Nainital Bank Personal Loan 2022: नैनीताल बैंक से पर्सनल लोन कैसे लें, पूरी जानकारी!

Nainital Bank Personal Loan 2022: आज हम जानेंगे नैनीताल बैंक (Nainital Bank) से व्यक्तिगत ऋण (Personal Loan) कैसे लें यह एक कमर्शियल बैंक है इस बैंक से व्यक्तिगत ऋण लेना आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है इस आर्टिकल में हम जानेंगे नैनीताल बैंक से लोन लेने के किन किन डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी इस लोन को लेने के लिए क्या-क्या योग्यताएं होनी चाहिए।

अपनी और घरेलू जरूरतों को पूरा करने के लिए लिया जाने वाला ऋण पर्सनल लोन कहलाता है नैनीताल बैंक पर्सनल लोन एक बहुउद्देश्यीय ऋण है जिसका मतलब आप आप अपनी सभी व्यक्तिगत जरूरतें और आवश्यकताओं जैसे नया सामान खरीदना, घर की मरम्मत कराना, आपातकाल, फीस भरना, चिकित्सा, छुट्टी जैसी सभी तरह की जरूरतों में व्यक्तिगत ऋण का लाभ उठा सकते हो।

नैनीताल बैंक व्यक्तिगत ऋण के साथ कई और तरह के लोन और बैंकिंग सुविधाएं प्रदान करती है जैसे कि इंश्योरेंस बीमा आदि।

नैनीताल बैंक से आप 15 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन ले सकते हो 10.40% वार्षिक ब्याज दर पर जिसके मुताबिक हर महीने लगभग एक परसेंट ब्याज पड़ा जोकि काफी आकर्षक ब्याज दर है।

बैंकनैनीताल बैंक
लोन प्रकारव्यक्तिगत
लोन राशि15 लाख रुपये तक
लगने वाला ब्याज10.40% प्रति वर्ष से शुरू
लोन अवधि60 महीने तक
बैंक ऑफिसियल साइटwww.nainitalbank.co.in

आखिर Nainital Bank Personal Loan क्या है

व्यक्तिगत खर्चों के लिए जो ऋण लिया जाता है उसे ही पर्सनल लोन कहते हैं अब यही लोन नैनीताल बैंक प्रदान करती है तो इसे Nainital Bank Personal Loan कहा जाता है।

व्यक्तिगत ऋण अनसिक्योर्ड लोन यानी असुरक्षित ऋण की श्रेणी में आता है जिसका मतलब आप बिना कुछ गिरवी रखें बैंक से यह व्यक्तिगत ऋण प्राप्त कर सकते हैं बैंक यह व्यक्तिगत ऋण खुदके जोखिम और आपकी क्रेडिट हिस्ट्री के भरोसे देता है।

नैनीताल बैंक पर्सनल लोन लेने के लिए योग्यता

नैनीताल बैंक से व्यक्तिगत ऋण लेने के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए वहीं अधिकतम आयु वेतनभोगी के लिए 65 वर्ष दूसरों के लिए 70 वर्ष रखी गई है।

सरकारी कर्मचारी/पीएसयू/कंपनियों/प्रतिष्ठित संस्थान मान्यता प्राप्त कॉलेज या विश्वविद्यालय के स्थायी कर्मचारी इस व्यक्तिगत ऋण के लिए आवेदन कर सकते हैं।

सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनियों के अधिकारी इस व्यक्तिगत ऋण के लिए आवेदन कर सकते हैं।

नैनीताल बैंक पर्सनल लोन लेने के लिए जरूरी डाक्यूमेंट्स

फिलहाल नैनीताल बैंक ने व्यक्तिगत ऋण प्राप्त करने के लिए डाक्यूमेंट्स का खुलासा नहीं किया है लेकिन बैंक से व्यक्तिगत ऋण लेने के लिए यह दस्तावेज अनिवार्य होते हैं जिनमें शामिल हैं:

पैन कार्ड, आधार कार्ड, पहचान पत्र, बैंक स्टेटमेंट, फॉर्म 16, ड्राइविंग लाइसेंस, बिल आदि।

नैनीताल बैंक ऑनलाइन पर्सनल लोन आवेदन करने का तरीका

नैनीताल बैंक पर्सनल लोन आवेदन (Nainital Bank Loan Apply) करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें:

स्टेप #1: नैनीताल बैंक की ऑफिशल साइट www.nainitalbank.co.in पर विजिट करें।

स्टेप #2: अब आपके सामने नैनीताल बैंक का होमपेज ओपन होगा, यहां आपको Retail Loan में NainiSahyog (Persoanl loan) पर क्लिक करें।

स्टेप #3: यहां आपको नैनीताल बैंक का व्यक्तिगत ऋण फॉर्म डाउनलोड करने का ऑप्शन दिखेगा आप उस पर क्लिक करके नैनीताल बैंक व्यक्तिगत ऋण फॉर्म डाउनलोड कर ले और उसका प्रिंट निकलवा ले।

स्टेप #4: इस फॉर्म में मांगी गई जानकारी को भरें फॉर्म में आपसे आपका नाम, आपके पिता का नाम, पता, फोन नंबर, आपकी इनकम, घर में कितने सदस्य हैं, जैसी जानकारी मांगी जा सकती है आपको अपने मुताबिक यह जानकारी भर देनी है।

स्टेप #5: फॉर्म भरने के बाद नैनीताल बैंक की शाखा में इसको जमा कर दें।

अब नौटियाल बैंक कर्मचारी आपकी एप्लीकेशन को रिव्यू करेंगे सब कुछ सही होने पर होने पर व्यक्तिगत ऋण की राशि आपके खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी।

नैनीताल बैंक ऑफलाइन पर्सनल लोन आवेदन करने का तरीका

अभी हमने नैनीताल बैंक की ऑनलाइन व्यक्तिगत ऋण आवेदन करने के बारे में जाना अब नैनीताल बैंक से ऑफलाइन व्यक्तिगत ऋण आवेदन करना सीख लेते हैं

  • अपने नजदीकी नैनीताल बैंक में जाएं।
  • वहां से पर्सनल लोन फॉर्म प्राप्त करें।
  • पर्सनल लोन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को भरें।
  • डाक्यूमेंट्स को फॉर्म के साथ अटैच करें।
  • यह जानकारी कंप्लीट होने के बाद फॉर्म को बैंक में ही जमा कर दें।

इस तरह आप ऑफलाइन नैनीताल बैंक व्यक्तिगत ऋण के लिए आवेदन कर सकते हैं।

नैनीताल बैंक पर्सनल लोन स्टेटस कैसे चेक करें

नैनीताल बैंक ने वेबसाइट में ऑनलाइन पर्सनल लोन स्टेटस चेक करने के लिए किसी भी तरह का ऑप्शन नहीं दिया है लेकिन आप आप नैनीताल बैंक के लोन कस्टमर केयर से बात करके अपने व्यक्तिगत ऋण का स्टेटस पता कर सकते हैं इसके लिए दिए गए नंबर पर संपर्क करें 05942-239280

नैनीताल बैंक पर्सनल लोन ईएमआई कैलकुलेट करने का तरीका

nainital bank personal loan image

नैनीताल बैंक अपने ग्राहकों को व्यक्तिगत ऋण ईएमआई कैलकुलेट करने की सुविधा प्रदान करता है इसके लिए आप www.nainitalbank.co.in/english/EmiCalc.aspx पर जाएं और अपने व्यक्तिगत ऋण की ईएमआई कैलकुलेट कर ले।

नैनीताल बैंक पर्सनल लोन की विशेषताएं

आखिर हम नैनीताल बैंक व्यक्तिगत ऋण को ही क्यों चुने तो इसकी कुछ विशेषताएं हैं जिनमें शामिल है:

अधिक ऋण राशि
नैनीताल बैंक 15 लाख रुपए तक का व्यक्तिगत ऋण देता है जो की लगभग सभी व्यक्तिगत जरूरतों के लिए काफी है।

लचीले पुनर्भुगतान ऑप्शंस
नैनीताल बैंक ग्राहकों की सुविधा हेतु पर्सनल लोन चुकाने के लिए लचीले पुनर्भुगतान का विकल्प प्रदान करता है जिसके चलते बिना परेशानी और टेंशन के लोन का भुगतान किया जा सकता है।

नैनीताल बैंक पर्सनल लोन की अन्य ऋणदाताओं से तुलना

नैनीताल बैंक10.40% प्रति वर्ष से शुरू
JK Bank10.80% प्रति वर्ष से शुरू
आरबीएल बैंक17.50% प्रति वर्ष से शुरू
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया9.85% से शुरू
इण्डियन ओवरसीज़ बैंक10% से शुरू
यूनियन बैंक9.30% से शुरू
यूको बैंक6.90% से शुरू
इंडसइंड बैंक10.31% से शुरू
एक्सिस बैंक10.25% से शुरू
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया9.60% से 13.85% तक
आईसीआईसीआई बैंक10.25% से शुरू
एचडीएफसी बैंक10.25% से 21% तक
कोटक महिंद्रा बैंक10.25% से शुरू
पंजाब नेशनल बैंक7.90% से 14.50% तक

नैनीताल बैंक कस्टमर केयर से संपर्क कैसे करें

नैनीताल बैंक कस्टमर केयर नंबर: 05942-239280

नैनीताल बैंक लिमिटेड मुख्य कार्यालय सेवन ओक्स बिल्डिंग मल्लीताल, नैनीताल उत्तराखंड – 263001

नैनीताल बैंक पर्सनल लोन से संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

नैनीताल बैंक में मेरे व्यक्तिगत ऋण के आवेदन को अस्वीकार करने के क्या कारण होंगे?

अगर आप नैनीताल बैंक द्वारा बताए गए मापदंडों को पूरा नहीं करते हैं तो नैनीताल बैंक आपके व्यक्तिगत ऋण आवेदन को अस्वीकार कर सकता है इसीलिए आवेदन करते समय अपनी पात्रता ए जांच लें।

नैनीताल बैंक पर्सनल लोन की ब्याज दर क्या है?

नैनीताल बैंक पर्सनल लोन पर लगने वाली ब्याज दर 10.40% प्रति वर्ष से शुरू होती है।

नैनीताल बैंक से कितना पर्सनल लोन ले सकते हैं?

नैनीताल बैंक 1500000 रुपए तक व्यक्तिगत ऋण की सुविधा प्रदान करता है।

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *