पंजाब नेशनल बैंक में सेविंग अकाउंट खोलना चाहते हो? बेहद आसान है तरीका, ऐसे खोलें!

पंजाब नेशनल बैंक (जिसे पीएनबी बैंक भी कहा जाता है) में खाता खोलने को लेकर आपकी खोज यहां खत्म होती है. पंजाब नेशनल बैंक, सेविंग्स अकाउंट में कई तरह के खातों की सुविधाएं प्रदान करता है जो कि जीरो बैलेंस से शुरू होती हैं. ऑनलाइन ऑफलाइन दोनों तरीकों से पंजाब नेशनल बैंक में सेविंग खाता खोला जा सकता है.

और यह काफी आसान है

एसबीआई बैंक के बाद पंजाब नेशनल बैंक भारत का दूसरा सबसे बड़ा सरकारी बैंक है, जिसकी सेवाओं का उपयोग कुल 180 मिलियन से भी ज्यादा लोग करते हैं. देशभर में पंजाब नेशनल बैंक की 12,000 से ज्यादा शाखाएं और 13 हजार+ एटीएम मौजूद है.

पंजाब नेशनल बैंक सेविंग्स अकाउंट की जानकारी

पीएनबी बैंक अपने ग्राहकों के लिए आए दिन नई-नई स्कीम के साथ अकाउंट निकालता रहता है. फिलहाल पंजाब नेशनल बैंक लगभग 15 से अधिक सेविंग अकाउंट की सुविधा प्रदान करता है जिनमें से कुछ अकाउंट ऑनलाइन खोले जा सकते हैं और कुछ अकाउंट खोलने के लिए शाखा जाना अनिवार्य है.

ऑनलाइन खोले जाने वाले पीएनबी सेविंग अकाउंट:

  • पीएनबी बेसिक सेविंग डिपॉजिट अकाउंट
  • पीएनबी उन्नति सेविंग अकाउंट
  • पीएनबी पावर सेविंग अकाउंट
  • पीएनबी सम्मान सेविंग अकाउंट
  • पीएनबी एसएफ प्रूडेंट स्वीप डिपॉजिट अकाउंट (इंडिविजुअल्स के लिए)
  • पीएनबी सिलेक्ट सेविंग अकाउंट

ऑफलाइन खोले जाने वाले पीएनबी सेविंग अकाउंट:

  • पीएनबी आरोग्य सेविंग स्कीम अकाउंट
  • फीचर ऑफ पीएनबी एलीट सेविंग फंड स्कीम अकाउंट
  • पीएनबी सेविंग प्रोडक्ट फॉर प्रीमियम कस्टमर अकाउंट
  • पीएनबी एसएफ प्रूडेंट स्वीप अकाउंट (इंस्टिट्यूट के लिए)
  • पीएनबी जूनियर एसएफ अकाउंट
  • पीएनबी रक्षक स्कीम अकाउंट
  • पेंशनरों के लिए ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी अकाउंट
  • पीएनबी माय सैलेरी अकाउंट
  • प्रीमियम सेविंग पीएनबी बेस्ट कस्टमर अकाउंट
  • पीएनबी प्रथम सेविंग अकाउंट

पीएनबी बेसिक सेविंग बैंक डिपॉजिट खाता: पंजाब नेशनल बैंक का यह जीरो बचत खाता (Zero balance account) है. जिसे 10 वर्ष और इससे अधिक आयु के व्यक्ति खोल सकते हैं साथ ही अनपढ़ और दृष्टिबाधित व्यक्ति भी इस खाते को खोलने के पात्र हैं.

इस खाते की कुछ विशेषताएं:

  • खाते के साथ एटीएम कार्ड फ्री दिया जाता है.
  • साल में 10 पन्नों की चेक बुक फ्री है. (शाखा पद-अधिकारी के विवेक पर)
  • जमा करने को लेकर कोई लिमिट लागू नहीं है.

पीएनबी बैंक उन्नति बचत खाता: यह खाता निवासी व्यक्तियों द्वारा अकेले या संयुक्त रूप से, संघों, ट्रस्टों, हिंदू अविभाजित परिवारों, सोसायटी और आरबीआई द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थानों के लिए है.

इस खाते की कुछ विशेषताएं:

  • ऑनलाइन लाकर्स बुक कर सकते हैं.
  • प्रति वर्ष 25 पन्नों की चेक बुक फ्री है.
  • इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा उपलब्ध है.
  • फ्री में एनईएफटी/आरटीजीएस की सुविधा उपलब्ध है इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से.

पीएनबी पावर सेविंग अकाउंट: यह खाता खासतौर पर महिलाओं के लिए है. खाते में ज्वाइंट अकाउंट भी खुलवाए जा सकते हैं, हालांकि इसमें महिलाओं का नाम पहले रहेगा.

इस खाते की कुछ विशेषताएं:

  • रोजाना 50 हजार रुपए तक की कैश निकासी कर सकते हैं.
  • स्वीप फैसिलिटी का ऑप्शन मिलता है.
  • प्रति वर्ष 50 पन्नों की चेक बुक फ्री है.
  • एनईएफटी/आरटीजीएस, एसएमएस अलर्ट, की सुविधा फ्री है.

पीएनबी सम्मान सेविंग अकाउंट: इस खाते को पीएनबी पेंशन सेविंग अकाउंट भी कहा जाता है. जो कि पीएनबी बैंक से सेवानिवृत्त सभी कर्मचारियों के लिए है.

इस खाते की कुछ विशेषताएं:

  • खाता जीरो बैलेंस मेंटेनेंस के साथ आता है.
  • नामांकन सुविधा की अनुमति है.

पीएनबी प्रूडेंट स्वीप इंडिविजुअल अकाउंट: यह खाता केवल व्यक्तियों के लिए है. जिसको मेंटेन करने के लिए 25,000 त्रैमासिक औसत शेष राशि (क्यूएबी) रखने की आवश्यकता है. यदि इसे बनाए नहीं रखा जाता है, तो 400 चार्ज किया जाएगा. पीएनबी बैंक द्वारा फिलहाल इस खाते का कार्यकाल और 49 दिन से लेकर 179 दिनों तक है.

खाते की कुछ विशेषताएं:

  • प्रथम वर्ष में, डीमैट सेवाओं के लिए वार्षिक रखरखाव शुल्क पर 50% रियायत मिलती है.
  • ग्राहकों को दो मुफ्त प्रेषण और 25,000 रुपये तक के चेक का संग्रह मिलता है.
  • इंटरनेट बैंकिंग और एटीएम जैसी सुविधाएं खाते में उपलब्ध है.

पीएनबी सिलेक्ट सेविंग अकाउंट: 25 वर्ष से 40 वर्ष तक की आयु वाले सभी व्यक्ति इस खाते के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस खाते के तहत ग्राहकों को 2 लाख रुपये तक का एक्सीडेंटल डेथ कवर मिलेगा.

खाते की कुछ विशेषताएं:

  • खाता क्रेडिट कार्ड की सुविधा के साथ आता है.
  • एनईएफटी आरटीजीएस आइएमपीएस की सुविधाएं ऑनलाइन फ्री में उपलब्ध है.
  • विभिन्न प्रकार के लोन लेने में छूट और किफायत मिलेगी.
  • लॉकर किराए में 15% की छूट मिलेगी.

पीएनबी आरोग्य सेविंग स्कीम: यह खाता खासतौर पर 18 वर्ष से लेकर 60 वर्ष की आयु वाले लोगों के लिए है. जिसमें कई तरह की चिकित्सक सुविधाएं देखने को मिलती है.

खाते की कुछ विशेषताएं:

  • खाते में दैनिक नगद भत्ता से लेकर ₹10 लाख रुपए तक के कई स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध है. जिसके तहत लाभार्थी को कई तरह की आर्थिक मदद मिलती है.
  • साथ ही खाते में एनईएफटी/आरटीजीएस/आइएमपीएस के साथ एसएमएस और मोबाइल बैंकिंग जैसी कई सुविधाएं मिलती है.

पीएनबी प्रीमियम बचत खाता: यह खाता भी निवासी व्यक्तियों द्वारा अकेले या संयुक्त रूप से, संघों, ट्रस्टों, हिंदू अविभाजित परिवारों, सोसायटी और आरबीआई द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान के लिए है.

इस खाते की कुछ विशेषताएं:

  • सभी शाखाओं में नकद निकासी नि:शुल्क है.
  • मुफ्त खाता विवरण हर महीने प्राप्त कर सकते है.
  • फ्री में एनईएफटी/आरटीजीएस की सुविधा.

    पीएनबी एसएफ प्रूडेंट स्वीप फॉर अकाउंट ऑफ इंस्टिट्यूट: पंजाब नेशनल बैंक द्वारा यह मान्यता प्राप्त इंस्टिट्यूट के लिए एक बचत जमा खाता है.

    खाते की कुछ विशेषताएं:

    • खाते में एनईएफटी/आरटीजीएस शुल्क माफ है. साथ ही कई और सुविधा उपलब्ध हैं.

    पीएनबी जूनियर एसएफ अकाउंट: जैसा कि नाम से पता चलता है पंजाब नेशनल बैंक द्वारा यह खाता खास बच्चों के लिए है. 10 साल से ज्यादा उम्र के बच्चे यह खाता खुलवा सकते हैं.

    इस खाते की कुछ विशेषताएं:

    • मिनिमम बैलेंस रखने की जरूरत नहीं होती है.
    • इनिशियल डिपॉजिट जीरो है.
    • 50 पन्नों की चेक बुक फ्री है.
    • NEFT ट्रांजेक्शन फैसिलिटी मिलती है.

    पीएनबी रक्षक स्कीम: सभी तरह के सुरक्षाकर्मियों (बीएसएफ, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, आईटीबीपी, पुलिस) के लिए यह एक बचत खाता है.

    खाते की कुछ विशेषताएं:

    • यह खाता 3 लाख का व्यक्तिगत दुर्घटना मृत्यु कवर और 1 लाख का हवाई दुर्घटना मृत्यु बीमा कवर करता है.

    पीएनबी माय सैलेरी अकाउंट: नौकरी पेशा व्यक्ति इस खाते के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसमें बैंक की तरफ से ग्राहकों को कई तरह की सुविधाएं दी जाती हैं.

    खाते की कुछ विशेषताएं:

    • इस खाते को मेंटेन करने के लिए किसी भी तरह के त्रैमासिक औसत बैलेंस को रखने की जरूरत नहीं है जिसके चलते यह जीरो बैलेंस खाता है.
    • ग्राहकों को ओवरड्राफ्ट की सुविधा दी जाती है.
    • 20 लाख रुपये का पर्सनल एक्सीडेंट कवर मिलता है.

    ध्यान रखें: बैंक द्वारा सेविंग अकाउंट की लिस्ट कम ज्यादा होती रहती है. साथ ही बैंक कोई सा भी अकाउंट ऑनलाइन या ऑफलाइन श्रेणी में किसी भी समय बदल सकता है.

    अकाउंट खोलने का तरीका

    स्टेप 1: www.pnbindia.in पर जाएं, मेनू पर क्लिक करें Online Services को सेलेक्ट करें, Saving Account with KYC ऑप्शन को चुने. आप लिंक पर क्लिक करके डायरेक्ट जा सकते हो — PNB saving account opening page

    Punjab national bank saving account opening online step 1 screenshot (image)

    स्टेप 2: Apply for savings account ऑप्शन पर क्लिक करें इसके बाद पंजाब नेशनल बैंक द्वारा आपके पास एक सजेशन पेज ओपन होगा जिसमें बैंक आपके लिए बेस्ट सेविंग अकाउंट का सुझाव देगा

    आप अपने मुताबिक अकाउंट चुन लें और Get started बटन पर क्लिक करें

    स्टेप 3: नियम और शर्तों को Accept करें और आगे बढ़े.

    स्टेप 4: मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज करें उसके बाद ओटीपी डालकर वेरिफिकेशन पूरा करें.

    Punjab national bank saving account opening online step 4 screenshot (image)

    स्टेप 5: पैन कार्ड और आधार कार्ड नंबर दें. जो मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड से लिंक होगा उस पर एक ओटीपी जाएगा वह डालें उसके बाद वेरीफाई और प्रोसीड बटन पर क्लिक करें

    Punjab national bank saving account opening online step 5 screenshot (image)

    स्टेप 6: अब एक पेज ओपन होगा जिसमें आपकी बेसिक डिटेल होगी साथ ही यहां आपसे पूछा जाएगा जो एड्रेस आपको दिखाया जा रहा है क्या उसी पर आप बैंकिंग डॉक्यूमेंट प्राप्त करना चाहते हैं? अगर आप एड्रेस बदलना चाहते हैं अपना नया पता दें अन्यथा प्रोसीड के बटन पर क्लिक करें.

    Punjab national bank saving account opening online step 6 screenshot (image)

    स्टेप 7: पर्सनल और ऑक्यूपेशन जानकारी दें. यहां: पिता-माँ का नाम, जन्म तिथि, धर्म, शिक्षा, काम, इनकम, नेटवर्थ, नॉमिनी, जैसी चीज़ों के बारे में पूछा जायेगा आप अपने मुताबिक जानकारी दे दें और प्रोसेड के बटन पर क्लिक करें

    Punjab national bank saving account opening online step 7 screenshot (image)

    स्टेप 8: शाखा और जो सर्विस आप खाते से लेना चाहते हैं उसका चयन करें.

    Punjab national bank saving account opening online step 8 screenshot (image)

    स्टेप 9: बैंक की घोषणाओं को स्वीकार करें. साथ ही यहां आपके सामने दो ऑप्शन होंगे एक तुरंत अकाउंट खोलने का ओटीपी के जरिए और दूसरा केवाईसी के जरिए अकाउंट खोलने का, आप अपने मुताबिक कोई सा भी ऑप्शन सिलेक्ट कर लें और प्रोसेड के बटन पर क्लिक करें.

    Punjab national bank saving account opening online step 9 screenshot (image)

    ध्यान रखें: अगर आपने पहले कभी ओटीपी के जरिए किसी बैंक में ईकेवाईसी अकाउंट खोला है तो तुरंत अकाउंट खोलने वाला ऑप्शन न चुनें.

    स्टेप 10: केवाईसी कंप्लीट करें. पेन और आधार कार्ड के साथ आप अपनी केवाईसी कंप्लीट कर सकते हैं. पंजाब नेशनल बैंक केवाईसी का समय सुबह 10:00 बजे से शाम के 5:00 बजे तक है.

    Punjab national bank saving account opening online step 10 screenshot (image)

    बधाई हो, अब आपका खाता पंजाब नेशनल बैंक में सफलतापूर्वक खुल गया है.

    जरूरी दस्तावेज़

    • पैन कार्ड
    • आधार कार्ड
    • सरकरी आईडी
    • वोटर आईडी कार्ड
    • पासपोर्ट
    • ड्राइविंग लाइसेंस
    • राशन कार्ड
    • आदि.

    हालांकि ऑनलाइन अकाउंट खोलने में आपको सिर्फ आधार कार्ड और पैन कार्ड की जरूरत होगी.

    योग्यताएं

    • आवेदनकर्ता भारतीय नागरिक हो
    • 18 वर्ष से ऊपर उम्र होनी चाहिए
    • आवेदनकर्ता पोलिटिकल एक्सपोज्ड नहीं होना चाहिए

    पीएनबी बैंक खाते में मिलने वाली सुविधाएं

    • पंजाब नेशनल बैंक अपने ग्राहकों को सेविंग अकाउंट में 3.25 से लेकर 3.80 के आसपास ब्याज देता है.
    • पीएनबी सेविंग अकाउंट के आधार पर, दूसरे बैंकों के एटीएम से ट्रांजैक्शन करने पर कई ट्रांजैक्शन फ्री दिए जाते हैं.
    • पीएनबी बैंक में सेविंग खातों के आधार पर इंटरनेट बैंकिंग सुविधा फ्री मिलती है.
    • एनईएफटी/आरटीजीएस ट्रांजैक्शन की सुविधा मिलती है.
    • इसी तरह पंजाब नेशनल बैंक के सेविंग अकाउंट खातों के आधार पर कई सुविधाएं दी जाती है…

    पंजाब नेशनल बैंक में बचत खाता खोलने से पहले विचार करने योग्य बातें

    • खाते की प्रतिदिन लेनदेन और निकासी सीमा की जांच करलें.
    • खाता खोलने से पहले सुनिश्चित कर लें की खाते की न्यूनतम शेष राशि आपके अनुकूल है या नहीं.
    • खाता खोलने से पहले सुनिश्चित करलें आपका पहले से पंजाब नेशनल बैंक में खाता ना हो.
    • जमा पर ब्याज दर की जांच करलें.

    पंजाब नेशनल बैंक कस्टमर केयर

    पंजाब नेशनल बैंक सेविंग अकाउंट से संबंधित किसी भी तरह की समस्या और सवाल पूछने के लिए, वे पीएनबी कस्टमर केयर टोल-फ्री नंबर – 1800 180 2222 पर कॉल कर सकते हैं.

    संबंधित सवाल

    पंजाब नेशनल बैंक में कितना ब्याज मिलता है?

    पंजाब नेशनल बैंक अपने ग्राहकों को सेविंग अकाउंट में 3.25 से लेकर 3.80 के आसपास ब्याज देता है.

    पंजाब नेशनल बैंक में खाता खुलवाने के लिए क्या-क्या चाहिए?

    पंजाब नेशनल बैंक में खाता खुलवाने के लिए आपको बैंक द्वारा बताए गए दस्तावेज़ और पात्रताओं को पूरा करना होगा जिनमें:

    दस्तावेज़:
    पैन कार्ड
    आधार कार्ड
    सरकरी आईडी
    वोटर आईडी कार्ड
    पासपोर्ट
    ड्राइविंग लाइसेंस
    राशन कार्ड
    आदि.

    और योग्यताएं:
    आवेदनकर्ता भारतीय नागरिक हो
    18 वर्ष से ऊपर उम्र हो
    आवेदनकर्ता पोलिटिकल एक्सपोज्ड नहीं होना चाहिए

    जैसी योग्यताएं शामिल है.

    पंजाब नेशनल बैंक में खाता खोलने के लिए न्यूनतम बैलेंस कितना होना चाहिए?

    पंजाब नेशनल बैंक में बचत खाता खोलने के लिए न्यूनतम शेष राशि 500 रुपए से 1000 रुपए तक है.

    एक नज़र

    These facilities available in punjab national bank saving account
    Punjab national bank account opening process (image)

    Leave a Reply

    आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *