालने के बाद CONTINUE बटन पर क्लिक कर दें।

    smartcoin instant personal loan step 4 screenshot image

  5. अब आपको 4 अंक का कोड बनाना है सिक्योरिटी (Loan Security) के लिए।

    ताकि आपके सिवा इसे कोई और इस्तेमाल ना कर सके अब आपके सामने GPS का ऑप्शन आएगा आप Enable GPS पर क्लिक करदें।

    smartcoin instant personal loan step 5 screenshot image

  6. अब आप जितने भी लोन के लिए आप Eligible होंगे उसका ऑफर आपको दिख जाएगा।

    आप Apply बटन पर क्लिक कर दें।

    smartcoin instant personal loan step 6 screenshot image

  7. अब आप लोन की रकम सेट करले।

    यहां आपसे पूछा जाएगा कि आप लोन किस लिए लेना चाहते हैं आप अपने हिसाब से जवाब दें, आप नीचे लिखा हुआ भी कॉपी करके सीधा पेस्ट कर सकते हैं।

    “I need some money for personal use”

    उसके बाद Apply बटन पर क्लिक करें।

    (Loan Apply Button पर क्लिक करने से पहले यहां सभी जानकारी ध्यान से देख ले लोन पर लगने वाला ब्याज, उसकी समय सीमा, जब आप पूरी तरह से संतुष्ट हो जाए तब आगे पढ़े)

    smartcoin instant personal loan step 7 screenshot image

  8. अब अपने बैंक की जानकारी दें।

    Bank Account Number: यहां अपने बैंक अकाउंट नंबर डालें।
    Re-enter Bank Account Number: यहां दोबारा बैंक अकाउंट नंबर डालें।
    IFSC: यहां अपने बैंक का आईएफएससी (IFSC) कोड डालें।

    इसके बाद Add account पर क्लिक करें।

    smartcoin instant personal loan step 8 screenshot image

  9. अब आपको KYC करनी है।

    KYC करने के लिए आपको:

    अपनी एक सेल्फी देनी है।
    पैन कार्ड की फोटो देनी है।
    आधार कार्ड की फोटो देनी है।

    ध्यान रहे आप अपनी सेल्फी और पैन कार्ड तो अपलोड कर सकते हैं लेकिन SmartCoin App आधार कार्ड की फोटो डायरेक्ट आपके मोबाइल से नहीं लेता है इसके लिए आपको UIDAI से कार्ड की फोटो देनी है।

    घबराए नहीं यह बहुत आसान है बस आपका आधार कार्ड आपके मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए आपको आधार कार्ड वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है उसके बाद आपको प्रोसेस के बटन पर क्लिक करना है अब आपके सामने एक और नई विंडो ओपन होगी जिसमें आपसे बताया जाएगा कि आपको UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट पर ले जाया जाएगा वहां आपको अपने आधार कार्ड के नंबर डालना है अब Automatically आपका आधार कार्ड डाउनलोड होने लग जाएगा और यह अपने आप अपलोड भी हो जाएगा आपको कुछ करने की जरूरत नहीं है।

    smartcoin instant personal loan step 9 screenshot image

  10. अब आपको Personal Details देनी है।

    Father’s Name: यहां अपने पिता का नाम डालें।
    Mother’s Name: यहां अपनी माता का नाम डालें।
    Are you married?: अगर आप शादीशुदा हैं तो Yes पर क्लिक करें अन्यथा No पर।

    smartcoin instant personal loan step 10 screenshot image

  11. अब आपको एंप्लॉयमेंट डिटेल्स देनी है।

    आपको एक ऑप्शन दिखेगा Destination का, जहां आप काम करते हैं उस ऑप्शन को सिलेक्ट करें अब आपसे थोड़ी और जानकारी मांगी जाएगी उस काम से रिलेटेड आप उसकी जानकारी देकर Continue बटन पर क्लिक करें।

    smartcoin instant personal loan step 11 screenshot image

  12. Loan Aggreement Sign करे।

    Agree बटन पर क्लिक करने पर आपका Loan Aggreement Sign हो जायेगा।

    smartcoin instant personal loan step 12 screenshot image

  13. अब आपको थोड़ा इंतजार करना है।

    (लगभग 1-2 घंटे) उसके बाद लोन की रकम आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी।

    smartcoin instant personal loan step 13 screenshot image

SmartCoin App से लोन लेने के लिए योग्यता

  • आप भारत के नागरिक होने चाहिए।
  • आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • आपकी Monthly Income 12000 से ज्यादा होनी चाहिए।

SmartCoin App से लोन लेने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट

  • पेन कार्ड (Pan Card)
  • आधार कार्ड (Aadhar Card)

स्मार्ट कॉइन इंस्टेंट पर्सनल लोन ऐप का एक उदाहरण

यह लोन उदाहरण Official Company द्वारा बताया गया है:

ऋण राशि: ₹40,000
ब्याज: 22% प्रति वर्ष
अवधि: 12 महीने
प्रोसेसिंग फीस रु 750 रुपए
12 महीने के लिए ब्याज ₹4,925
प्रति माह ईएमआई ₹3,744 होगी
ऋण की कुल लागत ₹5,678
वितरित राशि: 39250
कुल देय राशि: ₹45,678

स्मार्ट कॉइन ऐप इंस्टेंट पर्सनल लोन की खासियत

  • लोन पर प्रोसेसिंग फीस कम लगती है।
  • न्यूनतम दस्तावेज पर लोन मिलता है।
  • पूरी लोन प्रक्रिया पेपरलेस।
  • कम डॉक्यूमेंट पर लोन मिलना।
  • बिना इनकम प्रूफ के लोन मिलना।

स्मार्ट कॉइन ऐप इंस्टेंट पर्सनल लोन की कमियां

  • ऋण पर ब्याज ज्यादा लगना।
  • High Risk Customer पर ज्यादा प्रोसेसिंग फीस और ब्याज लगना।

स्मार्ट कॉइन ऐप इंस्टेंट पर्सनल लोन ऐप से संबंधित कुछ सवाल

काफी लोगों को SmartCoin App से संबंधित कुछ सवाल रहते हैं तो चलिए जानते हैं उनके जवाब

Smart Coin Customer Support क्या है?

रीपेमेंट से संबंधित इश्यू के लिए: help@SmartCoin.co.in
नया ऋण/निर्गम/शिकायतें या प्रतिक्रिया के लिए: contact@SmartCoin.co.in

क्या स्मार्ट कॉइन ऐप से इंस्टेंट पर्सनल लोन लोन लेना सेफ है?

हां, यह RBI द्वारा रजिस्टर NBFCs है इससे लोन लेना पूरी तरह Safe है।

SmartCoin App की Complain कैसे करें?

किसी भी तरह की Complain करने के लिए आप इस SmartCoin Support Team को ईमेल कर सकते हैं।
Email: Help@SmartCoin.co.in

SmartCoin App से लोन लेने के लिए Monthly Income कितनी होना चाहिए?

आपकी मंथली इनकम 12000 से ऊपर होना चाहिए।

SmartCoin App की रीपेमेंट कैसे करें?

आप किसी भी Online Payment App के जरिए स्मार्ट कॉइन रीपेमेंट कर सकते हैं जैसे कि Paytm, PhonePay, Google Pay, वगैरह SmartCoin तीन तरह के ऑप्शन प्रोवाइड करता है रीपेमेंट के लिए।

UPI
NEFT
IMPS

SmartCoin Instant Personal Loan कितने समय तक मिलता है?

लोन अप्रूव होने से लेकर मिलने तक 24 घंटे का समय लगता है (लग सकता है)

स्मार्ट कॉइन ऋण पर लगने वाला ब्याज कितना है?

Smart Coin लोन पर ब्याज रेट निम्न प्रकार है:
Low Risk Customer के लिए 18% से 36% तक
Medium Risk Cutomer के लिए 24% से 39% तक
High Risk Customer के लिए 30% से 42% तक

आपके लिए:
नावी ऐप से 10000 से 15 लाख का इंस्टेंट पर्सनल लोन ऐसे ले (कुछ मिनिट्स में)

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *