भारत में 23 सबसे जल्दी लोन देने वाले Instant Personal Loan Apps [2023 Updated]

कई बार ऐसा समय आता है जब हमें पैसों की सख्त जरूरत होती है ऐसे में लोन हमारी इस जरूरत को पूरा कर सकता है इसीलिए इस पोस्ट में हम आपके लिए लेकर आए 23 सबसे जल्दी लोन देने वाले ऐप्स (Instant Personal Loan Apps) जिनके जरिए आप आसानी से लोन ले सकते हैं और अपनी जरूरत को पूरा कर सकते हैं।

अब लोन लेने की कई वजह हो सकती है जैसे कि कुछ जरूरी सामान लेना, इलाज के सिलसिले में, कोई नई चीज खरीदना, इसी तरह इसके बहुत से कारण हो सकते हैं।

आखिर Instant Loan होते क्या है?

जो लोन बिना किसी ज्यादा झंझट और कम समय में मिल जाए उन्हें ही इंस्टेंट लोन (Instant Loan) कहा जाता है और जो ऐप्स इस तरह के लोन प्रदान करते हैं उन्हें इंस्टेंट पर्सनल लोन ऐप्स (Instant Personal Loan Apps) कहते हैं।

अगर हम पहले के समय की बात करें तो उस समय इस तरह मोबाइल से लोन लेना काफी मुश्किल हुआ करता था क्योंकि पहले यह सुविधाएं बहुत कम थी जिसके चलते लोन लेने में काफी मुश्किल हुआ करती थी लेकिन अब समय बदल गया है आप सिर्फ कुछ ही क्लिक्स में घर बैठे अपने मोबाइल से लोन ले सकते हैं इसके लिए आपको किसी बैंक में चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है और दूसरा इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह रिस्क फ्री (Risk Free Loan) होते हैं।

इंस्टेंट पर्सनल लोन ऐप्स की खासियत

  • यह लोन ₹500 रुपए से लेकर के ₹2000000 रुपए तक के हो सकते हैं।
  • इन लोन्स को अप्लाई (Loan Apply) करने के लिए किसी दफ्तर या बैंक में जाने की जरूरत नहीं होती है आप घर बैठे इनको अप्लाई कर सकते हैं।
  • इन लोन्स को स्वीकृत (Loan Approved) होने में ज्यादा समय नहीं लगता है।
  • यह लोन ज्यादा बड़े समय के लिए नहीं होते हैं।

इंस्टेंट लोन अप्लाई करने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट

पहचान प्रमाण (Identity Proof): किसी भी लोन को अप्लाई करने के लिए आईडेंटी प्रूफ सबसे अहम होता है इसमें आप अपना आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, या फिर पैन कार्ड, और ड्राइविंग लाइसेंस, जैसे डाक्यूमेंट्स का इस्तेमाल कर सकते हो।

बैंक स्टेटमेंट (Bank Statement): बैंक स्टेटमेंट के लिए आप बैंक लेनदेन हिस्ट्री प्रूफ दे सकते हो।

आय प्रमाण (Income Proof): इसके लिए आप एम्प्लायर सैलरी स्लिप (Employer salary slip) का इस्तेमाल कर सकते हो।

फोटो प्रूफ (Photo Proof): आपको अपनी फोटो देनी है।

निवास प्रमाण (Address Proof): इसके लिए आप बिजली पानी का बिल प्रूफ दे सकते हो।

इंस्टेंट पर्सनल लोन अप्लाई करने के लिए योग्यता

  • इन लोन्स को अप्लाई करने के लिए आपका भारत का नागरिक होना जरूरी है।
  • आपकी उम्र 21 से 60 साल के बीच होनी चाहिए।
  • आपका सिबिल स्कोर सही होना चाहिए।
  • अगर आपके पास यह योग्यताएं हैं तो बेझिझक आप इन लोन को अप्लाई कर सकते हो।

तो चलिए जानते हैं…उन ऐप्स के बारे में!

नोट: इन ऐप्स का डाटा, Apps की Official Site के साथ Paisabazaar जैसे कई Sources से लिया गया है।

23 सबसे जल्दी लोन देने वाले ऐप्स – Instant Personal Loan Apps List in Hindi

Branch App

branch loan app

इस ऐप की सबसे खास बात यह है इसमें आपको किसी भी तरह का इनकम प्रूफ देने की जरूरत नहीं है आप सिर्फ कुछ ही मिनट में इस ऐप के जरिए लोन ले सकते हो ब्रांच ऐप से आप ₹750 से लेकर ₹50 हजार रुपए तक का लोन ले सकते हो इसको Branch International Company द्वारा बनाया गया है यह सिर्फ भारत में ही नहीं कई देशों में यह सुविधा प्रदान करती है।

ब्रांच लोन ऐप की खासियत:

  • ब्रांच ऐप से लोन लेने के लिए आपको किसी भी तरह की गारंटी की जरूरत नहीं होती है।
  • इसी के साथ आप इस ऐप के जरिए अपना क्रेडिट स्कोर भी फ्री में चेक कर सकते हैं।
  • Branch Loan App पर लगने वाला ब्याज 24% से 36% सालाना है।
ऋण की राशि₹750 से लेकर ₹50000/-
ऋण का ब्याज24% से 36% सालाना
ऐप रेटिंग4.7 (मार्च 2022 तक)
ऐप डाउनलोड लिंकDownload App

MoneyTap App

moneytap loan app

MoneyTap App भारत के अंदर बहुत पॉपुलर (Popular Loan App) है अब तक इसको एक करोड़ से भी ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं आप इस ऐप से ₹3000 से लेकर ₹500000 रुपए तक का लोन ले सकते हो इस ऐप की सारी लोन प्रक्रिया पेपरलेस होती है इस ऐप को Bala Parthasarathy द्वारा बनाया गया है

मनी टैप लोन ऐप की खासियत:

  • इस ऐप पर Personal Loan के साथ कई तरह के लोन Available है जैसे: Marriage Loan, Two-Wheeler Loan, Medical Loan, Education Loan वगैरह
  • यह कंपनी Non-Banking Financial Company (NBFC) द्वारा मान्यता प्राप्त (NBFC Approved Loan App) है
  • यह ऐप 13% सालाना ब्याज पर लोन देती है
ऋण की राशि₹3000 से लेकर ₹500000/-
ऋण का ब्याज13% सालाना
ऐप रेटिंग4.4 (मार्च 2022 तक)
ऐप डाउनलोड लिंकDownload App

Nira App

nira loan app

Nira Loan App के जरिए आप ₹5000 से लेकर ₹1Lack रुपए तक का लोन ले सकते हो इस ऐप को रोहित सेन और नुपुर गुप्ता द्वारा बनाया गया है Loan Approved होने पर 24 घंटे के अंदर आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है इस ऐप से लिए गए लोन को 3 महीने से लेकर 24 महीने के अंदर अदा कर सकते हो।

नीरा लोन ऐप की खासियत:

  • नीरा ऐप से लोन लेने के लिए किसी भी प्रकार की गारंटी की जरूरत नहीं होती है।
  • Nira Personal Loan पर लगने वाला ब्याज 1.67% से 3% प्रति महीना है।
  • Nira Loan App पर लोन लेने की सारी प्रक्रिया ऑनलाइन होती है।
ऋण की राशि₹5000 से लेकर ₹100000/-
ऋण का ब्याज24% से 36% सालाना
ऐप रेटिंग4.3 (मार्च 2022 तक)
ऐप डाउनलोड लिंकDownload App

MoneyView App

moneyview loan app

MoneyView App से आप ₹5000 से लेकर ₹500000 रुपए तक का लोन ले सकते हो लोन मिलने से लेकर लोन पुनर्भुगतान (Repay Loan) की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होती है और इसकी सारी प्रक्रिया पेपरलेस होती है मनी व्यू खुद का क्रेडिट स्कोर चेकर यूज करता है जिसके चलते अगर आपका क्रेडिट स्कोर या सिविल स्कोर सही नहीं है फिर भी आपको यहां से लोन मिल सकता है मनी व्यू ऐप को पुनीत अग्रवाल द्वारा बनाया गया है।

मनी व्यू लोन ऐप की खासियत:

  • मनी व्यू ऐप की पुनर्भुगतान की अवधि 12 महीने से 60 महीने तक है।
  • इसमें लगने वाला ब्याज 1.33% प्रति माह से शुरू होता है।
  • मनी व्यू ऐप पर पूरी लोन प्रक्रिया पेपरलेस होती है।
ऋण की राशि₹5000 से लेकर ₹500000/-
ऋण का ब्याज16% से 39% सालाना
ऐप रेटिंग4.6 (मार्च 2022 तक)
ऐप डाउनलोड लिंकDownload App

CASHe App

cashe loan app

Cashe App से आप ₹1000 से लेकर ₹4 लाख तक का ऋण ले सकते हैं इस ऐप को V. Raman Kumar द्वारा बनाया गया है कैशे ऐप भारतीय रिज़र्व बैंक और NBFC द्वारा Approved हैं (NBFC Approved Loan App) मोबाइल एप्लीकेशन है इस ऐप को अब तक 50 लाख से भी ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं।

कैशे लोन ऐप की खासियत:

  • अब तक Cashe App  द्वारा 1000000 से भी ज्यादा ऋण दिए गए हैं जिनकी कुल कीमत ₹3600 करोड़ से भी ज्यादा है।
  • यह एक भारतीय लोन ऐप है।
  • इसमें लगने वाला ब्याज 2.25% प्रति माह के आसपास है।
ऋण की राशि₹1000 से लेकर ₹300000/-
ऋण का ब्याज33% सालाना
ऐप रेटिंग4.2 (मार्च 2022 तक)
ऐप डाउनलोड लिंकDownload App

PaySense App

paysense loan app

PaySense App से आप ₹5000 से लेकर ₹5 लाख रुपए तक का ऋण ले सकते हैं इस ऐप से लोन लेने के लिए आपको ज्यादा दस्तावेजों की जरूरत नहीं होगी अब तक इस ऐप को 5000000 से भी ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं और प्ले स्टोर पर इसकी रेटिंग 4.0 है पेसेंस ऐप की शुरुआत 2015 में Prashanth Ranganathan द्वारा की गई।

पेसेंस लोन ऐप की खासियत:

  • पेसेंस ऐप से लोन लेने के लिए आपको क्रेडिट स्कोर की जरूरत नहीं होती है कम क्रेडिट स्कोर में भी आपको पेसेंस ऐप से ऋण मिल सकता है।
  • PaySense App पर लगने वाला ब्याज 1.33% से 2.17% प्रति महीना है और लोन पुनर्भुगतान की सीमा 3 महीने से 5 साल तक है।
  • पेसेंस ऐप मैं Automated EMI आपके बैंक खाते से कट जाती है।
ऋण की राशि₹5000 से लेकर ₹500000/-
ऋण का ब्याज16% से 26% सालाना
ऐप रेटिंग4.1 (मार्च 2022 तक)
ऐप डाउनलोड लिंकDownload App

EarlySalary App

earlysalary loan app

EarlySalary App अब तक 2.4 मिलियन+ से भी ज्यादा लोगों को लोन दे चुका है 5000000 से भी ज्यादा लोग इस ऐप को डाउनलोड कर चुके हैं वहीं प्ले स्टोर पर इसकी 4.5 की रेटिंग है आप इस पर ₹5000 से ₹500000 रुपए तक का लोन ले सकते हो पुनर्भुगतान अवधि (Loan Tenure) 90 दिनों से 24 महीनों तक की है इसके फाउंडर अक्षय मल्होत्रा है।

अर्ली सैलेरी ऐप की खासियत:

  • इस ऐप पर ₹10000 रुपए लोन लेने पर ₹9 प्रतिदिन के हिसाब से ब्याज लगता है इस हिसाब से ₹10000 का 1 महीने में सिर्फ ₹270 रुपए ब्याज लगेगा।
  • सब कुछ सही होने पर 10 मिनट के अंदर आपको लोन मिल जाता है।
  • 24*7 आप कभी भी लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
ऋण की राशि₹5000 से लेकर ₹500000/-
ऋण का ब्याज24% से 30% सालाना
ऐप रेटिंग4.5 (मार्च 2022 तक)
ऐप डाउनलोड लिंकDownload App

Dhani App

dhani loan app

अब तक लगभग 5 करोड से भी ज्यादा लोग Dhani App को डाउनलोड कर चुके हैं इसी बात से आप इस ऐप की Popularity का अंदाजा लगा सकते हैं Dhani App से आप ₹1000 से लेकर ₹1500000 रुपए तक का लोन ले सकते हो सब कुछ सही होने पर इस ऐप से आपको कुछ ही मिनटों में लोन मिल जाता है धनी ऐप से ऋण लेने के लिए आपका क्रेडिट स्कोर 750 से ज्यादा होना चाहिए समीर गहलोत इंडियाबुल्स धनी लोन ऐप के Founder है।

