ऐसे मिलता है आधार कार्ड पर लोन जानें तरीका

आधार कार्ड से आप दो तरह से लोन ले सकते हैं एक सरकारी (Government Aadhar Card Loan) और दूसरा निजी (Private Aadhar Card Loan) लेकिन यहां सरकारी लोन लेना थोड़ा मुश्किल हो सकता है प्राइवेट लोन के मुकाबले क्योंकि सरकारी आधार कार्ड लोन हर वक्त उपलब्ध नहीं होते, सरकार अपने हिसाब से यह लोन निकालती है और यह इस बात पर भी निर्भर करता है कि आप किस राज्य से हैं ऐसा इसलिए क्योंकि यह लोन ज्यादातर राज्य सरकार द्वारा प्रदान किए जाते हैं।
सरकारी आधार कार्ड लोन के लिए आप नजदीकी ई-मित्र से पता कर सकते हैं वहां आपको इसकी संपूर्ण जानकारी मिल जाएगी अगर आपके राज्य में आधार कार्ड लोन योजना चल रही होगी तब आप यह लोन ले सकते हैं, अन्यथा आपके पास दूसरा ऑप्शन है (निजी आधार कार्ड ऋण का)
निजी आधार कार्ड ऋण काफी जल्दी प्रदान कर दिया जाता है आप इस लोन को अपने मोबाइल से अप्लाई कर सकते हैं और 24 घंटों के अंदर यह लोन आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है जिन्हें हम इंस्टेंट लोन के नाम से भी जानते हैं।
अगर आप किसी प्राइवेट लिमिटेड (कंपनी) के जरिए लोन लेते हैं तो यहां आपको इंसटैंटली 24 घंटे के अंदर लोन मिल जाता है और अगर आप किसी बैंक के जरिए आधार कार्ड से लोन लेते हैं तो यह लोन अप्रूव होने में थोड़ा समय लग सकता है।
अक्सर लोग सर्च करते हैं: आधार कार्ड से लोन कैसे लें, आधार कार्ड पर 5000, 10000, 20000, 50000 का लोन कैसे मिलता है?, आधार कार्ड से लोन कितना मिल सकता है?, आधार कार्ड पर कौन सी बैंक लोन देती है?, PM आधार कार्ड लोन योजना कैसे अप्लाई करें।
तो चलिए जानते हैं आधार कार्ड से लोन लेने का तरीका!
आधार कार्ड से लोन लेने के लिए आपके पास दो ऑप्शन है:
- इंस्टेंट पर्सनल लोन ऐप के जरिए।
- बैंक की वेबसाइट/ऐप के जरिए।
इंस्टेंट पर्सनल लोन ऐप के जरिए आधार कार्ड से लोन लेने का तरीका

इंस्टेंट पर्सनल लोन ऐप के जरिए आधार कार्ड से लोन लेने लेने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करे।
Step #1: सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से लोन ऐप डाउनलोड करें।
आधार कार्ड से लोन देने वाले आरबीआई (RBI) द्वारा मान्यता प्राप्त कुछ बढ़िया लोन ऐप्स:
Branch Loan App
Navi Loan App
SmartCoin Loan App
Step #2: अब ऐप में साइन इन करें।
साइन इन करने के लिए:
- अपना नाम
- मोबाइल नंबर
- ईमेल ऐड्रेस
जैसी जानकारी डालें।
Step #3: अपनी आईडी प्रूफ दे।
Step #4: अपनी पर्सनल जानकारी दें।
पर्सनल जानकारी में आपसे:
- जन्मतिथि (Date of Birth)
- जेंडर (Gender)
- पता (Address)
- शहर (City)
- राज्य (State)
- पिन कोड (Pin code)
जैसी जानकारी मांगी जा सकती है।
Step #5: अपनी सेल्फी दें।
Step #6: बैंक की जानकारी दें।
बैंक की जानकारी में आपसे:
- बैंक का नाम (Bank Name)
- बैंक के अकाउंट नंबर (Bank Account Number)
- आईएफएससी कोड (IFSC Code)
जैसी जानकारी मांगी जा सकती है।
Step #7: लोन की रकम चुने।
Step #8: लोन अप्लाई बटन पर क्लिक करें।
अब आपका लोन वेरीफाई होने के बाद कुछ समय में आपके बैंक का अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाएगा।
(धयान रहे हर लोन ऐप में डिटेल्स के ऑप्शन अलग हो सकते हैं)
बैंक की वेबसाइट/ऐप के जरिए आधार कार्ड से लोन लेने का तरीका

सबसे पहले सुनिश्चित करें कि जिस बैंक से आप लोन लेना चाहते हैं क्या वह आधार कार्ड पर लोन देती है, इसके लिए आप गूगल पर सर्च कर सकते हैं या बैंक के कस्टमर केयर से बात कर सकते हैं।
आधार कार्ड को मुख्य प्रमाण के रूप मे लॉन देने वाली कुछ बैंक्स:
- Digi Bank (by DBS Bank)
- SBI Personal Loan
- Indiabulls Personal Loan
- PNB Personal Loan
- HDFC Personal Loan
- ICICI Personal Loan
बैंक की वेबसाइट/ऐप के जरिए आधार कार्ड से लोन लेने लेने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करे:
Step #1: सबसे पहले लोन की ऑफिशियल वेबसाइट/ऐप में लोन ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step #2: इसके बाद लोन अप्लाई बटन पर क्लिक करें
Step #3: अब अपनी पर्सनल जानकारी दें।
पर्सनल जानकारी में शामिल है:
- आपका नाम
- उम्र
- मोबाइल नंबर
- ईमेल पता वगैरह
Step #4: एंप्लॉयमेंट जानकारी दें।
एंप्लॉयमेंट जानकारी में शामिल है:
जिस कंपनी/फैक्ट्री में आप काम करते हैं उसका नाम, मंथली सैलरी, वगैरह।
Step #5: इसके बाद आपसे डॉक्यूमेंट मांगे जाएंगे आप उनको सबमिट करदें।
इसके बाद आपसे बैंक कर्मचारी संपर्क कर सकते हैं
सब कुछ सही होने पर लोन की राशि आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी।
(ध्यान रहे इसके अलावा भी आपसे कई और डीटेल्स मांगी जा सकती है)
आधार कार्ड से लोन लेने के लिए योग्यता
- आपका Cibil Score सही होना चाहिए।
- उम्र 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
- आप किसी कंपनी में कार्यरत होने चाहिए।
- बैंक अकांउट होना चाहिए।
- आपका पहले से कोई बकाया ऋण नहीं होना चाहिए।
आधार कार्ड से लोन लेने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
आधार कार्ड से लोन लेने के लिए अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
यह आपके सिबिल स्कोर पर निर्भर करता है अगर आपका Cibil Score सही है (आपकी बैंकिंग ट्रांजेक्सन व इनकम अधिक है) तो आपको ज्यादा ऋण मिलता है।
कई ऐसे लोन ऐप्स है जो आधार कार्ड पर लोन देते हैं आप उन ऐप्स के जरिए मोबाइल से आधार कार्ड पर लोन ले सकते हैं।
पहचान के मुख्य प्रमाण के रूप में आधार कार्ड का उपयोग करने वाली NBFS (एनबीएफसी) बैंक की सूची:
Digi Bank (by DBS Bank)
SBI Personal Loan
Indiabulls Personal Loan
PNB Personal Loan
HDFC Personal Loan
ICICI Personal Loan
हां, आप अपने आधार कार्ड का उपयोग कर सकते हैं और किसी भी बैंक या एनबीएफसी के साथ ऋण के लिए आवेदन कर सकते हैं।