साऊथ इंडियन बैंक अपने ग्राहकों को दो तरह के पर्सनल लोन की सुविधा प्रदान करता है:
- वेतनभोगी / सेल्फ एम्प्लॉयड पर्सनल लोन
- ग्रुप पर्सनल लोन

यही चीज इसे और बैंकों से अलग बनाती है आप एक समूह (Group Loan) बनाकर भी एसआईबी बैंक से पर्सनल लोन ले सकते हैं जिस पर एसआईबी बैंक द्वारा काफी छूट देखने को मिलती है साउथ इंडियन बैंक की पूरे देश में लगभग 924 ब्रांच (South Indian Bank Branch) है इसका हेड ऑफिस त्रिशूर (केरल) में है।
एसआईबी बैंक, पर्सनल लोन खासतौर पर वेतनभोगी, स्व-नियोजित, सार्वजनिक और निजी लिमिटेड कंपनियां, गैर-पेशेवर निर्माता, व्यापारी, थोक व्यापारी, खुदरा विक्रेता, सेवा प्रदाता, सेल्फ एम्प्लॉयड प्रोफेशनल्स डॉक्टर, सीए, सीएस, आईसीडब्ल्यूए, आर्किटेक्ट्स, इंजीनियर्स को प्रदान करता है।
आखिर SIB Personal Loan क्या है?
व्यक्तिगत खर्चों के लिए जो ऋण लिया जाता है उसे ही पर्सनल लोन कहते हैं अब यही लोन SIB Bank प्रदान करती है तो इसे SIB Personal Loan कहा जाता है।
एसआईबी पर्सनल लोन लेने के लिए योग्यता
वेतनभोगी/सेल्फ एम्प्लॉयड के लिए
- आय 25,000 होना चाहिए।
- न्यूनतम आयु 21 से 60 वर्ष के बीच होना चाहिए।
ग्रुप स्टाफ के लिए
- आय 10,000 होना चाहिए।
- वर्तमान रोजगार में न्यूनतम 1 वर्ष के साथ कुल रोजगार के न्यूनतम 2 वर्ष होना चाहिए।
- न्यूनतम आयु 21 से 65 वर्ष के बीच होना चाहिए।
एसआईबी पर्सनल लोन लेने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट
पहचान प्रमाण
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट
पते का सबूत
- पासपोर्ट
- आधार कार्ड
- नल बिजली इत्यादि बिल
वेतनभोगी के लिए
- 12 महीने का बैंक स्टेटमेंट
- पासपोर्ट साइज फोटो
- पिछले 2 वर्षों के लिए आय प्रमाण
- वेतन पर्ची/वेतन प्रमाण पत्र
स्वरोजगार वालों के लिए
- पिछले 2 साल का ITR, AAFAS
- वित्तीय विवरण
एसआईबी बैंक पर्सनल लोन आवेदन करने का तरीका

एसआईबी ऑनलाइन पर्सनल लोन लेने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें:
- सबसे पहले एसआईबी (SIB) बैंक की ऑफिशियल साइट पर जाएं।
- इसके बाद लोन ऑप्शन पर क्लिक करें फिर पर्सनल लोन सिलेक्ट करें।
- यहां आपसे पर्सनल लोन से संबंधित जानकारी मांगी जाएगी जैसे कि आपका नाम मोबाइल नंबर जन्म तिथि आदि।
- जानकारी डालने के बाद Submit बटन पर क्लिक कर दें।
अब आपका एसआईबी पर्सनल लोन आवेदन हो चुका है कुछ समय बाद आपको बैंक से कॉल आएगा जिसमें आगे की लोन प्रोसेस के बारे में बताया जाएगा।
साऊथ इंडियन बैंक पर्सनल लोन के प्रकार
वेतनभोगी / सेल्फ एम्प्लॉयड पर्सनल लोन
ये लोन खासकर उन लोगों के लिए है जो नौकरीपेशा, बिजनेसमैन है यदि आप एक बिजनेसमैन है या फिर कंपनी में नौकरी करते है या गोवेर्मेंट सर्वेन्ट है तो आप ये ऋण ले सकते है।
योग्यता:
- आय 25,000 होना चाहिए।
- क्रेडिट स्कोर 740 से ऊपर होना चाहिए।
- न्यूनतम आयु 21 से 60 वर्ष के बीच होना चाहिए (वेतनभोगी के लिए)
- न्यूनतम आयु 21 से 65 वर्ष के बीच होना चाहिए (सेल्फ एम्प्लॉयड के लिए)
- वर्तमान रोजगार में न्यूनतम 1 वर्ष के साथ कुल रोजगार के न्यूनतम 2 वर्ष होना चाहिए।
लोन राशि | 1 लाख से 10 लाख तक |
समय सीमा | 12 महीने अधिकतम 48 से 60 महीने |
प्रोसेसिंग फीस | लोन राशि की 2% |
ब्याज दर | 10.15% से 14.15% प्रति वर्ष |
ग्रुप स्टाफ पर्सनल लोन
ये लोन खासकर उन लोगों के लिए है जो समूह बनाकर ऋण लेना चाहते है अगर आपके साथ कुछ लोग और भी है जिन्हे पर्सन पर्सनल लोन की आवश्यकता है तो आप ये ऋण ले सकते है
योग्यता:
- आय 10,000 होना चाहिए( प्रति व्यक्ति)
- क्रेडिट स्कोर 740 से ऊपर होना चाहिए
- वर्तमान रोजगार में न्यूनतम 1 वर्ष के साथ कुल रोजगार के न्यूनतम 2 वर्ष होना चाहिए
- न्यूनतम आयु 21 से 65 वर्ष के बीच होना चाहिए
लोन राशि | 50,000 से 1 करोड़ तक |
समय सीमा | 5 वर्ष तक |
प्रोसेसिंग फीस | लोन राशि की 2% |
ब्याज दर | 10.25% से 10.45% प्रति वर्ष |
एसआईबी पर्सनल लोन स्टेटस कैसे चेक करें
फिलहाल ऑनलाइन साउथ इंडियन बैंक में Loan Tracking की सुविधा उपलब्ध नहीं है।
साऊथ इंडियन बैंक पर्सनल लोन विशेषताएं
ज्यादा लोन राशि
एसआईबी बैंक आपको 1 लाख से 10 लाख का पर्सनल लोन प्रदान करती वहीं ग्रुप लोन में यही राशि 50,000 से 1 करोड़ तक हो सकती है।
लचीली ब्याज दरें
साउथ इंडियन बैंक द्वारा व्यक्तियों के लिए 10.15% से 14.15% प्रति वर्ष और समूहों के लिए 10.25% से 14.45% प्रति वर्ष की लचीली ब्याज दर है।
अधिक समय सीमा
लोन के रूप में ली गयी राशि 12 माह और अधिकतम अवधि 48 से 60 महीने में वापस कर सकते है | जबकि ग्रुप पर्सनल लोन के लिए यह समय सीमा 5 वर्ष तक हो सकती है।
एचडीएफसी लोन कस्टमर केयर से संपर्क कैसे करें
एसआईबी बैंक कस्टमर केयर नंबर:
- 1800 202 6161
- 1860 267 6161
एसआईबी बैंक ईमेल: customercare@sib.co.in
आपके लिए: HDFC Bank पर्सनल लोन कैसे लें
एसआईबी पर्सनल लोन से संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
साउथ इंडियन बैंक द्वारा व्यक्तियों के लिए 10.15% से 14.15% प्रति वर्ष और समूहों के लिए 10.25% से 14.45% प्रति वर्ष ब्याज दर है।
नहीं, लोन आवेदक अपने पति/पत्नी या किसी भी रिश्तेदार की आय अपनी आय में नहीं जोड़ सकता एसआईबी पर्सनल लोन के लिए केवल स्वयं कि आय मान्य होगी।
एसआईबी बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए एसआईबी बैंक वेतन खाता धारक के लिए न्यूनतम मासिक आय 25,000 रुपये होनी चाहिए।