धनी लोन ऐप की खासियत:

  • इसमें लगने वाला ब्याज 13.99% से ज्यादा हो सकता है जिसकी पुनर्भुगतान की सीमा 3 महीने से 2 साल तक है
  • Dhani App में कई प्रकार के Personal Loan मौजूद हैं।
  • धनी ऐप के इस्तेमाल पर धनी वन फ्रीडम कार्ड दिया जाता है जिसका इस्तेमाल आप कई जगह पर कर सकते हैं इस कार्ड के कई फायदे है।
ऋण की राशि₹5000 से लेकर ₹500000/-
ऋण का ब्याज16% से 26% सालाना
ऐप रेटिंग4.1 (मार्च 2022 तक)
ऐप डाउनलोड लिंकDownload App

KreditBee App

kreditbee loan app

KreditBee App भी इंस्टेंट लोन लेने के लिए काफी बेहतरीन एप्लीकेशन है इससे आप ₹1000 से ₹200000 रुपए तक का लोन ले सकते हो सीमित दस्तावेज के साथ, इस एप्लीकेशन के CEO और Co-Founder Madhusudan Ekambaram है अब तक इस एप्लीकेशन को एक करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है प्ले स्टोर पर इसकी रेटिंग 4.4 है।

क्रेडिटबी लोन ऐप की खासियत:

  • इसमें लगने वाला ब्याज 1.02% से शुरू होता है इसकी ब्याज दर आपके लोन पर निर्भर करती है की आपने कितना लोन कितने समय के लिए लिया है।
  • इस लोन को लेने के लिए कोई पेपर वर्क की जरूरत नहीं पड़ती।
  • लोन पुनर्भुगतान के लिए 62 दिनों से 15 महीने तक का समय मिलता है।
ऋण की राशि₹1000 से लेकर ₹200000/-
ऋण का ब्याज0% से 29.95% सालाना
ऐप रेटिंग4.4 (मार्च 2022 तक)
ऐप डाउनलोड लिंकDownload App

Zest Money App

zest money loan app

यह एक Shopping Finance App है18 वर्ष से 65 वर्ष के बीच आयु वाले व्यक्ति इस एप्लीकेशन से Shopping लोन ले सकते हैं  जेस्ट मनी ऑनलाइन शॉपिंग की सुविधा प्रदान करती है आप सामान ऑनलाइन खरीद सकते हैं जिसके पैसे आप बाद में EMI के जरिए दे सकते हैं ऑनलाइन शॉपिंग के लिए आपको क्रेडिट और डेबिट कार्ड की जरूरत नहीं होगी यह एप्लीकेशन Medium सिबिल स्कोर में भी लोन प्रदान करती है अब तक 50 लाख से भी ज्यादा लोग इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर चुके हैं प्ले स्टोर पर इसकी रेटिंग 4.4 है इसके फाउंडर Lizzie Chapman है।

जेस्ट मनी लोन ऐप की खासियत:

  • अगर आप अपना लोन बीच में ही बंद करते हैं तो आपसे अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा।
  • जेस्ट मनी लोन ऐप पर 20% से 36% तक का सालाना ब्याज लगता है।
  • जेस्ट मनी लोन ऐप मैं 6 महीने तक जीरो प्रोसेसिंग फीस की सुविधा मिलती है।
ऋण की राशि₹1000 से शुरू/-
ऋण का ब्याज36% सालाना
ऐप रेटिंग4.4 (मार्च 2022 तक)
ऐप डाउनलोड लिंकDownload App

True Balance App

true loan app

ट्रू बैलेंस ऐप में आप कुछ स्टेप्स को फॉलो करके लोन ले सकते हो अगर बात करें इसकी लोन लिमिट (Loan Limit) की तो इसमें आपको ₹5000 से ₹50000 रुपए तक का लोन मिलता है जिन्हें आप कुछ स्टेप्स को फॉलो करके ले सकते हो  इस एप्लीकेशन को Cheolwon Lee, Jay Yi, और Martin Le द्वारा बनाया गया है अब तक एक करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने इस ऐप को डाउनलोड किया है प्ले स्टोर पर इसकी रेटिंग 4.3 है।

ट्रू बैलेंस ऐप की खासियत:

