आपको पता है लगभग सभी लोन ऐप्स में लोन लेने की प्रक्रिया लगभग सेम होती है. अगर हम बात करें कुछ पॉपुलर और आरबीआई द्वारा मान्यता प्राप्त लोन ऐप्स की तो उनमें मनी व्यू, क्रेडिटबी, कैश-ई, होम क्रेडिट, ब्रांच, पेसेंस, नावी जैसे कई लोन ऐप्स शामिल है.
ज्यादातर आवेदनकर्ता इन्हीं ऐप्स का उपयोग करके इंस्टेंट पर्सनल लोन प्राप्त करते हैं. इन इंस्टेंट लोन ऐप्स की सबसे अच्छी बात यह होती है कि यह बिना किसी कागजी कार्यवाही के चंद मिनटों में पर्सनल लोन प्रदान कर देते हैं. हालांकि इंस्टेंट लोन प्रदान करते समय यह ऐप्स आपकी पात्रता जाँचते हैं यह सुनिश्चित करने के लिए की आवेदनकर्ता लोन का भुगतान करने में सक्षम है या नहीं.
किसी भी लोन ऐप में आवेदन करते समय आपको इन दो बातों का ध्यान रखना है:
- आपको कितने लोन की जरूरत है
- आप कितनी मंथली ईएमआई चुकाने में सक्षम है
इस आर्टिकल में बताए गए लोन आवेदन करने के तरीके को समझकर आप किसी भी लोन ऐप से आसानी से लोन आवेदन कर सकते हो.
इन इंस्टेंट लोन ऐप्स से लोन कैसे लिया जाए?
जिस भी ऐप से आप लोन लेना चाहते हैं उसको गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड कर लें. यह कुछ बेहतरीन लोन ऐप्स है:
- मनी व्यू (Money View)
- ब्रांच (Branch)
- क्रेडिटबी (KreditBee)
- नावी (Navi)
- स्मार्ट कॉइन (Smart Coin)
- रूफिलो (Rufilo)
- बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv)
- कैश-ई (Cashe)
- होम क्रेडिट (Home Credit)
- पेसेंस (PaySense)
- एम-पॉकेट, आदि (mPockket)
हर ऐप में ब्याज दर योग्यता और शर्ते अलग हो सकती है ऐप इंस्टॉल करते समय आप इनको समझ लें.
लोन चाहे आप किसी भी ऐप से ले आपको उसमें लगने वाले दस्तावेज और योग्यताओं को पूरा करना होगा जो कि कुछ इस प्रकार से होंगी:
योग्यताएं
- आवेदनकर्ता भारतीय नागरिक हो
- आयु 21 से 57 वर्ष के बीच हो
- सिबिल स्कोर 700 और इससे ऊपर हो
- आपकी मंथली इनकम 12,000 रुपए से ज्यादा होनी चाहिए
दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- बैंक स्टेटमेंट
ध्यान रहे: योग्यताएं और शर्तें हर ऐप में अलग-अलग हो सकती हैं.
लोन ऐप्स से इंस्टेंट लोन लेने का तरीका
जिस भी लोन ऐप से लोन लेना चाहते हैं उसको डाउनलोड कर लें फिर नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें:
स्टेप 1: ऐप में साइन अप करें
मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी के जरिए आप लोन ऐप में साइन अप कर सकते हैं.
स्टेप 2: अपनी पर्सनल और व्यवसायिक जानकारी दर्ज करें
पर्सनल जानकारी में आपका नाम, पता, जन्मतिथि, जेंडर जैसी जानकारी मांगी जा सकती है तो वहीं व्यवसायिक जानकारी में: आप कितना कमाते हैं, किस तरह का काम करते हैं पर्सनल जानकारी शामिल है.
स्टेप 3: केवाईसी कंप्लीट करें
दरअसल केवाईसी के जरिए लोन ऐप्स को आवेदनकर्ताओं को समझने में आसानी होती है. केवाईसी पूरी करने के लिए आपको अपने आधार कार्ड, पैन कार्ड की जरूरत होगी साथ ही में आपको एक सेल्फी देना है इनके जरिए आप अपनी केवाईसी कंप्लीट कर सकते हैं.
स्टेप 4: लोन की रकम का चयन करें
जितना लोन आप लेना चाहते हैं उसकी रकम चुन लें साथ ही में आपको ईएमआई का ऑप्शन भी दिखेगा उसमें जितनी मंथली ईएमआई आप देना चाहते हैं उसको दर्ज करें.
ध्यान रहे: कई लोन ऐप्स ऐसे होते हैं जो आपको आपकी योग्यता अनुसार लोन की रकम का ऑफर देते हैं इसमें आप अपनी मर्जी से लोन की रकम नहीं चुन सकते आपको ऋणदाता द्वारा दिए गए लोन ऑफर में से किसी एक ऑप्शन को चुनना होगा.
स्टेप 5: बैंक की जानकारी दें
अपने बैंक अकाउंट नंबर और आईएफएससी कोड दर्ज करें. जहां आप लोन की रकम प्राप्त करना चाहते हैं.
स्टेप 6: लोन एग्रीमेंट साइन करें
आप कुछ क्लिक्स में लोन एग्रीमेंट साइन कर सकते हैं. लोन एग्रीमेंट साइन करते समय उसको ध्यान से समझ लें.
कुछ समय बाद लोन की रकम आपके खाते में सफलतापूर्वक भेज दी जाएगी. इस तरह आप किसी भी लोन ऐप्स से इंसटैंटली लोन प्राप्त कर सकते हैं.
लोन ऐप्स से कब लोन लेना चाहिए
जब आपको आपातकालीन रूप से पैसों की जरूरत हो उस घडी में आप इन ऐप्स की तरफ रुख कर सकते हो. अक्सर बैंक और एनबीएफसी से लोन लेने में 1 महीने से ज्यादा का समय लग सकता है और कई बार हम ऐसी स्थिति में होते हैं जब हमें पैसों की सख्त जरूरत होती है. उस समय इन ऐप्स से लोन लेना काफी राहतमन्द हो सकता है.
दूसरा सबसे बड़ा कारण इन ऐप्स से लोन लेने का यह हो सकता है की बैंक द्वारा लोन जारी करने के दस्तावेज और पात्रताएं सख्त होती है जिसे ज्यादातर व्यक्ति पूरा नहीं कर सकते. वहीं दूसरी तरफ बैंको की अपेक्षा इन ऐप्स से लोन लेने की प्रक्रिया पेपरलेस डॉक्यूमेंटेशन द्वारा होती है और पात्रता सरल होती है.
ध्यान रखने वाली बातें
किसी भी लोन ऐप से लोन लेते वक्त ध्यान रखें:
- लोन ऐप आरबीआई / एनबीएफसी द्वारा मान्यता प्राप्त हो.
- जिस ऐप की रेटिंग गूगल प्लेस्टोर पर 4 से नीचे हो उस ऐप से लोन लेने से बचें.
- लोन ऐप्स से तभी लोन लें जब आपको इसकी बहुत जरूरत हो इनमें बैंकों के मुकाबले अधिक ब्याज लगता है.