Saraswat Bank Personal Loan सारस्वत बैंक पर्सनल लोन: इस पोस्ट में सारस्वत बैंक से पर्सनल लोन कैसे लें से संबंधित पूरी जानकारी दी गई है जिसको फॉलो करके आप कुछ स्टेप्स में आसानी से सारस्वत बैंक से व्यक्तिगत ऋण ले सकते हैं साथ ही इस पोस्ट में सारस्वत बैंक से लोन लेने के लिए क्या-क्या योग्यताएं होनी चाहिए और आपको किन दस्तावेजों की जरूरत होगी इस जानकारी को भी शेयर किया गया है।
सारस्वत बैंक द्वारा प्रदान किया जाने वाला व्यक्तिगत ऋण असुरक्षित ऋण है जिसको लेने के लिए आपको किसी चीज को गिरवी रखने की जरूरत नहीं है बैंक यह ऋण आपके सिबिल स्कोर पर प्रदान करता है सारस्वत बैंक यह व्यक्तिगत ऋण देते समय आपके क्रेडिट स्कोर को देखती है इसीलिए यह ऋण लेते समय सुनिश्चित करले कि आपका सिबिल स्कोर अच्छा हो।
सारस्वत व्यक्तिगत ऋण का उपयोग आप अपनी सभी व्यक्तिगत जरूरतों को पूरा करने के लिए कर सकते हैं जैसे कि नया सामान खरीदना, बच्चों की फीस भरना, यात्राओं के उद्देश्य से, चिकित्सक के उद्देश्य से, किसी आपातकालीन घड़ी में, छुट्टियां व्यतीत करने के उद्देश्य जैसे लगभग सभी व्यक्तिगत उद्देश्यों में आप सारस्वत पर्सनल लोन का उपयोग कर सकते हैं।
आखिर Saraswat Bank Personal Loan क्या है?
व्यक्तिगत खर्चों के लिए जो ऋण लिया जाता है उसे ही पर्सनल लोन कहते हैं अब यही लोन सारस्वत बैंक प्रदान करती है तो इसे Saraswat Bank Personal Loan कहा जाता है।
बैंक | सारस्वत बैंक |
लोन प्रकार | व्यक्तिगत |
लोन राशि | 5 लाख रुपये तक |
लगने वाला ब्याज | 13.50% प्रति वर्ष से शुरू |
लोन अवधि | 60 महीने तक |
बैंक ऑफिसियल साइट | www.saraswatbank.com/ |
सारस्वत बैंक पर्सनल लोन लेने के लिए योग्यता
सारस्वत बैंक से लोन आवेदन करने के लिए आपको सारस्वत बैंक द्वारा दी गई पात्रताओं को पूरा करना होगा तभी आप सारस्वत बैंक से व्यक्तिगत ऋण प्राप्त कर पाएंगे।
सारस्वत बैंक से व्यक्तिगत ऋण लेने के लिए निम्न योग्यताएं हैं जिनमें शामिल है:
- लोन आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
- वेतनभोगी लोन आवेदकों को कम से कम अपने वर्तमान काम में 1 से 2 वर्ष का अनुभव होना चाहिए।
- व्यावसायिक आवेदकों को व्यावसायिक का अनुभव 1 वर्ष होना चाहिए।
इसके अलावा अगर आप किसी मेट्रो शहर में रहते हैं तो उसके लिए अलग से पात्रता है जिनमें शामिल है:
- 2 लाख रुपए तक व्यक्तिगत ऋण के लिए सभी मौजूदा ईएमआई काटने के बाद आपका मासिक वेतन ₹20,000 होना चाहिए।
- 5 लाख रुपए तक व्यक्तिगत ऋण के लिए सभी मौजूदा ईएमआई काटने के बाद आपका मासिक वेतन ₹25,000 होना चाहिए।
अर्ध-शहरी/ग्रामीण शहरों के लिए:
- 2 लाख रुपए तक व्यक्तिगत ऋण के लिए सभी मौजूदा ईएमआई काटने के बाद आपका मासिक वेतन ₹15,000 होना चाहिए।
- 5 लाख रुपए तक व्यक्तिगत ऋण के लिए सभी मौजूदा ईएमआई काटने के बाद आपका मासिक वेतन ₹20,000 होना चाहिए।
- स्व-व्यवसायी आवेदकों के लिए प्रस्तावित ऋण सहित सभी ईएमआई की कटौती के बाद नेट टेक होम वेतन सकल मासिक वेतन का कम से कम 25% होना चाहिए।
सारस्वत बैंक पर्सनल लोन लेने के लिए जरूरी डाक्यूमेंट्स
सारस्वत बैंक व्यक्तिगत ऋण आवेदन करने के लिए आप अपने सभी दस्तावेजों को जांच लें बैंक किसी भी तरह का कोई भी दस्तावेज मांग सकती है हालांकि सारस्वत बैंक द्वारा कुछ दस्तावेज बताए गए हैं लेकिन फिर भी आप सभी दस्तावेजों को तैयार रखें क्योंकि बैंक आपसे कोई भी डाक्यूमेंट्स मांग सकती है।
सारस्वत बैंक से व्यक्तिगत ऋण लेने के लिए जरूरी डाक्यूमेंट्स में शामिल है:
- 2-3 फोटो
- ऋण आवेदन पत्र
- आईडी प्रमाण / निवास प्रमाण
वेतनभोगी व्यक्तियों के लिए:
- पिछले 3 महीने की सैलरी स्लिप
- पिछले 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट
- फॉर्म 16
व्यवसायी/स्व-व्यवसायी व्यक्तियों के लिए:
- पिछले 3 वर्षों का आयकर रिटर्न
- पिछले 3 महीनों का बैंक स्टेटमेंट
सारस्वत बैंक ऑनलाइन पर्सनल लोन आवेदन करने का तरीका

सारस्वत बैंक द्वारा बताई गई सभी योग्यताओं को अगर आप पूरा करते हैं तो आप सारस्वत बैंक से व्यक्तिगत ऋण प्राप्त कर सकते हैं और आप आवेदन करने के लिए एलिजिबल है, सारस्वत बैंक से ऑनलाइन व्यक्तिगत ऋण आवेदन करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें:
स्टेप #1: सारस्वत बैंक की ऑफिशल साइट www.saraswatbank.com पर विजिट करें।
स्टेप #2: यहां आपको सारस्वत बैंक साइट का होम पेज दिखेगा मीनू में जाएं > Personal option पर क्लिक करें > Retail Loans पर क्लिक करें > Personal Loan सिलेक्ट करें।
यहां आपको सारस्वत बैंक व्यक्तिगत ऋण (Saraswat Bank Personal Loan) की सभी जरूरी जानकारी दिख जाएगी इसको ध्यान पूर्वक पढ़ले।
स्टेप #3: Apply Now बटन पर क्लिक करें।
इसके बाद आपके सामने सारस्वत बैंक व्यक्तिगत ऋण फॉर्म ओपन होगा जिसमें आपसे Name, Email, Address, State, City, Pincode, Mobile Number जैसी जानकारी मांगी जाएगी आप इस जानकारी को अपने मुताबिक भर दें।
स्टेप #4: जानकारी देने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
अब आपका सारस्वत बैंक पर्सनल लोन के लिए आवेदन हो चुका है आपके द्वारा दी गई व्यक्तिगत ऋण रिक्वेस्ट सारस्वत बैंक तक पहुंच चुकी है अब सारस्वत बैंक कर्मचारी आपकी दी हुई व्यक्तिगत लोन की रिक्वेस्ट काे रिव्यू करेंगे आपके द्वारा दी गई जानकारी सही पाई जाने पर व्यक्तिगत ऋण राशि आपके खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी।
सारस्वत बैंक ऑफलाइन पर्सनल लोन आवेदन करने का तरीका
सारस्वत बैंक से ऑफलाइन व्यक्तिगत ऋण अप्लाई करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें:
- अपने नजदीकी सारस्वत बैंक में जाएं जहां आपका खाता हो।
- बैंक कर्मचारी से संपर्क करें वह आपको व्यक्तिगत ऋण से संबंधित सभी जानकारी प्रदान करेगा।
- फिर पर्सनल लोन आवेदन फॉर्म प्राप्त करें।
- अब फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को भरें और अपने दस्तावेजों को फॉर्म के साथ अटैच करें और वह फॉर्म बैंक में जमा कर दें।
इस तरह आप सारस्वत बैंक व्यक्तिगत ऋण के लिए ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं।
Saraswat Bank Personal Loan Status Check
फिलहाल सारस्वत बैंक में पर्सनल लोन स्टेटस चेक करने के लिए कोई ऑप्शन देखने को नहीं मिलता है लेकिन आप सारस्वत बैंक पर्सनल लोन स्टेटस चेक कर सकते हैं इसके लिए सारस्वत बैंक कस्टमर केयर अधिकारी से बात करें और अपने लोन रेफरेंस नंबर बताएं फिर सारस्वत कस्टमर केयर आपको पर्सनल लोन स्टेटस बता देगा इसके अलावा आप फेडरल बैंक नेट बैंकिंग का भी सहारा ले सकते है।
सारस्वत बैंक कस्टमर केयर नंबर: 1800-22-9999
Saraswat Bank Personal Loan EMI Calculator

पर्सनल लोन लेते समय उसको कैलकुलेट करना बहुत ज्यादा जरूरी है नहीं तो हमें आगे परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है सारस्वत बैंक अपने ग्राहकों को व्यक्तिगत ऋण कैलकुलेट करने की सुविधा प्रदान करता है जिसके चलते आप सारस्वत बैंक से व्यक्तिगत ऋण को आसानी से कैलकुलेट कर सकते हैं आपको सारस्वत बैंक से पर्सनल लोन अप्लाई करने से पहले उसको कैलकुलेट कर लेना चाहिए।
सारस्वत बैंक पर्सनल लोन कैलकुलेट करने के लिए नीचे बताए गए इस देश को फॉलो करें:
- https://www.saraswatbank.com/emi.aspx?id=EMI-Calculator पर जाएं।
- आपने जितना लोन लिया है या जितना लोन लेना चाहते हैं उसकी रकम डालें कितने पर्सेंट पर लोन लिया है और कितने समय के लिए लोन लिया है यह जानकारी डालें।
इस तरह आप सारस्वत बैंक पर्सनल लोन ईएमआई कैलकुलेट कर पाएंगे।
सारस्वत बैंक पर्सनल लोन की विशेषताएं
सारस्वत बैंक से व्यक्तिगत ऋण लेने के कई फायदे हैं जिनमें शामिल हैं:
- सारस्वत बैंक व्यक्तिगत ऋण 60 महीने तक चुका सकते हैं।
- आप अपनी सभी तरह की व्यक्तिगत जरूरतों को पूरा करने के लिए सारस्वत बैंक से व्यक्तिगत ऋण ले सकते हैं।
- सभी वेतनभोगी और व्यावसायिक सारस्वत बैंक से व्यक्तिगत ऋण के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- सारस्वत बैंक व्यक्तिगत ऋण पर लगने वाला ब्याज 13.50% प्रतिवर्ष है।
- सारस्वत बैंक फिक्स्ड ब्याज दर पर व्यक्तिगत ऋण प्रदान करती है।
- वेतनभोगी लोन आवेदक पिछले 3 महीने की सैलरी का 20 गुना ऋण ले सकते हैं।
- व्यावसायिक लोन आवेदक पिछले 3 वर्षों का 3 गुना नकल उपार्जन प्राप्त कर सकते हैं अधिकतम 5 लाख रुपए तक।
सारस्वत बैंक पर्सनल लोन की अन्य ऋणदाताओं से तुलना
सारस्वत बैंक | 13.50% प्रति वर्ष से शुरू |
धनलक्ष्मी बैंक | 11.90% प्रति वर्ष से शुरू |
आईडीबीआई बैंक | 10% प्रति वर्ष से शुरू |
फेडरल बैंक | 10.49% प्रति वर्ष से शुरू |
पंजाब एंड सिंध बैंक | 10.40% प्रति वर्ष से शुरू |
बंधन बैंक | 10.50% प्रति वर्ष से शुरू |
इंडियन बैंक | 50% प्रति वर्ष से शुरू |
कर्नाटक बैंक | 11.32% प्रति वर्ष से शुरू |
तमिलनाडु मर्केंटाइल बैंक | 14.15% प्रति वर्ष से शुरू |
नैनीताल बैंक | 10.40% प्रति वर्ष से शुरू |
JK Bank | 10.80% प्रति वर्ष से शुरू |
आरबीएल बैंक | 17.50% प्रति वर्ष से शुरू |
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया | 9.85% से शुरू |
इण्डियन ओवरसीज़ बैंक | 10% से शुरू |
यूनियन बैंक | 9.30% से शुरू |
यूको बैंक | 6.90% से शुरू |
इंडसइंड बैंक | 10.31% से शुरू |
एक्सिस बैंक | 10.25% से शुरू |
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया | 9.60% से 13.85% तक |
आईसीआईसीआई बैंक | 10.25% से शुरू |
एचडीएफसी बैंक | 10.25% से 21% तक |
कोटक महिंद्रा बैंक | 10.25% से शुरू |
पंजाब नेशनल बैंक | 7.90% से 14.50% तक |
Saraswat Bank Personal Loan Interest rate of 2022
2022 में, Saraswat Bank की ब्याज दर 13.50% प्रतिवर्ष से शुरू होती है बैंकों द्वारा व्यक्तिगत ऋण की ब्याज दरें कम ज्यादा होती रहती है इसीलिए आप जब ऋण लें तो एक बार सुनिश्चित करने की सारस्वत बैंक में क्या ब्याज दर की रेट चल रही है सारस्वत बैंक की ऑफिशियल साइट पर व्यक्तिगत ऋण पर लगने वाली ब्याज दरें अपडेटेड रहती है आप सारस्वत बैंक की ऑफिशियल साइट पर जाकर अपडेटेड ब्याज दर पता लगा सकते हैं इसके अलावा आप सारस्वत बैंक कस्टमर केयर से बात करने की भी Saraswat Bank Interest rate पता कर सकते हैं।
Saraswat Bank Bank Customer Care
सारस्वत बैंक व्यक्तिगत ऋण के बारे में हमने लगभग सभी जानकारी प्राप्त कर ली है लेकिन फिर भी आपको सारस्वत बैंक से व्यक्तिगत ऋण लेते समय किसी चीज में परेशानी होती है तो आप सारस्वत बैंक कस्टमर केयर से बात कर सकते हैं इसी के साथ आप व्यक्तिगत ऋण से संबंधित अपना सवाल भी पूछ सकते हैं।
- फेडरल बैंक कस्टमर केयर नंबर: 1800-22-9999 / 1800-266-5555
- Email: corporatecenter@saraswatbank.com
निष्कर्ष
उम्मीद है यह जानकारी के मुताबिक आप सारस्वत बैंक से व्यक्तिगत ऋण प्राप्त कर सकेंगे इस आर्टिकल में हमने “सारस्वत बैंक से पर्सनल लोन कैसे लें” के बारे में जानकारी प्राप्त की है इस आर्टिकल के जरिए आप सारस्वत बैंक से पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं इस आर्टिकल में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों के बारे में बताया गया है।
सारस्वत बैंक व्यक्तिगत ऋण से संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
व्यक्तिगत खर्चे उद्देश्य के लिए जो ऋण लिया जाता है उसे ही पर्सनल लोन/व्यक्तिगत ऋण कहते हैं।
2022 में सारस्वत बैंक 19 तरह के ऋण प्रदान करता है जिनमें शामिल हैं:
Personal Loan
Car Loan
Two Wheeler Loan
Education Loan
Vastu Siddhi Home Loan
Kwik Lap Loan
Doctor Delite Loan
Multi Purpose Group Loan Scheme
Divyangjyoti Loan
E – stock Advance Loan
Gold Loan
Advance against Government/RBI Bonds Loan
Advance against tangible security to individuals engaged in Agriculture and allied activities Loan
Special Scheme for Defense Forces Loan
Top-up Loan
Solar Urja Loan
Chief Ministers Employment Generation Program Loan
Etc.
Top ,.. top top … post! Keep the good work on !
Personal loan chiye