Axis Bank Personal Loan: एक्सिस बैंक से पर्सनल लोन कैसे लें, पूरी जानकारी!

axis bank personal loan image

Axis Bank Personal Loan: अगर आप एक्सिस बैंक (Axis Bank) से पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो यह आपके लिए एक सही ऑप्शन हो सकता है एक्सिस बैंक भारत की तीसरी सबसे बड़ी प्राइवेट सेक्टर बैंक (Private Sector Bank) है इस पर मिलने वाला व्यक्तिगत ऋण किफायती ब्याज दरों पर देखने को मिलता है जिससे हर आम नागरिक इस ऋण का आसानी से लाभ उठा सकता है।

इस पोस्ट में एक्सिस बैंक व्यक्तिगत ऋण से संबंधित सभी जरूरी जानकारी को शेयर किया गया है जोकि एक्सिस बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए आपकी काफी मदद करेगी।

आखिर Axis Bank Personal Loan क्या है

व्यक्तिगत खर्चों के लिए जो ऋण लिया जाता है उसे ही पर्सनल लोन कहते हैं अब यही लोन पंजाब नेशनल बैंक प्रदान करती है तो इसे Axis Bank Personal Loan कहा जाता है।

बैंकएक्सिस बैंक
लोन प्रकारव्यक्तिगत
लोन राशि50,000 से 15 लाख रुपये तक
लगने वाला ब्याज10.25% प्रति वर्ष से शुरू
लोन अवधि12 महीने से 60 महीने तक
बैंक ऑफिसियल साइटwww.axisbank.com

फिलहाल एक्सिस बैंक तीन तरह के पर्सनल लोन की सुविधा प्रदान करता है:

Holiday Personal Loanछुट्टियां व्यतीत करने के लिए
Wedding Personal Loanशादी-ब्याह के लिए
Home Renovation Personal Loanघर की मरम्मत के लिए

एक्सिस बैंक पर्सनल लोन लेने के लिए योग्यता

  • भारतीय नागरिक होना होना चाहिए।
  • आयु 21 वर्ष से अधिक होना चाहिए।
  • न्यूनतम मासिक आय ₹15,000 होना चाहिए।
  • सार्वजनिक/असार्वजनिक कंपनियों के कर्मचारी होना चाहिए।
  • सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, केंद्रीय और स्थानीय निकायों सहित सरकारी क्षेत्र के कर्मचारी होना चाहिए।

एक्सिस बैंक पर्सनल लोन लेने के लिए जरूरी डाक्यूमेंट्स

  • भरा हुआ पर्सनल लोन आवेदन पत्र
  • केवाईसी दस्तावेज (आईडी और एड्रेस प्रूफ)
  • रोजगार की पुष्टि करने वाले दस्तावेज

एक्सिस बैंक ऑनलाइन पर्सनल लोन आवेदन करने का तरीका

axis bank personal loan apply image

एक्सिस बैंक ऑनलाइन पर्सनल लोन आवेदन करने के लिए आपका खाता एक्सिस बैंक में होना चाहिए अगर आपका खाता एक्सिस बैंक में मौजूद नहीं है तब भी आप ऑनलाइन एक्सिस बैंक पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं, आवेदन करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें:

स्टेप 1: एक्सिस बैंक की ऑफिशियल साइट पर विजिट करें।

स्टेप 2: लोन पर क्लिक करें फिर पर्सनल लोन सेलेक्ट करें।

स्टेप 3: यहां आपको 2 ऑप्शन दिखेंगे:

  • I am existing customer
  • I am not Axis Bank customer

अगर आपका खाता एक्सिस बैंक में पहले से मौजूद है तो “I am existing customer” पर क्लिक करें अन्यथा “I am not Axis Bank customer” पर क्लिक करें।

स्टेप 4: यहां आपसे पर्सनल लोन से संबंधित जानकारी मांगी जाएगी आप उनको अपने मुताबिक भर दें, साथ में बैंक द्वारा मांगे गए डॉक्यूमेंट को अटैच करें।

इसके बाद आपका ऑनलाइन एक्सिस बैंक व्यक्तिगत ऋण आवेदन हो हो जाएगा।

एक्सिस बैंक ऑफलाइन पर्सनल लोन आवेदन करने का तरीका

एक्सिस बैंक ऑफलाइन पर्सनल लोन लेने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें:

  • अपने नजदीकी एक्सिस बैंक में जाएं।
  • वहां से पर्सनल लोन फॉर्म प्राप्त करें।
  • पर्सनल लोन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को भरें।
  • डाक्यूमेंट्स को फॉर्म के साथ अटैच करें।
  • कंप्लीट होने के बाद फॉर्म को बैंक में जमा करदें।

इस तरह आप ऑफलाइन एक्सिस बैंक व्यक्तिगत ऋण के लिए आवेदन कर सकते हैं

मोबाइल (Axis Mobile Banking App) से एक्सिस बैंक पर्सनल लोन लेने का तरीका

  • गूगल प्लेस्टोर से एक्सिस बैंकिंग ऐप (Axis Mobile Banking App) डाउनलोड कर ले।
  • इसके बाद एक्सिस बैंकिंग ऐप में रजिस्टर करें (अगर आपका पहले से ही रजिस्ट्रेशन है तो आगे की स्टेप को फॉलो करें)
  • यहां आपको एक्सिस बैंकिंग ऐप का डैशबोर्ड दिखेगा।
  • पर्सनल लोन ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब पर्सनल लोन रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन होगा।
  • फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी भरदें साथ में मांगे गए डाक्यूमेंट्स को भी अपलोड करदें।
  • केवाईसी कंप्लीट करें।

अब आपका मोबाइल से (एक्सिस बैंकिंग ऐप) लोन आवेदन हो चुका है।

एक्सिस बैंक पर्सनल लोन स्टेटस कैसे चेक करें

यदि आपने एक्सिस बैंक पर्सनल लोन के लिए आवेदन किया है तो इसका स्टेटस आप चेक कर सकते हैं इसके लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें:

  • एक्सिस बैंक की Official Site पर जाएं।
  • पर्सनल लोन पर क्लिक करें।
  • एप्लीकेशन स्टेटस पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने एक नई विंडो ओपन होगी जिसमें आपसे पूछा जाएगा आप ग्राहक हैं या बैंक प्रतिनिधि, आप जो है उसको सिलेक्ट करें
  • अब आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा उसमें मांगी गई जानकारी डालने के बाद ट्रैक ऑप्शन पर क्लिक करें।

अब आप अपना लोन स्टेटस देख पाएंगे।

एक्सिस बैंक पर्सनल लोन ईएमआई कैलकुलेट करने का तरीका

axis bank personal loan status check screenshot image

एक्सिस बैंक अपने ऋण ईएमआई कैलकुलेट करने की सुविधा प्रदान करता है जिसके जरिए आसानी से ऋण पर लगने वाला कुल ब्याज और एमआई के बारे में पता लगाया जा सकता है।

एक्सिस बैंक व्यक्तिगत ऋण पर लगने वाला ब्याज और ईएमआई पता करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें:

  • एक्सिस बैंक की ऑफिशियल साइट पर जाएं।
  • लोन ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • पर्सनल लोन सेलेक्ट करें।
  • ईएमआई कैलकुलेटर पर क्लिक करें।
  • अब लोन राशि, लोन पर लगने वाला ब्याज और समय अवधि डालें।

अब आप पर्सनल लोन ईएमआई कैलकुलेट रिजल्ट देख सकते हैं

एक्सिस बैंक पर्सनल लोन के प्रकार

होलीडे पर्सनल लोन

यह ऋण खासतौर पर छुट्टियां व्यतीत करने के लिए है या फिर कहें छुट्टियों में पढ़ने वाली वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए हैं, अगर आप अपना हॉलिडे मनाने की सोच रहे हैं तो ये एक्सिस बैंक हॉलिडे पर्सनल लोन ले सकते हैं।

योग्यता:

  • आयु 21 वर्ष से अधिक होना चाहिए।
  • न्यूनतम मासिक आय ₹15,000 होना चाहिए।
  • सार्वजनिक और असार्वजनिक कंपनियों के कर्मचारी होना चाहिए।
  • सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, केंद्रीय और स्थानीय निकायों सहित सरकारी क्षेत्र के कर्मचारी होना चाहिए ।
लोन राशि15 लाख रुपये तक
समय सीमा12 महीने से 60 महीने तक
प्रोसेसिंग फीसलोन राशि का 1.50% से 2.00%
ब्याज दर12% से 24% तक

वेडिंग पर्सनल लोन

शादी ब्याह में पढ़ने वाली वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए आप एक्सिस बैंक वेडिंग पर्सनल लोन ले सकते हैं।

योग्यता:

  • आयु 21 वर्ष से अधिक होना चाहिए।
  • न्यूनतम मासिक आय ₹15,000 होना चाहिए।
  • सार्वजनिक और असार्वजनिक कंपनियों के कर्मचारी होना चाहिए।
  • सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, केंद्रीय और स्थानीय निकायों सहित सरकारी क्षेत्र के कर्मचारी होना चाहिए।
लोन राशि15 लाख रुपये तक
समय सीमा12 महीने से 60 महीने तक
प्रोसेसिंग फीसलोन राशि का 1.50% से 2.00%
ब्याज दर12% से 24% तक

होम रिनोवेशन लोन

किसी तरह की घर की मरम्मत कराने के लिए पढ़ने वाली वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए आप एक्सिस बैंक होम रिनोवेशन लोन ले सकते हैं।

योग्यता:

  • आयु 21 वर्ष से अधिक होना चाहिए।
  • न्यूनतम मासिक आय ₹15,000 होना चाहिए।
  • सार्वजनिक और असार्वजनिक कंपनियों के कर्मचारी होना चाहिए।
  • सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, केंद्रीय और स्थानीय निकायों सहित सरकारी क्षेत्र के कर्मचारी होना चाहिए।
लोन राशि15 लाख रुपये तक
समय सीमा12 महीने से 60 महीने तक
प्रोसेसिंग फीसलोन राशि का 1.50% से 2.00%
ब्याज दर12% से 24% तक

एक्सिस बैंक व्यक्तिगत ऋण पर लगने वाले शुल्क

स्टाम्प शुल्कस्टेट स्टाम्प के अनुसार
डुप्लीकेट स्टेटमेंट जारी करने का शुल्क
250 रुपये + जीएसटी
दंडात्मक ब्याज24% प्रति वर्ष, यानी अतिदेय किश्त पर 2% प्रति माह
स्वैप शुल्क (चेक/लिखत)500 रुपये + जीएसटी
डुप्लीकेट परिशोधन अनुसूची जारी करने का शुल्क250 रुपये प्रति + जीएसटी
क्रेडिट सूचना (कंपनियां) रिपोर्ट जारी करने का शुल्क50 रुपये + जीएसटी
स्टाम्प शुल्कस्टेट स्टाम्प के अनुसार
लिखत वापसी शुल्क339 रुपये + जीएसटी
(डुप्लिकेट) नो ड्यूज़ सर्टिफिकेट जनरेशन चार्ज50 रुपये + जीएसटी
*शुल्क बैंक समय-समय पर बदल सकता है*

एक्सिस बैंक पर्सनल लोन की विशेषताएं

बगैर जमानत व्यक्तिगत ऋण
एक्सिस बैंक पर्सनल लोन का लाभ उठाने के लिए आपको किसी भी तरह की जमानत प्रॉपर्टी गिरवी रखने की आवश्यकता नहीं है एक्सिस बैंक व्यक्तिगत ऋण पूरी तरह से असुरक्षित है जिसके चलते क्रेडिट स्कोर और इससे मिलते मापदंडों पर एक्सिस बैंक पर व्यक्तिगत ऋण ऋण ले सकते हैं।

सस्ती ब्याज दरें
एक्सिस बैंक ब्याज दरें 10.25% प्रति वर्ष से शुरू होती हैं जो की दूसरी कई बैंकों के मुकाबले काफी कम है।

लचीला पुनर्भुगतान विकल्प
एक्सिस बैंक पर्सनल लोन पुनर्भुगतान अवधि 12 से 60 महीने के बीच है आप ऋण को चुकाने के लिए एक उपयुक्त अवधि चुन सकते हैं जो आपके लिए अफॉर्डेबल हो।

अधिक ऋण सीमा
एक्सिस बैंक मैं व्यक्तिगत ऋण की सीमा 2500000 तक देखने को मिलती है जो कि पर्याप्त व्यक्तिगत ऋण रकम है।

एक्सिस बैंक पर्सनल लोन की कमियां

लंबा लोन अप्रूवल प्रोसेस
एक्सिस बैंक में व्यक्तिगत ऋण अप्रूव होने से लेकर ऋण की रकम मिलने तक 1 महीने तक का समय लग सकता है जो कि कहीं ना कहीं एक ज्यादा समय है।

एक्सिस बैंक पर्सनल लोन की अन्य ऋणदाताओं से तुलना

एक्सिस बैंक10.25% से शुरू
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया9.60% से 13.85% तक
आईसीआईसीआई बैंक10.25% से शुरू
एचडीएफसी बैंक10.25% से 21% तक
कोटक महिंद्रा बैंक10.25% से शुरू
पंजाब नेशनल बैंक7.90% से 14.50% तक

एक्सिस बैंक लोन कस्टमर केयर से संपर्क कैसे करें

एक्सिस बैंक बैंक कस्टमर केयर नंबर:

  • 1860-419-5555

एक्सिस बैंक लिमिटेड, ‘एक्सिस हाउस’,सी-2, वाडिया इंटरनेशनल सेंटर, पांडुरंग बुधकर मार्ग, वर्ली, मुंबई – 400 025

एचडीएफसी पर्सनल लोन से संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

एचडीएफसी पर्सनल लोन ब्याज दर क्या है?

एक्सिस बैंक व्यक्तिगत ऋण पर लगने वाला ब्याज 12% से 24% वार्षिक है।

एक्सिस बैंक से कितना पर्सनल लोन ले सकते हैं?

फिलहाल एक्सिस बैंक 1500000 रुपए तक व्यक्तिगत ऋण की सुविधा प्रदान करता है।

एक्सिस बैंक मोबाइल ऐप से व्यक्तिगत ऋण कैसे लें?

अगर आप मौजूदा एक्सिस बैंक के ग्राहक हैं तो मोबाइल से व्यक्तिगत ऋण ले सकते हैं इसके लिए:

गूगल प्लेस्टोर से एक्सिस बैंकिंग ऐप (Axis Mobile Banking App) डाउनलोड कर ले।
इसके बाद एक्सिस बैंकिंग ऐप में रजिस्टर करें (अगर आपका पहले से ही रजिस्ट्रेशन है तो आगे की स्टेप को फॉलो करें)
यहां आपको एक्सिस बैंकिंग ऐप का डैशबोर्ड दिखेगा।
पर्सनल लोन ऑप्शन पर क्लिक करें।
अब पर्सनल लोन रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन होगा।
फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी भरदें साथ में मांगे गए डाक्यूमेंट्स को भी अपलोड करदें।
केवाईसी कंप्लीट करें।

अब आपका मोबाइल से (एक्सिस बैंकिंग ऐप) लोन आवेदन हो चुका है।

एक्सिस बैंक पर्सनल लोन की ईएमआई कैसे कैलकुलेट करें?

एक्सिस बैंक ईएमआई कैलकुलेट करने के लिए आप एक्सिस बैंक केलकुलेटर का उपयोग कर सकते हैं।

क्या एक्सिस बैंक पर्सनल लोन आवेदन में अपने पति/पत्नी की आय भी जोड़ सकते हैं?

नहीं, लोन आवेदक अपने पति/पत्नी या किसी भी रिश्तेदार की आय अपनी आय में नहीं जोड़ सकता एक्सिस बैंक पर्सनल लोन के लिए केवल स्वयं कि आय मान्य होगी।

Axis Bank पर्सनल लोन की राशि कितने समय में आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जाती है?

एक्सिस बैंक व्यक्तिगत ऋण अप्रूव होने से लेकर ऋण की राशि आपके खाते में जाने तक 1 महीने का समय लग सकता है।

एक्सिस बैंक पर्सनल लोन स्टेटस कैसे चेक कर सकते हैं?

एक्सिस बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आप पर्सनल लोन का स्टेटस चेक कर सकते हैं।

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *