
कई ऐसे इंस्टेंट पर्सनल लोन ऐप्स मौजूद हैं जिनका आरबीआई (RBI) और एनबीएफसी (NBFC) से कोई लेना-देना नहीं है इन ऐप्स से लोन लेना मतलब जानबूझकर दलदल में पैर रखना, अगर आप गलती से इन ऐप्स से लोन ले बैठे हैं तो आपको कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है अब जरूरी नहीं की इनमें सिर्फ बिना आरबीआई और एनबीएफसी द्वारा मान्यता प्राप्त वाले ही ऐप्स शामिल हो कई ऐसे भी लोन ऐप्स हो सकते हैं जो एनबीएफसी (NBFC) है लेकिन वो भी आपको परेशान कर सकते हैं।
अक्सर जानकारी ना होने के कारण लोग इन इंस्टेंट पर्सनल लोन ऐप्स के झांसे में फंस जाते हैं आजतक की एक न्यूज़ रिपोर्ट के अनुसार इनमें ज्यादातर चीनी ऐप शामिल हैं जो लोगों को कम डाक्यूमेंट्स में जल्दी लोन देने का लालच देकर अपने झांसे में फंसा लेते हैं और फिर इनके एजेंट और टेलीकॉलर लोगों को प्रताड़ित करते हैं अब ऐसा बिल्कुल नहीं है कि हर लोन देने वाला ऐप Fraud हो मार्केट में कई Genuine Loan Apps भी मौजूद हैं जो आपको इंस्टेंट पर्सनल लोन प्रोवाइड करते हैं।
मगर इन फ्रॉड लोन ऐप्स की संख्या बढ़ती जा रही है आप इससे रिलेटेड साइबर क्राइम का ट्वीट देख सकते हैं जिसमें बताया गया है कि यह ऐप्स ना सिर्फ आपको प्रताड़ित करते हैं बल्कि आपका जरूरी डेटा भी चुरा लेते हैं।

अगर आप भी इन ऐप्स से संबंधित परेशानियों का सामना कर रहे हैं तो ऐसे में आपको यह 5 काम करने चाहिए।
पहले आप उस लोन ऐप से कांटेक्ट करें जब वहां से आपको कोई समाधान ना मिले तो नीचे बताए गए तरीकों का इस्तेमाल करें।
Loan Apps Harassment की शिकायत करने का तरीका
साइबर क्राइम (Cyber Crime) में रिपोर्ट दर्ज कराएं

ऑनलाइन जितने भी अपराध होते हैं उनकी शिकायत साइबर क्राइम में की जाती है इसे आप ऑनलाइन पुलिस भी कह सकते हैं अक्सर लोगों को इसके बारे में पता नहीं होता है जिसके कारण यह Fraud Loan Apps बच जाते हैं अगर आपको लग रहा है कि यह लोन ऐप्स वाले आपके साथ गलत कर रहे हैं तो आपको इसकी शिकायत साइबर क्राइम पर करना है।
लोन ऐप की शिकायत साइबर क्राइम पर करने के लिए:
- सबसे पहले https://cybercrime.gov.in/Webform/Crime_AuthoLogin.aspx पर जाएं और अपनी आईडी बना ले।
- फिर अपनी शिकायत दर्ज करें।
RBI Sachet Portal पर शिकायत दर्ज करें

आरबीआई के सचेत पोर्टल पर शिकायत दर्ज करने पर आपको कुछ ही समय में इसका समाधान मिल जाएगा।
- इसके लिए आरबीआई के सचेत पोर्टल पर जाएं https://sachet.rbi.org.in/
- फिर File a Complaint पर क्लिक करें।
- उसके बाद Dont know the regulator पर क्लिक करें ( दरअसल आरबीआई ने यह उन लोगों के लिए बनाया है जिनको यह पता नहीं है कि उनकी शिकायत किस केटेगरी से रिलेटेड है)
- अब आपको अपना नाम, ईमेल, पता, देकर अपनी शिकायत दर्ज करना है।
अगर आपके पास उस लोन ऐप से संबंधित कोई सबूत है जिसमें यह जाहिर हो रहा है कि वह आपको परेशान कर रहे हैं तो उसको Forum से अटैच करना बिल्कुल ना भूलें चाहे वह कॉल रिकॉर्डिंग हो या मैसेज वगैरह।
लिखित शिकायत दर्ज करें

इसके लिए आप अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में जाकर उस ऐप से संबंधित सभी दस्तावेजों को एकत्र करके शिकायत दर्ज कर सकते हैं।
पुलिस स्टेशन में Fraud Loan Apps की शिकायत करना जरूरी है इससे आपको एक सबूत भी मिल जाएगा कि यह आपको परेशान कर रहे हैं और अगर यह केस आगे चलता है तो अदालत में आपको इससे संबंधित काफी सहायता मिलेगी।
यहां से आप WhatsApp पर इनकी शिकायत कर सकते हैं: +919490617444, +919490617310
ट्विटर पर करें शिकायत

हो सकता है कई लोगों को यह तरीका ज्यादा खास ना लगे मगर असल में यह बहुत असरदार है इस डिजिटल युग में Digitally समाधान जल्दी मिलता है टि्वटर ना सिर्फ एक सोशल मीडिया है बल्कि आम लोगों के लिए अपनी बात रखने के लिए भी एक बढ़िया जरिया है इस पर काफी जल्दी सुनवाई होती है हर दिन कई लोग ट्विटर पर अपनी शिकायत दर्ज करते हैं और अब आपको भी अपनी शिकायत ट्विटर पर दर्ज करना है।
- सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से ट्विटर को डाउनलोड करले और फिर अपनी आईडी बनाएं।
- उसके बाद आपको एक ट्वीट करना है जिसमें आप साइबर क्राइम, अपनी स्टेट की पुलिस, आरबीआई, और अगर उस लोन ऐप का कोई टि्वटर अकाउंट है तो उसको टैग करके ट्वीट करें जिसमें आपके साथ जो गलत हुआ बताएं।
(अगर आपको इससे अपनी समस्या का समाधान ना मिले तो उदास ना हो यह आपके आगे बहुत काम आएगा)
प्ले स्टोर पर क्रिटिकल रिव्यू देना ना भूलें

आप गूगल प्ले स्टोर पर जाकर उस ऐप को एक क्रिटिकल रिव्यू दे सकते हैं जिन जिन समस्याओं का आपने सामना किया आप उस चीज को रिव्यु के माध्यम से बता सकते हैं इससे ना सिर्फ आप बल्कि कई लोग इस ऐप को डाउनलोड करने से बच सकते हैं।
यह वो 5 तरीके हैं जिनसे आप उस Fraud App से बच सकते हो यह करना आपके लिए जरूरी है अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आप और भी मुसीबत में पड़ सकते हैं यह चीज आगे चलकर भी आपके बहुत काम आएगी।
इनसे कैसे बचें
जब भी आप लोन किसी ऐप के जरिए लें तो इन बातों का खास ख्याल रखें जैसे कि:
लोन ऐप की रेटिंग चेक करें
जिस भी ऐप से आप लोन लेना चाहते हैं पहले अच्छे से उसकी रेटिंग चेक कर ले साथ ही इसके रिव्यू भी देख ले।
सुनिश्चित करें कि लोन ऐप आरबीआई (RBI) द्वारा मान्यता प्राप्त हो
इसके लिए आप उस लोन ऐप की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं कि लोन आरबीआई एनबीएफसी द्वारा मान्यता प्राप्त है या नहीं।
डाउनलोड चेक करें
अगर किसी ऐप के डाउनलोड बहुत कम है तो आप उस ऐप की जानकारी अच्छे से देख ले Rating से लेकर NBFCs तक सब कुछ चेक करें।
यह कुछ चीजें हैं जो आपको ध्यान रखनी चाहिए किसी ऐप से लोन लेते वक्त।
अगर अब भी आपको किसी तरह की समस्या आ रही है या आपका कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।
आपके लिए: 23 सबसे जल्दी लोन देने वाले RBI Approved Loan Apps
Yeas rupee aap mujko black mai kar raha hai aito Matin loan account me bhi raha hai Ford for me
Yes, Mujhe bhi Bahut Jyada Tang Kiya Ja rah h, yah Tak ki mere Ghar me Aa ke Chetavni dekar Gaye, mujhe Kuchh bhi Samajh Nhi Aa rah h ki kya Karu, Qunki Mein Mere Ghar Valo Ke Najar me Gir gaya hun.
Unhe jaise taise samjhaya ki kal payment kar karke, kar bhi deta Lekin 8000 ka loan liya jisme 6000 Aaye or 6 Month me intrest sahit Total 11000 ho gaye hai, Etna payment kaise du sir Please Help me. I am serious, Nhi To Mar Jaunga Lekin Insert Hona Pasand Nhi h
mera e mail se contact hank kar liya hai
Plzz sir mene mene esay wallet app se loan le liya mene pet bhi kar diya uske bad bhi muje bar bar vo log black mean kar rhe hai presham kar rhe hai sir
Sir mere sath bhi do app bale pareshan kar raha hai easy money our bansa money app payment karane ke baad bhi dhamki de rahe hai
Sir loan Mila nhi to maine app delete kr diye pr ab bo WhatsApp message karke pareshan kr rhe hai to kya kre
Sir maine play Store se loan liya 7din ke liye agent 6 din me hi dhamki Dene lagta hai photo vairal kar dunga contect list bhi bhej deta hai
Sir maine play Store par instant loan aap check kar rhi thi,aap hai Loan wallet profile fill Kari but mujhe thik nhi lga to Maine log out kar diya par phir bhi thodi der mein do tra ki amount mere account mein aa gyi ek to 1800 ki aur dusri 4500 ki aur thode dino mein mujhe phone aana shuru ho giya agent dhamki Dene lagta hai photo vairal kar dunga , aapko nude kar dunga contact list bhi bhej deta hai.sir mein kya karu.. 3000 ki amount par mujhe 1800 aur 7500 ki amount par mujhe 4500 rupees diye jiske bare mein mujhe pta bi nhi tha.ek agent se bat huyi usne kha jitni amount aapko credit huyi woh hi vapis de do, Maine 1800 unke UPI mein bhej di aur unhone NOC di hai mujhe but jab account check karti hoon to tab bhi mujhe Puri amount show ho rhi hai,Sir please guide me, main bahut preshan ho gyi hoon
Sir mere accout me paisa nahi aaya hai aur sms kar ke damki de raha hai ki loan active hai aur aaj due date hai sirf sms kar raha hai mere account me koi paisa nahi aaya hai please jawab de