  • True Balance में बिना गारंटी के आप लोन ले सकते हो।
  • कई बार आपको पुनर्भुगतान की अवधि बढ़ाने की सुविधा मिलती है।
  • ट्रू बैलेंस से लोन लेने पर 5% प्रति महीने के हिसाब से ब्याज लगता है।
ऋण की राशि₹1000 से लेकर ₹300000/-
ऋण का ब्याज60% से 154% सालाना
ऐप रेटिंग4.3 (मार्च 2022 तक)
ऐप डाउनलोड लिंकDownload App

CashBean App

cashbean loan app

Cashbean से आप ₹1500 से लेकर ₹60000 रुपए तक लोन ले सकते हो 25.55% (और इससे ज्यादा) सालाना ब्याज पर, कैशबीन ऐप फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड, आरबीआई के तहत पंजीकृत एक फर्म है अगर बात करें इसके टोटल डाउनलोड्स (Loan App Download) की तो प्ले स्टोर पर अब तक इसे एक करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है और इसकी रेटिंग 3.9 है।

कैशबीन ऐप की खासियत:

  • कैशबीन लोन ऐप पर 3 महीने से 6 महीने तक की समय सीमा (Loan Tenure) होती है।
  • इस पर 25.55% सालाना ब्याज लगता है ब्याज आपकी रकम और समय सीमा के हिसाब से कम ज्यादा हो सकता है।
  • कैशबीन ऐप से लोन लेने के लिए 21 से 56 वर्ष आयु सीमा मान्य है।
ऋण की राशि₹1500 से लेकर ₹60000/-
ऋण का ब्याज25.55% सालाना
ऐप रेटिंग3.9 (मार्च 2022 तक)
ऐप डाउनलोड लिंकDownload App

Navi App

navi loan app

Navi पर्सनल लोन देने वाला भारत में लोकप्रिय Digital Lending App है 4.1 रेटिंग के साथ प्ले स्टोर पर इसके एक करोड़ से भी ज्यादा डाउनलोड है इस पर आप ₹20 लाख तक का लोन ले सकते हैं इस ऐप को बंसल ने एक पूर्व बैंकर अंकित अग्रवाल के साथ नवी ऐप की स्थापना की, जिन्होंने बैंक ऑफ अमेरिका में वरिष्ठ पदों पर कार्य किया है।

नवी ऐप की खासियत:

  • इस ऐप से लोन लेने के लिए आपको बैंक स्टेटमेंट (Bank Statement) और सैलरी स्लिप (Sallery Slip) की आवश्यकता नहीं पड़ती है।
  • इस पर 9.9% सालाना के हिसाब से ब्याज Intrest लगता है जिसका पुनर्भुगतान (Tenure) समय 12 महीने से 72 महीने तक है।
  • Navi Finserv RBI (Reserve Bank of India) द्वारा registered है और NBFC Non-Banking Financial Company) द्वारा मान्यता प्राप्त है।
ऋण की राशि₹10000 से लेकर ₹2000000/-
ऋण का ब्याज9.99% से 36% सालाना
ऐप रेटिंग4.1 (मार्च 2022 तक)
ऐप डाउनलोड लिंकDownload App

StashFin App

stashfin loan app

StashFin App स्टैशफिन ऐप पर आप ₹1000 से ₹500000 रुपए तक का लोन ले सकते हो स्टैशफिन Akara Capital Advisors द्वारा संचालित की जाती है, जो भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) और एनबीएफसी (NBFC) द्वारा मान्यता प्राप्त (Approved) है स्टेशफिन ऐप को अब तक 50 लाख से भी ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं वहीं इसकी रेटिंग 3.7 है StashFin App के फाउंडर Tushar Aggarwal है।

स्टैशफिन ऐप की खासियत:

  • StashFin App पर 10% से 30% तक सालाना ब्याज लगता है।
  • StashFin App के द्वारा आपको Credit Service’s दी जाती है जिसके जरिए आप अपनी लिमिट को अपनी जरूरतों के हिसाब से इस्तेमाल कर सकते हो।
  • StashFin App में  Instant Loan के साथ Personal, Marriage, Medical, Low-Interest, जैसे कई तरह के लोन शामिल है।
ऋण की राशि₹1000 से लेकर ₹500000/-
ऋण का ब्याज24% से 30% सालाना
ऐप रेटिंग3.7 (मार्च 2022 तक)
ऐप डाउनलोड लिंकDownload App

mPocket App

mpocket loan app

mPocket App स्टूडेंट के हिसाब से सही है आप इसे स्टूडेंट लोन ऐप भी कह सकते हैं जैसा कि नाम से पता चलता है यह लोन जेब खर्च के हिसाब से सही है इसीलिए इसे स्टूडेंट लोन ऐप (Student Loan App) भी कहा जाता है इस पर Maximum ₹20000 रुपए तक का लोन ले सकते हैं अगर आप एक स्टूडेंट है तो Instant Loan (Student Instant Loan) लेने के लिए यह एक अच्छी चॉइस है इस लोन ऐप को अब तक एक करोड़ से भी ज्यादा स्टूडेंट्स और लोग डाउनलोड कर चुके हैं 4.1 रेटिंग के साथ, Gaurav Jalan इसके CEO/Founder है।

एमपॉकेट लोन ऐप की खासियत:

  • कम डाक्यूमेंट्स (Loan Documents) में आपको लोन मिल जाता है।
  • यह लोन स्टूडेंट्स और आम नागरिक दोनों के लिए है।
  • इस पर 1% से 6% तक प्रति महीना ब्याज लगता है जिसकी समय सीमा (Loan Tenure) 61 से 90 दिन होती है।
ऋण की राशि₹500 से लेकर ₹30000/-
ऋण का ब्याज24% से 72% सालाना
ऐप रेटिंग4.1 (मार्च 2022 तक)
ऐप डाउनलोड लिंकDownload App

SmartCoin App

SmartCoin App ₹1000 से लेकर ₹70000 रुपए तक का Instant Personal Loan लोन प्रदान करती है इस ऐप को अब तक 50 लाख से भी ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं  4.4 रेटिंग के साथ, Smart Coin लोन की प्रक्रिया RBI के Guidelines अनुसार की जाती है स्मार्ट कॉइन के को फाउंडर रोहित गर्ग है।

स्मार्ट कॉइन ऐप की खासियत:

  • इस पर लगभग 0% से 30% सालाना ब्याज लगता है  जिसकी समय सीमा 62 दिन से 1 साल तक है।
  • लिमिटेड डॉक्यूमेंट में आपको लोन मिल जाता है।
  • 12000 प्रति महीना इनकम पर भी लोन मिल जाता है।
ऋण की राशि₹1000 से लेकर ₹70000/-
ऋण का ब्याज0% से 30% सालाना
ऐप रेटिंग4.4 (मार्च 2022 तक)
ऐप डाउनलोड लिंकDownload App

BuddyLoan App

buddy loan app

BuddyLoan App से आप ₹10000 से 1500000 रुपए तक का लोन ले सकते हो यह लोन देने के साथ नौकरी देने में भी सक्षम है आप इस ऐप में नौकरी खोज सकते हो अब तक 10 लाख से भी ज्यादा लोग इस ऐप को डाउनलोड कर चुके हैं और इसकी प्ले स्टोर रेटिंग 4.4 है इसको Bvalue Services Pvt. Ltd. द्वारा संचालित किया जाता है।

बडी ऐप की खासियत:

  • इस ऐप में आप Loan के साथ Job भी अप्लाई कर सकते हो।
  • इस पर लगभग 13% के आसपास सालाना ब्याज लगता है  जिसकी समय सीमा 6 महीने से 5 साल तक है।
  • लोन पर मिले हुए पैसों पर आपसे किसी तरह का सवाल नहीं पूछा जाता है।
ऋण की राशि₹1500 से लेकर ₹1500000/-
ऋण का ब्याज11.99% सालाना
ऐप रेटिंग4.4 (मार्च 2022 तक)
ऐप डाउनलोड लिंकDownload App

Payme India App

payme india loan app

Payme India App पर्सनल लोन के साथ कई तरह के लोन प्रदान करता है जिनमें शामिल है Education Loan, Wedding Loan, Mobile Buying Loan, Rental Deposit Loan, वगैरह आप इससे ₹200000 रुपए तक का लोन ले सकते हो Payme India App को Huey Tech Pvt. Ltd द्वारा संचालित किया जाता है।

पेमी इंडिया ऐप की खासियत:

  • इस ऐप में आपको आसान पुनर्भुगतान (Easy Tenure Loan Options) विकल्प देखने को मिलते है।
  • आप अपने शॉर्ट-टर्म पर्सनल लोन को EMI टर्म लोन में बदल बदल सकते हो।
  • पेमी इंडिया ऐप में 18% से लेकर 42% तक सालाना ब्याज लग सकता है जिसका पुनर्भुगतान समय 10 दिन से 31 दिन तक है।
ऋण की राशि₹2000 से लेकर ₹200000/-
ऋण का ब्याज28% से 36% सालाना
ऐप रेटिंग4.2 (मार्च 2022 तक)
ऐप डाउनलोड लिंकDownload App

Rapidrupee App

rapidrupee loan app

Rapidrupee App में 30 मिनट में लोन अप्रूव हो जाता है इसमें आप ₹1000 से ₹60000 रुपए तक का लोन ले सकते हैं जिसके लिए आपको किसी तरह की क्रेडिट स्कोर (Loan Credit Score) की जरूरत नहीं है कम डॉक्यूमेंट पर भी आप लोन ले सकते हैं 1000000 से भी ज्यादा लोग इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर चुके है प्ले स्टोर पर इसकी 4.2 की रेटिंग है इसको AFG Business Solutions (India) Private Limited द्वारा संचालित किया जाता है।

रैपिड रूपी ऐप की खासियत:

  • इस पर 12% सालाना ब्याज के हिसाब से ऋण दिया जाता है जिसका पुनर्भुगतान समय 61 दिन से 365 दिन तक है।
  • इस एप्लीकेशन से लोन लेने के लिए क्रेडिट हिस्ट्री की जरूरत नहीं है।
  • इनका सिस्टम 24*7 है आप कभी भी लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं आपको कुछ ही मिनटों में लोन का स्टेटस पता चल जाएगा कि वह अप्रूव्ड (Loan Approved) हुआ है या नहीं।
ऋण की राशि₹1000 से लेकर ₹60000/-
ऋण का ब्याज35.9% सालाना
ऐप रेटिंग4.2 (मार्च 2022 तक)
ऐप डाउनलोड लिंकDownload App

Home Credit App

home credit loan app

Home Credit Lending और Finance में भारत के प्रमुख और भरोसेमंद एनबीएफसी (NBFC) हैं ये कंपनी लोन के साथ फाइनेंस की भी सुविधा देती है Home Credit कम या बिना क्रेडिट हिस्ट्री वाले लोगों को पर्सनल लोन देती है इसको Home Credit India Finance Private Limited द्वारा संचालित किया जाता है इस पर आप ₹5000 से ₹5 लाख रुपए तक का Instant Personal Loan लोन ले सकते हो।

होम क्रेडिट ऐप की खासियत:

  • Home Credit पर लगने वाला ब्याज 2% प्रतिमाह (और इससे ज्यादा) हो सकता है।
  • Home Credit Loan पुनर्भुगतान समय 3 महीने से 51 महीने तक है।
  • इससे अब तक 1 करोड़ से भी ज्यादा लोग लोन और फाइनेंस से कर चुके है।
ऋण की राशि₹5000 से लेकर ₹500000/-
ऋण का ब्याज18% से 56% सालाना
ऐप रेटिंग4.3 (मार्च 2022 तक)
ऐप डाउनलोड लिंकDownload App

Finnable App

finnable loan app

इस ऐप से कम सिबिल स्कोर (Cibil Score) में भी लोन लिया जा सकता है Finnable App 48 घंटों के भीतर तत्काल ऋण की सुविधा देता है अब तक 5 लाख से भी ज्यादा लोग इस ऐप को डाउनलोड कर चुके है प्लेस्टोर पर इसकी रेटिंग 4.4 है Finnable Credit Private Limited द्वारा Finnable App को संचालित किया जाता है।

फिनेबल ऐप की खासियत:

  • इस पर आप ₹50000 से ₹50 लाख रुपए तक का लोन ले सकते हो जिस पर 16% से 26% तक सालाना ब्याज लगता है।
  • फिननेबल इंस्टेंट लोन ऐप EMI योजनाओं की एक विस्तृत श्रृंखला (Wide Range) प्रदान करता है।
  • लोन की पूरी प्रक्रिया पेपरलेस होती है।
ऋण की राशि₹50000 से लेकर ₹1000000/-
ऋण का ब्याज16% से 26% सालाना
ऐप रेटिंग4.4 (मार्च 2022 तक)
ऐप डाउनलोड लिंकDownload App

Kosh App

kosh loan app

Kosh App एक ऋण ऐप (Loan App) है जहां आप कम से कम 3 लोगों के समूहों में प्रत्यक्ष नकद हस्तांतरण (Direct Cash Transfer) के रूप में ₹2 लाख रुपये तक का व्यक्तिगत ऋण (Personal Loan) प्राप्त कर सकते हो Kosh Loan App को Adhikosh Financial Advisory द्वारा संचालित किया जाता है 1 लाख से भी ज्यादा लोग इस ऐप को डाउनलोड कर चुके है वही 4.5 की इसकी रेटिंग है।

कोष ऐप की खासियत:

  • कोष ऐप पर 24% से 36% तक का सालाना ब्याज लगता है।
  • लोन स्वीकार होने पर बैंक खाते में तत्काल धन हस्तांतरणकर दिया जाता है।
  • इसी के साथ सुविधाजनक ऋण और ईएमआई राशि विकल्प मिलते है।
ऋण की राशि₹20000 से लेकर ₹200000/-
ऋण का ब्याज24% से 33% सालाना
ऐप रेटिंग4.5 (मार्च 2022 तक)
ऐप डाउनलोड लिंकDownload App

Tala App

tala loan app

Tala App से आप एक हजार से ₹10000 रुपए तक का लोन ले सकते हो जिसके लिए ज्यादा डाक्यूमेंट्स की जरुरत नहीं है अब तक इस ऐप को 5 लाख से भी ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके है प्ले स्टोर पर इसकी रेटिंग 3.7 है ताला अपने भागीदारों को DMI Finance Private Limited और Apollo Finvest India Limited, RBI द्वारा विनियमित लाइसेंस (Regulated License) प्राप्त NBFC की ओर से अपने ग्राहकों को ऋण प्रदान करने के लिए आवेदन स्वीकार करता है।

ताला ऐप की खासियत:

  • ताला ऐप भारत के साथ Philippines, Mexico, और Kenya में भी इंस्टेंट लोन देने की सुविधा देता है।
  • क्रेडिट स्कोर कम होने पर भी लोन मिल जाता है जिसके लिए किसी तरह के पेपरवर्क (Loan without Paperwork) की जरुरत नहीं है।
  • ताला ऐप पर 3% प्रतिमाह की दर पर ब्याज लगता है जिसका पुनर्भुगतान की अवधि 62 दिन से 90 दिन तक है।
ऋण की राशि₹1000 से लेकर ₹10000/-
ऋण का ब्याज36% सालाना
ऐप रेटिंग3.8 (मार्च 2022 तक)
ऐप डाउनलोड लिंकDownload App

सबसे जल्दी लोन देने वाले ऐप्स स्टोरी

भारत में ये 7 RBI Approved लोन ऐप्स देते हैं सबसे जल्दी Instant Loan!
भारत में ये 7 RBI Approved लोन ऐप्स देते हैं सबसे जल्दी Instant Loan!
Altaf का लिखा

आखिरी शब्द 23 सबसे जल्दी लोन देने वाले ऐप्स पर:-

2022 में ये ऐप्स Instant personal loan के लिए काफी पॉपुलर और बढ़िया है आप अपनी योग्यता अनुसार इनमे से कोई इंस्टेंट पर्सनल लोन ऐप सेलेक्ट कर सकते हो हम आपको सलाह देंगे आप ये 2 चीज़े देखकर लोन ऐप सेलेक्ट करे।

  • आपको कितनी रकम चाहिए।
  • आप कितना Interest ब्याज चुका सकते हो।

जब भी आप इन (इंस्टेंट पर्सनल लोन ऐप्स) से लोन ले तो लगने वाला ब्याज और लोन की समय सीमा ध्यान से देख ले और जब आप इसमें comfortable feel करे तभी लोन के लिए apply करे।

13 Comments

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

  1. मुझे कोई भी बैंक से लोन नहीं मिलता है मैं किडनी बेचने के लिए इसलिए तैयार हो गया हूं कि कर्ज से मैं मुक्त हो सकूं अगर मुझे ₹200000 का लोन मिल जाए तो मैं महीने का किस्त चुका के मैं दे सकता हूं 3 साल तक में पर यह भी नहीं हो पा रहा है क्या करूं मेरा तो मन करता है कि आत्महत्या कर दो 9667953909

  2. ये 23 application दिल को कुछ समय के लिए tasali de सकते हैं मजबूरी में ही इंसान को अपनी kidney sell करनी पड़ती है

भारत में ये 7 RBI Approved लोन ऐप्स देते हैं सबसे जल्दी Instant Loan!