ICICI Personal Loan: आईसीआईसीआई बैंक से पर्सनल लोन कैसे लें, पूरी जानकारी!

icici personal loan image

ICICI Bank Personal Loan: इस पोस्ट में हम जानेंगे आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) से पर्सनल लोन कैसे लें,आईसीआईसीआई बैंक भारत की दूसरी सबसे बड़ी प्राइवेट बैंक है इसका पूरा नाम इंडस्ट्रियल क्रेडिट ऐण्ड इन्वेस्टमेन्ट कार्पोरेशन ऑफ इण्डिया (भारतीय औद्योगिक ऋण और निवेश निगम) है।

पर्सनल लोन अप्रूव होने पर 3 सेकंड में आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है आईसीआईसीआई बैंक असुरक्षित पर्सनल लोन की सुविधा प्रदान करती है जिसके तहत आपको किसी तरह की गारंटी की जरूरत नहीं है।

आईसीआईसीआई बैंक सिबिल स्कोर (Cibil Score) और आपकी इनकम पर व्यक्तिगत ऋण की सुविधा प्रदान करता है।

आखिर ICICI Personal Loan होता क्या है?

व्यक्तिगत खर्चों के लिए जो ऋण लिया जाता है उसे पर्सनल लोन कहते हैं अब यही लोन ICICI Bank प्रदान करती है तो इसे आईसीआईसीआई पर्सनल लोन कहा जाता है आईसीआईसीआई बैंक के पर्सनल लोन का उपयोग कई उद्देश्यों के लिए किया जा सकता है।

फिलहाल आईसीआईसीआई बैंक 6 तरह के पर्सनल लोन प्रदान करती है:

  • हॉलीडे ऋण
  • वैवाहिक ऋण
  • फ्रेशर फंडिंग ऋण
  • टॉप अप ऋण
  • एनआरआई ऋण
  • होम रेनोवेशन ऋण
हॉलीडे ऋणछुट्टियां बिताने के लिए
वैवाहिक ऋणशादी-ब्याह के लिए
फ्रेशर फंडिंगनए कर्मचारियों के व्यक्तिगत खर्चों के लिए
टॉप अप ऋणमौजूदा ऋण पर और (अधिक) ऋण लेने के लिए
एनआरआई ऋणअनिवासी भारतीयों के लिए
होम रेनोवेशन ऋणऋण घर की मरम्मत के लिए

आईसीआईसीआई पर्सनल लोन लेने के लिए योग्यता

  • बैंक खाता जिसमें आपकी महीने की सैलरी आती हो।
  • आपकी आयु 21 से 58 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • आपकी आय 30,000 (और अधिक) होना चाहिए।
  • आपका Cibil Score सही होना चाहिए।
  • आपके करंट एड्रेस पर आप 1 साल से रह रहे हो।

आईसीआईसीआई पर्सनल लोन लेने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट

1. वेतनभोगी के लिए

  • पिछले 3 महीनों की वेतन पर्ची
  • 2 पासपोर्ट साइज फोटो
  • वेतन और आय क्रेडिट के साथ पिछले 3 महीनों का बैंक विवरण

पहचान प्रमाण

  • पैन कार्ड
  • मतदाता पहचान पत्र
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • पासपोर्ट

पता प्रमाण

  • 3 महीने से कम पुराना यूटिलिटी बिल
  • पासपोर्ट
  • लीव एंड लाइसेंस एग्रीमेंट

2. स्वरोजगार के लिए

आय प्रमाण

  • कार्यालय के पते का प्रमाण
  • पिछले 6 महीनों का बैंक स्टेटमेंट
  • निवास प्रमाण
  • कार्यालय स्वामित्व प्रमाण

केवाईसी डॉक्यूमेंट

  • जन्मतिथि प्रमाण
  • आईडी प्रूफ
  • एड्रेस प्रूफ

निवास प्रमाण

  • पासपोर्ट
  • उपयोगिता बिल

आईसीआईसीआई बैंक ऑनलाइन पर्सनल लोन आवेदन करने का तरीका

icici online personal loan apply image

ICICI Bank Personal Loan Apply करने के लिए आपको चार स्टेप्स को Complete करना है:

Step 1: Check Eligibility (पात्रता की जाँच)
Step 2: Offer for you (आपके लिए ऑफ़र)
Step 3: Complete Application (आवेदन करें)
Step 4: Upload documents (दस्तावेज़ अपलोड करें)

सबसे पहले आईसीआईसीआई बैंक की ऑफिशियल साइट पर जाएं और पर्सनल लोन ऑप्शन पर क्लिक करें (यहां क्लिक करके आप डायरेक्ट आईसीआईसीआई बैंक पर्सनल लोन पेज पर जा सकते हैं)

यहां आप नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, और ऋण खाता संख्या के द्वारा भी लोन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं अगर आप इन ऑप्शंस के जरिए लोन आवेदन प्रक्रिया शुरू नहीं करना चाहते हैं तो स्किप एंड कंटिन्यू एजे गेस्ट (Skip and Continue as Guest) पर क्लिक करें।

अब लोन अप्लाई करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें:

1. Check Eligibility (पात्रता की जाँच):

icici online personal loan apply process image

यहां आपसे पर्सनल और वर्क डिटेल्स मांगी जाएंगी जो कि कुछ इस प्रकार से होंगी:

  • Where do you live currently?: आप जिस भी शहर में रहते हो उसकी जानकारी यहां दें।
  • Date of birth: यहां अपनी जन्मतिथि डालें।
  • First Name: अपना पहला नाम डालें।
  • Last Name: अपना आखरी नाम डालें।
  • Mobile Number: यहां अपने मोबाइल नंबर डालें।
  • Your relationship with ICICI Bank: यहां जिस भी प्रकार का आपका आईसीआईसीआई बैंक में अकाउंट है वह सिलेक्ट करें।
  • Type of employment: यहां जिस भी प्रकार का आपका व्यवसाय है वह सिलेक्ट करें (व्यवसाय प्रकार सिलेक्ट करने के बाद आपसे उसकी और जानकारी मांगी जा सकती है आप उसे डाल दें)

यह जानकारी डालने के बाद Check Eligibility पर क्लिक करें।

2. Offer for you (आपके लिए ऑफ़र)

icici online personal loan apply process 2 image

अगर आप किसी लोन ऑफर के लिए एलिजिबल होंगे तो यहां आपको दिख जाएगा।

यहां आपको ऋण राशि (Loan Amount) और उसको चुकाने की अवधि (Tenure) सिलेक्ट करना है उसके हिसाब से लोन पर लगने वाली किस्त (EMI) प्रोसेसिंग फीस (Proccesing Fees) और ब्याज (Intrest) आपको दिख जाएगा
सब कुछ चेक (Loan Details Check) करने के बाद आप अप्लाई नाउ (Apply Now) बटन पर क्लिक कर दें।

3. Complete Application (आवेदन करें)

icici online personal loan apply process 3 image

यहां आपसे 3 तरह की जानकारी मांगी जाएगी:

A) Personal Information
B) Address
C) Employer

A) Personal Information:

पर्सनल इंफॉर्मेशन पर क्लिक करने के बाद आपसे यह जानकारी मांगी जाएगी:

  • First Name: अपना पहला नाम डालें।
  • Middle Name: अपना मध्य नाम डालें (अगर हो तो)
  • Last Name: अपना आखरी नाम डालें।
  • Date of Birth: अपनी जन्मतिथि डालें।
  • Gender: आप महिला है या पुरुष वह सिलेक्ट करें।
  • Marital Status: आप शादीशुदा है तो मैरिड अन्यथा सिंगल सिलेक्ट करें।
  • Father’s Name: अपने पिता का नाम डालें।
  • No. of Depends: आपकी इनकम पर कितने लोग निर्भर हैं उनकी संख्या सेलेक्ट करें।
  • Mobile Number: मोबाइल नंबर डालें।
  • OTP: आपके मोबाइल नंबर पर जो ओटीपी आया है वह यहां डालें।
  • Purpose of Loan: आप किस मतलब से लोन ले रहे हैं उसका आशय (पर्पज) सिलेक्ट करें।
  • Customer Category: आप किस वर्ग से हैं वह सिलेक्ट करें।
  • Religion: अपना धर्म सिलेक्ट करें।
  • PAN: अपने पैन कार्ड नंबर डालें।
  • ICICI Bank Account Number: यहां अपना आईसीआईसीआई बैंक अकाउंट नंबर डालें (अगर हो तो)

जानकारी डालने के बाद Next बटन पर क्लिक करें।

B) Address

अब आपको अपने एड्रेस की जानकारी देनी है

  • Address Line 1: यहां अपना पता डालें।
  • Address Line 2: यहां अपना दूसरा पता डालें (अगर हो तो)
  • Pin Code: यहां पिन कोड नंबर डालें।
  • City: अपना शहर सिलेक्ट करें।
  • State: यहां अपना राज्य सिलेक्ट करें।
  • Is your permanent address same as current address?: जो एड्रेस आपने डाला है अगर वह परमानेंट एड्रेस है तो Yes पर क्लिक करें।
  • इसके बाद परमानेंट एड्रेस की जानकारी डालें।

जानकारी डालने के बाद Next बटन पर क्लिक करें।

C) Employer

यहां अपनी एंपलॉयर जानकारी दें:

  • Employer Name: यहां अपने काम का नाम डालें।
  • Designation: यहां अपना पद डालें।
  • Work Email ID: यहां Work email id डालें।
  • Re-enter Email ID: फिर Work email id डालें।
  • STD Mobile Number: यहां अपनी STD और मोबाइल नंबर डालें।
  • इसके बाद Work Address डालें।

जानकारी डालने के बाद Next बटन पर क्लिक करें।

4. Upload documents (दस्तावेज़ अपलोड करें)

यहां आपसे डॉक्यूमेंट मांगे जाएंगे, जो डाक्यूमेंट्स आपसे मांगे जाएं उनको आप अपलोड कर दें।

आपका आईसीआईसीआई बैंक पर्सनल लोन आवेदन हो चुका है अब आईसीआईसीआई बैंक से आपको वेरिफिकेशन कॉल आ सकता है जिसमें आपसे जानकारी वेरीफाई की जाएगी लोन अप्रूव होने पर कुछ ही समय में आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाएगा।

आईसीआईसीआई बैंक ऑफलाइन पर्सनल लोन आवेदन करने का तरीका

icici offline personal loan apply image

ऑफलाइन आईसीआईसीआई बैंक पर्सनल लोन आवेदन करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें:

  • सबसे पहले अपने नजदीकी आईसीआई बैंक शाखा में जाए जिस बैंक में आपका अकाउंट है।
  • वहां से पर्सनल लोन फॉर्म प्राप्त करें (इस फॉर्म में भी लगभग वही जानकारी मांगी जाएगी जो आपको ऊपर बताई गई है) 
  • दस्तावेजों की कॉपी को फॉर्म के साथ अटैच करें।
  • अब फॉर्म सहित दस्तावेज बैंक में जमा कर दें।
  • अब बैंक कर्मचारी आपके द्वारा दी गई जानकारी सत्यापन करेंगे।
  • सब कुछ सही होने पर लोन राशि आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी इस तरह आप ऑफलाइन आईसीआईसीआई बैंक से पर्सनल लोन अप्लाई कर सकते हैं।

आईसीआईसीआई बैंक मोबाइल से (iMobile) पर्सनल लोन आवेदन करने का तरीका

icici personal loan apply via imobile app image

ऑनलाइन आवेदन भी आप मोबाइल से कर सकते हैं यह आवेदन आईसीआईसीआई बैंक के ऑफिशियल ऐप द्वारा है, Mobile App से ICICI Bank Personal Loan Apply करने के लिए नीचे बताए गए Steps को फॉलो करें:

  • गूगल प्लेस्टोर से iMobile App को डाउनलोड कर ले।
  • ऐप में रजिस्टर करें।
  • लोन पर क्लिक करें इसके बाद पर्सनल लोन पर क्लिक करें फिर पर्सनल लोन सिलेक्ट करें।
  • अब आपके सामने लोन अप्लाई फॉर्म ओपन होगा (यह फॉर्म भी ठीक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म की तरह होगा)
  • फॉर्म में जानकारी डालने के बाद डॉक्युमेंट्स अपलोड करें।
  • अब Loan Apply बटन पर क्लिक कर दें।

इस तरह आप मोबाइल से आईसीआईसीआई बैंक पर्सनल लोन आवेदन कर सकते हैं।

आईसीआईसीआई पर्सनल लोन के प्रकार

हॉलीडे लोन

यह लोन खासतौर पर छुट्टियां व्यतीत करने के लिए है अगर आप कहीं बाहर घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं और आपका बजट टाइट है तो ICICI Holiday Personal Loan आपके लिए एक सही चॉइस होगी।

योग्यता:

  • आयु 23 से 58 वर्ष के बीच होना चाहिए।
  • न्यूनतम मासिक आय 30,000 रुपये होना चाहिए।
  • आप कहीं 2 साल से जॉब कर रहे हो।
  • आपका Cibil Score सही होना चाहिए।
  • आपके करंट एड्रेस पर आप 1 साल से अधिक समय से रह रहे हो।
लोन राशि50,000 से 25 लाख रुपये तक
समय सीमा1.5 वर्ष
प्रोसेसिंग फीसलोन राशि की 2.50% + GST
ब्याज दर10.50% प्रति वर्ष से शुरू

वैवाहिक लोन

जैसा कि नाम से ही पता चलता है यह ऋण शादी विवाह समारोह जैसे कार्यों के लिए है अगर आपके घर में शादी ब्याह जैसा कोई प्रोग्राम है और आपको पैसों की जरूरत है तो आप ICICI Wedding Personal Loan ले सकते हैं।

योग्यता:

  • आप कहीं 2 साल से जॉब कर रहे हो।
  • न्यूनतम मासिक आय 30,000 रुपये होना चाहिए।
  • आयु 21 से 58 वर्ष के बीच होना चाहिए।
  • आपके करंट एड्रेस पर आप 1 साल से अधिक समय से रह रहे हो।
  • आपका Cibil Score सही होना चाहिए।
लोन राशि50,000 से 25 लाख रुपये तक
समय सीमा1.5 वर्ष
प्रोसेसिंग फीसलोन राशि की 2.50% + GST
ब्याज दर10.50% प्रति वर्ष से शुरू

फ्रेशर फंडिंग लोन

यह ऋण खासतौर पर नए कर्मचारियों के व्यक्तिगत खर्चों की पूर्ति के लिए है आप नौकरीपेशा हैं तो ICICI Fresher Funding Personal Loan ले सकते हैं।

योग्यता:

  • आपका Cibil Score सही होना चाहिए।
  • आयु 21 से 58 वर्ष के बीच होना चाहिए।
  • न्यूनतम मासिक आय 30,000 रुपये होना चाहिए।
लोन राशि1,50.000 रुपये तक
समय सीमा1.5 वर्ष
प्रोसेसिंग फीसलोन राशि की 2.50% + GST
ब्याज दर10.50% प्रति वर्ष से शुरू

टॉप अप लोन

यह लोन मौजूदा ऋण पर और अधिक ऋण लेने के लिए हैअगर आपको मौजूदा ऋण पर और ऋण की आवश्यकता है तो ICICI Top-up Personal Loan ले सकते हैं।

योग्यता:

  • आपका Cibil Score सही होना चाहिए।
  • आयु 23 से 58 वर्ष के बीच होना चाहिए।
  • न्यूनतम मासिक आय 30,000 रुपये होना चाहिए।
लोन राशि1,50.000 रुपये तक
समय सीमा1.5 वर्ष
प्रोसेसिंग फीसलोन राशि की 2.50% + GST
ब्याज दर10.50% प्रति वर्ष से शुरू

एनआरआई लोन

यह लोन अनिवासी भारतीयों की व्यक्तिगत आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए हैं अगर आप एनआरआई हैं तो ICICI NRI Personal Loan ले सकते हैं।

योग्यता:

  • आपका Cibil Score सही होना चाहिए।
  • आयु 23 से 58 वर्ष के बीच होना चाहिए।
लोन राशि10 लाख रुपये तक
समय सीमा3 वर्ष
प्रोसेसिंग फीसलोन राशि की 2.50% + GST
ब्याज दर15.49% प्रति वर्ष से शुरू

होम रेनोवेशन ऋण

यह लोन घर की मरम्मत जैसे कार्यों के लिए है अगर आप अपने घर में किसी भी तरह का मॉडिफिकेशन कराना चाहते हैं तो आप ICICI Home Renovation Personal Loan ले सकते हैं।

योग्यता:

  • आपका Cibil Score सही होना चाहिए।
  • आयु 23 से 58 वर्ष के बीच होना चाहिए।
लोन राशि10 लाख रुपये तक
समय सीमा3 वर्ष
प्रोसेसिंग फीसलोन राशि की 2.50% + GST
ब्याज दर10.50% प्रति वर्ष से शुरू

आईसीआईसीआई पर्सनल लोन स्टेटस कैसे चेक करें

icici personal loan status check image

यदि आपने आईसीआईसीआई पर्सनल लोन के लिए आवेदन किया है तो इसका स्टेटस आप चेक कर सकते हैं इसके लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें:

  • आईसीआईसीआई की Official Site पर जाएं।
  • पर्सनल लोन पर क्लिक करें।
  • एप्लीकेशन स्टेटस पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा उसमें मांगी गई जानकारी डालने के बाद ट्रैक ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आप अपना लोन स्टेटस देख पाएंगे।

आईसीआईसीआई लोन कस्टमर केयर से संपर्क कैसे करें

आईसीआईसीआई से आप निम्न तरह से कांटेक्ट कर सकते हैं:

व्यक्तिगत बैंकिंग के लिए: 1860 120 7777
निजी बैंकिंग के लिए: 1800 103 8181
कॉर्पोरेट / व्यवसाय / खुदरा संस्थागत बैंकिंग के लिए: 1860 120 6699

किसी तरह की शिकायत करने के लिए: आईसीआईसीआई बैंक शिकायत फॉर्म

आईसीआईसीआई पर्सनल लोन से संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

आईसीआईसीआई पर्सनल लोन की राशि कितने समय में आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जाती है?

लोन अप्रूव होने पर कुछ ही समय में लोन राशि आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है।

आईसीआईसीआई पर्सनल लोन की ब्याज दर क्या है?

आईसीआईसीआई कई तरह के पर्सनल लोन प्रदान करता है जिन पर लगने वाली ब्याज दर अलग-अलग है सामान्य लोन पर्सनल लोन पर लगने वाली ब्याज दर 10.50% प्रति वर्ष है।

क्या लोन आवेदन में अपने पति/पत्नी की आय भी जोड़ सकते हैं?

नहीं, लोन आवेदक अपने पति/पत्नी या किसी भी रिश्तेदार की आय अपनी आय में नहीं जोड़ सकता आईसीआईसीआई पर्सनल लोन के लिए केवल स्वयं कि आय मान्य होगी।

ICICI Personal Loan प्राप्त करने के लिए न्यूनतम क्रेडिट स्कोर कितना होना चाहिए?

जितना बढ़िया आपका क्रेडिट स्कोर होगा उतनी ही आईसीआईसीआई बैंक से ऋण आवेदन स्वीकृत होने की संभावना बढ़ जाती है और जितना कम आपका क्रेडिट स्कोर होगा उतनी ही आईसीआईसीआई बैंक से व्यक्तिगत ऋण मिलने की संभावना कम हो जाती है आईसीआईसीआई बैंक से ऋण लेने के लिए न्यूनतम 650 क्रेडिट स्कोर की आवश्यकता होती है।

ICICI Bank पर्सनल लोन लेने के लिए न्यूनतम सैलरी कितनी होनी चाहिए?

ICICI Bank से पर्सनल लोन लेने के लिए न्यूनतम सैलरी 30,000 (और अधिक) होनी चाहिए।

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *