7 आसान स्टेप्स में घर बैठे बैंक ऑफ बड़ौदा बैंक में अपना खाता खोले!

बैंक ऑफ बड़ौदा बैंक में खाता खोलना है?

जरूर! आप कुछ स्टेप्स को पूरा करके बैंक ऑफ बड़ौदा बैंक में आसानी के साथ अपना खाता खोल सकते हो।

बैंक ऑफ बड़ौदा बैंक में, जीरो बैलेंस से लेकर एडवांस खातो तक सभी प्रकार के अकाउंट खोले जा सकते हैं। इसमें ऑनलाइन अकाउंट खोलना उतना ही आसान है जितना कि ऑनलाइन सामान ऑर्डर करना।

आखिर क्या है बैंक ऑफ बड़ौदा के बी3 डिजिटल अकाउंट्स

सामान्य तौर पर, बैंक ऑफ बड़ौदा अपने ऑनलाइन ग्राहकों को बी3 खाते खोलने की सुविधा प्रदान करता है जिनमें शामिल है:

  • बी3 प्लस अकाउंट
  • बी3 एज अकाउंट
  • बी3 अल्ट्रा अकाउंट

इन खातों को

  • बी3 सिल्वर अकाउंट
  • बी3 गोल्ड अकाउंट
  • बी3 प्लैटिनम अकाउंट

के रूप में भी जाना जाता है।

बी3 प्लस अकाउंट: यह एक जीरो-बैलेंस (Zero Balance) खाता है जिसको मेंटेन करने के लिए किसी भी तरह के न्यूनतम बैलेंस रखने की जरूरत नहीं है। बैंक ऑफ बड़ौदा के मुताबिक यह खाता छात्रों और फ्रेशर्स के लिए अच्छा विकल्प है।

बी3 एज अकाउंट: इस खाते में ग्राहक को त्रैमासिक औसत बैलेंस ₹25,000 मेंटेन रखना जरूरी है। एज खाते में वीजा प्लेटिनम कार्ड ले सकते हैं, जिसके चलते यह खाता बी3 प्लस अकाउंट के मुकाबले थोड़ा ज्यादा एडवांस है।

बी3 अल्ट्रा अकाउंट: इस खाते में ग्राहक विशिष्ट वीज़ा डेबिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। इसी के साथ ये खाता प्लस और एज के मुकाबले ज्यादा एडवांस है। इस खाते को मेंटेन रखने के लिए ग्राहक को त्रैमासिक औसत बैलेंस ₹50,000 मेंटेन रखना जरूरी है।

इन दस्तावेजों और योग्यताओं की होती है आवश्‍यकता

योग्यताये:

  • 18 वर्ष से ऊपर का कोई भी भारतीय नागरिक बैंक ऑफ बड़ौदा में अकाउंट खोल सकता है।

दस्तावेज़:

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड

बैंक ऑफ बड़ौदा में खाता खोलने का तरीका

स्टेप 1: bob World ऐप डाउनलोड करें

Bank of Baroda online account opening through bob World app step 1 (image)

गूगल प्लेस्टोर पर जाएं सर्च बार में टाइप करें “bob World” और ऐप को इंस्टॉल करलें। आप लिंक पर क्लिक करके डायरेक्ट डाउनलोड कर सकते हैं — bob World App Install

ऐप डाउनलोड करने के बाद अपने मुताबिक भाषा का चयन करलें और ऐप द्वारा मांगी गयी परमिशन दे दें।

स्टेप 2: खाता प्रकार चुनें

Bank of Baroda online account opening through bob World app step 2 (image)

जैसा कि हम पहले जान चुके हैं बैंक ऑफ बड़ौदा तीन तरह के अकाउंट खोलने की सुविधा देता है: प्लस, एज, और अल्ट्रा, आप अपने सुविधानुसार कोई भी अकाउंट सेलेक्ट करलें और प्रोसीड के बटन पर क्लिक करें (जीरो बैलेंस वाला खाता खोलने के लिए प्लस वाले अकाउंट को चुने)।

स्टेप 3: अपनी बेसिक जानकारी दें

Bank of Baroda online account opening through bob World app step 3 (image)


यहां आपसे ई-मेल और मोबाइल नंबर मांगे जाएंगे, अपने अनुसार इनको डाल दें (जो ईमेल आप यहां डालेंगे उस पर एक वेरिफिकेशन लिंक जाएगा, इस लिंक पर क्लिक करके आपको अपना ईमेल वेरीफाई करना होगा) इसके बाद चारों ऑप्शन में टिक मार्क का निशान लगाएं साथ ही नियम और शर्तों पर भी टिक मार्क का निशान लगाएं और नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें।

ध्यान रहे: नियम और शर्तों पर टिक मार्क लगाने का मतलब है कि आप बैंक ऑफ बड़ौदा की नियम और शर्तों से सहमत है, अगर आप जानना चाहते हैं आखिर वह क्या नियम और शर्तें हैं तो वहीं उन पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं।

स्टेप 4: पेन और आधार कार्ड नंबर दें

Bank of Baroda online account opening through bob World app step 4 (image)

इस ऑप्शन में आपको अपने आधार कार्ड और पैन कार्ड के नंबर डालना है, जो मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड से कनेक्ट होगा उस पर ओटीपी जाएगा कंफर्मेशन के लिए वो ओटीपी नंबर आप यहां पर डाल दें। और नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें।

इसके बाद आपके सामने ब्रांच सिलेक्ट करने का ऑप्शन आएगा। आप अपनी सुविधा अनुसार ब्रांच सेलेक्ट करलें और प्रोसीड बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 5: व्यक्तिगत जानकारी दें

Bank of Baroda online account opening through bob World app step 5 (image)

अब आपको व्यक्तिगत जानकारी देनी है। व्यक्तिगत जानकारी मैं आपसे, पिता का नाम, माता का नाम, नॉमिनी, धर्म, जन्म तिथि, जैसी चीजों के बारे में पूछा जाएगा आप अपने मुताबिक जानकारी दे दें।

इसके बाद सर्विसेज सेलेक्ट करें, फिलहाल बैंक ऑफ बड़ौदा नेट बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग, वर्चुअल डेबिट कार्ड, और यूपीआई की सर्विसेज प्रदान करता है

स्टेप 6: जानकारी सबमिट करें

Bank of Baroda online account opening through bob World app step 6 (image)

अब आपके द्वारा दी गई डिटेल्स को बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा दिखाया जाएगा जिसको एक बार चेक करले, सब कुछ सही होने पर सबमिट बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 7: केवाईसी कंप्लीट करें

Bank of Baroda online account opening through bob World app step 7 (image)

बैंक ऑफ बड़ौदा में खाता खोलने को लेकर ये आखिरी स्टेप है, जब आप केवाईसी करने के लिए तैयार हों उस तारीख को सेलेक्ट करलें और शेड्यूल्ड वीडियो केवाईसी बटन पर क्लिक करें। जिसके बाद आपको एक ईमेल मिलेगा उन दस्तावेज़ों के बारे में बताते हुए जिन्हें आपको वीडियो कॉल से पहले संभाल कर रखना होगा।
बैंक ऑफ बड़ौदा के केवाईसी कर्मचारी 10 बजे से शाम 5 बजे के बीच उपलब्ध रहते हैं, इसीलिए केवाईसी करते वक्त यह समय चुनना बेहतर रहेगा।

इसके बाद आपका खाता पूरी तरह से एक्टिवेट हो जाएगा और आप बैंकिंग सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।

दूसरा तरीका

बैंक ऑफ बड़ौदा की ऑफिशल साइट पर जाकर भी आप अकाउंट खोल सकते हैं इसके लिए नीचे बताया गए स्टेप्स फॉलो करें:

स्टेप 1: www.bankofbaroda.in पर विजिट करें मीनू में जाए और व्यू ऑल अकाउंट्स पर क्लिक करें।

Bank of Baroda online account opening through website step 1 (image)

यहां आपको बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा प्रदान किए जाने वाले सभी अकाउंट्स दिखेंगे जैसे सेविंग अकाउंट, करंट अकाउंट, वगैरह।

Bank of Baroda online account opening through website step 2 (image)

सामान्य तौर पर सेविंग अकाउंट एक अच्छा ऑप्शन होता है आप उसका चयन कर सकते हैं। खाता प्रकार चुनने के बाद आवेदन बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 2: जानकारी दर्ज करें

Bank of Baroda online account opening through website step 3 (image)

यहां आपके सामने फॉर्म ओपन होगा जिसके कुल 4 भाग हैं:

  • बेसिक जानकारी
  • पेन और आधार कार्ड
  • ब्रांच सिलेक्शन
  • और व्यक्तिगत जानकारी

बेसिक जानकारी: मोबाइल नंबर और ईमेल पता डालें उसके बाद नियम और शर्तों पर चेक मार्क का निशान लगाएं और नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें।

पेन और आधार कार्ड: यहां अपने पैन कार्ड और आधार कार्ड के नंबर डाले।

ब्रांच सिलेक्शन: यहां अपना पता दें और सुविधानुसार बैंक ऑफ बड़ौदा की निकटतम शाखा का चयन करें।

व्यक्तिगत जानकारी: इसमें आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारी देनी है साथ ही आप नॉमिनी को ऐड कर सकते हैं इसी के साथ आप जो सर्विसेज लेना चाहते हैं उसको चुन लें।

इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।

स्टेप 3: अपनी केवाईसी कंप्लीट करें

केवाईसी करने के लिए सुनिश्चित करलें कि आपके मोबाइल या लैपटॉप का कैमरा सही हो और आपकी इंटरनेट की स्पीड तेज हो।

केवाईसी कंप्लीट करते ही आप सफलतापूर्वक अपने बैंक ऑफ बड़ौदा अकाउंट को खोल लेंगे।

ऑफलाइन तरीका

  • ऑफलाइन बैंक खाता खोलने के लिए नजदीकी बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा में जाएं।
  • बैंक खाता ओपेन करने का फॉर्म प्राप्त करें।
  • अपने अनुसार इस फॉर्म को भर लें और मांगे गए दस्‍तावेजों के साथ फॉर्म को जमा कर दें।

एटीएम, पासबुक और चेकबुक लेने का तरीका

एक बार जब आप अपने खाते को केवाईसी करके एक्टिवेट कर लेते हो उसके बाद बैंक द्वारा आपको डिफ़ॉल्ट रूप से वर्चुअल डेबिट कार्ड प्रदान किया जाता है जिसका इस्तेमाल आप पर ऑनलाइन कामों में कर सकते हो अगर आपको फिजिकल डेबिट कार्ड चाहिए तो उसी ऐप में आप इसके लिए अप्लाई कर सकते हो ठीक इसी तरह दूसरी सुविधाओं के लिए भी आप उसी ऐप में अप्लाई कर सकते हो।

खाते में मिलने वाली सुविधाएं

  • बैंक ऑफ बड़ौदा के मुताबिक, ये खाता पूरी तरह डिजिटल होता है अकाउंट खोलने से लेकर पैसों का ट्रांजैक्शन करने तक आपको ब्रांच में जाने की जरूरत नहीं है सभी काम अपने मोबाइल/लैपटॉप से कर सकते हैं।
  • खाता खोलने के तुरंत बाद आपको वर्चुअल डेबिट कार्ड दिया जाता है जिसका इस्तेमाल आप किसी भी तरह के ऑनलाइन काम में कर सकते हैं।
  • इस खाते में आप कई तरह के ओटीटी लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
  • इस खाते के जरिए यात्रा, खरीदारी करने पर बीओबी पुरस्कार (बॉब वर्ल्ड पुरस्कार) भी प्रदान किए जाते हैं।

खाते से संबंधित जरूरी बाते

  • खाता खोलते समय सुनिश्चित करलें कि आपका आधार कार्ड मोबाइल नंबर से लिंक हो और उसी नंबर का उपयोग आपका खाता खोलते वक्त इस्तेमाल करें।
  • खाता खोलते समय साथ ही यह भी सुनिश्चित करलें कि आपका बैंक ऑफ बड़ौदा में पहले से खाता ना हो।

संबंधित सवाल

बड़ौदा बैंक में खाता खुलवाने के लिए क्या-क्या चाहिए?

बैंक ऑफ बड़ौदा में खाता खुलवाने के लिए आपको बैंक द्वारा बताए गए दस्तावेज़ और पात्रताओं को पूरा करना होगा जिनमें: आधार कार्ड, पैन कार्ड के साथ आवेदनकर्ता भारतीय नागरिक होना चाहिए।

बैंक ऑफ बड़ौदा में खाता खोलने के लिए न्यूनतम बैलेंस कितना होना चाहिए?

बैंक ऑफ बड़ौदा बैंक में, खाते में कोई न्यूनतम शेषराशि की आवश्यकता नहीं है हालांकि ग्राहक अपने सुविधानुसार खाते करवा सकते हैं जिनकी न्यूनतम राशि खातों के अलग-अलग प्रकार से है।

एक नज़र

bank of Baroda account opening process (image)
Required documents and eligibility for opening online Bank of Baroda account (image)
These facilities available in Bank of Baroda online account (image)

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *