Emergency Loan: मोबाइल से कम प्रोसेस में 15 मिनिट के भीतर लोन देने वाले सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त 3 ऐप्स

वाकई आप 1 घंटे से भी कम समय में अपने मोबाइल से लोन प्राप्त कर सकते हो. इंटरनेट की इस दुनिया में कई ऐसे सोर्स मौजूद हैं जो आपकी अर्जेंट स्थिति को समझते हुए इंस्टेंट लोन (Instant Loan) की सुविधा प्रदान करते हैं. दरअसल जो लोन महज कुछ ही समय में मिल जाए उन्हें इंस्टेंट लोन कहा जाता है.

यह लोन प्राप्त करने के लिए हमारे पास 3 ऐप्स है:

  1. नावी
  2. ब्रांच
  3. क्रेडिटबी

नावी ऐप ₹20 लाख रुपए तक का लोन 9.9% से 45% प्रति वर्ष ब्याज दर के हिसाब से 3 से 72 महीने के लिए प्रदान करता है.

ब्रांच ऐप ₹50 हजार रुपए तक का लोन 2% से 3% प्रति महीने ब्याज दर के हिसाब से 6 महीने के लिए प्रदान करता है.

क्रेडिटबी ऐप ₹3 लाख रुपए तक का लोन 0% से 29.95% प्रति वर्ष ब्याज दर के हिसाब से 2 से 24 महीने के लिए प्रदान करता है.

यह तीनों ऐप्स आरबीआई (RBI) द्वारा मान्यता प्राप्त है. हालांकि यहां बहुत से ऐसे ऐप्स है जिससे आप लोन प्राप्त कर सकते हो लेकिन सबसे कम प्रोसेस में सबसे जल्दी लोन देने वाले और आरबीआई द्वारा मान्यता प्राप्त यह तीन ऐप्स खास हम आपके लिए खोजकर लाएं हैं.

इन ऐप्स की सबसे खास बात ये है कि लोन अप्रूव होने से लेकर पैसे आपके खाते में आने तक 10 से 15 मिनट का समय लगता है. और यह पूरी प्रोसेस ऑनलाइन होती है जिसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है.

कैसे प्राप्त कर सकते हैं यह अर्जेंट लोन

इस तरह के इंस्टेंट लोन प्राप्त करने के लिए आपका सिबिल स्कोर 700 से ऊपर होना जरूरी है साथ ही बैंकिंग लेन-देन में एक अच्छा रिकॉर्ड इंस्टेंट लोन दिलाने में काफी मददगार साबित होता है.

अगर आपका सिबिल स्कोर 700 से कम है तब भी आप यह लोन के लिए आवेदन कर सकते हो ऋणदाता सिबिल स्कोर के साथ कई और पहलुओं को भी देखता हैं.

इंस्टेंट लोन प्राप्त करने के लिए दो महत्वपूर्ण पहलू को पूरा करना होता हैं:

  • पहला योग्यता
  • दूसरा दस्तावेज

इंस्टेंट लोन प्राप्त करने के लिए योग्यताएं

जो भी लोन आवेदक इंस्टेंट लोन के लिए आवेदन कर रहा है वो:

  • भारतीय नागरिक होना चाहिए
  • उम्र 21 से 60 साल के बीच होना जरुरी है
  • सिबिल स्कोर ठीक-ठाक स्थिति में होना चाहिए
  • और एक मोबाइल जिसमें इंटरनेट कनेक्शन हो

इंस्टेंट लोन प्राप्त करने के लिए दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक अकाउंट डायरी
  • और ऋणदाता द्वारा आवश्यकतानुसार जरूरत पड़ने पर दूसरे दस्तावेज

इन दस्तावेजों को आपको अपने मोबाइल के जरिए अपलोड करना होगा.

लोन प्राप्त करने का तरीका

गूगल प्लेस्टोर पर जाएं और नावी, ब्रांच, क्रेडिटबी में से कोई सा भी ऐप डाउनलोड कर लें. आप गूगल प्लेस्टोर में इस तरह से लिख सकते हैं: Navi Loan App, Branch Loan App, KreditBee Loan App, ऐप डाउनलोड हो जाने के बाद आपको मोबाइल नंबर डालकर रजिस्टर करना हैं. अगले स्टेप में आपसे पर्सनल जानकारी मांगी जा सकती है जैसे कि आपका नाम, पता, जन्मतिथि, आप अपने दस्तावेजों के आधार पर जानकारी डाल दें. इसके बाद आपसे वर्क जानकारी मांगी जाएगी जैसे आप कितना कमाते हैं, नौकरी करते है या खुद का बिजनेस आप अपने अकॉर्डिंग जानकारी दे दें.

अब आप जितने भी लोन के लिए पात्र (Eligible) होंगे उसका ऑफर आपको दिख जाएगा. हो सकता है आपको लोन ऑफर ना दिखे ऐसी स्थिति में आपको लोन अमाउंट खुद सिलेक्ट करना है इसके बाद अपनी बैंक जानकारी दें जहां आप यह लोन की रकम इंस्टेंट प्राप्त करना चाहते हैं.

लोन ईएमआई सेट अप करें आप अपनी सहूलियत के मुताबिक लोन ईएमआई सेलेक्ट कर लें. उसके बाद आप इस ईएमआई को किस तरह से चुकाएंगे उसकी जानकारी दें.

इस तरह आप मोबाइल से कम प्रोसेस में 15 मिनिट के भीतर लोन प्राप्त कर सकते हो.

इस लोन से संबंधित जरूरी बातें

  • लोन आवेदन करते वक्त सुनिश्चित करले कि आपका आधार कार्ड पैन कार्ड से लिंक हो साथ ही मोबाइल नंबर भी आधार से लिंक हो
  • सभी दस्तावेज JPEG या PDF फॉर्मेट में होने चाहिए. आप किसी ई-मित्र पर जाकर अपने डाक्यूमेंट्स को स्कैन भी करवा सकते हैं इससे काफी सहूलियत रहती है दस्तावेज अपलोड करने में
  • किसी भी ऐप से लोन लेते वक्त उसकी शर्तों पर बारीकी से नजर डालें
  • यह लोन आपातकालीन कंडीशन में ही लें क्योंकि इस लोन में ब्याज ब्याज दरें अधिक होती है.

3 Comments

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *