नावी ऐप से लोन कैसे ले जाने इन 10 आसान स्टेप्स में

नावी एक इंस्टेंट पर्सनल लोन (Instant Personal Loan) प्रोवाइड करने वाला ऐप है जिसके जरिए आप कुछ ही मिनट्स में लोन ले सकते हो और यह काफी आसान भी है आप इन 10 Simple Steps को फॉलो करके नावी ऐप (Navi Loan App) से लोन ले सकते हो।
नावी ऐप का स्वामित्व Navi Technologies Private Limited के पास है जो की Financial Services, Personal Loan, Home Loan और Health Insurance जैसी सेवाएं प्रदान करती है।
नावी ऐप RBI (भारतीय रिज़र्व बैंक) और NBFC (गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी) द्वारा मान्यता प्राप्त है अब तक 1 करोड़ से भी ज्यादा लोग इस ऐप को डाउनलोड कर चुके हैं और प्ले स्टोर पर इसकी 4.1 की रेटिंग है (मार्च 2022 तक)
ऋण सीमा (Loan Limit) | 10 हजार से 20 लाख तक |
ब्याज (Intrest) | 9.99% से 36% सालाना |
प्रोसेसिंग फीस (Processing fees) | 2.5% से 6% तक |
समय (Tenure) | 3 से 72 महीने |
तो चलिए नावी ऐप से लोन लेते हैं…
नावी ऐप से लोन लेने का तरीका
गूगल प्ले स्टोर से आप नावी ऐप को डाउनलोड करले उसके बाद इन स्टेप्स को फॉलो करें।
- सबसे पहले साइन अप (Signup) बटन पर क्लिक करें
साइन अप बटन ऊपर राइट कार्नर में होगा। - अब अपने मोबाइल नंबर डालें (इसी नंबर पर ओटीपी आएगा)
अपने मोबाइल नंबर डाले। - अब प्रोफाइल डिटेल्स दे ध्यान रहे प्रोफाइल डिटेल्स आपके पैन कार्ड से मैच करनी चाहिए
Full Name: यहां अपना नाम डालें जो पैन कार्ड पर हो।
Date of Birth: यहां अपनी जन्मतिथि डालें जो पैन कार्ड पर हो।
Enter Your PAN: यहां अपने पैन कार्ड नंबर डालें।
यह डिटेल डालने के बाद NEXT बटन पर क्लिक करदे। - अब आपको वर्क डिटेल्स (Work Details) देनी है यहां आपको 3 ऑप्शंस (3 Option) दिखेंगे
1.)Employment Type
2.)Monthly Income
3.)Other Income
1.)
Employment Type: एंप्लॉयमेंट टाइप पर क्लिक करने पर आपको 6 ऑप्शंस दिखेंगे:
Salaried: अगर आप कहीं नौकरी करते हैं तो इसे सिलेक्ट करें।
Self-Employed: अगर आप खुद का कोई बिजनेस (धंधा) करते हैं तो इसे सिलेक्ट करें।
Homemaker: अगर आप घरेलू कामकाज करते हैं तो इसे सिलेक्ट करें।
Unemploymend: अगर आप बेरोजगार हैं तो इस सिलेक्ट करें।
Student: अगर आप एक छात्र या छात्रा है तो इसे सिलेक्ट करें।
Retired: अगर आप पहले कोई काम करते थे और अब उसे स्थायी रूप से बंद कर दिया हैं तो इसे सिलेक्ट करें।
2.)
Monthly Income: जितने पैसे आप महीने में कमाते हैं वो रकम यहां डालें।
3.)
Other Income: अगर आप कोई दूसरी जगह से भी पैसे कमाते हैं तो वह रकम भी यहां डालें।
यह डिटेल्स डालने के बाद आपसे कुछ Permission मांगी जाएंगी उनको आप Allow करदे अब आपको बता दिया जाएगा कि आपका लोन अप्रूव (Loan Approved) हुआ है या नहीं, यही आपको लोन की रकम भी दिख जाएगी की आप कितना लोन लेने के लिए एलिजिबल (Eligibile) हो। - अब आप अपना लोन अमाउंट (Loan Ammount) और ईएमआई अमाउंट (EMI Ammount) सिलेक्ट करें और फिर Continue बटन पर क्लिक कर दें
ध्यान रखिए: जब आप लोन की रकम और किस्त चुनेंगे तभी आपको इस लोन पर लगने वाला ब्याज और चार्जेस (Intrest and Fees) के बारे में बता दिया जाएगा इनको आप अच्छे से समझ ले। - अब आपसे बैंक की जानकारी मांगी जाएगी जहां आप यह लोन की रकम प्राप्त करना चाहते हैं
Bank Name: यहां अपनी बैंक सेलेक्ट करें।
Bank Account Number: यहां अपने बैंक अकाउंट नंबर डालें।
IFSC Code: यहां अपने बैंक के आईएफएससी कोड (Indian Financial System Code) डालें।
ध्यान रखें इसी बैंक अकाउंट से आप की किस्त भी वसूली जाएगी बैंक की जानकारी डालने के बाद Next Button पर क्लिक करें। - अब आपको Loan की EMI सेटअप करनी है यहां आपको EMI Setup करने के दो ऑप्शन दिखेंग
1. Debit Card / Net Banking
2. UPI (PhonePay, Paytm, BHIM)
आप अपनी सहूलियत के हिसाब से दोनों में से कोई सा भी ऑप्शन चुन लें और फिर Next Button पर क्लिक करें।
ध्यान रखें अगर आप यूपीआई वाला ऑप्शन चुनते हैं तो आपकी यूपीआई आईडी उसी बैंक से लिंक होना चाहिए जिस बैंक की डिटेल आपने डाली है और यही चीज Debit Card / Net Banking वाले ऑप्शन में लागू होती है। - अब आपसे आपकी सेल्फी मांगी जाएगी आपको अपनी एक सेल्फी देनी है
आप direct नावी ऐप के जरिये सेल्फी खींच सकते है। - अब आपसे एड्रेस (Address) मांगा जाएगा
जो कि इस प्रकार से होगा
House/Flat/Building
Street
Locality/Colony
Pincode
House/Flat/Building: यहां अपना मकान नंबर दें अगर आप किसी Flat वगैरह में रहते हैं तो उसका नंबर दे।
Street: अगर आपका घर किसी सड़क पर स्थित है तो उस सड़क का नाम दें या फिर आपके घर के आसपास कोई सड़क स्थित है तो तो उसका नाम दे।
Locality/Colony: यहां अपने मोहल्ले का नाम दें।
Pincode: यहां पोस्टल कोड डालें।
एड्रेस डालने के बाद NEXT बटन पर क्लिक कर दें।
अब आपसे एड्रेस का प्रूफ (Address Proof) मांगा जाएगा अगर आपके पास एड्रेस प्रूफ है तो “YES” पर क्लिक करके एड्रेस प्रूफ डॉक्यूमेंट को अपलोड करें Address डॉक्यूमेंट में आप:
Electricity bill
Gas bill
Driving Licence
Passport
Rental Agreement
Aadhar Card जैसे कई और Documents को अपलोड कर सकते हो। - अब आपसे ईमेल आईडी (Email ID) मांगी जाएगी आप अपनी ईमेल आईडी डाल दे और “Get Loan” पर क्लिक करें
Email ID डालने के बाद कुछ मिनटों में लोन आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाएगा।
Navi App से लोन लेने के लिए योग्यता
- आपकी उम्र 21 (और इससे) ज्यादा होनी चाहिए।
- आप भारत के नागरिक होने चाहिए।
- आपका Cibil Score सही होना चाहिए।
Navi App से लोन लेने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट
- पेन कार्ड (Pan Card)
- आधार कार्ड (Aadhar Card)
Navi Instant Personal Loan का एक उदाहरण
यह लोन उदाहरण Official Company द्वारा बताया गया है
ऋण राशि: ₹50,000
समयसीमा: 12 महीने
ब्याज दर: 22%
ईएमआई (EMI): ₹4,680
कुल देय ब्याज: ₹4,680 x 12 महीने – ₹50,000 मूलधन = ₹6,160
प्रोसेसिंग फीस (GST सहित): ₹1,475
वितरित राशि: ₹50,000 – ₹1,475 = ₹48,525
कुल देय राशि: ₹4,680 x 12 महीने = ₹56,160
ऋण की कुल: लागत = ब्याज राशि + प्रोसेसिंग फीस = ₹6,160 + ₹1,475 = ₹7,635
नावी ऐप इंस्टेंट पर्सनल लोन की खासियत
- कम डाक्यूमेंट्स पर भी लोन मिल जाता है।
- ऋण पर लगने वाला ब्याज ज्यादा नहीं है।
- कुछ ही मिनट में लोन आपके बैंक में ट्रांसफर कर दिया जाता है।
- लोन की सारी प्रक्रिया पेपरलेस होती है।
- बिना इनकम प्रूफ के लोन मिल जाता है।
नावी ऐप इंस्टेंट पर्सनल लोन की कमियां
- प्रोसेसिंग फीस का ज्यादा होना।
- 10,000 से कम लोन ना मिलना।
नावी इंस्टेंट पर्सनल लोन ऐप से संबंधित कुछ सवाल
कई लोगों को लोन लेते समय कन्फ्यूजन रहता है और उनके कुछ सवाल होते है तो यहां आप उनके जवाब जान लीजिये 🙂
नावी ऐप की Intrest Rate 9.99% से 36% सलाना है।
आपकी उम्र 21 (और इससे) ज्यादा होनी चाहिए।
आप भारत के नागरिक होने चाहिए।
आपका Cibil Score सही होना चाहिए।
नीचे दिए गए ईमेल और नंबर से आप नावी ऐप के कस्टमर केयर (Navi App Customer Care) को कांटेक्ट कर सकते हो।
Email: help@navi.com
Customer Care Number: 814754455
Navi loan office address: 4th B Cross Road Koramangala 5th Block, Koramangala Industrial Layout, Koramangala, Bengaluru, Karnataka 560095, India
नावी एक इंस्टेंट पर्सनल लोन है जो कि आपको कुछ ही मिनटों में मिल जाता है।
हां, यह पूरी तरह Safe है।
हां, नावी लोन ऐप RBI और NBFC द्वारा मान्यता प्राप्त है।