Home Credit Personal Loan 2022: ऐसे लें होम क्रेडिट से पर्सनल लोन

Home Credit Personal Loan होम क्रेडिट पर्सनल लोन: इस पोस्ट में होम क्रेडिट से पर्सनल लोन कैसे लें से संबंधित पूरी जानकारी दी गई है जिसको फॉलो करके आप कुछ स्टेप्स में आसानी से होम क्रेडिट से व्यक्तिगत ऋण ले सकते हैं साथ ही इस पोस्ट में होम क्रेडिट से लोन लेने के लिए क्या-क्या योग्यताएं होनी चाहिए और आपको किन दस्तावेजों की जरूरत होगी इस जानकारी को भी शेयर किया गया है।

होम क्रेडिट द्वारा प्रदान किया जाने वाला व्यक्तिगत ऋण असुरक्षित ऋण है जिसको लेने के लिए आपको किसी चीज को गिरवी रखने की जरूरत नहीं है बैंक यह ऋण आपके सिबिल स्कोर पर प्रदान करता है होम क्रेडिट यह व्यक्तिगत ऋण देते समय आपके क्रेडिट स्कोर को देखती है इसीलिए यह ऋण लेते समय सुनिश्चित करले कि आपका सिबिल स्कोर अच्छा हो।

होम क्रेडिट पर्सनल लोन का उपयोग आप अपनी सभी व्यक्तिगत जरूरतों को पूरा करने के लिए कर सकते हैं जैसे कि नया सामान खरीदना, बच्चों की फीस भरना, यात्राओं के उद्देश्य से, चिकित्सक के उद्देश्य से, किसी आपातकालीन घड़ी में, छुट्टियां व्यतीत करने के उद्देश्य जैसे लगभग सभी व्यक्तिगत उद्देश्यों में आप होम क्रेडिट लोन का उपयोग कर सकते हैं।

आखिर Home Credit Personal Loan क्या है?

व्यक्तिगत खर्चों के लिए जो ऋण लिया जाता है उसे ही पर्सनल लोन कहते हैं अब यही लोन होम क्रेडिट प्रदान करती है तो इसे Home Credit Personal Loan कहा जाता है।

बैंकहोम क्रेडिट
लोन प्रकारव्यक्तिगत
लोन राशि5 लाख रुपये तक
लगने वाला ब्याज2% प्रति माह 
लोन अवधि51 महीने तक
बैंक ऑफिसियल साइटhttps://www.homecredit.co.in/

होम क्रेडिट पर्सनल लोन लेने के लिए योग्यता

होम क्रेडिट से पर्सनल लोन प्राप्त करने के लिए आपको इसके द्वारा दी गई पात्रताओं को पूरा करना होगा तभी आप होम क्रेडिट से व्यक्तिगत ऋण प्राप्त कर पाएंगे होम क्रेडिट से पर्सनल लोन लेने के लिए निम्न पात्रताएं हैं जिनमें शामिल हैं:

  • लोन आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  • लोन आवेदक की आयु 19 से 68 वर्ष के बीच होनी चाहिए
  • लोन आवेदक के पास एक सक्रिय बैंक खाता होना चाहिए
  • लोन आवेदक का क्रेडिट स्कोर सही होना चाहिए

होम क्रेडिट पर्सनल लोन लेने के लिए जरूरी डाक्यूमेंट्स

होम क्रेडिट व्यक्तिगत ऋण आवेदन करने के लिए आप अपने सभी दस्तावेजों को जांच लें, होम क्रेडिट से व्यक्तिगत ऋण लेने के लिए जरूरी डाक्यूमेंट्स में शामिल है:

  • पैन कार्ड (फॉर्म 60 यदि पैन कार्ड उपलब्ध नहीं है निम्नलिखित दस्तावेजों में से एक के साथ – पासपोर्ट, वोटर आईडी और ड्राइविंग लाइसेंस – आईडी प्रूफ के लिए)
  • वोटर आई कार्ड
  • सरकारी आवास आवंटन पत्र
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • पासपोर्ट
  • संपत्ति कर रसीद

होम क्रेडिट ऑनलाइन पर्सनल लोन आवेदन करने का तरीका

Home Credit Personal Loan Apply image

अगर आप होम क्रेडिट द्वारा दी गई सभी पात्रता और योग्यताओं को पूरा करते हैं तो आप होम क्रेडिट से पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

होम क्रेडिट से ऑनलाइन व्यक्तिगत ऋण आवेदन करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें:

स्टेप #1: होम क्रेडिट की ऑफिशल साइट www.homecredit.co.in पर विजिट करें।

स्टेप #2: यहां आपको सारस्वत बैंक साइट का होम पेज दिखेगा मीनू में जाएं > Products पर क्लिक करें > Loans and Credit Card पर क्लिक करें > Personal Loan सिलेक्ट करें।

स्टेप #3: अपने मोबाइल नंबर डालें और पात्रता पता कर ले अगर आप लोन लेने के लिए पात्र होंगे तो यहां आपको पता चल जाएगा।

स्टेप #4: इसके बाद आपके सामने लोन रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन होगा उसमें मांगी गई सभी जानकारी को भरे।

स्टेप #5: यह प्रक्रिया कंप्लीट करने के बाद होम क्रेडिट फाइनेंस कंपनी आपसे कांटेक्ट करेगी जाने पर पर्सनल लोन राशि आपके खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी।

इस तरह हम होम क्रेडिट फाइनेंस से पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं।

होम क्रेडिट ऑफलाइन पर्सनल लोन आवेदन करने का तरीका

Home Credit Personal Loan EMI Calculator image

होम क्रेडिट से ऑफलाइन व्यक्तिगत ऋण अप्लाई करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें:

  • अपने नजदीकी होम क्रेडिट ऑफिस में जाएं जहां आपका खाता हो।
  • इसके बाद होम क्रेडिट लोन कर्मचारी से संपर्क करें।
  • होम क्रेडिट लोन कर्मचारी आपको पर्सनल लोन से संबंधित सभी जरूरी जानकारी बताएगा और लोन फॉर्म प्रदान करेगा जिसमें मांगी गई जानकारियों को आपको अपने मुताबिक भरना है उसके बाद उसमें डॉक्यूमेंट को अटैच करके उस फॉर्म को होम क्रेडिट ऑफिस में जमा करना है इसके बाद उनके आगे की प्रोसेस की बढ़ाई जाएगी।

सभी प्रक्रिया पूरी होने पर होम क्रेडिट व्यक्तिगत ऋण राशि आपके खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी।

Home Credit Personal Loan Status Check

फिलहाल होम क्रेडिट में पर्सनल लोन स्टेटस चेक करने के लिए कोई ऑप्शन देखने को नहीं मिलता है लेकिन आप सारस्वत बैंक पर्सनल लोन स्टेटस चेक कर सकते हैं इसके लिए होम क्रेडिट कस्टमर केयर अधिकारी से बात करें और अपने लोन रेफरेंस नंबर बताएं फिर होम क्रेडिट कस्टमर केयर आपको पर्सनल लोन स्टेटस बता देगा।

होम क्रेडिट कस्टमर केयर नंबर: 0124-662-8811

Home Credit Personal Loan EMI Calculator

पर्सनल लोन लेते समय उसको कैलकुलेट करना बहुत ज्यादा जरूरी है नहीं तो हमें आगे परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है होम क्रेडिट अपने ग्राहकों को व्यक्तिगत ऋण कैलकुलेट करने की सुविधा प्रदान करता है जिसके चलते आप होम क्रेडिट से व्यक्तिगत ऋण को आसानी से कैलकुलेट कर सकते हैं।

होम क्रेडिट पर्सनल लोन कैलकुलेट करने के लिए नीचे बताए गए इस देश को फॉलो करें:

  • https://www.homecredit.co.in/ पर जाएं।
  • थोड़ा नीचे स्क्रॉल करें यहां आपको होम क्रेडिट पर्सनल लोन केलकुलेटर दिखेगा।
  • अब आपको लोन की रकम, पेमेंट और समय अवधि डालें।

इस तरह आप होम क्रेडिट पर्सनल लोन ईएमआई कैलकुलेट कर पाएंगे।

होम क्रेडिट पर्सनल लोन की विशेषताएं

  • होम क्रेडिट से व्यक्तिगत ऋण लेने के कई फायदे हैं जिनमें शामिल हैं।
  • सभी भारतीय नागरिक जिनका क्रेडिट स्कोर अच्छा है होम क्रेडिट से लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
  • होम क्रेडिट पर्सनल लोन प्राप्त करने के लिए न्यूनतम डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है।
  • आप अपने लगभग सभी तरह के व्यक्तिगत खर्चों के लिए होम क्रेडिट से व्यक्तिगत ऋण प्राप्त कर सकते हैं।
  • लोन स्वीकृत होने पर 5 दिनों के अंदर धनराशि आपके खाते में ट्रांसफर हो जाती है।
  • होम क्रेडिट व्यक्तिगत ऋण फॉरक्लोज कर सकते हैं जिस पर किसी भी तरह का शुल्क नहीं लगता है।
  • होम क्रेडिट पर्सनल लोन पर बीमा कर सकते हैं जिस पर मृत्यु के पश्चात 1.25 लाख रुपए बीमा राशि मिल सकती है।
  • होम क्रेडिट पर्सनल लोन पर बीमा फौजदारी जैसी कई सुविधाएं प्राप्त कर सकते हैं।

होम क्रेडिट पर्सनल लोन की अन्य ऋणदाताओं से तुलना

होम क्रेडिट24% प्रति प्रति वर्ष से शुरू
सारस्वत बैंक13.50% प्रति वर्ष से शुरू
धनलक्ष्मी बैंक11.90% प्रति वर्ष से शुरू
आईडीबीआई बैंक10% प्रति वर्ष से शुरू
फेडरल बैंक10.49% प्रति वर्ष से शुरू
पंजाब एंड सिंध बैंक10.40% प्रति वर्ष से शुरू
बंधन बैंक10.50% प्रति वर्ष से शुरू
इंडियन बैंक50% प्रति वर्ष से शुरू
कर्नाटक बैंक11.32% प्रति वर्ष से शुरू
तमिलनाडु मर्केंटाइल बैंक14.15% प्रति वर्ष से शुरू
नैनीताल बैंक10.40% प्रति वर्ष से शुरू
JK Bank10.80% प्रति वर्ष से शुरू
आरबीएल बैंक17.50% प्रति वर्ष से शुरू
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया9.85% से शुरू
इण्डियन ओवरसीज़ बैंक10% से शुरू
यूनियन बैंक9.30% से शुरू
यूको बैंक6.90% से शुरू
इंडसइंड बैंक10.31% से शुरू
एक्सिस बैंक10.25% से शुरू
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया9.60% से 13.85% तक
आईसीआईसीआई बैंक10.25% से शुरू
एचडीएफसी बैंक10.25% से 21% तक
कोटक महिंद्रा बैंक10.25% से शुरू
पंजाब नेशनल बैंक7.90% से 14.50% तक

Home Credit Personal Loan Interest rate of 2022

2022 में, Home Credit की ब्याज दर 2% प्रति माह से शुरू होती है जब आप होम क्रेडिट ऋण लें तो एक बार सुनिश्चित करने की होम क्रेडिट में क्या ब्याज दर की रेट चल रही है होम क्रेडिट की ऑफिशियल साइट पर व्यक्तिगत ऋण पर लगने वाली ब्याज दरें अपडेटेड रहती है आप होम क्रेडिट की ऑफिशियल साइट पर जाकर अपडेटेड ब्याज दर पता लगा सकते हैं इसके अलावा आप होम क्रेडिट कस्टमर केयर से बात करने की भी Home Credit Personal Loan Interest rate पता कर सकते हैं।

Home Credit Personal Loan App कैसे डाउनलोड करें

होम क्रेडिट मोबाइल यूजर्स के लिए लोन ऐप की सुविधा प्रदान करता है जिसके कई फायदे हैं आप इस ऐप से भी पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं साथ ही पर्सनल लोन से संबंधित कई सुविधाएं प्राप्त कर सकते हैं।

Home Credit Personal Loan App Download करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें:Home Credit Personal Loan App Download करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें:

  • गूगल प्ले स्टोर पर जाएं।
  • “Home Credit Personal Loan App” सर्च करें।
  • यहां आपके सामने Home Credit Official Loan App आएगा आप इसको Download (Install) कर लें।

इस तरह आप होम क्रेडिट का लोन ऐप डाउनलोड और इंस्टॉल कर सकते हैं।

Home Credit Bank Customer Care

होम क्रेडिट व्यक्तिगत ऋण के बारे में हमने लगभग सभी जानकारी प्राप्त कर ली है लेकिन फिर भी आपको होम क्रेडिट से व्यक्तिगत ऋण लेते समय किसी चीज में परेशानी होती है तो आप होम क्रेडिट कस्टमर केयर से बात कर सकते हैं इसी के साथ आप व्यक्तिगत ऋण से संबंधित अपना सवाल भी पूछ सकते हैं।

  • होम क्रेडिट कस्टमर केयर नंबर: 0124-662-8811
  • Email: onlineloan@homecredit.co.in

निष्कर्ष

उम्मीद है यह जानकारी के मुताबिक आप होम क्रेडिट से व्यक्तिगत ऋण प्राप्त कर सकेंगे इस आर्टिकल में हमने “होम क्रेडिट से पर्सनल लोन कैसे लें” के बारे में जानकारी प्राप्त की है इस आर्टिकल के जरिए आप होम क्रेडिट से पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं इस आर्टिकल में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों के बारे में बताया गया है।

होम क्रेडिट व्यक्तिगत ऋण से संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

होम क्रेडिट पर्सनल लोन क्या है?

व्यक्तिगत खर्चे उद्देश्य के लिए जो ऋण लिया जाता है उसे ही पर्सनल लोन/व्यक्तिगत ऋण कहते हैं।

होम क्रेडिट पर्सनल लोन कैसे लिया जाता है?

होम क्रेडिट से पर्सनल लोन लेने के लिए आपको Home Credit Personal Loan योग्यताओं को पूरा करना होगा योग्यता पूरी करने के बाद आप होम क्रेडिट से ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से व्यक्तिगत ऋण के लिए आवेदन कर सकते हैं।

होम क्रेडिट पर्सनल लोन पर ब्याज दर क्या है?

होम क्रेडिट से पर्सनल लोन लेने पर 2% प्रति महीने के हिसाब से ब्याज वसूला जाता है।

होम क्रेडिट इंस्टेंट पर्सनल लोन के लिए कैसे आवेदन करें?

होम क्रेडिट से आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं इस आर्टिकल में दोनों प्रक्रियाओं को बताया गया है।

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *