City Union Bank Personal Loan 2022: ऐसे लें सिटी यूनियन बैंक से पर्सनल लोन [4 स्टेप्स में]

City Union Bank Personal Loan सिटी यूनियन बैंक पर्सनल लोन: इस पोस्ट में सिटी यूनियन बैंक से पर्सनल लोन कैसे लें से संबंधित पूरी जानकारी दी गई है जिसको फॉलो करके आप कुछ स्टेप्स में आसानी से सिटी यूनियन बैंक से व्यक्तिगत ऋण ले सकते हैं, सिटी यूनियन बैंक व्यक्तिगत ऋण लेने के लिए आपको 4 स्टेप्स को फॉलो करना होगा इन 4 स्टेप्स को पूरा करते ही आप सिटी यूनियन बैंक से पर्सनल लोन प्राप्त कर लेंगे साथ ही इस पोस्ट में सिटी यूनियन बैंक से लोन लेने के लिए क्या-क्या योग्यताएं होनी चाहिए और आपको किन दस्तावेजों की जरूरत होगी इस जानकारी को भी शेयर किया गया है।

सिटी यूनियन बैंक द्वारा प्रदान किया जाने वाला व्यक्तिगत ऋण असुरक्षित ऋण है जिसको लेने के लिए आपको किसी चीज को गिरवी रखने की जरूरत नहीं है बैंक यह ऋण आपके सिबिल स्कोर पर प्रदान करता है सिटी यूनियन बैंक यह व्यक्तिगत ऋण देते समय आपके क्रेडिट स्कोर को देखती है इसीलिए यह ऋण लेते समय सुनिश्चित करले कि आपका सिबिल स्कोर अच्छा हो।

व्यक्तिगत ऋण का उपयोग आप अपनी सभी व्यक्तिगत जरूरतों को पूरा करने के लिए कर सकते हैं जैसे कि नया सामान खरीदना, बच्चों की फीस भरना, यात्राओं के उद्देश्य से, चिकित्सक के उद्देश्य से, किसी आपातकालीन घड़ी में, छुट्टियां व्यतीत करने के उद्देश्य जैसे लगभग सभी व्यक्तिगत उद्देश्यों में आप पर्सनल लोन का उपयोग कर सकते हैं।

सिटी यूनियन बैंक (City Union Bank) से पर्सनल लोन लेने के लिए आपको आवेदन करना होगा इसके बाद सिटी यूनियन बैंक कर्मचारी आपकी पर्सनल लोन रिक्वेस्ट की जांच करेंगे सब कुछ सही पाया जाने पर व्यक्तिगत ऋण राशि आपके खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी।

आखिर City Union Bank Personal Loan क्या है?

व्यक्तिगत खर्चों के लिए जो ऋण लिया जाता है उसे ही पर्सनल लोन कहते हैं अब यही लोन सिटी यूनियन बैंक प्रदान करती है तो इसे City Bank Personal Loan कहा जाता है।

बैंकसिटी यूनियन बैंक
लोन प्रकारव्यक्तिगत
लोन राशि1 लाख रुपये तक
लगने वाला ब्याज16% प्रति वर्ष से शुरू
लोन अवधि5 साल तक
बैंक ऑफिसियल साइट www.cityunionbank.com/

सिटी यूनियन बैंक पर्सनल लोन लेने के लिए योग्यता

सिटी यूनियन बैंक से व्यक्तिगत ऋण लेने के लिए निम्न योग्यताएं हैं जिनमें शामिल है:

  • लोन आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  • वर्तमान नौकरी में 1 साल का अनुभव होना चाहिए।
  • लोन आवेदक का सिबिल स्कोर सही होना चाहिए।
  • मासिक आय 25,000 से अधिक होने चाहिए।

सिटी यूनियन बैंक पर्सनल लोन लेने के लिए जरूरी डाक्यूमेंट्स

सिटी यूनियन बैंक व्यक्तिगत ऋण आवेदन करने के लिए आप अपने सभी दस्तावेजों को जांच लें बैंक किसी भी तरह का कोई भी दस्तावेज मांग सकती है हालांकि सिटी यूनियन बैंक द्वारा कुछ दस्तावेज बताए गए हैं लेकिन फिर भी आप सभी दस्तावेजों को तैयार रखें क्योंकि बैंक आपसे कोई भी डाक्यूमेंट्स मांग सकती है।

सिटी यूनियन बैंक से व्यक्तिगत ऋण लेने के लिए जरूरी डाक्यूमेंट्स में शामिल है:

  • आईडी प्रूफ: आधार कार्ड, पासपोर्ट, पैन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड, पहचान पत्र, मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थानों द्वारा जारी आईडी कार्ड
  • किसी मान्यता प्राप्त लोक प्राधिकरण या लोक सेवक का पत्र बैंक की संतुष्टि के लिए ग्राहक की पहचान और निवास की पुष्टि
  • राज्य सरकार के एक अधिकारी द्वारा विधिवत हस्ताक्षरित नरेगा द्वारा जारी जॉब कार्ड
  • टेलीफ़ोन बिल
  • नियोक्ता से पत्र राज्य सरकार के एक अधिकारी द्वारा विधिवत हस्ताक्षरित नरेगा द्वारा जारी जॉब कार्ड
  • बिजली का बिल
  • राशन कार्ड
  • बैंक खाता विवरण

सिटी यूनियन बैंक ऑनलाइन पर्सनल लोन आवेदन करने का तरीका

सिटी यूनियन बैंक द्वारा बताई गई सभी योग्यताओं को अगर आप पूरा करते हैं तो आप सिटी यूनियन बैंक से व्यक्तिगत ऋण प्राप्त कर सकते हैं और आप आवेदन करने के लिए एलिजिबल है, सिटी यूनियन बैंक से ऑनलाइन व्यक्तिगत ऋण आवेदन करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें:

स्टेप #1: सिटी यूनियन बैंक की ऑफिशल साइट www.cityunionbank.com/ पर विजिट करें।

स्टेप #2: यहां आपको सिटी यूनियन बैंक साइट का होम पेज दिखेगा मीनू में जाएं > Personal option पर क्लिक करें > लोन पर क्लिक करें > परसनल लोन सिलेक्ट करें।

यहां आपको सिटी यूनियन बैंक व्यक्तिगत ऋण की सभी जरूरी जानकारी दिख जाएगी आप इसको ध्यान पूर्वक पढ़ ले।

स्टेप #3: Apply Now बटन पर क्लिक करें इसके बाद आपके सामने सीयूबी बैंक व्यक्तिगत ऋण फॉर्म ओपन होगा जिसमें आपसे आपके घर का पता, आपका नाम, ईमेल, मोबाइल नंबर, शहर जैसी जानकारी मांगी जाएगी आप अपनी मुताबिक जानकारी दें।

स्टेप #4: जानकारी देने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।

अब आपका सीयूबी बैंक पर्सनल लोन के लिए आवेदन हो चुका है आपके द्वारा दी गई व्यक्तिगत ऋण रिक्वेस्ट सीयूबी बैंक तक पहुंच चुकी है अब सीयूबी बैंक कर्मचारी आपकी दी हुई व्यक्तिगत लोन की रिक्वेस्ट काे रिव्यू करेंगे आपके द्वारा दी गई जानकारी सही पाई जाने पर सीयूबी व्यक्तिगत ऋण राशि आपके खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी।

सिटी यूनियन बैंक ऑफलाइन पर्सनल लोन आवेदन करने का तरीका

अभी हमने सिटी यूनियन बैंक की ऑनलाइन व्यक्तिगत ऋण आवेदन करने के बारे में जाना अब सिटी यूनियन बैंक से ऑफलाइन व्यक्तिगत ऋण आवेदन करना सीख लेते हैं:

  • अपने नजदीकी सिटी यूनियन बैंक में जाएं।
  • वहां से पर्सनल लोन फॉर्म प्राप्त करें।
  • पर्सनल लोन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को भरें।
  • डाक्यूमेंट्स को फॉर्म के साथ अटैच करें।
  • यह जानकारी कंप्लीट होने के बाद फॉर्म को बैंक में ही जमा कर दें।

इस तरह आप ऑफलाइन सिटी यूनियन बैंक व्यक्तिगत ऋण के लिए आवेदन कर सकते हैं।

सिटी यूनियन बैंक पर्सनल लोन स्टेटस कैसे चेक करें

फिलहाल सिटी यूनियन बैंक में ऑनलाइन पर्सनल लोन स्टेटस चेक करने के लिए कोई ऑप्शन देखने को नहीं मिलता है आप 044-71225000 नंबर पर कॉल करके पर्सनल लोन का स्टेटस पता कर सकते हैं।

सिटी यूनियन बैंक पर्सनल लोन ईएमआई कैलकुलेट करने का तरीका

सिटी यूनियन बैंक ऋण ईएमआई कैलकुलेट (EMI Calculator) करने की सुविधा प्रदान करता है जिसके जरिए आसानी से ऋण पर लगने वाला कुल ब्याज और ईएमआई के बारे में पता लगाया जा सकता है।

सिटी यूनियन बैंक व्यक्तिगत ऋण पर लगने वाला ब्याज और ईएमआई पता करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें:

  • https://www.cityunionbank.com/loan/calculator पर जाएं।
  • अब मासिक किस्त, ब्याज दर, और लोन अवधि डालें।

अब आप पर्सनल लोन ईएमआई कैलकुलेटेड (Calculated) रिजल्ट देख सकते हैं।

सिटी यूनियन बैंक पर्सनल लोन की विशेषताएं

  • आसान लोन प्रक्रिया।
  • लचीली ब्याज दरें।
  • कम समय में लोन अप्रूव।
  • कम प्रोसेसिंग चार्ज।
  • व्यक्तिगत ऋण का इस्तेमाल किसी भी व्यक्तिगत जरूरत को पूरा करने के लिए कर सकते हैं।

सिटी यूनियन बैंक पर्सनल लोन की अन्य ऋणदाताओं से तुलना 

सिटी यूनियन बैंक16% प्रति वर्ष से शुरू
आईडीबीआई बैंक10% प्रति वर्ष से शुरू
फेडरल बैंक10.49% प्रति वर्ष से शुरू
पंजाब एंड सिंध बैंक10.40% प्रति वर्ष से शुरू
बंधन बैंक10.50% प्रति वर्ष से शुरू
इंडियन बैंक50% प्रति वर्ष से शुरू
कर्नाटक बैंक11.32% प्रति वर्ष से शुरू
तमिलनाडु मर्केंटाइल बैंक14.15% प्रति वर्ष से शुरू
नैनीताल बैंक10.40% प्रति वर्ष से शुरू
JK Bank10.80% प्रति वर्ष से शुरू
आरबीएल बैंक17.50% प्रति वर्ष से शुरू
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया9.85% से शुरू
इण्डियन ओवरसीज़ बैंक10% से शुरू
यूनियन बैंक9.30% से शुरू
यूको बैंक6.90% से शुरू
इंडसइंड बैंक10.31% से शुरू
एक्सिस बैंक10.25% से शुरू
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया9.60% से 13.85% तक
आईसीआईसीआई बैंक10.25% से शुरू
एचडीएफसी बैंक10.25% से 21% तक
कोटक महिंद्रा बैंक10.25% से शुरू
पंजाब नेशनल बैंक7.90% से 14.50% तक

सिटी यूनियन बैंक कस्टमर केयर से संपर्क कैसे करें

  • सिटी यूनियन बैंक कस्टमर केयर नंबर: 044-71225000
  • Email: customercare@cityunionbank.com

सिटी यूनियन बैंक पर्सनल लोन से संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

सिटी यूनियन बैंक पर्सनल लोन क्या है?

व्यक्तिगत खर्चे उद्देश्य के लिए जो ऋण लिया जाता है उसे ही पर्सनल लोन/व्यक्तिगत ऋण कहते हैं।

सिटी यूनियन बैंक कितने तरह के लोन प्रदान करता है?

2022 में सिटी यूनियन बैंक 8 तरह के ऋण प्रदान करता है जिनमें शामिल हैं:

पर्सनल लोन (Personal Loan)
होम लोन (Home loan)
गोल्ड लोन (Gold Loan)
एमएसएमई लोन(MSME Loan)
शिक्षा ऋण (Education Loan)
बिज़नेस लोन (Business Loan)
व्हीकल लोन (Vehicle Loan)
कृषि लोन (Agriculture Loan)

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *