
PNB Personal Loan: अभी हाल ही में पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) ने ट्वीट कर लोगों को जानकारी दी है के पंजाब नेशनल बैंक से लोन लेना अब खाना ऑर्डर करना जितना आसान है।
साथ ही पंजाब नेशनल बैंक ने ट्वीट में बताया इसके लिए वह नई लोन स्कीम लोगों के लिए लेकर आए हैं जिसमें 8 लाख रुपये तक का ऋण प्रदान किया जाएगा कम ब्याज और 0% प्रोसेसिंग फीस के साथ।
पंजाब नैशनल बैंक भारत का दूसरा सबसे बड़ा गवर्नमेंट कमर्शियल बैंक (Government Commercial Bank) है 2022 तक पीएनबी बैंक की 764 शहरों में लगभग 4,500 से भी ज्यादा शाखाएं हैं और लगभग 37,00,000 से भी ज्यादा ग्राहक मौजूद है।
पीएनबी भारत की टॉप बैंक्स में शामिल होने वाली पब्लिक सेक्टर बैंक (Public Sector Bank) है अगर आपका खाता पंजाब नेशनल बैंक में है और आप पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए है इस पोस्ट में पंजाब नेशनल बैंक लोन लेने से लेकर जरूरी डाक्यूमेंट्स, योग्यता, तक सभी जानकारी को शेयर किया गया है।
बैंक | पंजाब नेशनल बैंक |
लोन प्रकार | व्यक्तिगत |
लोन राशि | 20 लाख रुपये तक |
लगने वाला ब्याज | 8.90% प्रति वर्ष से 13.95% प्रति वर्ष तक |
लोन अवधि | 6 साल तक |
बैंक ऑफिसियल साइट | www.pnbindia.in |
आखिर PNB Personal Loan क्या है
व्यक्तिगत खर्चों के लिए जो ऋण लिया जाता है उसे ही पर्सनल लोन कहते हैं अब यही लोन पंजाब नेशनल बैंक प्रदान करती है तो इसे PNB Personal Loan कहा जाता है।
फिलहाल पीएनबी में 4 तरह के व्यक्तिगत ऋण देखने को मिलते हैं।
PNB Personal Loan for Public | सामान्य व्यक्तियों के लिए |
PNB Personal Loan for LIC Employees | एलआईसी कर्मचारियों के लिए |
PNB Personal Loan for Doctors | डॉक्टरों के लिए |
PNB Personal Loan for Pensioners | पेंशन भोगियों के लिए |
पीएनबी पर्सनल लोन लेने के लिए योग्यता
- न्यूनतम मासिक आय 30,000 होना चाहिए।
- आवेदक केंद्र/राज्य सरकार या सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों और कंपनियों/संस्थानों के कर्मचारी होना चाहिए जिनकी सैलरी पंजाब नेशनल बैंक में आती हो।
- क्रेडिट स्कोर सही होना चाहिए।
पीएनबी पर्सनल लोन लेने के लिए जरूरी डाक्यूमेंट्स
- पहचान प्रमाण
- निवास प्रमाण
- आयु प्रमाण
- नवीनतम वेतन पर्ची (वेतनभोगी व्यक्तियों के लिए)
- फॉर्म 16 (वेतनभोगी व्यक्तियों के लिए)
- नियोक्ता द्वारा विधिवत प्रमाणित (वेतनभोगी व्यक्तियों के लिए)
- पिछले 3 वित्तीय वर्षों के लिए आईटी रिटर्न (गैर-वेतनभोगियों के लिए)
- शैक्षिक योग्यता का प्रमाण (सैन्य / अर्धसैनिक कर्मियों के लिए)
- आवासीय पते और आधिकारिक पते का प्रमाण (सैन्य / अर्धसैनिक कर्मियों के लिए)
- आय का प्रमाण (सैन्य / अर्धसैनिक कर्मियों के लिए)
पीएनबी पर्सनल लोन आवेदन करने का तरीका

*फिलहाल पीएनबी बैंक ऑनलाइन लोन आवेदन स्वीकृत नहीं करता है लोन आवेदन करने के लिए आपको पीएनबी शाखा से लोन प्रोसेस पूरा करना होगा*
लोन आवेदन (PNB Loan Apply) करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें:
स्टेप #1: पंजाब नेशनल बैंक की ऑफिशल साइट www.pnbindia.in पर विजिट करें।
स्टेप #2: Download Fourm पर क्लिक करें फिर लोन ऑप्शन सेलेक्ट करें (Download Fourm Option आपको Menu में दिखेगा)।
स्टेप #3: यहां आपको पंजाब नेशनल बैंक द्वारा प्रदान किए जाने वाले सभी लोन की लिस्ट दिखेगी, आप जिस पर्सनल लोन को लेना चाहते हैं वो सेलेक्ट करें(इसके बाद पंजाब नेशनल बैंक लोन फॉर्म डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा)।
स्टेप #4: इस फॉर्म का प्रिंट आउट निकलवा ले (आप यह फॉर्म डायरेक्ट पंजाब नेशनल बैंक की शाखा से भी प्राप्त कर सकते हैं)।
इस फॉर्म में मांगी गई जानकारी को अपने मुताबिक भरें जो कि कुछ इस प्रकार से होगी:
- Applicant’s Name: यहां आवेदक का नाम डालें।
- Father’s/Husband’s Name: पिता का नाम डालें अन्यथा पति का नाम डालें।
- Residence Present: वर्तमान में आप जिस जगह रह रहे हैं उसका पता डालें।
- Residence Permanent: जो आपका स्थाई पता है वह पता डालें।
- Category Of Applicant: आवेदक जिस श्रेणी से हो वह सिलेक्ट करें।
- Telephone No.: टेलीफोन नंबर डालें।
- Income Tax Pan No.: पैन कार्ड नंबर डालें।
- Aadhar Number: आधार कार्ड नंबर डालें।
- Voter ID No.: वोटर आईडी नंबर डालें।
- Individual Type: यहां आप Self Employed हैं या Salaried उसे सिलेक्ट करें।
- Age: अपनी उम्र डालें।
- Date of Birth: अपनी जन्मतिथि डालें।
- Gender: अपना जेंडर सेलेक्ट करें।
- Marital Status: आप शादीशुदा हैं या सिंगल, सिलेक्ट करें।
- Number of dependents in the household: आपकी इनकम पर कितने लोग निर्भर हैं उनकी संख्या डालें।
- Earning Member of family, if any, excluding applicant: आपके परिवार में कितने लोग कमाने वाले हैं उनकी संख्या डालें (आवेदक को छोड़कर)।
- Banking with us: अगर आपकी पंजाब नेशनल बैंक से बैंकिंग है तो कस्टमर आईडी नंबर डालें।
- Qualification/Education: आप कितना पढ़े हैं उसे सिलेक्ट करें।
- Whether relative of staff/ Director of bank: अगर कोई बैंक कर्मचारी आपका रिश्तेदार है तो Yes पर क्लिक करें अन्यथा No पर।
- Residence ownership: निवास का स्वामित्व सिलेक्ट करें।
- In the house mortgaged: अगर आपकी प्रॉपर्टी गिरवी रखी है तो Yes पर क्लिक करें अन्यथा No पर।
- Value of house: आपकी प्रॉपर्टी की कितनी कीमत है इसकी जानकारी दें।
- Years of current residence: आप कितने साल से प्रॉपर्टी में रह रहे हैं बताएं।
- Period of stay at present position: वर्तमान पद पर रहने की अवधि बताएं।
- Collateral security provided?: किसी की जमानत लगी हो तो बताएं।
- Type of collateral: जमानत किस प्रकार की है सिलेक्ट करें।
- Value of collateral: जमानत (प्रॉपर्टी इत्यादि) की कीमत कितनी है बताएं।
- Vehicle: आपके पास दो पहियों की व्हीकल है या चार पहियों की सिलेक्ट करें।
- Make and age of vehicle: वाहन का निर्माण और आयु बताएं।
- Number: कुल कितनी व्हीकल हैं उनकी संख्या बताएं।
- Profession: पेशे के बारे में बताएं।
- Additional information (in case of Army Officers): अगर आप सैनिक है तो उसकी जानकारी दें।
- If Self Employed / Professional: अगर स्व-नियोजित हैं तो उसकी जानकारी दें।
- If Salaried Employer information and annual income details.: अगर वेतन भोगी है तो उसकी जानकारी के साथ अपनी सालाना इनकम बताएं।
- If Other: अगर कुछ और है तो उसकी जानकारी दें।
- Annual deductions (statutory savings, IT etc in: वार्षिक कटौती के बारे में बताये।
- Other loans taken (including previous loans from PNB): अगर पहले से कोई लोन चल रहा है तो।उसकी जानकारी दें।
- Statement of Assets and Liabilities: संपत्ति और देनदारियों की जानकारी दें।
- Spouse Information: जीवनसाथी की जानकारी दें।
- Details of Personal Loan requested from PNB: पीएनबी से व्यक्तिगत ऋण अनुरोध के बारे में बताएं।
- Repayment Period (yrs): कितने साल में ऋण चुकाएंगे वो बताये (साल में)।
- Monthly installment: पुनर्भुगतान की अवधि (सलाना)।
- Guarantor: Whether available?: अगर गारंटर उपलब्ध है तो उसकी जानकारी दें।
- Name, Address and telephone numbers of two references: 2 संदर्भों के नाम, पता और टेलीफोन नंबर की जानकारी दें।
- Pending court cases of Banks/Financial Institutionsagainst Applicants/As Partner/ As Director:(Enclose details on an annexure, if needed): बैंकों/वित्तीय संस्थानों के लंबित अदालती मामलेआवेदकों के खिलाफ / भागीदार के रूप में / निदेशक के रूप में अगर जरूरी हो तो जानकारी दें।
अब आपका पंजाब नेशनल बैंक व्यक्तिगत ऋण का फॉर्म भर चुका है।
स्टेप #5: अब फॉर्म में डाक्यूमेंट्स की कॉपी और फोटो अटैच करें इसके बाद पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में जमा कर दे।
इस तरह आप पंजाब नेशनल बैंक व्यक्तिगत ऋण के लिए आवेदन कर सकते हैं।
पीएनबी (PNB) बैंक पर्सनल लोन के प्रकार
पब्लिक पीएनबी पर्सनल लोन
जैसा कि नाम से पता चलता है यह पीएनबी व्यक्तिगत ऋण सामान्य लोगों के लिए है अगर आप सामान्य श्रेणी से हैं तो यह पीएनबी पर्सनल लोन आप ले सकते हैं।
योग्यता:
- न्यूनतम मासिक आय 30,000 होना चाहिए।
- आयु 21 वर्ष से लेकर 70 वर्ष तक होनी चाहिए।
- आवेदक केंद्र/राज्य सरकार या सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों और कंपनियों/संस्थानों के कर्मचारी होना चाहिए ।जिनकी सैलरी पंजाब नेशनल बैंक में आती हो।
- क्रेडिट स्कोर सही होना चाहिए।
लोन राशि | 20 लाख रुपये तक |
समय सीमा | 6 साल तक |
प्रोसेसिंग फीस | लोन राशि की 1.00% |
डॉक्युमेंटेशन फीस | 2 लाख तक ₹270 रूपए 2 लाख से ज्यादा ₹450रूपए |
ब्याज दर | 8.90% प्रति वर्ष से 13.95% प्रति वर्ष तक |
एलआईसी कर्मचारी पीएनबी पर्सनल लोन
यह लोन खासतौर पर एलआईसी कर्मचारियों को प्रदान किए जाने वाला व्यक्तिगत ऋण है अगर आप भी एक एलआईसी कर्मचारी है तो यह पीएनबी व्यक्तिगत ऋण आप ले सकते हैं।
योग्यता:
- एलआईसी एजेंट 60 वर्ष से कम होना चाहिए
- 5 साल से एजेंसी होना चाहिए
- नियमित और स्थिर आए होनी चाहिए
- पंजाब नेशनल बैंक में एसएफ खाता होना चाहिए
लोन राशि | 20 लाख रुपये तक |
समय सीमा | 6 साल तक |
प्रोसेसिंग फीस | लोन राशि की 1.00% |
डॉक्युमेंटेशन फीस | 2 लाख तक ₹270 रूपए 2 लाख से ज्यादा ₹450रूपए |
ब्याज दर | 8.90% प्रति वर्ष से 13.95% प्रति वर्ष तक |
डॉक्टरों के लिए पीएनबी पर्सनल लोन
यह पंजाब नेशनल बैंक पर्सनल लोन डॉक्टरों के लिए हैं (डॉक्टरों की प्रोफेशनल व्यक्तिगत आर्थिक ज़रूरतों को पूरा करने के लिए) जोकि एमबीबीएस एमडीएस की डिग्री के होने चाहिए या इससे ऊपर की डिग्री के होने चाहिए अगर आप एक डॉक्टर हैं तो यह पंजाब नेशनल बैंक पर्सनल लोन आप ले सकते हैं।
योग्यता:
- सालाना आय 5 लाख होनी चाहिए।
- पिछले 2 वर्षों से टैक्स का भुगतान कर रहा हो।
- पिछले 2 वर्षों से आईटीआर होना चाहिए।
- वर्तमान निवास स्थान पर लगातार 2 वर्षों से रह रहा हो (सरकारी डॉक्टरों पर लागू नहीं)।
लोन राशि | 20 लाख रुपये तक |
समय सीमा | 6 साल तक |
प्रोसेसिंग फीस | लोन राशि की 0.90% |
डॉक्युमेंटेशन फीस | ₹450रूपए |
ब्याज दर | 8.84% प्रति वर्ष से 9.25% प्रति वर्ष तक |
पेंशन भोगियों के लिए पीएनबी पर्सनल लोन
PNB Pensioners स्कीम के चलते पेंशनभोगी पंजाब नेशनल बैंक से व्यक्तिगत ऋण की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं अगर आप एक पेंशनभोगी हैं तो इस लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
योग्यता:
- पंजाब नेशनल बैंक से पेंशन प्राप्त करने वाले सभी पेंशनभोगी इस लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
लोन राशि | 10 लाख रुपये तक |
समय सीमा | 6 साल तक |
प्रोसेसिंग फीस | लोन राशि की 1% |
डॉक्युमेंटेशन फीस | ₹500रूपए |
ब्याज दर | 9.25% प्रति वर्ष तक |
पीएनबी पर्सनल लोन स्टेटस कैसे चेक करें

पंजाब नेशनल बैंक व्यक्तिगत ऋण स्टेटस आप चेक कर सकते हैं इसके लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें:
- पीएनबी की Official Site पर जाएं।
- पर्सनल लोन पर क्लिक करें।
- एप्लीकेशन स्टेटस पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा उसमें मांगी गई जानकारी डालने के बाद ट्रैक ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब आप अपना लोन स्टेटस देख पाएंगे।
पंजाब नेशनल बैंक पर्सनल लोन की विशेषताएं
आसान लोन प्रक्रिया
पंजाब नेशनल बैंक व्यक्तिगत ऋण कुछ ही स्टेप्स में प्रदान करता है जिसके लिए ज्यादा झंझट में पढ़ने की जरूरत नहीं है।
लचीली ब्याज दरें
पंजाब नेशनल बैंक व्यक्तिगत ऋण पर लगने वाली ब्याज दर 8.25% से 13.95% प्रति वर्ष है जो कि कई दूसरी बैंकों के मुकाबले काफी हद तक कम है।
अधिक समय सीमा
पीएनबी लोन भुगतान करने के लिए काफी समय देखने को मिलता है।
ये भी है विशेषताएं:
- कम प्रोसेसिंग चार्ज।
- कम समय में लोन अप्रूव।
- पेंशनर्स के लिए प्रोसेसिंग शुल्क शून्य।
- व्यक्तिगत ऋण का इस्तेमाल किसी भी व्यक्तिगत जरूरत को पूरा करने के लिए कर सकते हैं।
पंजाब नेशनल बैंक पर्सनल लोन की कमियां
अलग से डॉक्युमेंटेशन फीस
पंजाब नेशनल बैंक व्यक्तिगत ऋण पर हमें अलग से डॉक्युमेंटेशन फीस देखने को मिलती है जो कि कहीं ना कहीं इसका एक माइनस पॉइंट हैं।
ऑनलाइन लोन आवेदन करने के लिए कोई ऑप्शन ना होना
पंजाब नेशनल बैंक में व्यक्तिगत ऋण आवेदन करने के लिए किसी तरह का ऑनलाइन ऑप्शन देखने को नहीं मिलता है।
व्यक्तिगत ऋण पाने के लिए सरकारी/निजी कंपनी में कर्मचारी होना
पंजाब नेशनल बैंक वेतन भोगी व्यक्तियों को पर्सनल लोन के लिए सरकारी निजी कंपनी में 2 साल कार्यकृत होना जरूरी है जो कि इसका एक.माइनस पॉइंट है।
पीएनबी लोन कस्टमर केयर से संपर्क कैसे करें
पीएनबी बैंक कस्टमर केयर नंबर:
- 1800 180 2222
- 1800 103 2222
Email: care@pnb.co.in
आपके लिए: HDFC से पर्सनल लोन लेने का तरीका
पीएनबी पर्सनल लोन से संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
पंजाब नेशनल बैंक लोन स्टेटस चेक करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें:
पीएनबी की Official Site पर जाएं।
पर्सनल लोन पर क्लिक करें।
एप्लीकेशन स्टेटस पर क्लिक करें।
अब आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा उसमें मांगी गई जानकारी डालने के बाद ट्रैक ऑप्शन पर क्लिक करें।
अब आप अपना लोन स्टेटस देख पाएंगे।
आप अपनी सभी प्रकार की व्यक्तिगत जरूरतों को पूरा करने के लिए पंजाब नेशनल बैंक व्यक्तिगत ऋण ले सकते हो।
PNB Bank से पर्सनल लोन लेने के लिए PNB Bank वेतन खाता धारक के लिए न्यूनतम मासिक आय 30,000 रुपये होनी चाहिए।
पर्सनल लोन पर लगने वाली ब्याज दर 8.25% से 13.95% प्रति वर्ष है।