Karur Vysya Bank Personal loan करूर वैश्य बैंक पर्सनल लोन: इस पोस्ट में करूर वैश्य बैंक पर्सनल लोन से संबंधित जानकारी दी गई है जिसको फॉलो करके आप आसानी से कुछ ही स्टेप्स में करूर वैश्य बैंक से व्यक्तिगत ऋण प्राप्त कर सकते हैं करूर वैश्य बैंक में आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से व्यक्तिगत ऋण के लिए आवेदन कर सकते हैं इस पोस्ट में दोनों ही तरीकों को आसान भाषा में समझाया गया है जिसको जानकर आप बहुत ही आसानी से करूर वैश्य बैंक से लोन ले सकते हैं।
करूर वैश्य बैंक द्वारा प्रदान किया जाने वाला पर्सनल लोन असुरक्षित ऋण (अनसिक्योर्ड लोन) की श्रेणी में आता है जिसका मतलब यह लोन लेते समय आपको किसी भी चीज को गिरवी रखने की जरूरत नहीं है बैंक की ऋण आपके सिबिल स्कोर और खुदके जोखिम पर ग्राहकों को प्रदान करता है अगर आपका सिबिल स्कोर बहुत ज्यादा खराब है तो आपको यह लोन नहीं मिलेगा व्यक्तिगत ऋण में सबसे बड़ी जमानत ही आपका सिबिल स्कोर होता है
करूर वैश्य बैंक सुरक्षित व्यक्तिगत ऋण भी प्रदान करता है।
पर्सनल लोन का उपयोग आप अपनी सभी व्यक्तिगत जरूरतों को पूरा करने के लिए कर सकते हैं जैसे कि नया सामान खरीदना, यात्राओं के उद्देश्य से, बच्चों की फीस भरना, चिकित्सक के उद्देश्य से, किसी आपातकालीन घड़ी में, छुट्टियां व्यतीत करने के उद्देश्य जैसे लगभग सभी व्यक्तिगत उद्देश्यों में आप व्यक्तिगत ऋण का उपयोग कर सकते हो।
करूर वैश्य बैंक (Karur Vysya Bank) से पर्सनल लोन लेने के लिए आपको आवेदन करना होगा इसके बाद करूर वैश्य बैंक कर्मचारी आपकी पर्सनल लोन रिक्वेस्ट की जांच करेंगे सब कुछ सही पाया जाने पर व्यक्तिगत ऋण राशि आपके खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी।
आखिर Karur Vysya Bank Personal Loan क्या है?
व्यक्तिगत खर्चों के लिए जो ऋण लिया जाता है उसे ही पर्सनल लोन कहते हैं अब यही लोन करूर वैश्य बैंक प्रदान करती है तो इसे Karur Vysya Bank Personal Loan कहा जाता है।
बैंक | करूर वैश्य बैंक |
लोन प्रकार | व्यक्तिगत |
लोन राशि | 15 लाख रुपये तक |
लगने वाला ब्याज | 11% प्रति वर्ष से शुरू |
लोन अवधि | 15 साल तक |
बैंक ऑफिसियल साइट | www.kvb.co.in |
फिलहाल करूर वैश्य बैंक 5 पर्सनल लोन की सुविधा प्रदान करता है:
- सुरक्षित/असुरक्षित व्यक्तिगत ऋण
- ज्वेल ऋण
- इंस्टा ऋण
- क्विक लोन ऋण
- आईपीओ फंडिंग ऋण
करूर वैश्य बैंक पर्सनल लोन लेने के लिए योग्यता
लोन पात्रता कई चीजों से प्रभावित होती है जैसे कि लोन आवेदक कितना कमाता है, लोन आवेदक किस प्रकार का काम करता है, लोन आवेदक का बैंक पर लेनदेन किस प्रकार से है, आवेदक का सिबिल स्कोर क्या है आदि, लोन आवेदक का सिबिल स्कोर अच्छा होने पर बैंक पर्सनल लोन पर काफी छूट देती है साथ ही लोन अप्रूव होने में बिल्कुल समय नहीं लगता या फिर कहें बहुत कम समय में लोन अप्रूव हो जाता है।
जैसा कि हमने देखा केवीबी बैंक कई तरह के पर्सनल लोन की सुविधा प्रदान करता है जिसमें हर पर्सनल लोन पर लगने वाली योग्यता अलग है जो कि हम अभी नीचे देखेंगे।
करूर वैश्य बैंक पर्सनल लोन लेने के लिए जरूरी डाक्यूमेंट्स
हर केवीबी पर्सनल लोन पर लगने वाले डाक्यूमेंट्स अलग है करूर वैश्य बैंक पर्सनल लोन लेने के लिए आवश्यक सामान्य दस्तावेज निम्नलिखित हैं:
- 2-3 फोटो
- विधिवत भरा हुआ आवेदन पत्र
- पहचान प्रमाण: पासपोर्ट, आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, आदि।
- पता प्रमाण: बिजली बिल, पासपोर्ट, राशन कार्ड
- आय प्रमाण: वेतन पर्ची, बैंक खाता विवरण, आईटीआर, फॉर्म 16, आदि।
करूर वैश्य बैंक ऑनलाइन पर्सनल लोन आवेदन करने का तरीका

करूर वैश्य बैंक द्वारा बताई गई सभी योग्यताओं को अगर आप पूरा करते हैं तो आप करूर वैश्य बैंक से व्यक्तिगत ऋण प्राप्त कर सकते हैं, करूर वैश्य बैंक से ऑनलाइन व्यक्तिगत ऋण आवेदन करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें:
स्टेप #1: करूर वैश्य बैंक की ऑफिशल साइट www.kvb.co.in पर विजिट करें।
स्टेप #2: यहां आपको करूर वैश्य बैंक साइट का होम पेज दिखेगा मीनू में जाएं > Personal option पर क्लिक करें > Loan option पर क्लिक करें > Personal Loan option सिलेक्ट करें।
यहां आपको केवीबी बैंक द्वारा प्रदान किए जाने वाले सभी पर्सनल लोन की सूची दिखेगी आप जो लोन लेना चाहते हैं उसको सिलेक्ट कर ले सामान्य व्यक्तिगत ऋण सुरक्षित और असुरक्षित वाला है।
स्टेप #3: लोन चुनने के बाद उस लोन की सारी डिटेल आपके सामने आ जाएगी आप उसको एक बार और पढ़ लें और वही Apply Now का बटन होगा उस पर क्लिक करें।
स्टेप #4: Apply Now पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पॉपअप विंडो ओपन होगी जिसमें आपसे आपका नाम, आपके पिता का नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल पता, एड्रेस से संबंधित जानकारी मांगी जाएगी आप अपने मुताबिक यह जानकारी भर दें।
अब आपका केवीबी बैंक से पर्सनल लोन के लिए आवेदन हो चुका है इसके बाद केवीबी बैंक कर्मचारी आपसे संपर्क करेंगे सब कुछ सही पाया जाने पर व्यक्तिगत ऋण राशि आपके खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी।
करूर वैश्य बैंक ऑफलाइन पर्सनल लोन आवेदन करने का तरीका
करूर वैश्य बैंक से ऑफलाइन व्यक्तिगत ऋण अप्लाई करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें:
- अपने नजदीकी करूर वैश्य बैंक में जाएं जहां आपका खाता हो।
- बैंक कर्मचारी से संपर्क करें वह आपको व्यक्तिगत ऋण से संबंधित सभी जानकारी प्रदान करेगा फिर पर्सनल लोन आवेदन फॉर्म प्राप्त करें।
- फॉर्म को अपने दस्तावेज और जानकारी मुताबिक भरें इसके बाद आपके फॉर्म को वेरीफाई किया जाएगा।
- यह प्रक्रिया पूरी होने पर आपके आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा उसके बाद व्यक्तिगत ऋण राशि आपके खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी।
इस तरह आप करूर वैश्य बैंक व्यक्तिगत ऋण के लिए ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं।
करूर वैश्य बैंक पर्सनल लोन के प्रकार
सुरक्षित/असुरक्षित व्यक्तिगत ऋण
केवीबी बैंक द्वारा पर्सनल लोन (सिक्योर्ड / अनसिक्योर्ड) व्यक्तिगत जरूरतों को पूरा करने और अप्रत्याशित जरूरतों को पूरा करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।
योग्यता:
- वेतनभोगी कर्मचारियों में नियोक्ता से ऋण की किस्तों और उधारकर्ता के वेतन से होना चाहिए।
- चुकौती क्षमता स्थापित करने के लिए वेतन प्रमाणपत्र का होना जरूरी है।
- स्व-नियोजित व्यक्तियों के लिए, आय और पुनर्भुगतान क्षमता सुनिश्चित करने के लिए आईटी रिटर्न होना चाहिए।
- लोन आवेदक के पास ऋण योग्यता, सत्यनिष्ठा, स्थानीय स्थिति और पुनर्भुगतान क्षमता होना चाहिए।
- प्रस्तावित ऋण किश्तों में कटौती के बाद नेट टेक होम वेतन सकल वेतन का कम से कम 25% होगा।
लोन राशि | 10 लाख रुपये तक |
समय सीमा | 15 साल तक |
प्रोसेसिंग फीस | ऋण राशि का 1.50% |
ब्याज दर | व्यक्तिगत ऋण सुरक्षित न्यूनतम 9.40% से अधिकतम 11.00% व्यक्तिगत ऋण असुरक्षित न्यूनतम 12.00% से अधिकतम 19.00% |
ज्वेल ऋण
करूर वैश्य बैंक द्वारा यह व्यक्तिगत ऋण खासतौर पर गोल्ड ज्वैलरी पर प्रदान किया जाता है केवीबी बैंक यह लोन लोन शॉर्ट टर्म और ओवरड्राफ्ट के रूप में ग्राहकों को प्रदान करता है।
योग्यता:
- इस व्यक्तिगत ऋण के लिए केवल वही लोग पात्र हैं जिनके पास सोने के आभूषण या फिर सोना मौजूद है
- एक बार ओवरड्राफ्ट खाता अनियमित या अतिदेय हो जाने पर, गहना ऋण (नीलामी द्वारा वसूली, आदि) पर लागू सभी प्रावधान लागू होंगे।
- आभूषणों के किसी भी आदान-प्रदान की अनुमति नहीं हैं।
- बैंक द्वारा आभूषणों पर ऋण लेने पर किसी भी प्रकार की आदान-प्रदान की अनुमति नहीं होगी।
लोन राशि | 10 लाख रुपये तक |
समय सीमा | 15 साल तक |
प्रोसेसिंग फीस | प्रोसेसिंग फीस ऋण राशि का 0.50% |
ब्याज दर | व्यक्तिगत ऋण सुरक्षित न्यूनतम 9.40% से अधिकतम 10.00% |
इंस्टा ऋण
करूर वैश्य बैंक द्वारा यह व्यक्तिगत ऋण खासतौर पर कंपनियों/स्कूलों/सरकारी संस्थानों आदि के स्थायी कर्मचारियों को प्रदान किया जाने वाला व्यक्तिगत ऋण है जिसका उपयोग आश्रितों के चिकित्सा, शिक्षा, आवास आदि के खर्चों को पूरा करने के लिए कर सकते हैं।
योग्यता:
- अस्थायी कर्मचारी इस सुविधा के लिए पात्र नहीं हैं।
- सक्षम वेतन संवितरण प्राधिकारी का वचन पत्र उपलब्ध होना चाहिए।
- स्थाई कर्मचारी जिनकी न्यूनतम सेवा 2 वर्ष और 1 वर्ष समापन सेवा में है इसके लिए पात्र होंगे।
- कर्मचारी अपने व्यक्तिगत खर्चे के लिए इस श्रेणी का लाभ उठा सकते हैं।
लोन राशि | 75 लाख रुपये तक |
समय सीमा | 72 महीनों तक |
प्रोसेसिंग फीस | 0 |
ब्याज दर | 11% प्रतिवर्ष |
क्विक लोन ऋण
करूर वैश्य बैंक द्वारा यह व्यक्तिगत ऋण खासतौर पर किसी भी व्यक्तिगत या व्यावसायिक ज़रूरतों को पूरा करने में प्रदान किया जाने वाला व्यक्तिगत ऋण है इस ऋण की विशिष्टता यह है कि इसे किश्तों में या ऋण अवधि के अंत में पूर्ण रूप से चुकाया जा सकता है।
योग्यता:
- ओवरड्राफ्ट के लिए ब्याज दिया जाना है।
- नवीनीकरण के समय ओवरड्राफ्ट के लिए आरओआई फिर से तय किया जाएगा।
- OD की अधिकतम एक वर्ष की अवधि के लिए अनुमति है।
- इस योजना के तहत ऋण के लिए एलआईसी नीतियों को प्रतिभूतियों के रूप में स्वीकार नहीं किया जाएगा।
लोन राशि | 25 लाख रुपये तक |
समय सीमा | 72 महीनों तक |
प्रोसेसिंग फीस | 500 |
ब्याज दर | 9.40% से अधिकतम 11.00% |
आईपीओ फंडिंग ऋण
करूर वैश्य बैंक द्वारा यह व्यक्तिगत ऋण खासतौर पर किसी कंपनी की आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) में निवेश करने के लिए प्रदान किया जाता है।
योग्यता:
- लोन आवेदक का केवीबी बैंक में खाता होना चाहिए (केवल उधार देने वाली शाखा के साथ)
- आवेदक का नाम सभी अभिलेखों में एक समान होना चाहिए।
- आवेदक का करूर वैश्य बैंक में या किसी एक स्वीकृत डीपी जैसे मैसर्स के पास डीमैट खाता होना चाहिए।
लोन राशि | 5 लाख (न्यूनतम) |
समय सीमा | ऋण संवितरण की तारीख से अधिकतम 15 दिन |
प्रोसेसिंग फीस | ऋण राशि का 1% |
ब्याज दर | 9.40% से अधिकतम 11.00% |
Karur Vysya Bank Personal Loan Status Check
फिलहाल Karur Vysya Bank में पर्सनल लोन Status check करने के लिए कोई Option देखने को नहीं मिलता है आप करूर वैश्य बैंक कस्टमर केयर अधिकारी से बात करें और अपने लोन रेफरेंस नंबर बताएं फिर कस्टमर केयर आपको पर्सनल लोन स्टेटस बता देगा इसके अलावा आप करूर वैश्य बैंक बैंक नेट बैंकिंग का भी सहारा ले सकते है।
करूर वैश्य बैंक कस्टमर केयर नंबर: 18602581916
Karur Vysya Bank Personal Loan EMI Calculator

Karur Vysya Bank Personal Loan लोन लेते समय उसको Calculate करना जरूरी है नहीं तो आगे परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है Karur Vysya Bank अपने ग्राहकों को Personal Loan Calculate करने की सुविधा प्रदान करता है जिसके चलते आप Karur Vysya Bank से Personal Loan को आसानी से कैलकुलेट कर सकते हैं।
Karur Vysya Bank Personal Loan Calculate करने के लिए नीचे बताए गए इस देश को फॉलो करें:
- www.kvb.co.in/calculators/emi-calculator/ पर जाएं।
- आपने जितना लोन लिया है या जितना लोन लेना चाहते हैं उसकी रकम डालें कितने पर्सेंट पर लोन लिया है और कितने समय के लिए लोन लिया है यह जानकारी डालें।
इसके बाद आप केवीबी बैंक व्यक्तिगत ऋण की ईएमआई कैलकुलेट कर पाएंगे।
केवीबी बैंक पर्सनल लोन की विशेषताएं
केवीबी बैंक से व्यक्तिगत ऋण लेने के कई फायदे हैं जिनमें शामिल हैं:
- करूर बैंक से 75 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं।
- करूर बैंक सुरक्षित और असुरक्षित दोनों प्रकार की व्यक्तिगत ऋण की सुविधा प्रदान करता है
- करूर बैंक 15 साल की अवधि के लिए व्यक्तिगत लोन की सुविधा प्रदान करती है।
- बैंक ऑफ महाराष्ट्र व्यक्तिगत ऋण पर लगने वाला ब्याज 9.40% प्रतिवर्ष से शुरू होता है से जो कि काफी आकर्षक है।
- आप अपनी सभी तरह की व्यक्तिगत जरूरतों को पूरा करने के लिए करूर वैश्य बैंक से व्यक्तिगत ऋण ले सकते हैं।
- करूर वैश्य बैंक व्यक्तिगत ऋण पर लगने वाली प्रोसेसिंग फीस 1.50% है।
करूर वैश्य बैंक पर्सनल लोन की अन्य ऋणदाताओं से तुलना
करूर वैश्य बैंक | 11% प्रति वर्ष से शुरू |
बैंक ऑफ महाराष्ट्र | 10.35% प्रति वर्ष से शुरू |
फेडरल बैंक | 10.49% प्रति वर्ष से शुरू |
पंजाब एंड सिंध बैंक | 10.40% प्रति वर्ष से शुरू |
बंधन बैंक | 10.50% प्रति वर्ष से शुरू |
इंडियन बैंक | 50% प्रति वर्ष से शुरू |
कर्नाटक बैंक | 11.32% प्रति वर्ष से शुरू |
तमिलनाडु मर्केंटाइल बैंक | 14.15% प्रति वर्ष से शुरू |
नैनीताल बैंक | 10.40% प्रति वर्ष से शुरू |
JK Bank | 10.80% प्रति वर्ष से शुरू |
आरबीएल बैंक | 17.50% प्रति वर्ष से शुरू |
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया | 9.85% से शुरू |
इण्डियन ओवरसीज़ बैंक | 10% से शुरू |
यूनियन बैंक | 9.30% से शुरू |
यूको बैंक | 6.90% से शुरू |
इंडसइंड बैंक | 10.31% से शुरू |
एक्सिस बैंक | 10.25% से शुरू |
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया | 9.60% से 13.85% तक |
आईसीआईसीआई बैंक | 10.25% से शुरू |
एचडीएफसी बैंक | 10.25% से 21% तक |
कोटक महिंद्रा बैंक | 10.25% से शुरू |
पंजाब नेशनल बैंक | 7.90% से 14.50% तक |
Karur Vysya Bank Bank Personal Loan Interest rate of 2022
2022 में, Karur Vysya Bank सामान्य व्यक्तिगत ऋण की ब्याज दर 9.40% प्रतिवर्ष से शुरू होती है करूर बैंक कई तरह के व्यक्तिगत ऋण प्रदान करता है जिन पर लगने वाली ब्याज दर अलग-अलग प्रकार से है बैंकों द्वारा व्यक्तिगत ऋण की ब्याज दरें कम ज्यादा होती रहती है इसीलिए आप जब ऋण लें तो एक बार सुनिश्चित करने की बैंक में क्या ब्याज दर की रेट चल रही है Karur Vysya Bank की ऑफिशियल साइट पर व्यक्तिगत ऋण पर लगने वाली ब्याज दरें Updated रहती है आप Karur Vysya Bank की ऑफिशियल साइट पर जाकर अपडेटेड ब्याज दर पता लगा सकते हैं इसके अलावा आप बैंक कस्टमर केयर से बात करने की भी Karur Vysya Bank Interest rate पता कर सकते हैं।
KVB Bank Customer Care
करूर वैश्य बैंक व्यक्तिगत ऋण के बारे में हमने लगभग सभी जानकारी प्राप्त कर ली है लेकिन फिर भी आपको बैंक ऑफ महाराष्ट्र से व्यक्तिगत ऋण लेते समय किसी चीज में परेशानी होती है तो आप बैंक ऑफ महाराष्ट्र कस्टमर केयर से बात कर सकते हैं इसी के साथ आप व्यक्तिगत ऋण से संबंधित अपना सवाल भी पूछ सकते हैं।
करूर वैश्य बैंक कस्टमर केयर नंबर: 18602581916
निष्कर्ष
उम्मीद है यह जानकारी के मुताबिक आप करूर वैश्य बैंक से व्यक्तिगत ऋण प्राप्त कर सकेंगे इस आर्टिकल में हमने “करूर वैश्य बैंक से पर्सनल लोन कैसे लें” के बारे में जानकारी प्राप्त की है।
करूर वैश्य बैंक व्यक्तिगत ऋण से संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
2022 में करूर वैश्य बैंक पर्सनल लोन के अलावा 3 तरह के और ऋण प्रदान करता है जिनमें शामिल हैं:
होम लोन
व्हीकल लोन
एजुकेशन लोन
व्यक्तिगत खर्चे उद्देश्य के लिए जो ऋण लिया जाता है उसे ही पर्सनल लोन/व्यक्तिगत ऋण कहते हैं।